छपरा: भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) के 73वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय नगरपालिका सभागार में आगामी 25 मई को संध्या 6 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा.

ये कार्यक्रम दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन को समर्पित होगा. सांस्कृतिक संध्या का मुख्य विषय अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़ा होगा.

इस दौरान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता: दशा और दिशा विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन होगा साथ ही जनगीत, नृत्य एवं एकांकी ‘पागलखाना’ की भी प्रस्तुति होगी.

नई दिल्ली: राष्ट्रपति ने प्रणव मुखर्जी ने पूर्व IPS अधिकारी किरण बेदी को पुदुचेरी का लेफ्टिनेंट गवर्नर नियुक्त किया है.  

रविवार को राष्ट्रपति कार्यालय से इस बात की जानकारी दी गई. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद किरण बेदी सक्रीय राजनीति से दूर थी. उन्हें कोई नई जिम्मेदारी देने पर कयास लगाए जा रहे थे. 

किरण बेदी ने अपनी नियुक्ति‍ के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया है.

नई दिल्ली: असम में भाजपा को पहली बार मिली जीत के बाद अब व सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गयी है.

रविवार को पार्टी के विधायक दल ने सर्वसम्मति से सर्वानंद सोनवाल को अपना नेता चुन लिया. सोनवाल 24 मई को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.

भाजपा ने सर्वानंद सोनवाल को चुनाव में मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया था. उनके नेतृत्व में पार्टी ने असम में जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की है. सोनवाल वर्तमान में केंद्रीय खेल मंत्री है.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने गये. अनुराग ठाकुर बीसीसीआई के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. इस पद के लिए सिर्फ अनुराग ठाकुर की ओर से ही नामांकन किया गया था. ऐसे में उनका अध्यक्ष बनना तय था. आज बैठक में उनके नाम पर मोहर लग भी गई और उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया. बीसीसीआई की विशेष बैठक में अनुराग ठाकुर को अध्यक्ष चुने जाने का औपचारिक रूप से इसका ऐलान किया गया.

बताते चलें कि शशांक मनोहर के बीसीसीआई से इस्तीफा देकर आईसीसी के चेयरमैन बनने के बाद से ही ये पद खाली था. अनुराग ठाकुर 2017 तक बोर्ड के अध्यक्ष रहेंगे. अब तक ठाकुर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव पद पर थे. उनकी जगह सचिव पद पर बैठक में अजय शिर्के को चुना गया है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 20वां प्रसारण के ज़रिए अलग अलग मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए. मोदी ने गर्मी और सूखे पर बात की. उन्होंने उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग और कई राज्य में सूखे की स्थिति पर चर्चा की.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पिछले दिनों परीक्षाओं के परिणाम आए हैं. जो सफल हुए हैं, उनको मेरी शुभकामना, बधाई! जो सफल नहीं हो पाए, उनको मैं कहना चाहूंगा कि ज़िंदगी में करने के लिए बहुत-कुछ होता है. अगर हमारी इच्छा के मुताबिक परिणाम नहीं आया है, तो कोई ज़िंदगी अटक नहीं जाती है. विश्वास से जीना चाहिए, विश्वास से आगे बढ़ना चाहिए.
 
मैं आकाशवाणी का आभारी हूं कि उन्होंने इस ‘मन की बात’ को शाम को 8.00 बजे प्रादेशिक भाषाओं में प्रस्तुत करने का सफल प्रयास किया है. खुशी है, जो लोग मुझे सुनते हैं, बाद में पत्र, टेलीफोन,  MyGov website, Narendra Modi App के द्वारा अपनी भावनाओं को मेरे तक पहुंचाते हैं. बहुत सी आपकी बातें मुझे सरकार के काम में मदद करती हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस है, इस बार संयुक्त राष्ट्र ने जीरो टॉलरेंस फॉर इलीगल वाइल्डलाइफ ट्रेड विषय रखा है. पिछले दिनों उत्तराखण्ड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, हिमालय की गोद में, जंगलों में आग लगी. आग का मूल कारण ये ही था कि सूखे पत्ते और कहीं थोड़ी सी भी लापरवाही बरती जाए, तो बहुत बड़ी आग में फैल जाती है. इसलिए जंगलों को बचाना, पानी को बचाना ये हम सबका दायित्व बन जाता है.

11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सूखे की स्थिति पर विस्तार से बातचीत करने का अवसर मिला, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा. मैंने हर राज्य के साथ अलग मीटिंग की. सूखे की स्थिति से निपटने के लिए कई राज्यों ने बहुत ही उत्तम प्रयास किए हैं. इस समस्या की, लम्बी अवधि की परिस्थिति से, निपटने के लिए परमानेंट सल्यूशन क्या हों.

उन्होंने कहा कि पानी परमात्मा का प्रसाद है. एक बूंद भी बर्बाद हो, तो हमें पीड़ा होनी चाहिए. खुशी की बात कई राज्यों में हमारे गन्ने के किसान भी माइक्रो इर्रिगेशन, ड्रिप इर्रिगेशन, स्प्रिंकलर का उपयोग कर रहे हैं. इलेक्ट्रानिक टेक्नोलॉजी की शुरुआत थोड़ी कठिन लगेगी, लेकिन एक बार आदत लगेगी, तो ये व्यवस्था सरल हो जाएगी. जेब से रुपये निकालने और गिनने की जरूरत नहीं साथ ले करके घूमने की जरुरत ही नहीं है.

आपके मोबाइल फोन के द्वारा money transaction करना बहुत ही आसान हो जाएगा। इन व्यवस्थाओं का अगर हम उपयोग करना सीख लेंगे और आदत डालेंगे, तो फिर हमें ये करेंसी की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। पोस्ट ऑफिस को भी बैंकिंग सेवाओं के लिए सजग कर दिया गया है। देश में क़रीब-क़रीब सवा-लाख बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट के रूप में नौजवानों को भर्ती किया गया है। काले धन का तो प्रभाव ही कम होता जाएगा, तो मैं देशवासियों से आग्रह करता हूं कि हम शुरू तो करें।

ओलंपिक के खेल आते हैं, हम सर पटक के बैठते हैं. हम मेडल टैली में कितना पीछे रह गए. ये बात सही है कि खेल-कूद में हमारे सामने चुनौतियां बहुत हैं, लेकिन देश में एक माहौल बनना चाहिए. मैं खेल मंत्री सर्बनंद सोनेवाल जी की जरूर तारीफ करूंगा. उनका एक काम मन को छू गया, असम में चुनावी व्यस्तता के बावजूत भी वो NIS, पटियाला पहुंच गए. सभी को आश्चर्यचकित कर दिया, खिलाड़ियों के कैम्प अचानक पहुंच गए. खिलाड़ियों से विस्तार से बातचीत की, मैनेजमेंट से बात की, ट्रेनर से बात की, सब खिलाड़ियों के साथ खाना भी खाया. हमें चाहिए कि हम खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें. जब खिलाड़ी को लगता है कि सवा-सौ करोड़ देशवासी साथ खड़े हैं, तो उनका हौसला बुलंद हो जाता है. रियो ओलंपिक के लिए सभी खिलाड़ियों के प्रति हम लोग उमंग और उत्साह का माहौल बनाएं. कोई गीत लिखे, कोई कार्टून बनाए, कोई शुभकामना संदेश दे, कोई किसी गेम को प्रोत्साहित करे. क्रिकेट और भारत का लगाव तो हम जानते हैं, लेकिन मैंने देखा फुटबॉल में भी इतना लगा. ये बड़ा ही सुखद भविष्य का संकेत है.

स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के साथ भारत दुनिया में अपनी पहचान बनाए. खेल है, जीत भी होती है, हार भी होती है, मेडल आते भी हैं, नहीं भी आते हैं, लेकिन हौसला बुलंद होना चाहिए.

बता दें कि पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए हमेशा की तरह इस बार भी अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के लिए सुझाव मांगे थे.  बता दें कि पिछले ‘मन की बात’ में मोदी ने गंगा की सफाई के विषय में बात की थी.

पंचायत चुनाव: सोनपुर/दिघवारा: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के 8वें चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. आठवें चरण में दिघवारा में 61 और सोनपुर में 58 प्रतिशत वोटिंग हुआ.  

दिघवारा के 10 और सोनपुर के 23 पंचायतों के सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी.  मतदान को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे. दोनों प्रखंडों के बूथों पर जिलाधिकारी दीपक आनंद और पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने निरीक्षण किया. 

 वोटरों में दिखा उत्साह

दोनों प्रखंडों के अधिकतर बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गयी.रविवार छुट्टी का दिन होने से पुरुषों के साथ महिलाऐं भी सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्र पर आती दिखी.

प्रशासन है अलर्ट

चुनाव को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन भी मुस्तैद दिखा. डीएम और एसपी चुनाव पर नजर बनाए हुए थे. जोनल मजिस्ट्रेट और फ्लाइंग स्क्वायड की टीम लगातार क्षेत्र में गश्ती कर रही थी. मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फ़ैलाने वाले तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर राखी गयी. प्रशासन ने इस बाबत नियंत्रण कक्ष का भी गठन किया गया है. नियंत्रण कक्ष का नम्बर-06152-231022

सोनपुर प्रखंड:-

पंचायतों की संख्या-23

मतदान केंद्रों की संख्या-308

चलंत मतदान केंद्र-4

कुल मतदाताओं की संख्या-148462

महिला-68660

पुरुष-79800

दिघवारा प्रखंड-:

कुल पंचायत-10

मतदान केंद्रों की संख्या-140

चलंत मतदान केंद्र-3

कुल मतदाताओं की संख्या-70258

महिला-32255

पुरुष-38009

सारण जिले के रसूलपुर  में स्थित प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान गोवर्धन विद्या मंदिर में शनिवार को बुद्ध जयंती समारोह आयोजित कर के महामानव भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन व उनके संदेश के संबंध में बच्चों को बताई गई.

विद्यालय के कई बच्चों ने भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन पर अपनी प्रस्तुति दिया वहीं समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य राजेश पाण्डेय ने कहा कि भगवान बुद्ध ने पुरे विश्व को मानवता के लिए जीने का मंत्र दिया.

इस मौके पर ओपी शर्मा, दशरथ पाण्डेय, अंगद कुमार, अभिषेक कुमार, विश्वजीत श्रीवास्तव सहित विद्यालय के सभी छात्र/छात्राएं उपस्थित थे.

छपरा: जिला शतरंज शतरंज संघ के तत्वावधान में शनिवार से 23 वें जिला शतरंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ.

स्थानीय माँ साइंस इंस्टिट्यूट में आयोजित यह प्रतियोगिता 22 मई  तक चलेगी. प्रतियोगिता का उदघाटन संघ के अध्यक्ष संतोष शर्मा ने खिलाडियों के साथ खेल कर किया. उन्होंने खिलाडियों को हर संभव मदद देने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन सचिव मनोज वर्मा संकल्प ने किया.

इस प्रतियोगिता में चयनित शीर्ष 4 प्रतिभागी बेगुसराय में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता में कुल 57 प्रतिभागी भाग ले रहे है.

आज हुए मैच के परिणाम निम्न है:-
आदित्य कुमार ने अक्षत वर्मा की हराया
अप्पू कुमार ने अन्नू कुमारी को हराया
बैजू शर्मा ने आयुष सिन्हा को हराया
इमाम हुसैन ने चन्दन कुमार को हराया
करण कुमार ने किशन कुमार को हराया
मोहित कुमार ने निखिल पाण्डेय को हराया
पुखराज मिश्रा ने नितेश कुमार को हराया
राजशेखर ने रविचंद को हराया
जबकि कुमार शुभम और मो खान के बीच मैच ड्रा रहा

तरैया: पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. सुरक्षा के मद्देनज़र शनिवार को एसएसबी के जवानों ने प्रखंड के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों व दर्जनों गांवों में फ्लैग मार्च किया.

SSB के इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व सेनानायक मनीष कुमार श्रीवास्तव ने किया. इस फ्लैग मार्च में स्थानीय थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान  भी मौजूद थे.

थानाध्यक्ष ने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान डुमरी, माधोपुर, शीतलपुर, अरदेवा, सगुनी, शामपुर, बनीया हसनपुर, भलुआ, चंचलिया आदि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर इस क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्रों को निरीक्षण किया गया. जिससे मतदाता भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कर सकें. 

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर थीम सांग जारी किया गया है. इस थीम सांग में केंद्र सरकार द्वारा विगत दो सालों में किये गए कईं कार्यों, योजनाओं का जिक्र गाने के माध्यम से किया गया है.

इस गीत के बोल है, ‘मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है’ शनिवार को इस थीम सांग को प्रधानमन्त्री मरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से जारी किया गया.

केंद्र सरकार द्वारा जारी इस थीम सांग को आप भी सुने.

छपरा: पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले होम गार्ड के जवानों ने शनिवार को पुलिस लाइन के सामने सड़क जाम कर दिया. जवान अपने सामान और हथियार के साथ सड़क पर उतर गए और नारेबाजी की. 

जवानों ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव के सांतवें चरण का मतदान समाप्त हो चूका पर बावजूद इसके अभी तक किसी भी जवान को भुगतान नहीं दिया गया है. जिसके कारण उन सभी ने सड़क जाम करने का फैसला किया है. 

सड़क जाम की सूचना मिलने पर एएसपी सत्यनारायण प्रसाद मौके पर पहुंचे और होम गार्ड के जवानों को जल्द भुगतान का आश्वासन दिया. जिसके बाद जवानों ने सड़क से जाम हटाया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी.

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा द्वारा आयोजित की जाने वाली 9वीं कक्षा की परीक्षा आगामी 13 जून से प्रारम्भ होगी.इस परीक्षा में कुल 14 लाख 32 हजार 964 परीक्षार्थी भाग लेंगे.

10 वीं बोर्ड के तर्ज पर होने वाली यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस सन्दर्भ में अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि छात्रों की संख्या अधिक होने और परीक्षा केंद्र कम होने के कारण दो पालियों में एक ही विषय की परीक्षा ली जाएगी.परीक्षा को लेकर प्रश्न पत्र का अलग-अलग सेट होगा.

13 जून से 18 जून तक होने वाली परीक्षा सभी प्रखंड मुख्यालय स्तर पर आयोजित होंगे जिसके लिए सोलह सौ से अधिक केंद्र बनाए गए हैं.

परीक्षा का शिड्यूल:

13जून-अंग्रेजी

14 जून-गणित

15 जून-सामाजिक विज्ञान

16 जून-विज्ञान

17 जून-मातृभाषा

18 जून-द्वितीय मातृभाषा

पहली पाली:-10 बजे से 12:15 बजे तक
दूसरी पाली:- 2 बजे से 4:15 बजे तक