आधुनिकता के इस दौर में शादी-विवाह के समारोह में बारात के दौरान डीजे का डिमांड जिस प्रकार बढ़ा है उससे पुराने समय से बारात की रौनक बढ़ाते आ रहे हाथियों की मांग ना के बराबर हो गई है.

एक जमाना था जब बारात में हाथी, ऊंट, घोड़े आकर्षण का केंद्र हुआ करते थे. संभ्रांत लोग इसे विवाह समारोह की शोभा समझते थे. बारात के दौरान लोगों के मनोरंजन का केंद्र भी हाथी हुआ करते थे, पर जैसे-जैसे समय का चक्र बढ़ता गया और विवाह समारोह का जिस प्रकार आधुनिकीकरण हुआ, ऐसे में हाथियों की डिमांड अब ना के बराबर हो गई है.

डिमांड कम पर कीमत बरकरार

भले ही डीजे की धुन के सामने बारात में हाथी ले जाने का सिलसिला थम गया है, पर बुकिंग रेट के मामले में बैंड-बाजा और डीजे के आगे हाथियों की कीमत ज्यादा है. यदाकदा शौक़ीन लोग आज भी हाथियों की बुकिंग किया करते हैं.जहाँ डीजे 6 से 8 हजार में उपलब्ध है वहीं अगर बारात में हाथी ले जाने की बात हो तो शगुन के नाम पर शौकीनों को इससे कहीं ज्यादा रकम देनी पड़ती है.

हाथी रखने वाले कुछ लोगों ने बताया कि बढ़ती मंहगाई और भागदौड़ भरी जिंदगी में अब विवाह समारोह में खर्च का दायरा सीमित ही गया है, जिस वजह से अब लोग बारात में हाथियों को नहीं ले जाते. हालांकि इन सब बातों से परे ‘हाथी’ आज भी मदमस्त है. चाहे डीजे हो या अन्य कोई आकर्षण का केंद्र, आज भी यदि हाथी बारात में दिख जाये तो उसके दर्शन को लोगों का हुजुम लग जाता है.

बजट सत्र में संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री पर तंज कसते हुए फेयर एण्ड लवली के जुमले का प्रयोग किया. संदर्भ काला धन का मुद्दा है. दरअसल 2014 के आम चुनाव के दौरान नरेन्द्र मोदी ने यह कहा था कि हम देश के बाहर रखे कालेधन को वापस लाएंगे. और उस दौरान यह भी कहा था कि विदेशों में इतना कालाधन पड़ा है कि अगर उसे देश में लाया जाए तो हर किसी के खाते में 15 लाख जमा हो जाएंगे.

अब गौर करने वाली बात है कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि मैं ऐसा करूंगा ही. हां यह जरूर कहा था कि कालाधन रखने वालों को जेल के सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
यह तथ्य है कि कालाधन पर सरकार ने थोड़ा सुस्ती से काम किया है. जिससे विरोधियों को हमला करने का अवसर मिला है. वैसे कालाधन पर हर सरकार कुछ ना कुछ स्किम लेकर आती रही है. पी चिदम्बरम ने पहले कई बार इस तरह की योजनाएं ला चुके हैं. जानकारों का भी मानना है कि काला धन निकालने का यही बेहतर विकल्प है. खैर, चूंकि सूट-बूट की सरकार वाले जुमले को वित्त मंत्री ने इस बजट में धोने का काम किया तो राहुल गांधी फेयर एण्ड लवली का जुमला लेकर आए हैं.

सवाल उठता है कि क्या देश में महज जुमलों की राजनीति होगी. जनता अब जुमलों से तंग आ चुकी है. उसे जमीन पर कुछ होता हुआ दिखना चाहिए. अभी तक पक्ष और विपक्ष दोनों में कालाधन के मामले में गंभीरता नजर नहीं आई है. इस संदर्भ में वित्त मंत्री ने एक सार्थक कदम उठाया है, जो स्वागत योग्य है. पर देखना यह है कि इसका वास्तव में कितना असर होता है और कितना कालाधन बाहर आता है. कालाधन किसी भी अर्थव्यवस्था को दीमक की तरह खोखला बना देता है. यही नहीं इनका उपयोग देश विरोधी गतिविधियों में भी होता है. इसलिए कलाधन के खिलाफ सभी को मिल कर काम करना चाहिए.

RAVI NARAYAN PANDEY

रवि नारायण पाण्डेय
Editor-at-Large

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को जेएनयू के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को अंतरिम जमानत दे दी. दिल्ली हाईकोर्ट से कन्हैया कुमार को छह महीने की अंतरिम जमानत मिली है. कन्हैया कुमार को 10 हजार रुपए के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दी गई है. हाईकोर्ट ने कहा कि कन्हैया कुमार को जांच में सहयोग करना होगा और जरूरत होने पर जांचकर्ताओं के सामने खुद पेश होना पड़ेगा.

मालूम हो कि 9 फरवरी को जेएनयू में अफजल गुरु को लेकर हुए एक विवादास्पद कार्यक्रम में कथित देशद्रोह के नारे लगाने के आरोप में कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया था. उच्च न्यायालय से स्पष्ट किया कि कन्हैया के लिए जेएनयू के एक संकाय सदस्य को जमानतदार बनना होगा. उन्होंने कहा कि आरोपी को एक हलफनामा देना होगा कि वह जमानत आदेश की शर्तों का किसी भी प्रकार से उल्लंघन नहीं करेगा. कथित देशद्रोही नारे लगाने के आरोप में कन्हैया को 12 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था.

छपरा: इंटरमीडिएट परीक्षा के सातवें दिन जिले के विभिन्न केन्द्रों से 32 नकलची परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. जिनमे छपरा से 26 और मढ़ौरा से 6 परीक्षार्थी शामिल है. तपेश्वर सिंह काॅलेज से 5, एस.सी. काॅलेज, डोरीगंज से 6, शिवजनम राय काॅलेज से 4, रामजयपाल सिंह यादव काॅलेज से 11, जवाहरलाल नेहरू काॅलेज मढ़ौरा से 5, मढ़ौरा हाई स्कूल से 1 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया और उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया.

डीएम दीपक आनंद ने परीक्षार्थियों से नकल के चक्कर में अपना भविष्य बर्बाद नहीं करने की अपील की है. उन्होंने अभिभावकों से भी कहा है कि वे अपने बच्चों को नकल सामग्री परीक्षा केन्द्र पर नहीं ले जाने दे और उनके भविष्य को बर्बाद होने से बचाए क्योंकि प्रशासन कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए दृढ़ संकल्पित है.

अंतरिक्ष में स्थापित इंटरनेशनल स्पेस सेंटर में एक साल गुजारने के बाद अंतरिक्ष यात्री स्कॉट कैली धरती पर वापस लौट आए हैं. उनके साथ रूस के अंतरिक्ष यात्री मिखाइल कोर्निएंको भी थे और दोनों ने एक साथ स्पेस में साथ गुजारा है. अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर एक अंतरिक्ष यान बुधवार को कजाख्स्तान में सफलतापूर्वक उतर गया.

नासा टेलीविजन के अनुसार स्थानीय समयानुसार 10 बजकर 26 मिनट (भारतीय समयानुसार नौ बजकर 36 मिनट) पर कजाख्स्तान के झेजकाजगन शहर के समीप एक मैदान पर सोवियत अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए निर्मित अंतरिक्ष यान सोयूज उतरा. 


स्कॉट केली ने बनाया रिकॉर्ड

NASA के वैज्ञानिक केली और रूसी वैज्ञानिक मिखाइल ने स्पेस में 340 दिन गुजारे. करीब पांच महीने पहले इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर गए रूस के सर्गी वोलकोव के साथ वे दोनों लौटे.

 

Two thumbs up from NASA Astronaut Scott Kelly, seen resting in a chair outside of the spacecraft just minutes after he…

Posted by NASA – National Aeronautics and Space Administration on Tuesday, March 1, 2016

काबुल: अफगानिस्तान के जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास के पास बुधवार को धमाका हुआ. भारतीय दूतावास के पास आतंकी हमले में पांच हमलावर मारे गए हैं. जबकि दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 19 स्थानीय नागरिक जख्मी हुए हैं.

जानकारी मिली है कि भारतीय दूतावास के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था जबकि बाहर छुपकर कुछ आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी. ITBP और अफगान सुरक्षा बल आतंकियों से भारतीय दूतावास की सुरक्षा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी भी हुई. विस्फोट स्थल के निकट ही ईरान व पाकिस्तान के भी वाणिज्य दूतावास हैं. किसी भी समूह ने अभी तक इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है.

कोपा: थानाक्षेत्र के सम्हौता गाँव के चंवर में बुधवार की सुबह एक ट्रैक्टर के पलट जाने से चालक समेत दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंडक नहर योजना में नहर बनाने के कार्य में लगी कमला कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो कर्मचारी सलाउद्दीन (सलेनेपुर, सिवान) तथा तमकुही रोड निवासी मुबारक चतरा बेस कैंप से साइट पर ट्रैक्टर लेकर चले. मृतकों के साथी अजित ने बताया कि वे लोग साइट पर मिक्सिंग मशीन लाने जा रहे थे. तभी जलालपुर-रिविलगंज पथ पर सम्होता में साईं पूल के पास मुड़ने के दौरान ट्रैक्टर 15 फीट खाई में जा गिरी. ट्रैक्टर से दब जाने के कारण दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

छपरा: असाक्षरों को साक्षर बनाने के उद्देश्य से साक्षरता विभाग द्वारा आगामी 27 मार्च को महापरीक्षा का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. शिक्षा विभाग के साक्षरता शाखा के पदाधिकारियों ने बताया कि जिले के 323 पंचायतों में संचालित लोक शिक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी.

27 मार्च को होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले शिशिक्षुओं का लक्ष्य 96000 निर्धारित है. परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर साक्षर भारत मिशन के प्रेरक, नोडल HM एवं प्रखंड समन्वयक ने तैयारी प्रारंभ कर दी है. राज्य से पंजीयन प्रपत्र प्राप्त होने पर जल्द से जल्द परीक्षार्थियों का पंजीयन कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि N.I.O.S द्वारा प्रतिवर्ष परीक्षाओ का आयोजन किया जाता है जिसके तहत असाक्षर परीक्षा देकर साक्षर बनाते है जिन्हें संस्थान कक्षा -03 के शैक्षणिक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराती है.

रिविलगंज: पंचायत चुनाव 2016 के लिए पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी.सारण जिला में 24 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान हेतु रिविलगंज प्रखंड में नामांकन हेतु सभी आवश्यक प्रक्रियाएं शुरू कर दी गईँ हैं.

बुधवार को पत्रक के प्रकाशन के साथ ही गुरुवार से रिविलगंज प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव हेतु नामांकन प्रारंभ हो जाएगा.

रिविलगंज बीडीओ अंजू कुमारी ने पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुसार नामांकन हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गईँ हैं.निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु प्रखंड में पांच सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

रिविलगंज प्रखंड में 9 पंचायत है जिसके अंतर्गत कुल 117 बूथ आते है.प्रखंड स्तरीय चुनाव में रिविलगंज में कुल 61243 मतदाता इस बार वोट करेंगे.

नामांकन प्रक्रिया 3 से 9 मार्च तक चलेगी,वहीं नामांकन जांच 12 मार्च को होगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 14 मार्च को निर्धारित किया गया है.

सीवान(DNMS): गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर में सोमवार को हथियारबंद अपराधियों ने स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक के शाखा को फिल्मी स्टाईल में लूट लिया. 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर स्थित पी.एन.बी. की शाखा पूर्वाह्न 11 बजे के आसपास छ: हथियारबंद अपराधियों ने बैंक के गॉड को बंधक बनाकर बैक से 9 लाख 96 हज़ार रुपये लूट लिया.

लूटेरो ने बैंक में अंधाधूध फायरिंग कर के बैक के सहायक प्रबंधक, कैशियर, चपरासी व एक ग्राहक को घायल कर दिया.
वही ग्रामीणों के सहयोग से लुटेरों के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधी के पास से दो पिस्टल भी बरामद किया गया है.
बैक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने बैंक से 9 लाख 96 हज़ार रुपये लूट लिया है. वही अपराधियों के गोली से बैंक के सहायक देवेन्द्र कुमार व सन्नी कुमार, चपरासी मोहम्मद इस्लाम घायल हो गये है.

बैंक लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह, ए.एस.पी. अरविन्द गुप्ता, बङहरीया थानाध्यक्ष लालबहादुर यादव व सुबोध कुमार घटना कर पहुंच कर मामले की छानबीन मे जूट गए.

बिहार में राजद-जदयू गठबंधन की सरकार है.कुल मिलाकर लालू राज बिहार में फिर से कायम है. लालू यादव ने बिहार विधान सभा चुनाव के पहले अपनी लडखड़ाती राजनीतिक पारी को अपने अनुभव और बुद्धिमता से जिस प्रकार संभाला है वो उनकी राजनीतिक परिपक्वता का परिचायक है.

लालू प्रसाद यादव ने पहले अपनी धर्मपत्नी राबड़ी देवी फिर अपनी बेटी मीसा भारती के जरिये बिहार की राजनीति में अपने और परिवार के लोगों की साख मजबूत करने का प्रयास किया पर कहीं ना कहीं सत्ता में फ्रंट से लीड करने की उनकी तमन्ना पूरी नहीं हो पा रही थी.

ऐसे में गहन चिंतन के बाद जिस प्रकार लालू यादव ने पूरे आत्मविश्वास से अपने पुत्र तेजप्रताप और तेजस्वी यादव को बिहार की राजनीति में सक्रिय किया है और दोनों को एक मुकाम पर ला खड़ा किया है वो लालू यादव के ‘किंग मेकर’ वाली छवि को सार्थक करता है.

तेजस्वी इस समय बिहार के उप-मुख्यमंत्री है. जबकि तेजप्रताप बिहार के स्वास्थ्य मंत्री. दोनों ही नीतीश सरकार के खासमखास हैं. तेजस्वी ने जिस प्रकार हाल ही में अपने युवा जोश के साथ नीतीश कुमार के साथ कदम से कदम मिलाकर सरकार चलाने में जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वो उनके राजनीतिक कुशलता को दर्शाता है. पिता से मिली सीख और वंशानुगत प्रभाव बिहार की राजनीति में स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है.

इस बात से बिहार की जनता भलीभांति अवगत है कि लालू प्रसाद यादव ने समय रहते अपनी राजनीतिक विरासत को जिम्मेदार हाथो में सौंप दिया है. आने वाले समय में दोनों पुत्र बिहार समेत देश की राजनीति में अपनी साख मजबूत करने में सक्षम होंगे. लालू प्रसाद यादव ने अपने डगमगाते राजनीतिक भविष्य को जिस प्रकार आधार दिया है वो उनके विरोधियों के लिए बहुत बड़ी सबक है.

पानापुर: डीपीओ (स्थापना) ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिथौरा के प्रभारी प्रधानाध्यापिका द्वारा वरीय शिक्षक को अब तक प्रभार नहीं देने को गंभीरता से लेते हुए उनके वेतन पर रोक लगा दी है. साथ ही डीपीओ ने विद्यालय विकास कोष एवं एमडीएम के खाते के संचालन पर भी रोक लगा दिया है.

पत्रांक 810 दिनांक 1/3/16 के आलोक में डीपीओ ने पूर्व में जारी पत्रो पर बीईओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने को भी गंभीरता से लेते हुए उनपर प्रपत्र क गठित करने की चेतावनी दी है. डीपीओ ने बीईओ को शख्त निर्देश दिया है कि पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर आपके द्वारा की गयी कार्रवाई से अधोहस्ताक्षरी को सूचित करे. डीपीओ ने आदेश की प्रतिलिपि बीडीओ पानापुर एवं शाखा प्रबन्धक सेंट्रल बैंक मशरक को भी उपलब्ध करा दिया है.