क्वीटो: इक्वाडोर में रविवार को उत्तर पश्चिमी समुद्र तट के नज़दीक 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. शक्तिशाली भूकंप के बाद सूनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है.
स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, इलाके में घरों की छतें टूट गई हैं. अमरीकी भूवैज्ञानिकों के सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र दक्षिणपूर्व में समुद्र तटीय शहर मुइज्ने के नजदीक था. राजधानी क्वीटो भूकंप के केंद्र से 170 किलोमीटर दूर है.
Prelim M7.4 earthquake near the coast of Ecuador Apr-16 23:58 UTC, updates https://t.co/5Cn8ubn7Nr
— USGS Big Quakes (@USGSBigQuakes) April 17, 2016