छपरा: इंटरमीडिएट परीक्षा के सातवें दिन जिले के विभिन्न केन्द्रों से 32 नकलची परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. जिनमे छपरा से 26 और मढ़ौरा से 6 परीक्षार्थी शामिल है. तपेश्वर सिंह काॅलेज से 5, एस.सी. काॅलेज, डोरीगंज से 6, शिवजनम राय काॅलेज से 4, रामजयपाल सिंह यादव काॅलेज से 11, जवाहरलाल नेहरू काॅलेज मढ़ौरा से 5, मढ़ौरा हाई स्कूल से 1 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया और उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया.
डीएम दीपक आनंद ने परीक्षार्थियों से नकल के चक्कर में अपना भविष्य बर्बाद नहीं करने की अपील की है. उन्होंने अभिभावकों से भी कहा है कि वे अपने बच्चों को नकल सामग्री परीक्षा केन्द्र पर नहीं ले जाने दे और उनके भविष्य को बर्बाद होने से बचाए क्योंकि प्रशासन कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए दृढ़ संकल्पित है.