छपरा: पानी बचाने के जागरूकता को लेकर रविवार को रोटरी और रोट्रेक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में साईकिल वाक का आयोजन किया गया. रोटरी सारण के सचिव डॉ. मदन प्रसाद ने साईकिल वाक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
साईकिल वाक में पानी को बचाने से संबंधित श्लोगन, जल ही जीवन है, जल है तो कल है, जल बचाए जीवन बचाए, जल तो है सोना इसे कभी भी नहीं खोना, जल जीवन का अनमोल रतन बचाने का करो जतन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की पहल की गयी
साईकिल वाक का नेतृत्व रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. यह वाक राजेन्द्र स्टेडियम से प्रारंभ होकर मलखाना चौक, हॉस्पिटल चौक, कटरा, धर्मनाथ मंदिर, दौलतगंज, बुट्टी मोड़, टक्कर मोड़, गुदरीबाजार, काशी बाजार, भगवान बाजार, प्रगति नगर, दारोगाराय चौक, बस स्टैंड, म्युनिसिपल चौक, थानाचौक होते हुए पुन: राजेन्द्र स्टेडियम पहुँचा.
इस अवसर पर रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष तमीम अनवर, अधिवक्ता पारस नाथ श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रतिनिधि मनीष कुमार सोनी, पूर्व अध्यक्ष श्रीराम कुमार, रविशंकर, अभिजीत सांवत, श्याम जायसवाल, दीपू जायसवाल, शिक्षक अजय त्रिपाठी, प्रियांशु कौशिक, हर्ष राज, उत्कर्ष सैनी, कुन्दन कुमार, आयुष राज, सुमित कुमार, दीपक कुमार, मो० मुस्तफा, रोट्रेक्ट चेयरमैन राजेश गोल्ड, चन्द्र कान्त द्विवेदी, राजेश जायसवाल, प्रदीप कुमार, राजकुमार गुप्ता, अजय प्रसाद ने मुख्य रूप से सराहनीय सहयोग किया.