नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर थीम सांग जारी किया गया है. इस थीम सांग में केंद्र सरकार द्वारा विगत दो सालों में किये गए कईं कार्यों, योजनाओं का जिक्र गाने के माध्यम से किया गया है.
इस गीत के बोल है, ‘मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है’ शनिवार को इस थीम सांग को प्रधानमन्त्री मरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से जारी किया गया.
“मेरा देश बदल रहा है…आगे बढ़ रहा है” #TransformingIndia https://t.co/aar5Kpyv0v
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2016
केंद्र सरकार द्वारा जारी इस थीम सांग को आप भी सुने.