नयी दिल्ली: फिल्म अभिनेता अनुपम खेर शुक्रवार को दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) कैंपस में अपनी फिल्म ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ की स्क्रीनिंग के मौके पर पहुंचे. अनुपम खेर की फिल्म ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ में जेएनयू जैसे कैंपस की जिंदगी दिखाने की कोशिश की गई है. 

अनुपम खेर ने कहा कि कुछ लोग राष्ट्र विरोधी नारेबाजी करने वाले छात्रों को हीरो बनाने में जुटे हैं लेकिन क्या ये सही है? नारा लगाने वाले छात्रों पर हमला करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि आप कहते हैं मेरे माता-पिता गरीब हैं तो आपने अपने माता-पिता के लिए कुछ किया? राष्ट्र विरोधी नारेबाजी के आरोपों में बेल पर बाहर आए छात्र को हीरो बनाने की कोशिश हो रही है.

इस मौके पर अनुपम खेर ने पूछा कि राष्ट्र विरोधी नारा लगाने वाला कोई हीरो कैसे हो सकता है?

नयी दिल्ली: उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार खतरे में है. मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ गयी है. 70 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 36 विधायक हैं जिनमें से 11 के बगावत की बात कही जा रही है, जबकि बसपा के भी एक विधायक ने विरोध दर्ज कराया है. बीजेपी के 28 विधायक हैं.

बीजेपी के विधायकों ने शुक्रवार शाम को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. कांग्रेस के बागी विधायकों के नेता हरक सिंह रावत ने हरीश रावत मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा भी दे दिया. हंगामे के बीच उत्तराखंड विधानसभा को 28 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा था.

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अभिनेता अमिताभ बच्चन को अगला राष्ट्रपति बनाए जाने की बात कही है. सिन्हा ने कहा कि यह गर्व का विषय होगा अगर अमिताभ को देश का राष्ट्रपति बनाया जाता है. उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन ने फिल्म, सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की हैं और उनके राष्ट्रपति बनने से देश का नाम होगा.

गौरतलब है कि शत्रुघ्न और अमिताभ ने एक साथ काला पत्थर, दोस्ताना और शान जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों को बहुत अच्छा दोस्त माना जाता था लेकिन फिर अचानक दोनों की दोस्ती में दरार आ गई. हालात कुछ ऐसे बने कि दोनों ने साथ में काम ना करने का फैसला किया.

कुछ दिन पहले दोनों एक साथ शत्रुघ्न की जीवनी के लॉन्च पर नज़र आए थे. इस किताब में शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने जीवन से जुड़े कई राज़ खोले हैं. कई वेबसाइटों पर चल रही खबरों के मुताबिक इस किताब में लिखा है,”मेरी शोहरत से अमिताभ परेशान थे और इसलिए मैंने कई साइनिंग अमाउंट तक वापस कर दिए”

साभार: ashwaghosh.com

पटना: एक ओर जहाँ शिक्षकों को होली से पहले अबतक वेतन नहीं मिल पाया वही दूसरी ओर शिक्षा विभाग माननीयों पर मेहरबान है. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सूबे के सभी 243 विधायकों को शुक्रवार को माइक्रोवेव ओवन तोहफे में दिए. इन माइक्रोवेव ओवन को देने में विभाग को 30 लाख रुपए का खर्च आया है.

केवल शिक्षा विभाग ही नहीं सरकार के अन्य विभाग भी माननीयों पर मेहरबान है. पशुपालन विभाग ने जहाँ ट्रॉली बैग बांटी वही गन्ना विभाग ने स्मार्ट फोन बांटा.

सूबे के शिक्षक इन दिनों वेतन नहीं मिलने से विरोध प्रदर्शन कर रहे है. वैसे में सरकार विधायकों को खुश करने में व्यस्त दिख रही है.

छपरा: होली का त्योहार इस वर्ष 23 एवं 24 मार्च को मनाया जाएगा. होली को लेकर जिला प्रशासन पूर्ण एलर्ट है और इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

डीएम दीपक आनंद एवं एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा है कि आसन्न पंचायत निर्वाचन के परिपेक्ष्य में इस वर्ष होली पर शरारती तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने कहा है कि शरारती तत्वों पर प्रिवेन्टिव एक्शन भी लिया जा रहा है ताकि होली का त्योहार पूर्ण सद्भाव के वातावरण में मनाया जा सके. डीएम दीपक आनंद ने सारणवासियों से होली का त्योहार शांति एवं सद्भाव के वातावरण में मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सारणवासी होली को शांति, सद्भाव एवं भाईचारा के साथ मनाते हुए एक मिशाल प्रस्तुत करें.

जिले में 311 संवेदनशील स्थान चिन्हित
डीपीआरओ बी.के. शुक्ला ने बताया कि होली के अवसर पर सम्पूर्ण जिले में 311 संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों, लाठी बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ताकि असामाजिक एवं शरारती तत्वों पर कड़ी एवं पैनी नजर रखी जा सके. इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष में अपर समाहर्ता के नेतृत्व में वज्रवाहन, टीपर गैस, अग्निशाम दस्ता सहित स्ट्राइकिंग मैजिस्ट्रेट, स्ट्राइकिंग पुलिस पदाधिकारी एवं बलों को तैनात किया गया है. ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके.

24 घंटा कार्यरत रहेगा नियंत्रण कक्ष

जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटा सतत कार्यरत रहेगा जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. इसके वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता एवं अपर पुलिस अधीक्षक रहेंगे. डीएम और एसपी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सतत् भ्रमणशील रहेंगे और सभी ऐहतियाती कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

पोखरण: पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में इंडियन एयरफोर्स के युद्धाभ्यास को देखने शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. इस अवसर पर रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर, राज्यपाल कल्याण सिंह, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी मौजूद थी. साथ ही थल सेनाध्यक्ष दलवीरसिंह, वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल अरूप राहा के साथ ही तीनों सेनाओं के अधिकारी मौजूद थे

आयरन फिस्ट युद्धाभ्यास में इंडियन एयरफोर्स के करीब 181 विमानों ने हिस्सा लिया. इनमें मुख्य रूप से तेजस, सुखोई, मिग 27, एएन 32, आईएल 78, आई एल 76, एमआई 70, सारंग, सूर्य किरण मिराज 2000, जगुआर, सुखोई 30, मिग 29, एमआई 30 आदि शामिल थे.

Photo Courtesy: PIB

छपरा: 22 मार्च को आयोजित होने वाले बिहार दिवस के लिए सारण जिले में तैयारियां जोर-शोरे से चल रही हैं. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों को इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. जिले में बिहार दिवस धूम-धाम से मनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से सभी आवश्यक कार्य किये जा रहे हैं.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

इस अवसर पर शहर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में बिहार दिवस कार्यक्रम को मनाने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी श्यामकिशोर सिन्हा के अध्यक्षता में एक बैठक भी की गई है. जिसके अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम को सम्पन्न कराने हेतु तैयारियों का जायजा लिया गया. राजेन्द्र स्टेडियम में बिहार गौरव, सारण गौरव गान समेत कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.

रौशनी से जगमग होगा शहर

बिहार दिवस के अवसर पर शहर को पूरी तरह से जगमग करने की व्यवस्था की जा रही है.शहर के विभिन्न चौक-चौराहों,सरकारी भवन, समाहरणालय, महापुरुषों के स्मारक एवं स्कूल-कॉलेज को आकर्षक एलइडी बल्ब और झालर से सजाया जाएगा.

साफ़-सफाई पर भी होगा ध्यान

बिहार दिवस के अवसर पर शहर में सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. नगर परिषद के सफाईकर्मी शहर को स्वच्छ बनाने के लिए दो-दो शिफ्ट में काम कर रहे हैं

गरखा: गरखा स्वर्णकार संघ ने केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी बढ़ाये जाने के विरोध में अपनी दुकानों को बंद कर प्रदर्शन किया.

गरखा बाज़ार स्थित सभी स्वर्णकार पिछले 17 दिनों से अपनी दुकानों को बंद कर विरोध कर रहे है इसी क्रम में शुक्रवार को गरखा बाजार के शहीद चौक पर स्वर्णकार संघ के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. 

केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी बढ़ाये जाने के विरोध में गरखा बाज़ार के स्वर्ण व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकाल जताया विरोध http://bit.ly/1LuZogT

Posted by Chhapra Today on Friday, March 18, 2016

कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में दुकानदार शामिल हुए. दुकानदारों ने केंद्र सरकार से बढाई गयी टैक्स को वापस लेने की मांग की है.

मांझी: सारण जिले के मांझी प्रखंड में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की तैयारी चल रही है. प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में 3 करोड़ 80 लाख की लागत से नवनिर्मित 30 बेड वाले अस्पताल भवन के उद्घाटन की तैयारियां की समीक्षा की जा रही है.

स्थानीय विधायक विजय शंकर दुबे ने बताया कि नए अस्पताल भवन का उद्घाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे. अप्रैल महीने के प्रथम सप्ताह के बाद उद्घाटन तिथि तय की जाएगी

नयी दिल्ली: राष्ट्रद्रोह के मामले में गिरफ़्तार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों उमर ख़ालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को छह-छह महीने की अंतरिम ज़मानत कोर्ट ने दे दी है. इन छात्रों को अदालत ने 23 फ़रवरी को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था.

अदालत ने इसी मामले में जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को भी छह महीने की अंतरिम ज़मानत दे दी थी. कन्हैया, उमर ख़ालिद, अनिर्बान और आशुतोष समेत छह छात्रों पर नौ फ़रवरी को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाने का आरोप है.

दरअसल इस कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आने के बाद भाजपा सांसद महेश गिरि ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराई थी. यह कार्यक्रम संसद हमले के दोषी अफ़ज़ल गुरु की बरसी पर आयोजित किया गया था.

धर्मशाला: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंडहुए टी 20 विश्व कप के सुपर 10 मुकाबले में  रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हरा दिया. पुरे मैच में कभी ऑस्ट्रेलिया जीतता हुआ दिखा तो कभी न्यूजीलैंड.  आख़िरकार अंत में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी. अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 19 रन चाहिए थे लेकिन टीम बना नही पाई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 142 रन बनाये. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने  9 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा ने बनाये. वाटसन 13, स्मिथ 6, वार्नर 6, मैक्सवेल 22, मार्श 24, अगर 9, फौक्नर 2, नाथन 1 रन बनाकर आउट हुए. पीटर 7 और ज़म्पा 2 रन बनाकर नाबाद रहे. Mitchell McClenaghan ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. संतनर और एंडरसन ने 2-2 विकेट लिए.

तेज़ गति से रन बनाते हुए मार्टिन गप्टिल ने 4 छक्के और 2 चौके की मदद से 39 रन बनाये. केन ने 24 मुनरो 23, एंडरसन 3, टेलर 11, रोंची 6 और संत्नर ने 1 रन बनाये. ग्रांट 27 और मिलने ने 2 रन बनाकर नाबाद रहे. फौक्नर और मैक्सवेल ने 2-2 विकेट लिए. वाटसन और मार्श ने 1-1 विकेट लिए.

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को उपचार के लिए विदेश जाने की इजाजत पाकिस्तान सरकार ने गुरुवार को दे दी. राष्ट्रद्रोह सहित कई मामलों का सामना कर रहे मुशर्रफ के विदेश जाने पर साल 2014 से रोक लगी हुई थी.

एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने उनके विदेश दौरे पर लगी रोक हटा ली थी. जिसके बाद शुक्रवार को वो दुबई के लिए रवाना हो गए.