पटना: बिहार विधानसभा की  55 सीटों के लिए चौथे चरण का मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक 27.77% मतदान. अबतक हुए चुनाव में सबसे अधिक मतदान पश्चिमी चंपारण में 31.30%, वहीँ सबसे कम 22.85% मतदान सीतामढ़ी में हुआ है.

east champaran_madhuban
पूर्वी चंपारण के मधुबन विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 56-57 पर मतदाताओं की कतार Photo: अवनीश कुमार  

चौथे चरण में सात जिलों – मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज और सीवान की 55 सीटों पर वोट डाले जा रहे है.

सिवान जिले के महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर में बूथ पर खड़े मतदाता
सिवान जिले के महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर में बूथ पर खड़े मतदाता Photo :Dharmendra 

सीवान जिले के रघुनाथपुर विधान सभा के बूथ संख्या 150 पर मतदाताओं ने सड़क, आंगनबाड़ी, बिजली सहित अन्य समस्याओं को लेकर वोट बहिष्कार किया है. वहीँ सीवान के दरौली विधान सभा क्षेत्र के गुठनी प्रखंड अंतर्गत देवरिया गांव में भी विकास के लिए वोट का बहिष्कार किया गया है.

2010 के विधानसभा चुनाव में 55 में से 26 सीटों पर बीजेपी और 24 सीटों पर जेडीयू ने जीता था वहीँ आरजेडी को केवल दो सीटों से संतोष करना पड़ा था, जबकि तीन सीटें निर्दलीयों के खाते में गई थीं. लेकिन इस बार महागठबंधन के खेमे से आरजेडी ने 26 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं जबकि जेडीयू ने 21 और कांग्रेस ने आठ सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं.

सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनज़र रखते हुए 43 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा, जबकि आठ सीटों पर चार बजे तक होगा और चार सीटों पर मतदान तीन बजे ही खत्म हो जाएगा. 3043 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित इलाकों में हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों और राज्य पुलिस की 1163 कंपनियां (प्रत्येक कंपनी में 100 जवान) तैनात की गयी. नदी में गश्त करने के लिए 38 मोटर बोट को सेवा में लगाया गया है.

नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम में 50 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है, जबकि डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया। नई दरें शनिवार आधी रात से लागू।  1 सितंबर के बाद से पेट्रोल की कीमत में यह पहला बदलाव है, जब उसके दाम दो रुपये प्रति लीटर कम किए गए थे। उसके बाद के पखवाड़ों में पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया। सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले डीजल 16 अक्टूबर को 95 पैसे और 1 अक्टूबर को 50 पैसे महंगा हुआ था। 1 सितंबर को डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर घटे थे।

नई दिल्ली: पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 140 वीं जयंती पूरे देश में मनाई गयी। इस मौके पर पूरे देश में रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ। दिल्ली के राजपथ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। इस मौके पर स्कूल के बच्चों समेत करीब 15 हजार लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। सरदार पटेल की जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया गया।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने सुबह संसद मार्ग पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह और शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने भी हिस्सा लिया।  ‘रन फॉर यूनिटी’ के लिए राजपथ पर एकत्रित लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया।

सरदार पटेल के बलिदान को याद करते हुए अपने संबोधन प्रधानमंत्री ने पटेल के जीवन की कुछ उपलब्धियों का जिक्र किया। पीएम ने अपने संबोधन में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के बलिदान को याद करते हुए उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने कहा कि जिन्होंने देश के लिए जान दी, उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। इस दिन हम वल्लभभाई पटेल के साथ ही इंदिरा गांधी को भी याद करते हैं। पीएम ने कहा कि सरदार ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया है हमें उसको श्रेष्ठ बनाना है। पीएम ने कहा कि भारत अपने अंदर विविधता में एकता को संजों के रखा है हमें इसको बचा कर रखना होगा। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर देश में शांति एकता और सद्भावना का संदेश भी दिया। मोदी ने कहा कि पटेल ने महिला सशक्तिकरण का काम किया। सरदार पटेल ने भी स्वच्छता अभियान चलाया था। चाणक्य के बाद सरदार ने ही भारत को बांधा। अंग्रेज देश को बिखेरना चाहते थे पर पटेल ने नाकाम किया। सरदार ने भारत को एकसूत्र में बांधा। सरदार पटेल का एकता से अटूट नाता। सरदार पटेल के भारत को श्रेष्ठ भारत बनाना हम सबका कर्तव्य है।  सरदार साहब, लौह पुरुष के नाम से साथ-साथ जाने गए, देश के लिए उनका योगदान कम नहीं आंका जा सकता। सरदार पटेल का नाम लौह पुरुष के तौर पर किसी अखबार में नहीं छपा, उन्हें सर्टिफिकेट नहीं मिला।
केंद्र सरकार ने देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के मौके पर पिछले साल से इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इस साल भी ‘रन फॉर यूनिटी’ में हजारों लोग हिस्सा लिया।

छपरा:  भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार मेन रोड पर ट्रक की चपेट में आने से एक मोटरसाईकल सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक नैनी गाँव के हवालदार सिंह का 35 वर्षीय पुत्र रणजीत सिंह बताया जाता है. सड़क दुर्घटना में मौत में बाद शव को छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने एक बार फिर शव के साथ काशी बाज़ार मेन रोड को जाम कर दिया.

आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जला कर आवागमन बाधित कर दिया. वहीँ सड़क के दोनों ओर खड़े लगभग 2 दर्जन वाहनों के शीशे तोड़ उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया गया. लगभग डेढ़ घंटे तक तोड़फोड़ होता रहा पर पुलिस नहीं पहुंची. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को खदेड़ा तब जाकर बाधित परिचालन को सुचारू कराया जा सका।

IMG-20151031-WA0007

 

नई दिल्ली: मिस्र से रूस जा रहा विमान सिनाई में क्रैश हो गया है।  विमान में 200 से ज्यादा यात्रियों सवार थे। विमान ने शर्म अल शेख से रुस के लिए उड़ान भरी थी। पहले इसके लापता होने की खबर थी, लेकिन मिस्र के पीएम ने इसके क्रैश होने की पुष्टि कर दी है। सिनाई में उडान भरने के बाद रूस के विमान का संपर्क कंट्रोल रूम से टूट गया था।

मिस्र के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि एक रूसी यात्री विमान उनके देश के अशांत सिनाई प्राय:द्वीप में आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रधानमंत्री शरीफ इस्माइल के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि एक रूसी यात्री विमान मध्य सिनाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31वीं पुण्यतिथि पर आज देश ने उन्हें याद किया और दिल्ली में उनके समाधि स्थल पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके समाधि स्थल ‘शक्ति स्थल’ पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और मोतीलाल वोरा, अहमद पटेल, अशोक गहलोत सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति और भारतीय युवा कांग्रेस के कई नेताओं और दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रमुख बरखा सिंह ने भी इंदिरा के समाधि स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शक्ति स्थल पर देशभक्ति गीत और इंदिरा गांधी का एक भाषण भी सुनाया गया। बताते चलें कि 31 अक्तूबर 1984 को इंदिरा गांधी के अंगरक्षकों ने उनकी हत्या कर दी थी।

छपरा: सारण जिले के सात स्काउट कैडेटों को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. झारखण्ड के मधुपुर में आयोजित राष्ट्रपति अवार्ड टेस्टिंग कैम्प में शामिल हुए सारण के 11 कैडेटों में से 7 कैडेटों को चयनित किया गया है.

चयनित कैडेटों में चन्द्रशेखर आजाद ओपन ट्रुप के भूपेन्द्र किमर, प्रणव कुमार, अमन राज, प्रिंस राज, जय प्रकाश कुमार, सुधांशु कुमार और सौरव कुमार शामिल है. सभी कैडेटों को दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा. राष्ट्रपति अवार्ड के लिए चयनित होने पर जिला संगठन आयुक्त अलोक रंजन, अभिषेक शर्मा समेत सारण स्काउट के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने हर्ष जताया है.

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 23 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम: मल्टी टास्किंग स्टाफ

पदों की संख्या: 122

योग्यता: 10वीं पास

पे स्केल: 5200-20200/- + GP 1800 रुपये

उम्र सीमा: 18-25 साल

नोट: स्पेशल रिक्रूटमेंट ड्राइव फॉर पर्सन्स विद डिसएबिलिटिज

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

ज्यादा जानकारी के लिए लिंक: http://ssc.nic.in/

 

एकमा: थाना क्षेत्र के छपिया गांव में पशु खरीद कर ले जा रहे पशु तस्कर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. पकडे गए तस्करों में जनता बाजार थाना के सिरिस्तापुर गांव निवासी देवा नटतथा बनपुरा गांव निवासी शैलेश कुमार को ग्रामीणों ने पशु के साथ रंगे हाँथ पकड़कर थाने के हवाले कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार दो पशु तस्कर शुक्रवार को तीन पशु को खरीद कर ले जा रहे थे कि ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई किया उसके बाद सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया. इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पशु तस्कर बहुत दिनों से तस्करी का काम करते है. जिन्हें पकड़कर पूछताछ किया जा रहा है.

वही गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि बवाली कुरैसी तथा भोला कुरैसी ने खरीदारी कर गांव पार करने के लिए बोला था इसी बीच ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया.

पटना: विधान सभा चुनाव के चौथे चरण के चुनाव प्रचार का शोर आज थम गया. इस चरण में 7 जिलों की 55 सीटों पर रविवार को वोटिंग होगी. इस चरण में मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोलालगंज, सीवान, सीतामढ़ी और शिवहर जिलों में मतदान होंगे.

किस जिले में है कितनी सीटें:-
इस चरण में मुजफ्फरपुर जिले की 11 विधानसभा सीट, सीतामढ़ी की 8, शिवहर की 1, पूर्वी चंपारण की 12, पश्चिमी चंपारण की 9, गोपालगंज की 6 और सीवान की 8 सीटों पर मतदान होना है.

776 उम्मीदवार मैदान में:-
चौथे चरण में करीब डेढ़ करोड़ मतदाता 776 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ रही है चुनाव:-
बीजेपी–42
एलजेपी–5
आरएलएसपी–4
हम–4
आरजेडी–26
जेडीयू–21
कांग्रेस–8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

पटना: विधान सभा चुनाव के चौथे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में लालू यादव और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.

पीएम ने चारा घोटाले से लेकर केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान हुए 33 घोटालों की लिस्ट सुनाई और कहा कि महागठबंधन देश को यही दे सकता है. उन्होंने कहा कि इन लोगों को बिहार की जनता की परवाह नहीं है बल्कि केवल अपने बेटों की चिंता है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की जनता महागठबंधन से 25 सालों के काम-काज का हिसाब मांग रही है और आप हिसाब देने को तैयार नहीं. पूरे बिहार में सबसे ज्यादा पलायन सिवान और गोपालगंज जिलों से हुआ है. उन्होंने कहा कि गोपालगंज लालू का गृह जिला है लेकिन उसे मिनी चंबल बना दिया गया. जिस कारण लोग यहां से पलायन को मजबूर हुए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता का अपमान किया है. वहीँ मुजफ्फरपुर की रैली में मोदी ने कहा कि लालू, नीतीश जितना भी कीचड़ उछालेंगे कमल उतना ही खिलेगा. 

उन्होंने कहा कि नीतीश जी हिम्मत के साथ कह रहे है कि हमें पुराने हिन् लौटा दो, आये दिन अपहरण होते थे, वो पुराने दिन आपको वापस चाहिए क्या ? उन्होंने कहा कि नीतीश कहते थे कि भ्रष्टाचारियों की संपत्ति को जब्त कर उसमे सरकार गरीब बच्चों के लिए स्कूल खोलेगी. क्या लालू की संपत्ति जब्त हुई वाहन स्कूल खुला ? मोदी ने जनता से पूछा कि क्या मैं पाकिस्तान का प्रधानमंत्री हूँ या बांग्लादेश या श्रीलंका का? मैं भारत का प्रधानमंत्री हूँ तो मैं ‘बाहरी’ कैसे हुआ. उन्होंने कहा की सोनिया गाँधी दिल्ली रहती है उनको नीतीश कुमार बिहारी कहते है या बाहरी?

सभा में मुजफ्फरपुर जिले के सभी विधान सभा के एनडीए प्रत्याशी उपस्थित थे.

 

रिविलगंज/छपरा:  रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई में प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो पक्षो मे हिंसक झड़प हो गयी. मुकड़ेरा और इनई गाँव में अर्केष्ट्रा को लेकर झड़प हो गयी. विवाद में एक की मौत की खबर है. वहीँ आक्रोशित लोगों ने एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया है.

मृतक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मुकड़ेरा  निवासी बिरेन्द्र सिंह का  35 वर्षीय पुत्र विनय कुमार सिंह बताया जाता है, जिसकी मौत सिर पर  चोट लगने से हो गई.20151029182037

घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है. सारण  के डीएम दीपक आनंद एवं एसपी सत्यवीर सिंह मौके पर कैम्प किये हुए है. स्थिति अब नियंत्रण में है.