खनुआ नाला हुआ जाम, लोगों का जीना मुहाल

खनुआ नाला हुआ जाम, लोगों का जीना मुहाल

छपरा (संतोष कुमार) : शहर की सफाई व्यवस्था दिन प्रतिदिन भगवान भरोसे होती जा रही है. तपती धुप में भी शहर के कई सड़कों पर नाली का पानी जमा हुआ है. साथ ही सड़कों पर कचड़ा पसरा हुआ है. हालाँकि कुछ सड़कें चका चक रहती है. जिनमे नगरपालिका चौक से थाना चौक तथा दरोगा राय चौक तक की सड़क शामिल है. अन्यथा सभी सड़कों की अमूमन एक सी स्थिति है. khanuaa 1

जिलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों के जाने वाली सड़क तो देर रात में झटपट-झटपट साफ़ किये जाते है. लेकिन अन्य सड़क तो मानो सफाई कर्मचारियों को काटने के लिए दौड़ता हो. जिसकी वजह से इन सड़कों की ना तो सफाई होती है और ना ही कचड़ा ही उठता है. 

सबसे विकट परिस्थिति तो मौना साढ़ा रोड की है. जहाँ खनुआ नाला के कचड़ा से जाम होने के कारण खनुआ का पानी उपट कर बाहर बह रहा है. शहर में पानी के निकासी के लिए बना यह नाला सड़कों पर ही पानी फैला रहा है. मुख्य मार्ग पर पानी के जमाव के कारण करीब 10 हज़ार की संख्या वाला मुहल्ला प्रभावित है. बच्चे से लेकर बूढ़े, पुरुष से लेकर महिलाएं सभी घुटने भर पारी में चलकर स्कूल, बाज़ार एवं कार्यालय जाते है. लेकिन पदाधिकारी मौन है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें