छपरा: साक्षरता अभियान के अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों ने दलित बस्ती में चलाया अभियान.

इस दौरान छात्रों ने शहर के काशीबाजार स्थित दलित बस्ती में पहुँच वहाँ रहने वाली महिलाओं और बच्चों को साक्षर बनाने के लिए उन्हें अक्षर का ज्ञान कराया.

विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि विद्यालय के बच्चों द्वारा निरक्षर को साक्षर बनाने का यह कार्य प्रत्येक वर्ष गर्मी की छुट्टियों में किया जाता है. इसके लिए प्रतिवर्ष एक बस्ती का चुनाव विद्यालय के द्वारा किया जाता है. 

छपरा: असाक्षरों को साक्षर बनाने के उद्देश्य से साक्षरता विभाग द्वारा आगामी 27 मार्च को महापरीक्षा का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. शिक्षा विभाग के साक्षरता शाखा के पदाधिकारियों ने बताया कि जिले के 323 पंचायतों में संचालित लोक शिक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी.

27 मार्च को होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले शिशिक्षुओं का लक्ष्य 96000 निर्धारित है. परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर साक्षर भारत मिशन के प्रेरक, नोडल HM एवं प्रखंड समन्वयक ने तैयारी प्रारंभ कर दी है. राज्य से पंजीयन प्रपत्र प्राप्त होने पर जल्द से जल्द परीक्षार्थियों का पंजीयन कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि N.I.O.S द्वारा प्रतिवर्ष परीक्षाओ का आयोजन किया जाता है जिसके तहत असाक्षर परीक्षा देकर साक्षर बनाते है जिन्हें संस्थान कक्षा -03 के शैक्षणिक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराती है.