रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी द्वारा यातायात पुलिस के लिए निर्मित शेड का एएसपी ने किया उद्घाटन

Chhapra: रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी द्वारा स्थानीय दरोगा राय चौक के समीप सारण यातायात पुलिस के लिए निर्मित शेड का एएसपी डॉ राकेश कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान एएसपी डॉ राकेश कुमार ने बताया की क्लब द्वारा किया गया यह कार्य काफी प्रसंशनीय है. आमजन की सहायता हेतु ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए धुप एवं बारिश में बचाव हेतु शेड का निर्माण कार्य क्लब के मानवतावादी सोच को दर्शाता है जो काफी अतुलनीय है.

इस दौरान जमशेदपुर से आए विशिष्ट अतिथि आरआईडी 3250 के डीआरआर रिंकू कुमार ने कहा की रोट्रैक्ट सारण सिटी हमेसा से लगातार ग्राउंड स्तर पर कार्य करते आ रहा है जिसका एक जीवंत उदाहरण यहाँ सबके सामने है.

इस दौरान क्लब के पूर्व अध्यक्ष इरशाद अंसारी,कोसाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, अजित कुमार ने बताया की यहाँ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियो को बारिश में धुप में काफी परेशानी होती थी इसलिए इसी स्पॉट को हमलोग ने चुना ताकी जो आमजन की सेवा करते है उनकी सुविधा का ख्याल रखना हमारा फ़र्ज़ है.इस कार्यक्रम में छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता समेत क्लब के तमाम सदस्य उपस्थित थे.

ऑनलाइन सामानों में फेरबदल कर कम्पनी को भेजने के मामले में 3 गिरफ्तार

Chhapra: सारण में साइबर क्राइम की घटनाओं में लगातार पुलिस को सफलता मिल रही है. विगत दिनों साइबर क्राइम के दो मामलों में पुलिस ने कार्यवाई कर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

साइबर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष माह मई में गरखा थाना के रहने वाले सेवानृवित आर्मी के जवान संतोष कुमार सिंह के खाते से 33,00,000/- रू0 साइबर अपराधियोें द्वारा निकाल लिया गया था। इस संबंध में सारण साइबर थाना कांड सं0-169/24 अंकित है, जिसमें पूर्व में दो साइबर अपराधियों को जामताड़ा तथा आसनसोल से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। इसी क्रम में को उत्तर प्रदेश के बलिया तथा वाराणसी के दो साइबर अपराधी 1. मनीष कुमार सिंह, पिता- श्यामजी पटेल, सा0- सुतवलपुर, थाना-शिवपुर, जिला- वाराणसी 2. विजय कुमार, पिता- सुभाष प्रसाद, सा0- नारायणपुर, थाना- नरही, जिला- बलिया को दि0-17.09.24 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया। ये सभी लोग एक ग्रुप बनाकर साइबर अपराध करते है। मनीष कुमार सिंह के केनरा बैंक के खाता में वादी के खाता से 4,00,000/- रु0 भेजा गया है।

वही दि0-21.03.24 को साइबर थानाध्यक्ष को अमेजन कम्पनी के स्टेट हेड के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ लोग सारण जिले में फर्जी नाम पता का इस्तेमाल करके ऑनलाईन अमेजन से ओरिजनल समान मंगाते है तथा उक्त समान आने के बाद डिलेवरी करने वाले लड़के के साथ मिलकर संगठित तरीके से ओरिजनल समान निकाल लेते थे तथा उसमें कुड़ा-करकट भरकर और पुनः उस कम्पनी को कोई-न-कोई बहाना बनाकर रिटर्न कर देते थे।

इस संबंध में अमेजन कम्पनी के स्टेट हेड अभिषेक आनंद के लिखित आवेदन पर साइबर थाना कांड सं0-68/24 अंकित किया गया था। जिसमें पूर्व में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है।

इसी क्रम में आज पुनः तीन अभियुक्तों 1. अविनाश कुमार, पिता- घनश्याम कुमार, सा0-सिल्हौली पूरब टोला, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण 2. अमित शर्मा, पिता- अजय कुमार शर्मा, सा0-रामपुर महेश, थाना-तरैया, जिला- सारण 3. कुंदन कुमार, पिता- विजय साह, सा0-परौना मॉझोपुर, थाना-तरैया, जिला- सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

1. मनीष कुमार सिंह, पिता- श्यामजी पटेल, सा0- सुतवलपुर, थाना-शिवपुर, जिला- वाराणसी।

2. विजय कुमार, पिता- सुभाष प्रसाद, सा0- नारायणपुर, थाना- नरही, जिला- बलिया।

3. अविनाश कुमार, पिता- घनश्याम कुमार, सा0-सिल्हौली पूरब टोला, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

4. अमित शर्मा, पिता- अजय कुमार शर्मा, सा0-रामपुर महेश, थाना-तरैया, जिला- सारण।

5. कुंदन कुमार, पिता- विजय साह, सा0-परौना मॉझोपुर, थाना-तरैया, जिला- सारण

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी

1. अमन, पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष, सारण साइबर थाना

2. पु0नि0 अश्विनी कुमार तिवारी

3. पु0अ0नि0 मिनु कुमारी

4. सिपाही लल्टु कुमार

5. सिपाही मिथुन कुमार

6. चा0सि0 जयप्रकाश कुमार

छपरा जंक्शन पर “सफाई मित्र सुरक्षा शिविर” का आयोजन

Chhapra:  पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम मनाया जा रहा है । इस स्वच्छता अभियान के दौरान सम्पूर्ण स्वच्छता पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा साथ ही साथ स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है ।

“स्वच्छता ही सेवा” के दूसरे दिन 18 सितम्बर को मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर अभिषेक राय और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रूप ज्योति चौधरी के नेतृत्व में 11 स्टेशनों पर, मंडल चिकित्सालय वाराणसी समेत सभी 7 स्वास्थ्य इकाइयों (छपरा, सीवान, मऊ, बलिया, प्रयागराज रामबाग एवं कप्तानगंज हेल्थ यूनिटों पर “सफाई मित्र सुरक्षा शिविर” का आयोजन किया गया । जिसमे सभी सफाई मित्रों को PPE किट का वितरण करने के साथ – साथ उनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया ।

इसी क्रम में आज दिनांक 18.09.24 को मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय छपरा में डॉ विष्णु प्रभाकर जी सीनियर डीएमओ स्वास्थ्य केंद्र छपरा, के द्वारा ” स्वच्छता ही सेवा 2024″ कार्यक्रम के तहत सभी सफ़ाई मित्रो (हाउसकीपिंग कर्मचारियो) का स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर लगा कर स्वास्थ्य की जांच की गई, एवम सुरक्षा किट (PPE) सभी सफ़ाई मित्रो (हाउसकीपिंग कर्मचारियो) को दिया गया एवम इसके उपयोग से होने वाले लाभ के बारे में जागरुक किया गया।

स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अन्तर्गत वाराणसी मंडल में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु शपथ ग्रहण एवं मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया तथा स्वच्छता जागरूकता रैली एवं विभिन्न स्थानों पर श्रमदान किया गया, जिसमें विभिन्न रेलवे स्टेशन, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, स्वास्थ्य केंद्र, रेलवे कॉलोनी, ट्रेन सेट डिपो, टी.आर.डी. डिपो, रेलपथ, समपार, उद्यान तथा रेलवे की विभिन्न इकाइयाँ सम्मिलित हैं।

इस अभियान में रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारी अपना योगदान कर रहे हैं।

छपरा, छपरा कचहरी, खैरा, पटेहरी, कोपासम्होता, टेकनिवास रेलवे स्टेशनों एवं छपरा कोचिंग डिपो में स्वच्छता ही सेवा अभियान के प्रथम दिन की शुरुआत

Chhapra: सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ –साथ वाराणसी मंडल पर ‘स्वच्छ भारत मिशन‘ की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2024 तक ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता‘ थीम पर स्वच्छता ही सेवा (एस.एच.एस.-2024) अभियान के अन्तर्गत 17 सितम्बर, 2024 को वाराणसी मंडलों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।

इसी क्रम में वाराणसी मंडल के छपरा, छपरा कचहरी, खैरा, पटेहरी, कोपासम्होता, टेकनिवास रेलवे स्टेशनों एवं छपरा कोचिंग डिपो में स्वच्छता ही सेवा अभियान के प्रथम दिन कि शुरुआत “स्वच्छता शपथ” के साथ किया गया और स्टेशन अधीक्षकों व कोचिंग डिपो अधिकारी द्वारा कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई :-

“मैं शपथ लेता हूं कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी हीं नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर माँ भारती को आज़ाद कराया।अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें।मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिए समय दूंगा।हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा।मैं न गंदगी करूँगा न किसी और को करने दूंगा सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गाँव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूँगा।मैं यह मानता हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं।इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूँ, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊँगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।”

इसके साथ ही जनमानस को जागृत करते हुए छपरा जंक्शन पर रेल अधिकारी और रेल कर्मचारियों तथा स्वच्छता प्रहरी द्वारा स्वच्छता शपथ लिया गया और साथ ही श्रमदान और पौधारोपण किया गया। ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत छपरा स्टेशन पर स्वच्छता शपथ लिया गया,श्रमदान(at CTU 1) किया गया,एवम पौधारोपण(एक पेड़ माँ के नाम ) किया गया जिसमें स्टेशन अधीक्षक राजन कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक नीरज कुमार , सुधीर कुमार निराला, सुमन कुमार, सुरभि कुमारी, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, आईपीएफ मुकेश कुमार सिंह एवम अन्य कर्मचारी गण शामिल हुए ।

अवैध बालू के खनन के विरुद्ध चला विशेष अभियान, पासिंग गैंग के 05 सदस्य गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने बीती रात्रि में अवैध बालू के खनन, परिवहन, संग्रहण पर विशेष समकालीन अभियान पुलिस अधीक्षक, सारण के आदेश पर चलाया गया, जिसमे 12 ट्रक, 04 ट्रेक्टर जप्त करके कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं इस सम्बन्ध में विभिन्न थानों में कुल 13 प्राथमिकियां दर्ज की गई।

छापेमारी के क्रम में यह आसूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ पासिंग गैंग के द्वारा ट्रकों को पास करवाया जा रहा है । प्राप्त आसूचना पर पुनः दिनांक 13.09.24 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक सारण कनिर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में जिला एस०आई०टी० के साथ टीम गठित करके अवैध बालू परिवहन में संलिप्त पासिंग गैंग के विरूद्ध छापेमारी की गई जिसमे पासिंग गैंग के 05 सदस्य 1. राजकरौली 2. मुकेश कुमार पे० जयकृष्ण राय सा० लोदीपुर 3 नीरज कुमार पे० लालदेव राय सा० लोदीपुर 4. निलेश कुमार पे० कामेश्वर प्रसाद सा० लोदीपुर 5. नीरज मांझी पे० स्व० लगन मांझी सा० चिरांद सभी थाना डोरीगंज जिला सारण को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार उपरोक्त व्यक्तियों के पास से मोबाईल बरामद हुए जिसके वाट्सएप्प चैट देखने से पता चलता है कि वाहन का रजिस्ट्रेशन नम्बर और फोटो प्राप्त करके इनके द्वारा अवैध बालू वाहनों को पास कराया जाता था और इसके लिए वाहन मालिको से रुपये लिए जाते थे ।

दाउदपुर थानान्तर्गत मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध हथियार निर्माण, बिक्री, भंडारण, तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दाउदपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रामबाबु शर्मा, पिता- स्व0 त्रिभुवन शर्मा, साकिन-लेजुआर, थाना-दाउदपुर, जिला- सारण के द्वारा अपने घर में अवैध रूप से हथियार निमार्ण एवं बिक्री किया जा रहा है। उक्त सूचना का सत्यापन कर आवष्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ उक्त व्यक्ति के घर छापेमारी किया गया।

छापेमारी के क्रम में 02 देशी कट्टा, 04 बैरल, 01 गोली का खोखा, 01 फाईल लोहे का, 01 बाइस लोहे का, 01 कारबाईट गैस सिलेण्डर लोहे का, 01 धारा लोहे का, 02 पीस रोटर मशीन का बीट, 01 रूखानी लोहे का, 01 टोपन एवं 01 ड्रिल मशीन बरामद कर 01. रामबाबु शर्मा, पिता- स्व0 त्रिभुवन शर्मा, साकिन-लेजुआर, थाना-दाउदपुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में दाउदपुर थाना कांड सं0-205/24 दिनांक-08.09.24 धारा-25(1-ए)/25(1-एए)/25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. रामबाबु शर्मा, पिता- स्व0 त्रिभुवन शर्मा, साकिन-लेजुआर, थाना-दाउदपुर, जिला- सारण।

जप्त/बरामद सामानों की विवरणी

1. देशी कट्टा-02 2. बैरल-04, 3. गोली का खोखा-01, 4. फाईल लोहे का-01, 5. बाइस लोहे का-01, 6. कारबाईट गैस सिलेण्डर लोहे का-01, 7. धारा लोहे का-01, 8. रोटर मशीन का बीट-02, 9. रूखानी लोहे का-01, 10. टोपन-01, 11. ड्रिल मशीन-01

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी

पुअनि नवलेश थानाध्यक्ष दाउदपुर थाना, स0अ0नि0 संतोष कुमार, प्रपुअनि आशुतोष कुमार, प्रपुअनि अमन कुमारी एवं दाउदपुर थाना के अन्य कर्मी।

अमनौर थानान्तर्गत गोसी अमनौर खरीयार से कुल-22332 रूपये के साथ 04 जुआरी को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: अमनौर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमनौर थानान्तर्गत गोसी अमनौर खरीयार घने गाछी के अंदर कुछ व्यक्तियों द्वारा जुआ खेलवा कर लोगो से ठगी किया जा रहा है।

उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए गोसी अमनौर खरियार पहुँँच कर छापामारी किया। इस दौरान नगद 22332 रूपया, 02 मोटरसाईकिल तथा जुआ खेलते 04 व्यकित 1. रमेश सिंह, पिता-चंद्रदेव प्रसाद, साकिन- रूपराहिमपुर 2. रामबाबु सिंह, पिता-स्व० विश्वनाथ सिंह, साकिन-धेनूकी दोनो थाना- मढ़ौरा, जिला- सारण 3. अरूण राय, पिता-स्व० भगवान राय, साकिन- अमनौर हरनारायण 4. संजीव कुमार, पिता-बिरेन्द्र सिंह, साकिन-अमनौर पुरवारी पट्टी दोनो थाना- अमनौर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया। इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-302/24, दिनांक-08.09.24 धारा-316(2)/ 318(4) बी0एन0एस0 एवं 11/12 बंगाल जुआ अधि० दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. रमेश सिंह, पिता-चंद्रदेव प्रसाद, साकिन- रूपराहिमपुर, थाना-मढ़ौरा, जिला- सारण।

2. रामबाबु सिंह, पिता-स्व० विश्वनाथ सिंह, साकिन-धेनूकी, थाना-मढ़ौरा, जिला- सारण।

3. अरूण राय, पिता-स्व० भगवान राय, साकिन-अमनौर हरनारायण, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

4. संजीव कुमार, पिता-बिरेन्द्र सिंह, साकिन-अमनौर पुरवारी पट्टी, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

 जप्त/बरामद सामानों की विवरणी

1. नगद राशि- 22332 रूपया 2. मोटरसाईकिल-02, 3. मोबाईल-03, एवं तास, सिगरेट, माचिस, तिरपाल।

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी

1. पु०अ०नि० मो० जफरूद्वीन थानाध्यक्ष अमनौर थाना , 2. स०अ०नि० नरेन्द्र कुमार, 3. म०सि० 1359 खुश्बू कुमारी, 4. म०सि० 1373 रिंकी कुमारी, 5. चौ० 1/4 जयराम मांझी, 6. चौ० 1/3 मुन्ना मांझी एवं अमनौर थाना के अन्य कर्मी।

आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस वाया सीवान, छपरा त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 29 अक्टूबर को

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04010/04009 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस वाया सीवान,छपरा त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 29 अक्टूबर, 05 एवं 12 नवम्बर, 2024 प्रत्येक मंगलवार को तथा जोगबनी से 31 अक्टूबर, 07 एवं 14 नवम्बर, 2024 प्रत्येक बृहस्पतिवार को 03 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

04010 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी त्यौहार विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर, 05 एवं 12 नवम्बर, 2024 को प्रत्येक मंगलवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गाजियाबाद से 00.36 बजे, मुरादाबाद से 03.00 बजे, चन्दौसी से 04.00 बजे, बरेली कैण्ट से 05.27 बजे, सीतापुर से 08.22 बजे, गोंडा से 11.10 बजे, बस्ती से 12.42 बजे, गोरखपुर से 14.30 बजे, देवरिया सदर से 15.20 बजे, सीवान से 16.15 बजे, छपरा से 18.45 बजे, सोनपुर से 19.57 बजे, हाजीपुर से 20.12 बजे, शाहपुर पटोरी से 20.52 बजे, बरौनी जं. से 22.25 बजे, बेगूसराय से 22.45 बजे, खगड़िया से 23.19 बजे, तीसरे दिन नवगछिया से 00.23 बजे, कटिहार से 02.10 बजे, पूर्णिया से 03.00 बजे, अररिया कोर्ट से 03.40 बजे तथा अररिया से 03.55 बजे तथा फारबिसगंज से 04.45 बजे छूटकर जोगबनी 05.20 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 04009 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस त्यौहार विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर, 07 एवं 14 नवम्बर, 2024 को प्रत्येक बृहस्पतिवार को जोगबनी से 09.00 बजे प्रस्थान कर फारबिसगंज से 09.20 बजे, अररिया से 10.10 बजे, अररिया कोर्ट से 10.22 बजे, पूर्णिया से 11.20 बजे, कटिहार से 13.40 बजे, नवगछिया से 14.40 बजे, खगड़िया से 15.22 बजे, बेगूसराय से 15.52 बजे, बरौनी जं. से 16.30 बजे, शाहपुर पटोरी से 17.12 बजे, हाजीपुर से 17.55 बजे, सोनपुर से 18.07 बजे, छपरा से 20.00 बजे, सीवान से 20.40 बजे, देवरिया सदर से 21.45 बजे, गोरखपुर से 23.20 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.28 बजे, गोंडा से 01.45 बजे, सीतापुर से 05.05 बजे, बरेली कैण्ट से 08.10 बजे, चन्दौसी से 10.30 बजे, मुरादाबाद से 12.45 बजे तथा गाजियाबाद से 15.27 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 16.05 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

अपर मंडल रेल प्रबंधक ने भटनी, सीवान एवं छपरा रनिंग रुम का निरीक्षण किया

Chhapra: मंडल पर गाड़ियों के संरक्षित एवं समयबद्ध संचलन एवं परिचालनिक सुगमता के परिप्रेक्ष्य में अपर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी राजेश कुमार सिंह (आपरेशन) ने सोमवार को स्व चालित निरीक्षण यान से वाराणसी-भटनी-छपरा रेलखण्ड का विन्डो निरीक्षण करते हुए भटनी सीवान एवं छपरा स्टेशनों के गार्ड/लोको पायलट रनिंग रुम का गहन निरीक्षण किया।

इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेन्द्र पाल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) अनिल कुमार श्रीवास्तव, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक डी.के सिंह,सहायक मंडल इंजीनियर मनीष तिवारा सहित वरिष्ठ पर्वक्षक उपस्थित थे।

अपने निरीक्षण में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने उक्त रेल खण्ड पर परिचालनिक सुगमता हेतु गति अवरोधों तथा अस्थाई सतर्कता आदेशों का संज्ञान लिया और सम्बंधित को यथा शीघ्र अवरोधों को दूर कर सेक्शनल स्पीड बढ़ाने का निर्देश दिया । इसके साथ ही अपर मंडल रेल प्रबंधक ने क्रमबद्ध रूप से पहले भटनी, सीवान एवं छपरा स्टेशनों के गार्ड/लोको पायलट हेतु उपलब्ध रनिंग रूम में दी जाने वाली सुख-सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया साथ ही रनिंग रूम में तैनात कर्मचारियों से बात की और रनिंग रूम में उपस्थित गार्ड एवं लोको पायलट को मिलने वाली सुविधाओं के बारे संज्ञान लिया और मिलने वाली सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया ।

इस क्रम में उन्होंने रनिंग रूम के बेड रोल, मच्छरदानी, प्रकाश, पंखे, शौचालय, भोजनालय, वाचनालय एवं व्यायामशाला का सुक्ष्म निरीक्षण किया । निरीक्षण के उपरान्त उन्होंने गार्ड एवं लोकोपायलट को लम्बी यात्रा करने के बाद आवश्यक विश्राम प्राप्त करने में होने वाली कठिनाईयों को दूर कर अधिकतम सुविधा प्रदान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।

नागपुर-समस्तीपुर-नागपुर त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन नागपुर से 30 अक्टूबर से

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 01207/01208 नागपुर-समस्तीपुर-नागपुर त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन नागपुर से 30 अक्टूबर से 13 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार तथा समस्तीपुर से 31 अक्टूबर से 14 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को 03 फेरों के लिये निम्नवत् किया जायेगा।

01207 नागपुर-समस्तीपुर त्यौहार विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर से 13 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को नागपुर से 10.40 बजे प्रस्थान कर बैतूल से 13.00 बजे, इटारसी से 15.50 बजे, भोपाल से 17.48 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) से 22.40 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल 04.20 बजे, ऐषबाग से 06.05 बजे, गोण्डा से 08.45 बजे, बस्ती से 10.20 बजे, गोरखपुर से 11.55 बजे, छपरा से 16.00 बजे, हाजीपुर से 17.30 बजे, तथा मुजफ्फरपुर से 19.00 बजे छूटकर समस्तीपुर 21.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 01208 समस्तीपुर-नागपुर त्यौहार विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर से 14 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को समस्तीपुर से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मुजफ्फरपुर से 00.35 बजे, हाजीपुर से 01.25 बजे, छपरा से 03.15 बजे, गोरखपुर 07.20 बजे, बस्ती से 08.25 बजे, गोण्डा से 10.05 बजे, ऐषबाग से 12.00 बजे, कानपुर सेंट्रल से 13.35 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी) से 17.30 बजे, भोपाल से 23.55 बजे, तीसरे दिन इटारसी से 02.00 बजे, तथा बैतूल से 04.00 बजे छूटकर नागपुर 07.00 बजे पहुँचेगी।

इस गाडी में शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

 

Chhapra: सारण पुलिस ने बताया कि जनता बाज़ार थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की पप्पू कुमार कुशवाहा, पिता-कृष्णा प्रसाद सा० – लहलादपुर , थाना जनताबाज़ार, जिला सारण द्वारा ग्राम जनता बाज़ार में रॉयल रेस्टुरेंट होटल में कुछ औरत लड़की को बहला फुसलाकर अपने होटल के अंदर अनैतिक देह व्यापार का धंधा चला रहे हैं. उक्त सूचना पर त्वरित करवाई करते हुए थाना पुलिस टीम के साथ रॉयल रेस्टुरेंट होटल में छापामारी कर चार युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया.

उसमें दो युवक गोल्डन गुप्ता, पिता – राजकिशोर गुप्ता, साकिन- पटेधा , थाना – महराजगंज, जिला-सिवान,  उमेश कुमार , पिता- शंकर साह , साकिन – परसा, थाना – एकमा जिला – सारण एवं होटल के मैनेजर अमित कुमार, पिता – अमीरलाल प्रसाद, साकिन- परसा बाजार, थाना – एकमा, जिला – सारण को गिरफ्तार किया गया.

इस सन्दर्भ में जनताबाजार थाना कांड संख्या- 183/24 दिनांक – 06/09/2024 धारा – 3/4/5/6 Immoral Traffic Prevention Act 1956 & 3/4 पोस्को एक्ट दर्ज किया गया एवं इस सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा सभी बिंदुओं पर जाँच कर अग्रतर करवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अपराधकर्मियों के नाम एवं पता

1. गोल्डन गुप्ता , पिता – राजकिशोर गुप्ता , साकिन- पटेधा , थाना – महराजगंज , जिला – सिवान

2. उमेश कुमार , पिता- शंकर साह , साकिन – परसा, थाना – एकमा, जिला – सारण

3. अमित कुमार, पिता – अमीरलाल प्रसाद , साकिन- परसा बाजार, थाना – एकमा , जिला – सारण

बरामद सामानों की विवरणी

  1. मोबाइल – 3 , 2.सिम – 3 , 3. कंडोम – 2 पैकेट 8 पिस 

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी

पु०अ०नि० निर्मला सुमन, थानाध्यक्ष जनता बाजार थाना  प्र०पु०अ०नि० मनी कुमार, प्र०पु०अ०नि० भरत राय जनता बाजार थाना एवं थाना के अन्य कर्मी। 

जिला पदाधिकारी के द्वारा लोक शिकायत के 09 मामलों की सुनवाई करते हुए किया गया समाधान

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम- 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहेंः जिला पदाधिकारी

Chhapra: सारण जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा आज कार्यालय कक्ष से बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की गई और शिकायत का निवारण किया गया।

जिला पदाधिकारी के द्वारा लोक शिकायत के कुल 09 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 01 मामले में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया तथा शेष 08 मामले में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है। लोक प्राधिकारों को तत्परता प्रदर्शित करनी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें।