नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में SSB के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में SSB के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

तरैया: पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. सुरक्षा के मद्देनज़र शनिवार को एसएसबी के जवानों ने प्रखंड के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों व दर्जनों गांवों में फ्लैग मार्च किया.

SSB के इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व सेनानायक मनीष कुमार श्रीवास्तव ने किया. इस फ्लैग मार्च में स्थानीय थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान  भी मौजूद थे.

थानाध्यक्ष ने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान डुमरी, माधोपुर, शीतलपुर, अरदेवा, सगुनी, शामपुर, बनीया हसनपुर, भलुआ, चंचलिया आदि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर इस क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्रों को निरीक्षण किया गया. जिससे मतदाता भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कर सकें. 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें