पंचायत चुनाव: आठवें चरण में दिघवारा में 61 और सोनपुर में 58 प्रतिशत हुआ मतदान

पंचायत चुनाव: आठवें चरण में दिघवारा में 61 और सोनपुर में 58 प्रतिशत हुआ मतदान

पंचायत चुनाव: सोनपुर/दिघवारा: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के 8वें चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. आठवें चरण में दिघवारा में 61 और सोनपुर में 58 प्रतिशत वोटिंग हुआ.  

दिघवारा के 10 और सोनपुर के 23 पंचायतों के सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी.  मतदान को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे. दोनों प्रखंडों के बूथों पर जिलाधिकारी दीपक आनंद और पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने निरीक्षण किया. 

 वोटरों में दिखा उत्साह

दोनों प्रखंडों के अधिकतर बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गयी.रविवार छुट्टी का दिन होने से पुरुषों के साथ महिलाऐं भी सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्र पर आती दिखी.

प्रशासन है अलर्ट

चुनाव को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन भी मुस्तैद दिखा. डीएम और एसपी चुनाव पर नजर बनाए हुए थे. जोनल मजिस्ट्रेट और फ्लाइंग स्क्वायड की टीम लगातार क्षेत्र में गश्ती कर रही थी. मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फ़ैलाने वाले तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर राखी गयी. प्रशासन ने इस बाबत नियंत्रण कक्ष का भी गठन किया गया है. नियंत्रण कक्ष का नम्बर-06152-231022

सोनपुर प्रखंड:-

पंचायतों की संख्या-23

मतदान केंद्रों की संख्या-308

चलंत मतदान केंद्र-4

कुल मतदाताओं की संख्या-148462

महिला-68660

पुरुष-79800

दिघवारा प्रखंड-:

कुल पंचायत-10

मतदान केंद्रों की संख्या-140

चलंत मतदान केंद्र-3

कुल मतदाताओं की संख्या-70258

महिला-32255

पुरुष-38009

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें