BCCI के अध्यक्ष बने बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने गये. अनुराग ठाकुर बीसीसीआई के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. इस पद के लिए सिर्फ अनुराग ठाकुर की ओर से ही नामांकन किया गया था. ऐसे में उनका अध्यक्ष बनना तय था. आज बैठक में उनके नाम पर मोहर लग भी गई और उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया. बीसीसीआई की विशेष बैठक में अनुराग ठाकुर को अध्यक्ष चुने जाने का औपचारिक रूप से इसका ऐलान किया गया.

बताते चलें कि शशांक मनोहर के बीसीसीआई से इस्तीफा देकर आईसीसी के चेयरमैन बनने के बाद से ही ये पद खाली था. अनुराग ठाकुर 2017 तक बोर्ड के अध्यक्ष रहेंगे. अब तक ठाकुर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव पद पर थे. उनकी जगह सचिव पद पर बैठक में अजय शिर्के को चुना गया है.

0Shares
A valid URL was not provided.