छपरा: सिविल कोर्ट में सोमवार की सुबह धमाका हुआ. अचानक हुए धमाके में पूरा व्यवहार न्यायालय दहल उठा. बम धमाके में एक बच्चा समेत 3 लोग घायल हो गए है. जिन्हें ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर एसपी पंकज कुमार राज ने घटना स्थल पहुँच कर जायजा लेते हुए जांच के आदेश दिए. 

घटना स्थल पर पहुंचे एसपी
घटना स्थल पर पहुंचे एसपी

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोंमवार सुबह लगभग 8:15 बजे बुरका पहने एक युवती व्यवहार न्यायालय परिसर में बने चबूतरे पर बैठी. पास में बैठी एक महिला ने युवती के हावभाव को देखा तो उसे शक हुआ लेकिन वह अपने बच्चे को दूध पिलाने लगी. इसी बीच अचानक पास में बैठी युवती ने अपना गर्दन खुजलाया और पर्स में हाथ डालने लगी. जैसे ही युवती ने पर्स में हाथ डाला जोरदार धमाका हुआ और अफरा तफरी मच गयी.  blast civil court (3)

पुलिस के अनुसार गंभीर रूप से घायल खुशबू कुमारी अवतार नगर थाने के झौंआ बसंत गांव निवासी बालेश्वर सिंह की पुत्री है. सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खुशबू कुमारी ही बम लेकर कोर्ट परिसर में बैठी थी. जिससे उसको सस्बे ज्यादा चोट आई है. इस घटना में खुशबू के दोनों पैर के उपरी हिस्से बृहद रूप से जख्मी हो गए है. वही अन्य घायलों को गर्दन तथा सर एवं पैर में जख्म लगे है.Fotor_146096610894424

आरक्षी अधीक्षक पंकज कुमार राज के नेतृत्व में घटना की पूर्ण जानकारी लो गयी. घटना स्थल की घेराबंदी करते हुए पुलिस बालों को तैनात किया गया है. बम धमाके वाली जगह का स्वान दस्ते ने जांच की.

इस घटना को पुराने विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. इसके पहले वर्ष 2014 में भी कोर्ट कैंपस में बम विस्फोट की घटना को अंजाम दिया गया था.

सिविल कोर्ट परिसर में हुए बम धमाके के तार तिहरे हत्याकांड से जुड़े है. सूत्रों की माने तो सोमवार को तिहरे हत्याकांड से जुड़े शशिभूषण सिंह की कोर्ट में पेशी होनी थी. जिसके लिए पूरी योजना के तहत तैयार होकर खुशबू आई थी. इलाज के दौरान खुशबू के सीने से एक चाकू भी मिला है. साथ ही घटना में एक और व्यक्ति के शामिल होने की बात कही जा रही है. जो बम धमाके के बाद से गायब है. हालाकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

युवती को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर  कर  दिया  गया  है. साथ ही पुलिस मामले के जांच में जुटी है. 

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की शादी आज रीवाबा सोलंकी से हो रही है. रविन्द्र जडेजा आज शादी के बंधन में बंध जायेंगे. दोनों की शादी राजपूत परंपरा के मुताबिक होगी. जडेजा शादी के वेन्यू सीजंस होटल में हो रही है. रविवार की दोपहर जडेजा ने घोड़ी पर चढ़कर फुलेकू रस्म निभाई, जिसमें दूल्हा अपने घर से निकलकर इलाके का चक्कर लगाता है. कुछ दिनों पहले रीवाबा के पिता ने उन्हें तोहफे में सफेद रंग की ऑडी दी थी, उसे से जडेजा बारात लेकर वेन्यू सीजंस होटल पहुंचे. उसी सफेद रंग की ऑडी में रीवाबा विदा होकर आएंगी. जडेजा ने गुजरात में राजकोट की रहने वाली रीवाबा सोलंकी से 5 फरवरी को सगाई की थी. रीवाबा पेशे से इंजीनियर हैं .

छपरा: पानी बचाने के जागरूकता को लेकर रविवार को रोटरी और रोट्रेक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में साईकिल वाक का आयोजन किया गया. रोटरी सारण के सचिव डॉ. मदन प्रसाद ने साईकिल वाक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

साईकिल वाक में पानी को बचाने से संबंधित श्लोगन, जल ही जीवन है, जल है तो कल है, जल बचाए जीवन बचाए, जल तो है सोना इसे कभी भी नहीं खोना, जल जीवन का अनमोल रतन बचाने का करो जतन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की पहल की गयी

साईकिल वाक का नेतृत्व रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. यह वाक राजेन्द्र स्टेडियम से प्रारंभ होकर मलखाना चौक, हॉस्पिटल चौक, कटरा, धर्मनाथ मंदिर, दौलतगंज, बुट्टी मोड़, टक्कर मोड़, गुदरीबाजार, काशी बाजार, भगवान बाजार, प्रगति नगर, दारोगाराय चौक, बस स्टैंड, म्युनिसिपल चौक, थानाचौक होते हुए पुन: राजेन्द्र स्टेडियम पहुँचा.

इस अवसर पर रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष तमीम अनवर, अधिवक्ता पारस नाथ श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रतिनिधि मनीष कुमार सोनी, पूर्व अध्यक्ष श्रीराम कुमार, रविशंकर, अभिजीत सांवत, श्याम जायसवाल, दीपू जायसवाल, शिक्षक अजय त्रिपाठी, प्रियांशु कौशिक, हर्ष राज, उत्कर्ष सैनी, कुन्दन कुमार, आयुष राज, सुमित कुमार, दीपक कुमार, मो० मुस्तफा, रोट्रेक्ट चेयरमैन राजेश गोल्ड, चन्द्र कान्त द्विवेदी, राजेश जायसवाल, प्रदीप कुमार, राजकुमार गुप्ता, अजय प्रसाद ने मुख्य रूप से सराहनीय सहयोग किया.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में रविवार को 56 सीटों पर 79.70 फीसदी मतदान हुआ. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 56 सीटों पर मतदान हुआ, अब उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद हो चुकी है.

 उत्तर बंगाल के छह जिलों उत्तर दिनाजपुर, अलीपुरदौर, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग,  दक्षिण दिनाजपुर और माल्दा तथा दक्षिण बंगाल की बीरभूम सीट पर मतदान हुआ.

इन सीटों पर 33 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 383 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करने के लिए 1.2 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

बीरभूमि जिले के तहत आने वालीं सात विधानसभा सीटों दुबराजपुर, सूरी, नलहाटी, रामपुरहाट, सैन्थिया, हंसन और मुराराई को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है. इन सीटों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक रखा गया है. 

चुनाव आयोग ने किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और चॉपरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. अलीपुर द्वार में सेंट्रल फोर्स की 68 कंपनियों को तैनात किया गया है जबकि 1302 पोलिंग बूथों (306 संवेदनशील बूथों समेत) पर प्रदेश पुलिस की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने सुबह ट्विटर पर लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देने की अपील की है.

क्वीटो: इक्वाडोर में रविवार को उत्तर पश्चिमी समुद्र तट के नज़दीक 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. शक्तिशाली भूकंप के बाद सूनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है.

स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, इलाके में घरों की छतें टूट गई हैं. अमरीकी भूवैज्ञानिकों के सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र दक्षिणपूर्व में समुद्र तटीय शहर मुइज्ने के नजदीक था. राजधानी क्वीटो भूकंप के केंद्र से 170 किलोमीटर दूर है.

छपरा: सारण जिले के मीडियाकर्मियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. सारण जिला मुख्यालय में प्रेस-क्लब भवन निर्माण हेतु जारी अधिसूचना के आलोक में कार्य आरम्भ हो चूका है. जिला जनसम्पर्क विभाग के समीप कुल 77 लाख 12 हजार रूपए की लागत से बन रहे प्रेस-क्लब भवन के निर्माण हेतु नींव की खुदाई शुरू हो चुकी है.

क्या कहते है अधिकारी

जिला जनसम्पर्क अधिकारी बी.के.शुक्ला ने बताया कि सारण जिलाधिकारी द्वारा सरकार को भेजे गए प्रस्ताव के आलोक में प्रेस-क्लब का निर्माण जिला सूचना भवन के सामने चिन्हित जमीन पर 50×40 वर्ग फ़ीट में बिहार स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्सन कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है. प्रेस-क्लब निर्माण के उपरांत इस भवन को सारण जिला प्रेस क्लब की ओर से प्राधिकृत पदाधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा विधिवत रूप से उपयोग के लिए सौंपा जाएगा. प्रेस-क्लब के नियमित रंग-रोगन एवं रख-रखाव का काम भवन निर्माण विभाग के अधीन होगा.

पत्रकारों की क्या है राय

वरिष्ठ पत्रकार प्रो. डॉ एच. के. वर्मा ने इसके निर्माण के शुरू होने पर ख़ुशी जताई और कहा कि प्रेस क्लब के भवन के बनने के बाद पत्रकारों को किसी प्रेस वार्ता में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. जिसे भी प्रेस वार्ता करना होगा वे यहाँ पहुँच कर कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि पत्रकारों को भी एक जगह पर बैठकर विचार करने का स्थान प्राप्त हो जायेगा.    

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) सारण जिला इकाई के महासचिव धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी ने कहा कि सारण जिला मुख्यालय होने के साथ ही प्रमंडलीय मुख्यालय भी है इस लिहाज से प्रेस क्लब का भवन बनना बहुत ही अच्छा है. प्रेस क्लब का भवन बन जाने से जिले के तमाम पत्रकार भाई एक जगह एक छत के निचे एक साथ बैठ कर अपनी राय, विचार कर सकेंगे. निर्माण कार्य शुरू होना स्वागत योग्य है.

नई दिल्ली: अज़लान शाह कप हॉकी के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4-0 से हरा कर कप पर किया कब्ज़ा. भारत पांच बार चैंपियन रह चुका है. इसी टूर्नामेंट के लीग मैच में भारत को 5-1 से शिकस्त देने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फ़ाइनल में भी 4-0 से जीत दर्ज कर ख़िताब पर कब्ज़ा जमा लिया. पांच बार ख़िताब जीत चुकी भारत टीम को दूसरी बार सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.

आगरा: भारत की यात्रा पर आए ब्रिटेन के शाही जोड़े प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन ने शनिवार को प्रेम के प्रतीक ताजमहल का दीदार किया. विलियम और केट भूटान से एक विशेष प्लेन से आगरा पहुचें. प्रिंस विलियम की मां डायना ने वर्ष 1992 में ताज महल का दौरा किया था.

प्रिंस विलियम और केट ने उसी बेंच पर बैठकर तस्वीर खिंचवाई जिस पर डायना अपने ताजमहल दौरे के समय बैठी थीं.

इससे पहले प्रिंस और केट ने असम के काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य का भ्रमण किया जहां दुनिया के दो-तिहाई एक सींग वाले गैंडे पाये जाते हैं.

गौरतलब है कि 24 साल पहले 1992 में राजकुमारी डायना अकेले ही ताज महल को देखने आई थीं. उस वक्त ताज महल के सामने एक बैंच पर डायना ने अकेले बैठकर एक तस्वीर खिंचाई थी.

छपरा: स्थानीय जिला स्कूल में साक्षरता से जुड़े सभी कर्मियों की शनिवार को बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए जन शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक मो. गालिब ने मध निषेध अभियान की सफलता के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सुबे में मध निषेध अभियान को सफल बनाने में राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का भी योगदान है. विशेष रूप से उन लोगों का जिन्होंने इस अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई. सारण जिले में यह अभियान काफ़ी प्रभावी रहा.

उन्होंने कहा कि सुबे में मध निषेध अभियान के पहले चरण में 44,400 साक्षरता कर्मियों तथा पदाधिकारियों ने दीवाल लेखन कार्यक्रम के तहत 38 जिलों में 8,56,387 नारा लिखा गया. दूसरे चरण में कला जत्था द्वारा जागरूकता अभियान के अलावा अंतिम चरण में 1 करोड़ 19 लाख संकल्प पत्र भरे गये.

मो. गालिब ने कार्यक्रम से जुड़े अनुभव को साझा करते हुए कहा कि शराब बंदी अभियान समाज को झकझोरने वाला कार्यक्रम है. लेकिन सूबे की आधी आबादी ने इसे बल दिया. यही कारण है कि सम्भवत: एक वर्ष के बाद लिये जाने वाले निर्णय महज़ तीन दिन में लिए गये और अंग्रेजी शराब भी बंद हो गया.

बैठक में डीपीओ अवधेश बिहारी के अलावा सभी केआरपी और समन्वयक मौजूद थे.

रिविलगंज: सरयू नदी में एक ही परिवार के तीन किशोर शनिवार को डूब गए. डूबने वाले तीनों लड़के आपस में सहोदर भाई बताये जाते है. सभी अपने परिवार के सदस्य के दाह संस्कार में शामिल होने सरयू घाट पहुंचे थे. पुलिस मौके पर पहुँच कर तीनों के शव नदी से निकालने की कोशिश में जुटी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मासूमगंज निवासी रामनाथ राय के तीनों पुत्र बड़े चाचा गोपीचंद राय के शव यात्रा में गोरिया छपरा शमशान घाट पर गए थे. जहाँ शव के अंतिम संस्कार के बाद नहाने के क्रम में सबसे छोटा भाई डूबने लगा. जिसे बचाने के लिए नदी में मौजूद लड़कों ने उसे बचने की कोशिश की इस दौरान वे भी डूबने लगे.  rivilganj 1

स्थानीय लोगों की सहायता से बाकी लड़कों को बचा लिया गया पर रामनाथ राय के तीनों पुत्र सोनू कुमार (18 वर्ष), धन्नू कुमार (16 वर्ष) और विशाल कुमार (14 वर्ष) पानी में डूब गए.

घटना की सूचना मिलने पर रिविलगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची जहाँ  शव को नदी में ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक एक शव को नदी से बाहर निकाला जा चूका था.  

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने कॉलेजों व यूनिवर्सिटीज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की एलिजिबिलिटी में न्यूनतम बदलाव किए गए हैं. मानव संसाधन मंत्रालय के नए सलाह के अनुसार 11 जुलाई, 2009 से पहले एमफिल और पीएचडी में रजिस्टर स्टूटेंड्स के लिए National Eligibility Test(NET) और State Level Eligibility Test (SLET) में पास होना जरूरी नहीं.

अब से पहले किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर होने के लिए ऐसा होना जरूरी था. इस बदलाव के बाबत सोमवार को यूजीसी कमीशन की बैठक में फैसले लिए गए और मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने उसी दिन ऐसी घोषणाएं कीं.

गौरतलब है कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के हिसाब से 2009 के पहले के पीएचडी करने वालों को नौकरियां छोड़ देनी पड़ी थीं. यूजीसी का नया फरमान ऐसे हजारों कैडिडेट्स के लिए सुखद है. इस छूट का फायदा लेने के लिए स्टूडेंट का रेगुलर मोड में पीएचडी होना चाहिए, और रिसर्च थिसिस को किन्हीं दो बाहरी परीक्षकों द्वारा पास होना चाहिए. कैंडिडेट को वाइवा वोस में अपीयर होना चाहिए और पीएचडी थिसिस के दो पेपर रिसर्च जरनलों में प्रकाशित भी हों. इसके अलावा कैंडिडेट ने दो कॉन्फ्रेंस या सेमिनार में कम-से-कम दो पेपर भी प्रेजेंट किए हों.

छपरा (संतोष कुमार) : शहर की सफाई व्यवस्था दिन प्रतिदिन भगवान भरोसे होती जा रही है. तपती धुप में भी शहर के कई सड़कों पर नाली का पानी जमा हुआ है. साथ ही सड़कों पर कचड़ा पसरा हुआ है. हालाँकि कुछ सड़कें चका चक रहती है. जिनमे नगरपालिका चौक से थाना चौक तथा दरोगा राय चौक तक की सड़क शामिल है. अन्यथा सभी सड़कों की अमूमन एक सी स्थिति है. khanuaa 1

जिलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों के जाने वाली सड़क तो देर रात में झटपट-झटपट साफ़ किये जाते है. लेकिन अन्य सड़क तो मानो सफाई कर्मचारियों को काटने के लिए दौड़ता हो. जिसकी वजह से इन सड़कों की ना तो सफाई होती है और ना ही कचड़ा ही उठता है. 

सबसे विकट परिस्थिति तो मौना साढ़ा रोड की है. जहाँ खनुआ नाला के कचड़ा से जाम होने के कारण खनुआ का पानी उपट कर बाहर बह रहा है. शहर में पानी के निकासी के लिए बना यह नाला सड़कों पर ही पानी फैला रहा है. मुख्य मार्ग पर पानी के जमाव के कारण करीब 10 हज़ार की संख्या वाला मुहल्ला प्रभावित है. बच्चे से लेकर बूढ़े, पुरुष से लेकर महिलाएं सभी घुटने भर पारी में चलकर स्कूल, बाज़ार एवं कार्यालय जाते है. लेकिन पदाधिकारी मौन है.