RRB परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेनों का किया जाएगा परिचालन, रेलवे ने जारी की परीक्षा स्पेशल ट्रेनों की सूची

RRB परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेनों का किया जाएगा परिचालन, रेलवे ने जारी की परीक्षा स्पेशल ट्रेनों की सूची

आरआरबी परीक्षा के मद्देनजर रेलवे पटना से आगरा कैंट व हावड़ा और समस्तीपुर व कोलकाता के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलायेगा. गाड़ी संख्या 04175 आगरा कैंटपटना परीक्षा स्पेशल आगरा कैंट से 13 जून को रात आठ बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 3:30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04176 पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल पटना से 15 जून को रात 10:10 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 3:40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. ये ट्रेनें मथुरा, काशगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेंगी.

इन ट्रेनों में प्रथम एसी का एक, एसी टू के दो, थर्ड एसी के चार, शयनयान श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के छह-छह कोच रहेंगे. गाड़ी संख्या 03023 हावड़ा- पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 10, 13 व 17 जून को दोपहर 1:50 बजे खुलकर उसी दिन रात 11:25 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03024 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना से 11, 14 व18 जून को दोपहर 3:00 बजे खुलकर रात 12:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. ये ट्रेनें बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा व बख्तियारपुर में रुकेगी. 04175/04176 आगरा कैंट-पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते आगरा कैंट और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

04175 आगरा कैंट-पटना परीक्षा स्पेशल आगरा कैंट से 13 जून को रात आठ बजे खुल अगले दिन दोपहर साढ़े तीन बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 04176 पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल पटना से 15 जून को रात 10.10 बजे खुलेगी. अगले दिन दोपहर बाद 3.40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. 03023/03024 हावड़ा-पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल आसनसोल-झाझा के रास्ते हावड़ा और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. 03023 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 10, 13 एवं 17 जून को दोपहर 1.50 बजे खुलेगी. उसी दिन रात 11.25 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03024 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल पटना से 11, 14 एवं 18 जून को दोपहर तीन बजे खुलकर अगली तिथि को मध्य रात्रि 12.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

03155 कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल कोलकाता से 10, 14 एवं 17 जून को रात 10.25 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 11.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में 03156 समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल समस्तीपुर से 11, 15 एवं 18 जून को दोपहर डेढ़ बजे खुलकर अगली तिथि को मध्य रात्रि 12.10 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें