छपरा: रेलवे सुरक्षा बल ने छपरा जंक्शन से 2 देशी पिस्तौल, एक धारदार चाकू और एक मोबाइल से भरे लावारिस बैग को बरामद किया है. बरामद बैग को जीआरपी थाना के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले की सघन जांच में जुटी है.
इस मामले में जंक्शन पर मौजूद कुछ यात्रियों ने कथित रूप से बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति के पास ये बैग मौजूद थी और उसने जैसे ही रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को जंक्शन पर देखा वो बैग छोड़ भाग खड़ा हुआ. हालाकि पुलिस इसे लावारिस बता रही है.
बरामद बैग को जीआरपी थाना ने जब्त कर लिया है और मामले की सघन जांच में जुट गयी है.