रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी द्वारा यातायात पुलिस के लिए निर्मित शेड का एएसपी ने किया उद्घाटन
Chhapra: रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी द्वारा स्थानीय दरोगा राय चौक के समीप सारण यातायात पुलिस के लिए निर्मित शेड का एएसपी डॉ राकेश कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान एएसपी डॉ राकेश कुमार ने बताया की क्लब द्वारा किया गया यह कार्य काफी प्रसंशनीय है. आमजन की सहायता हेतु ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए धुप एवं बारिश में बचाव हेतु शेड का निर्माण कार्य क्लब के मानवतावादी सोच को दर्शाता है जो काफी अतुलनीय है.
इस दौरान जमशेदपुर से आए विशिष्ट अतिथि आरआईडी 3250 के डीआरआर रिंकू कुमार ने कहा की रोट्रैक्ट सारण सिटी हमेसा से लगातार ग्राउंड स्तर पर कार्य करते आ रहा है जिसका एक जीवंत उदाहरण यहाँ सबके सामने है.
इस दौरान क्लब के पूर्व अध्यक्ष इरशाद अंसारी,कोसाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, अजित कुमार ने बताया की यहाँ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियो को बारिश में धुप में काफी परेशानी होती थी इसलिए इसी स्पॉट को हमलोग ने चुना ताकी जो आमजन की सेवा करते है उनकी सुविधा का ख्याल रखना हमारा फ़र्ज़ है.इस कार्यक्रम में छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता समेत क्लब के तमाम सदस्य उपस्थित थे.