घर में लगी आग, हजारों की सामान जलकर राख

Chhapra: जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में मड़वा बसहिया गांव निवासी गजाधर सहनी के फुसनुमा घर मे बुधवार की रात बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में मवेशी सहित हजारों रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गए।

बताया जाता है कि बुधवार की रात करीब दस बजे परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। इसी दौरान बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया। घर मे सो रहे सदस्य किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई एवं शोर मचाया।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के

ग्रामीण दौड़े एवं घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी की इस घटना में बकरी, साइकिल, बर्तन, कपड़े, अनाज सहित हजारों के सामान जलकर राख हो गए।

घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार को जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर मड़वा बसहिया पहुँचे एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की उन्होंने पदाधिकारियों से बात कर हरसंभव सरकारी मदद मुहैया कराने का पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया।

10 फरवरी को रोजगार शिविर का होगा आयोजन

Chhapra: श्रम संसाधन विभाग, नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा, सारण द्वारा बताया गया कि दिनांक 10 फरवरी 2024 को 11:00 से शाम 4:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय परिसर में (बाजार समिति के नजदीक) रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा बताया गया कि इस रोजगार शिविर में खुशग्राम खादी ग्रामोद्योग लिमिटेड, गोपालगंज, नियोक्ता कंपनी द्वारा ब्लॉक सेल्स आफिसर के 60 रिक्तियों पद के विरुद्ध चयन किया जाएगा.

ब्लॉक सेल्स आफिसर पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होना जरूरी है. उम्र सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष एवं वेतन -15000 रूपये होगी. इनका कार्यस्थल सारण जिला अंतर्गत होगा.

इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड के साथ आएंगे. नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में होना अनिवार्य है. नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है. कोई भी अभी स्वयं भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन कर सकता है.

अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है.

पूरे बिहार को मांझी सीएचसी ने दिया संदेश, यक्ष्मा के सभी मरीजों को समाज के सक्षम व्यक्तियों द्वारा लिया गया गोद

Chhapra: सामाजिक स्तर पर समाज द्वारा टीबी मरीजों को तिरस्कार या कलंकित किया जाना यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम में सबसे बड़ा बाधक है। लेकिन इसके लिए आप सभी को जागरूक होने की जरूरत है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने मांझी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित सभागार में निक्षय मित्रों द्वारा 41 रोगियों को गोद लेकर फूड पैकेट वितरण समारोह के दौरान कही।

इतनी बड़ी संख्या में एक साथ 41 मरीजों के बीच फूड पैकेट वितरण समारोह का विधिवत उद्घाटन सीएस डॉ सागर दुलाल सिन्हा, सीडीओ डॉ आरपी सिंह, एमओआईसी डॉ रोहित कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सीएस ने यह भी कहा कि टीबी बीमारी की जांच एवं उपचार की सुविधा सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध करायी जाती है। हालांकि निक्षय मित्र योजना टीबी मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है, क्योंकि विशेष रूप से उनके पोषण का ध्यान रखा जाता है। ताकि जल्द से जल्द मरीज ठीक हो सके। कमजोर प्रतिरोधक क्षमता और कुपोषण टीबी के प्रमुख कारण हैं। लेकिन जनजागरूकता से ही लगाम लगायी जा सकती है।

उद्घाटन समारोह को सीएस, सीडीओ, डीपीएम अरविंद कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार और प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार द्वारा सभा को संबोधित किया गया। जबकि इस अवसर पर यक्ष्मा विभाग के डीपीसी हिमांशु शेखर, सिफार के क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र रस्तोगी, वर्ल्ड विजन के डीसी रणधीर कुमार, बीएचएम राम मूर्ति, बीसीएम विवेक कुमार, एसटीएस राजीव कुमार, एलटी मिथिलेश कुमार सहित कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

प्रदूषण मुक्त शहर बनाने की कवायद, ग्रीन शहर के नाम से जाना जायेगा छपरा

Chhapra: एनजीटी एवं सिविल कोर्ट के आदेश के आलोक में नगर आयुक्त सुमित कुमार के आदेशानुसार लीगेसी वेस्ट रिमेडियेशन एवं डेली कलेक्ट म्युनिसिपल वेस्ट का प्रोसेसिंग हेतु ई टेंडरिंग के माध्यम से निविदा का प्रकाशन किया गया था।

जिसके लिए एजेंसी का चयन कर लिगसी वेस्ट श्याम चक में प्रोसेसिंग 6 माह के अंदर पूर्ण करा लिया जाए एवं कटसा में चिन्हित स्थल पर प्रोसेसिंग का कार्य विधवत तरीके से किया जाएगा।

अब शहर मे प्रोसेसिंग का कार्य होने से शहर प्रदूषण मुक्त हो जायेगा और शहर ग्रीन शहर के नाम से जाना जायेगा। नगर आयुक्त के इस पहल से शहर मे निकल रहे अपशिष्ट को इस प्रोससिंग यूनिट से हरित करके उस बने हुए खाद को शहर मे बेचा जायेगा। जिससे नगर निगम के आंतरिक कोष मे वृद्धि होंगी और शहर का विकास होगा।

आज का पंचांग

दिनांक 08 /02 /2024 गुरुवार                                                     माघ कृष्णपक्ष त्रयोदशी

सुबह 11:17 उपरांत चतुर्दशी

विक्रम सम्वत :2080

नक्षत्र : उतराषाढा

सुबह 02:14 उपरांत श्रवण ( 09 फ़रवरी 24 )

चन्द्र राशि धनु

सुबह 10 :04 उपरांत मकर

सूर्योदय 06:30 सुबह

सूर्यास्त :05:38 संध्या

चंद्रोदय 06:04 सुबह ( 09 फ़रवरी 24)

चंद्रास्त :03:48 दोपहर

लगन :मकर 06:50 सुबह उपरांत

कुम्भ लगन

ऋतू :शिशिर

चौघडिया,

दिन चौघड़िया:

शुभ 06:30 सुबह 07:53 सुबह

रोग 07:53 सुबह 09:17 सुबह

उद्देग 09:17 सुबह 10:40 सुबह

चर 10:40 सुबह 12:04 दोपहर

लाभ 12:04 दोपहर 01:27 दोपहर

अमृत 01:27 दोपहर 02:51 दोपहर,

काल 2:51 दोपहर 04:14 संध्या

शुभ 04:14 संध्या 05:38 संध्या

राहुकाल

दोपहर 01:27 से 02:51 दोपहर

अभिजित मुहूर्त

सुबह 11:41 से 12:26 दोपहर

दिशाशूल दक्षिण

यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले जीरा खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

 

आज का राशिफल

 

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

कार्यस्थल पर सुधार होगा। योजना फलीभूत होगी। पूछ-परख रहेगी। निवेश लाभदायक रहेगा। सामाजिक कार्य करेंगे। पत्नी से आश्वासन मिलेगा। आपकी मिलनसारिता एवं धैर्य आपको परिवार एवं समाज में आदर-सम्मान दिलाएँगे।

लकी नंबर 5 लकी कलर आसमानी

 

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल लाभ देंगे। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। प्रसन्नता बनी रहेगी। अधिकारी सहयोग करेंगे। व्यापार के विस्तार हेतु प्रयास अधिक करना होंगे।

लकी नंबर 6 लकी कलर हरा

 

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। भाग्योन्नति होगी। प्रमाद न करें। पराक्रम क्षमता के कारण आपको यश की प्राप्ति होगी।

लकी नंबर 7 लकी कलर नीला

 

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

वाणी संयम रखते हुए कार्य करें। आजीविका के क्षेत्र में प्रगति के योग हैं। व्यापार, नौकरी में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। यात्रा न करें। आकस्मिक खर्च अधिक होंगे।

लकी नंबर 3 लकी कलर पिला

 

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

अच्‍छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। मान बढ़ेगा। धनार्जन होगा। थकान रहेगी। आजीविका में परिवर्तन अथवा नवीन अवसर प्राप्त हो सकेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी।

लकी नंबर 9 लकी कलर भूरा

 

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

रुके कार्य पूर्ण होंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। निवेश शुभ रहेगा। प्रमाद न करें। प्रसन्नता व आशाजनक वातावरण के कारण प्रयास सार्थक होंगे।

लकी नंबर 9 लकी कलर भूरा

 

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

पुराना रोग उभर सकता है। नकारात्मकता रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। झंजटों में न पड़ें। धैर्य रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें। जोखिम के कार्यों से दूर रहना चाहिए। दिन मिश्र फलदायी रहेगा। आर्थिक तंगी होगी।

लकी नंबर 1 लकी कलर नीला

 

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल व पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। सही निर्णय ले पाएँगे। मित्रों से मदद प्राप्त होगी। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा।

लकी नंबर 4 लकी कलर सफेद

 

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति के योग आएँगे। कार्यपद्धति में विश्वसनीयता बनाएँ रखें।

लकी नंबर 1 लकी कलर केशरी

 

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आर्थिक चिंता रहेगी। व्यापार-व्यवसाय सामान्य चलेगा। जोखिम उठाने व जल्दबाजी से बचें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। पुराना रोग उभर सकता है, धैर्य रखें। निजीजनों में असंतोष का वातावरण रहेगा।

लकी नंबर 7 लकी कलर बैंगनी

 

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। लाभ होगा। बुद्धि एवं तर्क से कार्य के प्रति सफलता के योग बनेंगे। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। धनार्जन होगा। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। राजकीय सहयोग मिलेगा।

लकी नंबर 2 लकी कलर सफेद

 

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रमाद न करें। ईश्वर पर आस्था बढ़ेगी। साहस, पराक्रम में वृद्धि होगी। व्यापार में नए प्रस्तावों से लाभ की संभावना है।

लकी नंबर 5 लकी कलर केशरी

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

विद्यालय की चाहरदीवारी का विधायक ने किया उद्घाटन

Chhapra: तेंनुआ पंचायत के अंतर्गत महतों मुसहेरी गांव के कन्या मध्य विद्यालय में नव निर्मित चहारदीवारी का विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक डा. सीएन गुप्ता ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर उन्होंने अपने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता हमेसा से रही है। इस विद्यालय के निरीक्षण का अवसर उन्हें प्राप्त हुआ था।स्थानीय आमजनो ने विद्यालय भवन में चहारदीवारी नहीं होने को लेकर उसके निर्माण की पहल की थी।उनकी इस सोच पर अमल करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत विद्यालय की चारदीवारी का निर्माण कराया है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने विधायक डा. सी एन गुप्ता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कल तक विद्यालय के क्लास रूम तक जानवर और आसामाजिक तत्व प्रवेश कर जाते थे।

चहारदीवारी निर्माण एवं उसमें गेट लग जाने से विद्यालय पूरी तरह सुरक्षित हो गया। स्थानीय आमजनों ने विधायक डॉ सी एन गुप्ता की प्रसंशा करते हुए कहा की जो ये कहते है वो बिल्कुल पुरा करते है.इस दौरान विद्यालय के शिक्षक समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

डीएम ने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण, वीक्षक पर कार्यवाई का दिया निर्देश

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा बुधवार 07.02.24 को इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा, 2024 के अवसर पर मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया.

डीएम ने खेदन प्रसाद उच्च विद्यालय, सिल्हौरी से एक वीक्षक को उनसे संबंधित कमरे के परीक्षार्थियों से चिट पुर्जा बरामद होने के आरोप में तथा उक्त परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक द्वारा विक्षकों के बीच कार्य का बंटवारा सही ढंग से नहीं करने के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित वीक्षक एवम् केंद्राधीक्षक के विरुद्ध अनुशासनिक कारवाई करने का निदेश दिया गया.

इसके अतिरिक्त उक्त परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु अन्य केंद्राधीक्षकों एवम् संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये.

शिलहौड़ी मंदिर और गढ़देवीं मंदिर को विकसित करने के लिए डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

Madhaura: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा बुधवार 07.02.24 को मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत शिल्हौड़ी मंदिर एवम् गढ़देवी मंदिर का भ्रमण किया गया.

इस दौरान पर्यटन के दृष्टिकोण से उक्त मंदिरों को विकसित करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी एवम् उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार को कमिटी गठित कर भविष्य में की जानेवाली व्यवस्थाओं के संबंध में विचार विमर्श किया गया. साथ ही एक प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया, ताकि पर्यटन विभाग से इस संबंध में अग्रेत्तर कारवाई की जा सके.

जिलाधिकारी द्वारा मढ़ौरा चीनी मिल का निरीक्षण कर उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार को गहन जांच करते हुए उक्त चीनी मिल की समस्त भूमि का विवरण, विवादित/अविवादित भूमि का विवरण तथा उक्त मिल की भूमि पर दायर किए गए सभी वादों का पूर्ण ब्यौरा उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया.

इसुआपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

इसुआपुर : सरस्वती पूजा के मौके पर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता सर्किल इंस्पेक्टर मशरक अशोक कुमार सिंह ने किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा के लिए सभी पूजा कमेटी को लाइसेंस लेना होगा. साथ ही हर कमेटी में पांच व्यक्ति वोलेंटियर के तौर पर अपना नाम देंगे जो हर समय पूजा पंडाल में रहेंगे. उन्होंने कहा की मूर्ति भाषण के दिन डीजे या आर्केस्ट्रा पर पाबंदी रहेगा.

साथ हीं जाति सूचक गाना या किसी धर्म को आहत करने वाला गाना नहीं बजाना होगा. उन्होंने कहा कि अगर संभव हो तो हर पूजा कमेटी को पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा. मौके पर उपस्थित थाना अध्यक्ष टिंकू कुमार ने कहा कि जो भी शरारती तत्व पूजा में व्यवधान डालने की कोशिश करेंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पूजा कमेटी को भी जो नियम बताए जा रहे हैं उन्हें सख्ती से पालन करना होगा.

इस मौके पर राजस्व अधिकारी पूजा राय प्रखंड उप प्रमुख डब्लू ओझा मुखिया अजय राय अजय राय, संजय बैठा पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह, लुकमान अली, श्रीभगवान बैठा, बीडीसी सदस्य हरेराम राम, सूरज श्रीवास्तव, मुकेश चौरसिया, सरपंच ललन बैठा, जवाहर सिंह, संजय ओझा सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह जदयू अध्यक्ष अनवर हुसैन,अमजद खान, अमरनाथ प्रसाद, विजय राय, बद्रीनारायण सिंह, शारदानंद सोनी, श्याम प्रसाद ,गुड्डू सिंह कुशवाहा, रामबाबू राय सहित दर्जनों गण्यमान्य ग्रामीण उपस्थित थे.

आज का पंचांग

दिनांक 07 /02 /2024 बुधवार                                                 माघ कृष्णपक्ष द्वादशी

दोपहर 02:02 उपरांत त्रयोदशी

विक्रम सम्वत :2080

नक्षत्र : पूर्वाषाढा

सुबह 04:37 उपरांत उतराषाढा

चन्द्र राशि धनु

सूर्योदय 06:30 सुबह

सूर्यास्त :05:37 संध्या

चंद्रोदय 05:10 सुबह ( 08 फ़रवरी 24)

चंद्रास्त :02:39 दोपहर

लगन :मकर 06:54 सुबह उपरांत

कुम्भ लगन

ऋतू :शिशिर

चौघडिया,

दिन चौघड़िया:

लाभ 06:30 सुबह 07:54 सुबह

अमृत 07:54 सुबह 09:17 सुबह

काल 09:17 सुबह 10:40 सुबह

शुभ 10:40 सुबह 12:04 दोपहर

रोग 12:04 दोपहर 01:27 दोपहर

उद्देग 01:27 दोपहर 02:50 दोपहर,

चर 2:50 दोपहर 04:14 संध्या

लाभ 04:14 संध्या 05:37 संध्या

राहुकाल

दोपहर 12:04 से 01:27 दोपहर

अभिजित मुहूर्त

आज कोई नहीं

दिशाशूल उत्तर

यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले धनिया खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

 

आज का राशिफल

 

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

महत्वपूर्ण कार्यसिद्धि हो सकती है। मनोरंजक यात्रा होगी। निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। प्रमाद न करें। व्यावसायिक स्थिति में सुधार संभव है। कामकाज में मन लगेगा।

लकी नंबर 5 लकी कलर पिला

 

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

धैर्य रखें। आय से अधिक व्यय से आर्थिक तंगी आने की आशंका है। साधारण मतभेद, चिड़चिड़ाहट रह सकती है। दूसरों के कहने में नहीं रहें। व्यापार मध्यम रहेगा। कुसंगति से बचें।

लकी नंबर 8 लकी कलर गुलाबी

 

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

प्रसन्नता में वृद्धि होगी। लाभ होगा। दूसरों के व्यवहार से लाभ होगा। पूर्व नियोजित योजनाओं का क्रियान्वयन संभव है। रुके कार्यों की चर्चा होगी। संतान के कामों से सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

 

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

शुभ समाचार प्राप्त होंगे। बेचैनी रहेगी। मान बढ़ेगा। अतिथियों का आवागमन रहेगा। झंझटों में न पड़ें। सहयोग, मार्गदर्शन नहीं मिल पाएगा। अर्थ संबंधी विवाद हो सकते हैं। संतान की चिंता रहेगी।

लकी नंबर 1लकी कलर लाल

 

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। रोजगार में अपने कार्य को महत्व देंगे। महत्वपूर्ण काम समय पर पूरे हो पाएँगे। नए कार्यों की योजना बनेगी। आशानुरूप लाभ होने के योग हैं। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

लकी नंबर 6 लकी कलर संतरी

 

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

व्यावसायि‍क यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली होगी। धनार्जन होगा। चोट व रोग से बचें। व्यवसाय ठीक चलेगा। मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा के अवसर आएँगे। आमदनी में सुधार होगा।

लकी नंबर 2 लकी कलर भूरा

 

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। निवेशादि लाभप्रद रहेंगे। परिवार के सदस्यों की तरक्की होगी। आमदनी से अधिक व्यय न करें। अपने कामों के प्रति सजगता रखना आवश्यक है।

लकी नंबर 4 लकी कलर आसमानी

 

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

भागदौड़ रहेगी। कामकाज की अधिकता से तनाव बढ़ेगा। व्यावहारिक परेशानियाँ रहेंगी। छोटी-बड़ी तात्कालिक समस्याएँ विचलित रखेंगी। व्यापारिक असंतोष रहेगा।

लकी नंबर 8 लकी कलर गुलाबी

 

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

प्रभावशाली व्यक्ति सहायता करेंगे। धनार्जन होगा। मानसिक-वैचारिक श्रेष्ठता रहेगी। यात्रा मनोरंजक रहेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। आर्थिक स्थितियाँ विशेष लाभप्रद बन पाएँगी।

लकी नंबर 9 लकी कलर नीला

 

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

सोच-विचार के अनुरूप स्थितियाँ रह पाएँगी। व्यावसायिक प्रयास सफल होने के आसार हैं। परिवार में धार्मिक, मांगलिक कार्य हो सकते हैं। जल्दबाजी न करें। विवाद से बचें।

लकी नंबर 3 लकी कलर हरा

 

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

महत्वपूर्ण व्यक्तियों से मेलजोल बढ़ेगा। प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष की चिंता रहेगी। समस्याओं का हल ढूँढ सकेंगे। कर्ज लेने की प्रवृत्ति का त्याग करें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा।

लकी नंबर 4 लकी कलर संतरी

 

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

कार्यप्रणाली में सुधार होगा। नई योजना बनेगी। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें। जीवनसाथी को सम्मान मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।

लकी नंबर 2 लकी कलर नीला

 

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

बहु ने ससुर के साथ कर ली शादी, चार बच्चों की है मां

Gopalganj : प्यार परवान चढ़ा तो चार बच्चों की मां ने अपने ही चचेरे ससुर के साथ शादी रचा ली। शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामला भोरे थाना क्षेत्र का है। भोरे के दुबवलिया गांव की रहने वाले एक महिला के पति की 6 माह पूर्व मौत हो गई थी।

बताया जाता है कि महिला सीमा देवी के पति की मौत ट्रेन से कटकर हो गई थी। चार बच्चों की मां सीमा देवी विधवा की जिंदगी जी रही थी। इसी बीच उस महिला का अपने ही चचेरे ससुर तूफानी साह के साथ प्रेम प्रसंग हो गया। प्रेम प्रसंग में वे दोनो एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। लेकिन सीमा देवी के घर वाले उसके अपने ही चचेरे ससुर के साथ शादी करने से इनकार कर रहे थे।

फिर मामला भोरे थाना में पहुंच गया। भोरे थाना में मामला पहुंचने के बाद पुलिस वालों ने इसकी सार्थक पहल की। भोरे पुलिस ने बहू और उसके चचेरे ससुर तूफानी साह की भोरे थाना परिसर में ही शादी करा दी। इस शादी के गवाह बने थाना परिसर में मौजूद पुलिस कर्मी और चौकीदार। ससुर तूफानी साह ने अपनी बहू के मांग में सिंदूर भरा। दोनों ने एक दूसरे को फूलों से बने वरमाला बनाकर साथ में जीने मरने कसमें खाई। फिर थाना परिसर में स्थित मंदिर में उन्होंने पूजा की।

चचेरे ससुर और बहू के शादी के गवाह जहां थाना में तैनात सिपाही और अधिकारी बने। वहीं अब इस शादी की चर्चा पूरी इलाके में हो रही है। बरहाल ससुर पति और बहू पत्नी के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। एक तरफ जहां चार बच्चों की विधवा मां को उसका सहारा मिल गया। वहीं चचेरे ससुर तूफानी साह को भी अपने मन की प्रेमिका मिल गई।

बीपीएससी से तीसरे चरण की शिक्षक बहाली TRE 3 की तिथि निर्धारित

Patna: राज्य में एक बार फिर से बड़े पैमाने पर शिक्षको की बहाली होगी। बिहार में शिक्षक बहाली के तीसरे चरण को लेकर तिथि का निर्धारण किया गया है। बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने शिक्षक बहाली के लिए ली जाने वाले तीसरे चरण की परीक्षा की तिथि का ऐलान किया है हालांकि यह भी कहा है कि इसमें बदलाव भी किए जा सकते हैं। तीसरे चरण के लिए मार्च में जबकि चौथे चरण के लिए अगस्त में बीपीएससी परीक्षा आयोजित करेगा।

बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बताया है कि बिहार में शिक्षक बहाली फेज 3 के लिए 10 से 23 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। बीपीएससी 7 से 17 मार्च तक तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के लिए परीक्षा आयोजित करेगा। तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के लिए प्राइमरी से प्लस टू तक के लिए परीक्षा ली जाएगी। शिक्षा विभाग और एससी एसटी वेलफेयर दोनों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

अतुल प्रसाद ने बताया है कि विभागों के बीच में चयन का प्रावधान नहीं होगा। मल्टीपल रिजल्ट देने की आयोग की बाध्यता है। किसी भी वर्ग के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। अगस्त में चौथे चरण की शिक्षक बहाली होगी। फेज तीन की बची सीटों को फेज चार में जोड़ा जाएगा। बहाली में डोमिसाइल लागू करने का निर्णय सरकार का होगा। उन्होंने कहा कि फेज तीन में प्रश्न पत्र का लेबल हाई होगा। कटऑफ का निर्धारण आयोग नहीं परीक्षार्थी करते हैं। आयोग निगेटिव मार्किंग करने को तैयार नहीं है।