उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार खतरे में, 11 MLA हुए बागी, BJP ने सरकार बनाने का पेश किया दावा

नयी दिल्ली: उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार खतरे में है. मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ गयी है. 70 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 36 विधायक हैं जिनमें से 11 के बगावत की बात कही जा रही है, जबकि बसपा के भी एक विधायक ने विरोध दर्ज कराया है. बीजेपी के 28 विधायक हैं.

बीजेपी के विधायकों ने शुक्रवार शाम को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. कांग्रेस के बागी विधायकों के नेता हरक सिंह रावत ने हरीश रावत मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा भी दे दिया. हंगामे के बीच उत्तराखंड विधानसभा को 28 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा था.

0Shares
A valid URL was not provided.