छपरा: बिहार विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण में बुधवार को मतदान होगा. इस चरण छह जिलों के 50 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. मतदान के 48 घंटे पूर्व आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा. जिले के तरैया और अमनौर विधान सभा क्षेत्र में चार बजे ही चुनाव प्रचार थम जायेगा. चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर जाकर प्रचार कर सकेंगे.

प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने ताकत झोंक दी है. सभी अपने अपने स्तर से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रचार में व्यस्त है. रोड शो, रैली के माध्यम से मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने की कवायद में लगे हुए है.

वहीँ स्टार प्रचारकों ने भी अपने अपने दलों के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने पहुँच रहे है. 28 अक्तूबर को 50 सीटों पर होने वाले मतदान में सारण जिले की 10 सीटें शामिल है. इनमे से दो सीटों, तरैया और अमनौर में शाम चार बजे तक मतदान होगा वही अन्य 8 सीटों पर पांच बजे तक मतदान होगा. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किये है.

छपरा: मतदाताओं को जागरूक करने के अपने अभियान के अंतिम चरण में सोमवार को जिला प्रशासन के द्वारा रोड शो किया गया. रोड शो का नेतृत्व जिलाधिकारी दीपक आनंद ने किया. इससे पहले जिलाधिकारी ने रोड शो को हरी झंडी दिखा रवाना किया.

उद्घाटन करते जिलाधिकारी
उद्घाटन करते जिलाधिकारी

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मेरा मानना है कि 28 तारीख को सारण जिला बिहार में सर्वाधिक मतदान करेगा. मतदाता जागरूकता के लिए पिछले तीन महीनों से किये जा रहे प्रयास में अब केवल दो दिन बचे है. उन्होंने कहा कि जिस तरह परीक्षा की तैयारी पहले से की जाती है पर दो दिन पहले अगर नहीं पढ़ा जाये तो रिजल्ट बढ़िया नहीं होता. ठीक वैसे ही दो दिनों में लोगों को जागरूक करें और उन सभी को घरों से निकल कर मतदान केंद्र पर वोट करने के लिए प्रेरित करें.

उन्होंने मीडिया के लोगों महिलाओं, युवाओं से वोट करने की अपील की. जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सारण से लगभग 5000 युवा उनके साथ Whats App और फेसबुक के माध्यम से जुड़े है. उन सभी ने मतदाता जागरूकता के लिए प्रयास किये है और निश्चय किया है कि इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है.

 

 

रैली समाहरणालय परिसर से निकल नगरपालिका चौक, मौना चौक, कटहरी बाग़, साहेबगंज चौक, थाना चौक  होते हुए पुनः समाहरणालय पहुँच समाप्त हो गयी.

रैली में बड़ी संख्या में जीविका, आँगनवाड़ी सेविका, विकास मित्र आदि शामिल थे. awareness4

 

इस अवसर पर डीडीसी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी केके पाठक, जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर सिन्हा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी बीके शुक्ला समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका ने पांचवे और वनडे सीरीज के अंतिम मैच में भारत पर 214 रनों की विशाल जीत दर्ज की. और भारत में पहली बार वनडे सीरीज अपने नाम किया. दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाए। पारी में दक्षिण अफ्रीका के तीन खिलाड़ियों ने शतक ठोका क्विंटन डी कॉक ने 109, डु प्लेसी ने रिटायर्ड हर्ट 133 और एबी डीविलियर्स ने 119 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 35.5 ओवर में 224 रन ही बनाकर सिमट गई . इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम 3-2 से सीरीज भी अपने नाम कर लिया.
भारत के खिलाफ एक बार फिर इस सीरीज में हाशिम अमला की खराब बल्लेबाजी जारी रही। उन्होंने 13 गेंदों में 23 रन की पारी भी खेली. डी कॉक ने एक बार फिर शानदार पारी खेली और भारत के खिलाफ पांचवां शतक जड़ दिया। इस सीरीज में ये उनका दूसरा शतक था। दूसरे विकेट के लिए डी कॉक ने डू प्लेसिस के साथ मिलकर 154 रनों की साझेदारी की.
इसके बाद शुरू हुआ एबी डीविलियर्स और फैफ डु प्लेसी का तूफान. दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी को किया, पैर में खिंचाव आने के कारण डु प्लेसी तो पवेलियन लौट गए. डीविलियर्स ने आउट होने से पहले 61 गेंदों पर 119 रनों की धुआंधार पारी खेली. इसके बाद बेहारदीन भी 16 रन बनाकर आउट हुए.

जवाब में उतरी भारतीय टीम को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा जो महज 16 रन बनाकर आउट हो गए. पिछले मैच में शतक बनाने वालो विराट कोहली इस मुकाबले में महज 7 रन पर आउट हुए. इसके बाद रबादा ने धवन को 60 और रैना 12 के स्कोर पर आउट हुए. अजिंक्य रहाणे 87 बनाकर आउट हुए वहीँ भारत को छठा झटका अक्षर पलेट के तौर पर लगा. इसके बाद हरभजन सिंह (0) स्टेन की गेंद पर कैच आउट हो गए। आठवां विकेट भुवनेश्वर कुमार के रूप में लगा धौनी 27 रन बनाकर ताहिर की गेंद पर आउट हुए और रबादा ने अमित मिश्रा के रूप में आखिरी विकेट हासिल किया.
द.अफ्रीका की तरफ से रबादा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके, इसके अलावा डेल स्टेन ने 3 विकेट, इमरान ताहिर ने 2 विकेट और काइल एबॉट ने 1 विकेट हासिल किया.

रसूलपुर: परसा विधान सभा क्षेत्र के आर.एन.उच्च विधालय, गढ़ बाज़ार  के खेल परिसर में सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि आजादी के 68 साल बाद भी अभी बिहार पिछड़ा हुआ है यहाँ आज भी 24 घंटे बिजली उपलब्ध नही है. सडक और पानी की स्थिति सही नही है. नौजवान रोजगार के लिए भटक रहे है.

सोनिया गाँधी ने लालू प्रसाद यादव को दिल्ली बुलाया और अपमान किया फिर लालू प्रसाद यादव ने सोनिया गाँधी को स्वाभिमान रैली में अपमानित किया अगर इसी तरह से एक नेता दुसरे नेता को अपमानित करते रहे तो देश का क्या होगा. वही नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहाँ कि  वादा करते है की जिस गाँव में बिजली नही वहां वोट मागने नही जायेगे अभी भी बहुत ऐसा गावं है जहाँ बिजली नहीं है. यह ऐसा नेता है जो केवल चुनाव में ही जनता का हाल पूछने आते है और चुनाव ख़त्म होते ही गायब हो जाते है. इसका जीता जागता सबूत है बगहा में मारे गये आदिवासी , गंडमान में मारे गये बच्चे, इतना ही नहीं जो फौजी हमारे देश की रक्षा करते है पटना में मारे गये फौजी तक को भी देखने नही गये. अगर मेरी सरकार बनी तो प्रत्येक नौजवान को 15 वर्ष से 20 वर्ष तक पढने का, 20 वर्ष से 25 वर्ष तक रोजगार और 30 वर्ष तक की गृहस्त जीवन की व्यवस्था कराएगी. केवल NDA गठबंधन ही ऐसी सरकार है जो बिहार को विकास की राह पर ले जाएगी इसके लिए भाजपा प्रत्याशी कामेश्वर सिंह उर्फ़ मुन्ना सिंह को भारी से भारी मतों से जिताने की अपील की. अध्यक्षता अनिल राय और संचालन रामबिचार मांझी ने किया.

छपरा: दशहरा के बाद  भरत मिलाप को लेकर रविवार को शहर में शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

छपरा:  जिले में 28 अक्तूबर को मतदान होना है जिसे लेकर सोमवार को प्रचार समाप्त हो जायेगा। ऐसे में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शुरू किये गए जागरूकता अभियान भी अंतिम चरण में पहुँच चूका है। जिलाधिकारी दीपक आनंद ने मतदान के प्रतिशत को कम-से-कम 70 प्रतिशत तक पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

इसी क्रम में सोमवार (26 अक्टूबर) को प्रातः 6:30 बजे से समाहरणालय परिसर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक रोड शो आयोजित किया गया है। रोड शो का नेतृत्व स्वयं जिलाधिकारी  दीपक आनंद करेंगे। वहीँ राज्य निर्वाचन कार्यालय के स्टेट आईकाॅन प्रख्यात वाॅलीवुड म्युजिक डायरेक्टर एवं गायक शशि सुमन भी साथ होंगे।

रोड शो के माध्यम से गायक एवं म्यूजिक डायरेक्टर शशि सुमन मतदाताओं को जागरूक करेंगे और वोट के लिए प्रेरित करेंगे ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके।

रोड शो का रूट

रोड शो प्रातः 6:30 बजे समाहरणालय से शुरू होगा जो नगरपालिका चौक होते हुए मौना चौक, गांधी चौक, कटहरी बाग, साहेबगंज, थाना चौक  होेतेे हुए पुनः समाहरणालय तक पहुंचेगा। जहां शशि सुमन पुनः अपनी गायकी की अदा से लोगो को सम्बोधित करेंगे।
डीएम ने इस रोड शो में शहर के तमाम मतदाताओं को शामिल होने की अपील की है।

बताते चले कि शशि सुमन बिहार के रहने वाले है। ये इंडियन आईडल 5 के फाईनल राउण्ड में पहुंचे थे। इन्होने वाॅलीवुड में अपनी गायकी के द्वारा अलग पहचान बनायी है और देश विदेश में सैकड़ो स्टेज शो कर के अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके है। “राजनीति फिल्म में मोरे पिया मोसे बोलत नाही” गाने के म्यूजिक डायरेक्टर शशि सुमन थे। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2015 में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार ने इन्हे स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत स्टेट आईकाॅन बनाया है।

 

मढ़ौरा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईटीआई मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्र के बाद बिहार की जनता का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य एक बार फिर मिला है। उन्होंने रैली में भीड़ को देखते हुए कहा कि यह चुनावी रैली नही, रेला भी नही परिवर्तन के संकल्प का मेला लग रहा है. उन्होंने कहा कि यहाँ दिख रहा है कि 8 नवम्बर को बिहार की दिवाली कैसी मनेगी। यह चुनाव बिहार के लिए दो-दो दिवाली लेकर आया है और छोटी दिवाली की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने लद्दाख में हुए स्थानीय निकाय चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां 90 प्रतिशत अल्पसंख्यक और बहुमत बीजेपी को मिली। कांग्रेस के 22 सदस्य थे जनता ने उन्हें साफ़ कर दिया और वह अब 5 पर आ गए। उन्होंने कहा कि जब लद्दाख में बर्फ गिरता है तो बिहार में ठण्ड शुरू हो जाती है उसी तरह लद्दाख की हवा बिहार का माहौल बना रही है एनडीए की जीत पक्की है। मोदी ने कहा कि आपके इस प्रेम ने मुझे जीत लिया है, अपना बना लिया है,  इस प्यार को ब्याज  समेत विकास करके लौटाऊंगा।

प्रधानमंत्री ने नौजवानों से कहा कि जब मै 2019 में वोट मांगने आऊंगा तो मुझे पांच सालों का हिसाब देना होगा। ठीक उसी तरह आपको भी महागठबंधन के लोगों से उनके किये गये कार्यों का जबाब मांगना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की और जय प्रकाश नारायण, राजेंद्र प्रसाद, गोरख प्रसाद, भिखारी ठाकुर को याद किया। गढ़ देवी को नमन किया।

‘महागठबंधन’ को ‘महास्वार्थबंधन’ बताया

मोदी ने कहा कि  ‘महास्वार्थबंधन’में  पहले तीन लोग थे, बड़े भाई, छोटे भाई और मैडम पर अब चार हो गए है।  बड़े भाई, छोटे भाई, मैडम और तांत्रिक। उन्होंने RJD को राष्ट्रीय जादू टोना दल बताया।

लालू-नीतीश पर जमकर हमला बोला

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम विकास की बात करते है वो केवल मोदी की बात करते है। सीवान और बगल के इलाकों की टिकट जेल में से बांटी जाती है। प्रधानमंत्री ने लालू-नीतीश को छोटा भाई और बड़ा भाई बताते हुए कहा कि उन्होंने मिलाकर 25 साल राज किया उनको काम का हिसाब देना चाहिए। आधा चुनाव ख़त्म हो चूका है उन्होंने क्या हिसाब दिया है, यह लोकतंत्र का अपमान है। उन्होंने कहा की लालू और नीतीश  के दिन समाप्त हो चुके है। वह दिन गया जब आप भावना भड़काते थे। बिहार का नौजवान और उसका ज़मीर जाग चूका है। अब नौजवानों के भविष्य को कुचल नहीं पाएंगे। उन्होंने व्यंग के अंदाज में कहा कि माननीय नीतीश और सबसे बड़े तांत्रिक लालू यादव ने बिहार के नौजवानों को बाहर जाने को मजबूर किया। बिहार में पलायन बढ़ा है कोई नौजवान अपने यार-दोस्त, बूढ़े माँ-बाप को छोड़ के घर से दूर काम करने नहीं जाना चाहता। लेकिन पेट के लिए जाना पड़ता है। modi ने कहा कि दोनों भाई ने मिलकर 25 साल में दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है। एक समय था जब बिहार को औधोगिक नगरी के रूप में जाना जाता था। यहाँ का चॉकलेट हिन्दुस्तान भर के लोग खाते थे। इसको किसने बंद किया। उन्होंने कहा कि यदि 25 सैलून में यहाँ बिजली पहुंचती  तो कारखाना बंद नही होता। इनको सिर्फ परिवार की चिंता है जनता की नहीं। बिहार के सबसे ज्यादा गाँव में बड़े भाई-छोटे भाई के कुशासन के कारण अब तक बिजली नहीं पहुंची है। हम बिजली पहुँचाना चाहते है। जिसके लिए भूटान से जल बिजली के लिए समझौता भी हुआ है।

बिहार के लिए 6 सूत्रीय कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा एक ही मंत्र है विकास, विकास और सिर्फ विकास। हर समस्या की एक दवा विकास  ही है। उन्होंने  छः बातों पर विशेष बल देने की बात करते हुए कहा कि नौजवानों को शिक्षा, रोजगार और बुजुर्गों को दवाई। भारत का मार्ग दर्शन करने वाले प्रदेश बिहार के लिए बिजली, सड़क और पानी। नई सरकार के बनते ही कमेटी गठन कर यहाँ कारखानों को शुरू करने की पहल की जायेगी।

भारत को आगे बढ़ना है तो पूर्वी भाग को आगे बढ़ाना होगा। पश्चिम के राज्य आगे बढ़ रहे है वैसे ही बिहार, बंगाल, झारखण्ड को आगे बढ़ाना होगा। भारत की दूसरी हरित क्रांति की शुरुआत बिहार से होगी। मढ़ौरा में बनने वाले डीजल लोकोमोटिव से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इसका काम जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।

इसके पूर्व केन्द्रीय मंत्री व् छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि हमे चीनी मिल का सायरन वापस चाहिए। यहाँ के लाखों लोगों को रोज़गार देने वाले फैक्टरी को आप पुनः खुलवाएंगे ऐसी यहाँ के लोगों की अपेक्षा है।  लाखों नौजवानों का आप पर विश्वास है। जिस तरह पश्चिम में सूरज का डूबना तय है वैसे ही महागठबंधन का ढलना तय है और  सूरज जैसे उगता है वैसे ही एनडीए का बिहार में उगेगा।

सभा को सारण जिले के दस विधानसभा के एनडीए प्रत्याशियों ने भी संबोधित किया।

पीएम मोदी को एक झलक देखने के लिए बेचैन दिखे कार्यकर्त्ता

रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक झलक देखने के लिए कार्यकर्त्ता आसपास के बिल्डिंगों, पेड़ यहाँ तक कि होर्डिंग के लिए लगायी गयी बांस पर चढ़ गए। हालाँकि कई बार मंच से इन्हें नीचे उतरने का निवेदन किया गया, यहाँ तक की खुद प्रधानमंत्री ने भी कहा। पर कार्यकर्त्ता मानने को तैयार नहीं थे।

पेड़ पर चढ़े कार्यकर्त्ता
पेड़ पर चढ़े कार्यकर्त्ता

 

 

बांस पर चढ़े कार्यकर्त्ता
बांस पर चढ़े कार्यकर्त्ता

सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

रैली में सुरक्षा को लेकर जगह जगह बेरिकेडिंग की गयी थी। मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की जा रही थी। आने जाने वाले एक-एक लोगों पर नज़र रखी जा रही थी।

वीडियो देखने के लिए यहाँ देखे

 

 

 

नई दिल्लीः पाकिस्तान क्रिकेट के बल्लेबाज यूनिस खान ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. यूनिस ने पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

यूनिस को यह मुकाम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में हासिल हुआ. यूनिस ने हाल ही में जावेद मियांदाद को पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था.

टेस्ट क्रिकेट में यूनिस खान 14वें बल्लेबाज ऐसे बल्लेबाज़ है जिन्होंने 9000 रन पूरे किए.

पटना: सूबे में जारी चुनाव के तीसरे चरण से पहले नीतीश कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यू ट्यूब का ये वीडियो ट्वीट किया है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट में लिखा है कि लालू का शैतान उतरवाने के लिए नीतीश पहुंचे तांत्रिक के पास. सोशल साइट्स पर वायरल हुए नीतीश और तांत्रिक के वीडियो के बारे में जब राजद सुप्रीमो लालू यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने खुद को तांत्रिकों से बड़ा तांत्रिक बताया.

नीतीश और तांत्रिक का वाइरल हुआ वीडियो   http://

इस वीडियो में नीतीश कुमार एक तांत्रिक के साथ दिख रहे है. वीडियो में तांत्रिक नीतीश के सामने ही लालू मुर्दाबाद के नारे लगा रहा हैं. हालांकि वीडियो पिछले साल का है.

वीडियो में नीतीश कुमार जेडीयू उम्मीदवार नीरज कुमार के घर में एक तांत्रिक के साथ बैठे हुए हैं. कमरे में मोकामा से चुनाव लड़ रहे नीरज कुमार सिंह भी मौजूद हैं. कमरे में नीतीश के करीबी सांसद आरसीपी सिंह भी नजर आ रहे हैं. ये वीडियो किसी ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया है.

तांत्रिक बाबा नीतीश से लालू और मांझी के बारे में कुछ बोल रहे हैं. तांत्रिक बाबा नीतीश कुमार के सामने ही लालू मुर्दाबाद भी कह रहे हैं. तांत्रिक बाबा इसके बाद नीतीश कुमार के गालों को चूमकर आशीर्वाद भी दे रहे हैं. वीडियो पिछले साल जून का है जब लोकसभा चुनाव हारने के बाद नीतीश ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था. तब लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच किसी तरह का गठबंधन नहीं हुआ था.

 

 

 

छपरा: मुहर्रम के अवसर पर शनिवार को शहर में मातमी जुलूस निकाली गयी. शिया समुदाय के लोगों ने दहियांवा मुहल्ले से जुलूस निकाला. सैकड़ो की संख्या में मातम करते लोग इस जुलूस में शामिल हुए. जुलूस दहियांवा, महमूद चौक, पंकज सिनेमा रोड होते हुए साहेबगंज के रास्ते बूटनबाड़ी पहुंची जहाँ पहलाम हुआ।20151024044819 (1)

इस दौरान प्रशासन भी काफी मुस्तैद दिखा. जुलूस के साथ और चौक चौराहों पर जिला पुलिस के साथ साथ अर्द्ध सैनिक बल के जवानों को सुरक्षा में लगाया गया था.

मढ़ौरा/छपरा: बिहार विधान सभा के तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार अब अंतिम दौर में पहुँच चूका है. स्टार प्रचारकों का धुँआधार चुनाव प्रचार जारी है. इसी क्रम में रविवार 25 अक्टूबर को सारण के मढ़ौरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सभा को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. प्रशासन की माने तो शनिवार शाम से ही मढ़ौरा को अभेद् किले में तब्दील कर दिया जायेगा. कई जगहों पर बैरिकेटिंग बनाये गए है. सभा स्थल पर अभी से ही अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है. अनेकों स्थानों पर चेक पॉइंट बनाकर वाहनों की जांच की जा रही है.

कार्यक्रम के दौरान सभा स्थल मढ़ौरा आईआईटी मैदान के बाहर की सुरक्षा का जिम्मा अर्धसैनिक बलों को सौपा गया है जबकि मंच के चारों तरफ की सुरक्षा एसपीजी के हवाले की गयी है. कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के पार्किंग के लिए अलग-अलग मैदानों को चिन्हित किया गया है.

यहाँ देखे कहाँ होगी पार्किंग!
*अमनौर, मकेर, परसा तथा भेल्दी के तरफ से आने वाले वाहन मढ़ौरा थाना के पीछे के मैदान में पार्क होंगे.

*तरैया, मशरक, पानापुर तथा बनियापुर के तरफ से आने वाले वाहनों को चीनी मिल के खाली मैदान में पार्क किया जाएगा.

*इसुआपुर तथा नगरा से आने वाली वाहनों की पार्किंग मढ़ौरा हाई स्कूल के मैदान में बनायीं गयी  है.

*दक्षिण की तरफ से आने वाली वाहनों को बाबूलाल इंटर कॉलेज में  खड़ा किया जा सकेगा.

प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर क्षेत्र में सभी प्रमुख मार्गों पर विशेष पेट्रोलिंग दल को भी नियुक्त किया जा रहा है. साथ ही दर्जनों चेक पॉइंट बनाये जा रहे है. वहीं रैली के कारण आम यातायात बाधित ना हो इसे लेकर बड़े वाहनों के रुट में भी परिवर्तन किया जाएगा.

 

सम्मानित एवं सहृदय पाठकों, नमस्कार!

 

आप सभी तक आपके शहर, गाँव की ख़बरों को पहुँचाने की अपने संकल्पना को नयी उड़ान देते हुए हमने अपने नए वेबसाइट को लांच किया है. छपरा टुडे वर्ष 2013 से आप सभी तक आपके शहर की ख़बरों को पहुंचा रहा है.

हमने उस दौर को देखा है जब लोग ‘वेब पोर्टल’ का मतलब नहीं समझते थे. पर आज वैसा नहीं है. स्मार्ट फोन के आने से समाचार पढ़ने का अंदाज़ बदल गया है. आज समय के आभाव में सभी इन्टरनेट की सहायता से ख़बरों को पढ़ रहे है. हमें भी लोग आज देश के साथ साथ विदेशों से प्रतिदिन पढ़ रहे है.

छपरा टुडे की स्थापना इसी संकल्प से साथ हुई थी कि हम आपको देश की ख़बरों के साथ साथ आपके शहर के ख़बरों से बाखबर रख सके. हमारी कोशिश होती है कि हम आप तक सही और विश्वसनीय ख़बरें पहुंचाए.

विश्व के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति आज एक क्लिक पर अपने शहर की ख़बरों को पढ़ रहा है. रेडियो, टीवी, अखबार के बाद वेब पत्रकारिता अब इस दौर की मांग बन चुकी है. भाग दौड़ के इस युग में लोग चलते-फिरते ख़बरों को पढ़ रहे है.

वेब पत्रकारिता के माध्यम से पाठक अपनी बातों को हम तक तुरंत किसी भी खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देकर पहुंचा सकते है. जिससे हमें भी कार्य को करने में आनंद आता है. लेखक और पाठक के बीच परस्पर ऐसे सम्बन्ध बनने से एक बेहतर तालमेल स्थापित होता है.

हमने इस बार छपरा टुडे (www.chhapratoday.com) की नयी वेबसाइट में बहुत से बदलाव किये है.

आइये देखे क्या क्या बदलाव हुए है:

प्रखंड की खबरे:
अब आपको आपके प्रखंड की खबरे सीधे होम पेज पर पढ़ने को मिलेंगी. विश्व के किसी भी देश में हो आप अपने प्रखंड की ख़बरों को एक क्लिक में पढ़ सकेंगे.

ऑटो/टेक:
हमने युवाओं को और उनके ऑटो और गैजेट में विशेष रूचि को देखते हुए खास टेक्नोलॉजी, गैजेट और ऑटो सेक्शन शुरू किया है. ताकि आपको बाजार में लांच हुए नए गैजेट (मोबाइल, कंप्यूटर आदि) एवं ऑटो (कार, SUV आदि) की जानकारी मिल सके.

करियर:
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में लगे छात्रों को ध्यान में रखते हुए हमने इस सेक्शन को और डेवेलप किया है. छात्र यहाँ रिजल्ट, नयी वैकेंसी की जानकारी हासिल कर सकेंगे.

आपकी कलम से:

किसी भी समाचार माध्यम में न्यूज़ के साथ साथ सम्पादकीय भी अहम सेक्शन होता है. ऐसे में अपने सम्मानित लेखन के शौक़ीन पाठकों के लिए हमने इस सेक्शन को पहले की तुलना में और आकर्षक बनाने की कोशिश की है.

ब्रेकिंग न्यूज़:

शहर में घटने वाली घटनाओं पर हमारी पैनी नज़र रहती है. वैसे में आप तक ख़बरों को तुरंत पहुँचाने के लिए हमने ब्रेकिंग न्यूज़ सेक्शन के फॉण्ट को पहले की अपेक्षा और बड़ा किया है, ताकि बुजुर्गों को पढने में भी कोई तकलीफ ना हो.

शहर में आज:

छपरा टुडे की वेबसाइट में इस बार इस नए सेक्शन को जोड़ा गया है. इस सेक्शन के माध्यम से आपतक शहर में होने वाली गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी.

फेसबुक की ख़बरें अब सीधे वेबसाइट पर:

शहर की छोटी-बड़ी हलचल. हमारे फेसबुक पर पोस्ट होने वाली तस्वीरों को अब आप सीधे हमारी वेबसाईट पर ही देख सकते है. वहीँ ख़बरों को वेबसाइट से ही लाइक व शेयर कर सकेंगे और हर खबर के नीचे अपनी त्वरित प्रतिक्रिया भी दे सकेंगे.

फोटो/वीडियो गैलरी:

इस सेक्शन में अब आप फोटो और विडियो भी बेहतरीन तरीके से देख सकेंगे. छपरा टुडे के यू ट्यूब पर अपलोड किये गए सभी वीडियों को अब आप सीधे वेबसाइट पर देख सकेंगे.

विधान सभा चुनाव के लिए खास:

बिहार विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आप तक चुनाव से सम्बंधित ख़बरों, बिहार के सभी सीटों के साथ साथ सारण जिले के दसों विधान सभा के चुनाव के रिजल्ट पहुँचाने के लिए हमने खास इंतजाम किये है. रिजल्ट के दिन सबसे सटीक जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर भी तैयारियां की गयी है.

हमें आशा है कि आप सभी के समाचार एवं अन्य जानकारियों की उत्सुकता का समाधान हम कर सकेंगे. तथा साथ ही साथ हम आपके सुझावों का भी स्वागत करेंगे.

इसी आशा के साथ….

टीम छपरा टुडे
(www.chhapratoday.com)