नई दिल्ली: केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने 13 फ़ास्ट ट्रैक स्मार्ट सिटी की लिस्ट जारी की है.
इस लिस्ट में उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ है वही 13 वें नंबर पर हरियाणा का फरीदाबाद है. इस लिस्ट में बिहार के एक शहर भागलपुर को 7 वें स्थान पर जगह मिली है.

पूरी लिस्ट यहाँ देखे:

list

बंगलुरु: आईपीएल का पहला प्ले ऑफ गुजरात लायंस और रौयल चैलेंजर बंगलुरु के बीच खेला जायेगा. दोनों टीम सितारोंसे सजी हुई है. बंगलुरु में गेल, कोहली, डिवीलियेर्स और वाटसन जैसे खिलाडी मौजूद है बल्कि पुरे फॉर्म में भी है. वही गुजरात की टीम में रैना, मैक्कलम, फिंच, ब्रावो जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद है.

गुजरात लायंस ने 14 मैच खेले जिसमे उन्होंने 9 जीत हासिल की वही 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा 18 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया.

बंगलुरु की टीम लीग के शुरुआत में कुछ खास नही कर सकी लेकिन अपने अंतिम 4-5 मैच में खेल प्रमियों का दिल जीत लिया. एक समय लीग से बाहर होने के कगार पर खड़ी बंगलुरु की टीम ने शानदार वापसी की और कप्तान कोहली के लाजवाब पारियों की बदौलत दुसरे स्थान पर काबिज़ हुई. बंगलुरु की टीम ने 14 मैच में 8 में जीत और 6 में हार झलनी पड़ी.

Team:

Royal Challengers Bangalore (From): Chris Gayle, Virat Kohli(c), AB de Villiers, Lokesh Rahul(w), Shane Watson, Stuart Binny, Sachin Baby, Chris Jordan, Iqbal Abdulla, Sreenath Aravind, Yuzvendra Chahal, David Wiese, Varun Aaron, Vikramjeet Malik, Abu Nechim, Kane Richardson, Kedar Jadhav, Harshal Patel, Mandeep Singh, Vikas Tokas, Travis Head, Akshay Karnewar, Sarfaraz Khan, Praveen Dubey, Tabraiz Shamsi, Parvez Rasool

Gujarat Lions (From): Aaron Finch, Brendon McCullum, Suresh Raina(c), Dinesh Karthik(w), Dwayne Smith, Ravindra Jadeja, Dwayne Bravo, Eklavya Dwivedi, Shadab Jakati, Praveen Kumar, Dhawal Kulkarni, Sarabjit Ladda, James Faulkner, Pradeep Sangwan, Paras Dogra, Jaydev Shah, Dale Steyn, Andrew Tye, Pravin Tambe, Akshdeep Nath, Umang Sharma, Amit Mishra, Ishan Kishan, Shivil Kaushik

नई दिल्ली: जिंबाव्वे और वेस्टइंडीज  दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टीम में कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं. जिंबाव्वे दौरे के लिए कप्तान महेंद्र धोनी के अलावा सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जबकि वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली होंगे.

जिंबाव्वे दौरे के लिए टीम-

 महेंद सिंह धोनी (कप्तान)अक्षर पटेल, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, एल राहुल, फैज फैजल, मनीष पांडे, करुण नायर, अंबाति रायडू, ऋषि धवन,  बरिंदर सरां, मनदीप सिंह, केदार जाधव, जयदेव उनादकट, यजुवेंदर चहल। जिंबाव्वे दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाने हैं। टीम में फैज फजल, करुण नायर और जयंत यादव तीन नए चेहरे हैं जो पहली बार वनडे मैच खेलेंगे।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम-

विराट कोहली  (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, अंजिक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्दिमान साहा, केएल राहुल, तेजेश्वर पुजारा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मो. शमी, भुवनेश्वर, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, स्टुअर्ट बिन्नी।

छपरा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक प्रो.राजेन्द्र सिंह उपाख्य रज्जू भैया की पुण्य स्मृति में प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाने वाली ‘रज्जू भैया स्मृति व्याख्यानमाला’ के 7वीं कड़ी का आयोजन सोमवार को स्थानीय स्नेही भवन में हुआ.

व्याख्यानमाला का उद्घाटन भाजपा के मुख्य सचेतक एवं लोकसभा सांसद अर्जुन राम मेघवाल और विधान पार्षद ई.सच्चिदानंद राय ने किया.

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं प्रसिद्ध वक्ता तथा संघ के चिन्तक डॉ. राकेश सिन्हा ने अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि छपरा की भूमि उर्वरा भूमि है. लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डॉ राजेन्द्रप्रसाद इसी धरती के थे. दोनों ही सादगी में रहना पसंद करते थें. उन्होंने कहा कि संघ चाणक्य है.संघ मजबूत रहेगा तो कितने चन्द्रगुप्त विकास कर सकते हैं.
असामान्य बनना व्यक्ति के गुणों पर आधारित होता है, लोकप्रियता और प्रसिद्धि से दूर रहकर कार्य करने वाले महान बनते हैं.

उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बोलते हुए कहा कि देश में हर व्यक्ति को अपने विचार रखने की आजादी मिली है पर राष्ट्रहित का ध्यान रखना हम सबका कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि आज हम सब को आत्मालोचन करने की आवश्यकता है, जो व्यक्ति स्वयं के अंदर की अच्छाइयों और कमियों पर चिंतन करता है वो सदैव समाज के लिए समर्पित भाव रखता है.

श्री सिन्हा ने कहा कि मैं आग की वो चिंगारी हूँ जो राख के बीच भी छुप कर रहता हूं, ताकि जब भी जरूरत पड़े समाज के विकास के लिए पुनः जल सकूँ.

व्याख्यानमाला को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय संपर्क प्रमुख प्रो. रविन्द्र नाथ पाठक, विभाग संचालक विजय कुमार, एमएलसी सच्चिदानंद राय आदि वक्ताओं ने संबोधित किया.

इस अवसर पर सांसद अर्जुन मेघवाल और डॉ.राकेश सिन्हा को अभिनन्दन पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही छपरा के वरिष्ठ स्वयंसेवक अश्विनी गुप्ता, रामबहादुर सिंह एवं जगन्नाथ प्रसाद को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का सञ्चालन रज्जू भैया स्मृति व्याख्यानमाला आयोजन समिति के अध्यक्ष अवधकिशोर मिश्रा एवं सचिव प्रो.वैधनाथ मिश्र ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सुधांशु शर्मा ने किया. व्याख्यान माला में सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक एवं समाज के प्रबुद्ध लोग सम्मिलित हुए.

छपरा: भारत स्काउट और गाइड के कैडेटों द्वारा सोमवार को स्थानीय नगरपालिका चौक पर “स्टैचू क्लीनिंग प्रोग्राम” के तहत देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा की सफाई की गयी.

भारत स्काउट और गाइड सारण के चन्द्रशेखर आजाद ओपेन रोबर ट्रूप और मदर टेरेसा ओपेन रेंजर टीम के कैडेटों द्वारा स्मारक परिसर की भी सफाई की गयी. 

BSG2
सफाई करते कैडेट

इस अभियान का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) आलोक रंजन ने किया. उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के बाद आज इस अभियान को चलाया गया है. महापुरुषों के स्मारकों को साफ़ सुथरा रखने के लिए आगे भी ऐसे अभियान चलाये जायेंगे.   

छपरा: भारतीय डाक कर्मचारी संघ के तेलंगना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में राजेश्वर कुंवर को संघ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना गया है.

जिले के जलालपुर प्रखंड के किशुनपुर निवासी राजेश्वर कुंवर इससे पहले संघ के सहायक महासचिव के पद पर थे.

श्री कुंवर पूर्व में कई सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यों से जुड़े रहे है. उन्हें वर्ष 2010 में महामहिम राज्यपाल द्वारा भोजपुरी अकादमी का सदस्य मनोनीत किया गया था.

चेन्नई: जयललिता ने सोमवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बतौर मुख्यमंत्री यह लगातार उनका दूसरा कार्यकाल होगा. इसे पहले वह पांच बार सीएम पद की शपथ ले चुकी हैं. उनके साथ 28 विधायकों ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. तमिलनाडु में साल 1984 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही पार्टी की सरकार लगातार दूसरा कार्यकाल शुरू करने जा रही है.

जयललिता का शपथ ग्रहण समारोह मद्रास यूनिवर्सिटी के शताब्दी ऑडिटोरियम में हुआ. राजभवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, जयललिता ने गवर्नर के. रोसैया को कैबिनेट में शामिल मंत्रियों की भी लिस्ट सौंपी है. जिसके अनुसार, जयललिता अपने पास गृह विभाग के साथ IAS और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन रखेंगी. पन्नीरसेल्वम के पास वित्त मंत्रालय होगा. कैबिनेट में तीन महिलाओं को भी जगह दी गई है.

(कबीर अहमद)

आईपीएल अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर आ पहुंचा है. लीग मैच रविवार को बंगलुरू के जीत के साथ ख़त्म हुआ. इस बार आईपीएल में अंतिम लीग मैच तक ये तय कर पाना मुश्किल था कि कौन-सी टीम अंतिम चार में जगह बना पायेगी.

रविवार को रॉयल चैलेंजर बंगलुरु और दिल्ली के बीच हुए अंतिम लीग में बंगलुरु के जीत के साथ यह तय हो गया कि कौन-सी टीम प्ले ऑफ में जगह बना पायेगी. कुछ टीम ने प्रभावित भी किया और निराश भी.

प्ले ऑफ में पहुँचने वाली टीम:

गुजरात लायंस ने 14 मैच खेले जिसमे उन्होंने 9 जीत हासिल की वही 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा 18 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया.

बंगलुरु की टीम लीग के शुरुआत में कुछ खास नही कर सकी लेकिन अपने अंतिम 4-5 मैच में खेल प्रमियों का दिल जीत लिया. एक समय लीग से बाहर होने के कगार पर खड़ी बंगलुरु की टीम ने शानदार वापसी की और कप्तान कोहली के लाजवाब पारियों की बदौलत दूसरे स्थान पर काबिज़ हुई. बंगलुरु की टीम ने 14 मैच में 8 में जीत और 6 में हार झलनी पड़ी.

हैदराबाद की टीम में कप्तान और गेंदबाजों के दम पर आईपीएल के लीग मैचों में दम भरा. हैदराबाद की टीम ने 14 मैच में 8 में जीत और 6 मर हार के साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रही.

कोलकाता की टीम ने अंतिम चार के अंतिम स्थान पर जगह बनाने में कम्म्याब रही है. टीम ने शानदार खेल दिखाया है. कोलकाता ने सभी खिलाडियों ने समय-समय पर टीम के जरुरत के मुताबिक अपना प्रदर्शन दिखाया. कोलकाता की टीम ने 14 मैच खेले जिनमे 8 में जीत और 6 में हारी.

प्ले ऑफ के मुकाबले में पहले दो स्थान पर काबिज़ गुजरात और बंगलुरु की टीम आपस में भिड़ेगी. वहीँ दुसरे मैच में हैदराबाद की टीम कोलकाता की टीम से दो-दो हाथ करेगी.

श्रीहरिकोटा: भारत में बने स्पेस शटल RLV-TD को सोमवार को भारतीय अंतरिक्ष शोध संस्थान (ISRO) ने स्पेस सेंटर से लॉन्च किया. अमेरिकी स्पेस शटल जैसा दिखने वाला ये शटल फिलहाल प्रयोग की स्थिति में है और अपने असली साइज से 6 गुना छोटा है.

RLV-TD का मुख्य लक्ष्य पृथ्वी की कक्षा में उपग्रह पहुंचाना और फिर वायुमंडल में दोबारा प्रवेश करना है. शटल को एक ठोस रॉकेट मोटर से ले जाया जाएगा. नौ मीटर लंबे रॉकेट का वजन 11 टन है. RLV-TD के लॉन्चिंग सुबह करीब 6:30 बजे हुई.

अमेरिकी स्पेस शटल की तरह दिखने वाले डबल डेल्टा पंखों वाले यान को एक स्केल मॉडल के रूप में प्रयोग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. ये एक रियूजेबल लॉन्च व्हीकल है. ऐसा पहली बार हो रहा है, जब इसरो एक स्पेस क्राफ्ट लॉन्च कर रहा है, जिसमें डेल्टा विंग्स होंगे. लॉन्च के बाद ये स्पेस क्राफ्ट बंगाल की खाड़ी में वापस उतर आएगा. इस स्पेस क्राफ्ट के बनने में 5 साल का समय लगा और 95 करोड़ रुपये का खर्च आया है. ये फ्लाइट इस स्पेस क्राफ्ट की हायपर सोनिक एक्सपेरिमेंट स्पीड पर री-एंट्री को झेल पाने की क्षमता का आकलन करेगी.

प्रधानमंत्री ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर वैज्ञानिकों उनकी इस सफलता के लिए बधाई दी है. पीएम ने कहा भारत के पहले स्वदेशी अंतरिक्ष शटल RLV-टीडी की लॉन्चिंग हमारे वैज्ञानिकों के मेहनती प्रयासों का परिणाम है. 

पटना: इंटर आर्ट्स के रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 25 मई को रिजल्ट जारी किया जायेगा. वही मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट 28 मई को जारी किया जायेगा.

इंटर आर्ट्स का रिजल्ट 25 मई की दोपहर दो बजे जारी किया जायेगा. इस बार इंटर आर्ट्स की परीक्षा में साढ़े पांच लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. मैट्रिक की परीक्षा का रिजाल इसके बाद 28 मई को जारी किया जाएगा. इस साल मैट्रिक की परीक्षा में 15 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए है.

छपरा: रेलवे सुरक्षा बल ने छपरा जंक्शन से 2 देशी पिस्तौल, एक धारदार चाकू और एक मोबाइल से भरे लावारिस बैग को बरामद किया है. बरामद बैग को जीआरपी थाना के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले की सघन जांच में जुटी है.  

इस मामले में जंक्शन पर मौजूद कुछ यात्रियों ने कथित रूप से बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति के पास ये बैग मौजूद थी और उसने जैसे ही रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को जंक्शन पर देखा वो बैग छोड़ भाग खड़ा हुआ. हालाकि पुलिस इसे लावारिस बता रही है.

बरामद बैग को जीआरपी थाना ने जब्त कर लिया है और मामले की सघन जांच में जुट गयी है.

प्रभात किरण हिमांशु की रिपोर्ट

आपराधिक गतिविधियों के लिए देश भर में चर्चित बिहार का जिला सीवान एक बार फिर सुर्ख़ियों में है. इस बार चर्चा का केंद्र बना है पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड. सीवान के हिन्दुस्तान अखबार के प्रभारी की बीच बाजार गोली मार कर हत्या कर दी जाती है. हालांकि सीवान के लिए ऐसी घटनाएं कोई नई बात नहीं रही है पर अपनी कलम को ताकत बनाकर मुद्दों को उजागर करने वाले एक साहसिक पत्रकार को जिस प्रकार गोली मारी जाती है वो विरोध के निम्न स्तर का परिचायक है.

पत्रकार जब अपनी लेखनी से सच को उजागर करने का प्रयास करता है तो कई बार उससे प्रभावित लोगों में विरोधाभास झलकता है पर विरोध के रूप में किसी की हत्या कर देना सर्वथा अनुचित है.

13 मई की शाम सीवान में जो हुआ उससेआज पूरा देश सोंचने पर मजबूर है. अपराधियों के लिए भले ही ये हत्याकांड एक पेशेवर अपराध रहा हो पर उस अपराध से पत्रकारिता जगत एवं आम समाज में जो खौफ़नाक दर्द उठा है उसकी कराह सालों तक बरक़रार रहेगी.

दरअसल ये हुआ क्यों! पुलिस बता रही है कि हत्या में पेशेवर अपराधी संलिप्त हो सकते है. राजदेव रंजन मुख्यधारा के पत्रकार थे. 25 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे. ऐसे में अपनी बेबाक लेखनी से कई लोगों की नजर की किरकिरी बनना स्वाभाविक है. पूर्व में भी उनपर हमले हुए और कई बार धमकियां मिली पर हत्या करने का दुस्साहस अपराधी कभी जुटा नहीं सके. 13 मई को अपराधियों का दृष्टिकोण एकदम से बदल जाना और राजदेव रंजन की नृशंस हत्या कर देना विरोधाभास का परिणाम है या सोंची समझी साजिश का नतीजा पुलिस इसकी जाँच कर रही है.

सीवान में अपराध की घटना हो और बाहुबली पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन की चर्चा ना हो ऐसा हो नहीं सकता. राजदेव रंजन हत्याकांड के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है. शक की सुई मो.शहाबुद्दीन की ओर भी इशारा कर रही है. पर ऐसा क्यों है! हत्याकांड के बाद पुलिस शक के आधार पर पूर्व सांसद के करीबी शार्प शूटर मुंशी मियां को शहाबुद्दीन के पैतृक गांव प्रतापपुर से गिरफ्तार करती है. ये वही मुंशी मियां है जिसपर शहाबुद्दीन के इशारों पर कई हत्याओं में संलिप्त रहने का आरोप लग चूका है. पुलिस का ये मानना है कि हत्या के सूत्र सीवान जेल से जुड़े हो सकते हैं ऐसे में मो. शहाबुद्दीन को एहतियात के तौर पर सीवान जेल से भागलपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि प्रशासनिक कारणों का हवाला देकर सात अन्य कुख्यातों को भी बक्सर एवं मोतिहारी जेल शिफ्ट किया गया है पर अबतक हत्याकांड में संलिप्त लोगों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी ऐसे में कैदियों का जेल ट्रान्सफर पुलिस की दोहरी मानसिकता को दर्शाता है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब भी मशक्कत कर रही है.

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड का अपना एक राजनैतिक नजरिया भी है. विपक्ष इसे सरकार की नाकामी बताने में जुटा है. सरकार को कठघड़े में खड़ा करने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. ऐसा होना स्वाभाविक भी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकार के परिवार के लिए ना तो कोई खास मुआवजे का ऐलान किया है ना ही उनके परिवार से मिलने तक की जहमत उठाई है. साथ ही छोटे बड़े किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने वाले लालू प्रसाद यादव भी इस घटना क्रम से अबतक अपनी दूरी बनाये हुए हैं.

चुकि मो.शहाबुद्दीन राजद के नेता हैं और लालू यादव के खासमखास भी ऐसे में अगर शाहबुद्दीन जांच के घेरे में आते हैं तो नीतीश कुमार को इस मामले में डिफेंड करना मुश्किल हो सकता है. शायद यही कारण है कि सुशासन बाबू अब तक चुप्पी साधे हुए हैं. बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी इस मुद्दे का जिक्र कर चुके हैं.

इन सब के बीच दिवंगत राजदेव रंजन का परिवार न्याय के लिए इन्तजार में है. राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन की आँखे रो-रो कर सूख चुकी हैं. उनके बेटे और बेटियों को हौसले की जरूरत है. तमाम पत्रकार संगठन एवं उससे जुड़े लोग अपनी तरफ से पूरी कोशिश में जुटे है कि स्व.राजदेव के परिवार को आर्थिक सहायता और इन्साफ मिल सके. आज पूरे देश में चर्चा का केंद्र बना राजदेव हत्याकांड वक्त के साथ कई सवाल खड़े कर चूका है. देखने वाली बात होगी कि जीत कलम की होती है या हमेशा की तरह गोलियों की आवाज से सच को दबाने का इरादा कामयाब होगा.