T20 WC 2016: रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

धर्मशाला: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंडहुए टी 20 विश्व कप के सुपर 10 मुकाबले में  रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हरा दिया. पुरे मैच में कभी ऑस्ट्रेलिया जीतता हुआ दिखा तो कभी न्यूजीलैंड.  आख़िरकार अंत में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी. अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 19 रन चाहिए थे लेकिन टीम बना नही पाई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 142 रन बनाये. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने  9 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा ने बनाये. वाटसन 13, स्मिथ 6, वार्नर 6, मैक्सवेल 22, मार्श 24, अगर 9, फौक्नर 2, नाथन 1 रन बनाकर आउट हुए. पीटर 7 और ज़म्पा 2 रन बनाकर नाबाद रहे. Mitchell McClenaghan ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. संतनर और एंडरसन ने 2-2 विकेट लिए.

तेज़ गति से रन बनाते हुए मार्टिन गप्टिल ने 4 छक्के और 2 चौके की मदद से 39 रन बनाये. केन ने 24 मुनरो 23, एंडरसन 3, टेलर 11, रोंची 6 और संत्नर ने 1 रन बनाये. ग्रांट 27 और मिलने ने 2 रन बनाकर नाबाद रहे. फौक्नर और मैक्सवेल ने 2-2 विकेट लिए. वाटसन और मार्श ने 1-1 विकेट लिए.

0Shares
A valid URL was not provided.