सीवान: पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकाण्ड में गिरफ्तार मुख्य आरोपी लड्डन मियां की शुक्रवार को सीवान सीजेएम कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने पेशी के दौरान लड्डन से उसके नार्को टेस्ट के बारे में उसकी राय को जाना, जिस पर लड्डन ने अपना नार्को टेस्ट कराने से साफ़ इनकार कर दिया.

आरोपी लड्डन ने अपने नार्को टेस्ट करने से इनकार सम्बन्धी एक लिखित आवेदन भी कोर्ट को समर्पित किया है.

गौरतलब है कि लड्डन मियां को पुलिस ने तीन दिनों की रिमांड पर लिया था. बावजूद इसके उसने हत्या के संबंध में पुलिस को कुछ भी नहीं बताया था. जिसके बाद पुलिस के द्वारा उसके नार्को टेस्ट कराने के लिए कोर्ट से अनुमति हेतु आवेदन दिया है.

नई दिल्ली: EURO CUP 2016 के आगाज़ पर सर्च इंजिन गूगल ने शानदार डूडल बनाया है. गूगल के होम पेज पर दिख रहे इस डूडल में टूनामेंट से जुड़ी सभी जानकारियों को बेहद ही खूबसूरती के साथ एक ग्राफिक्स में दिखाया गया है.

24 रंगबिरंगे गोले में सभी प्रतिभागी देशों के झंडे को दिखाया गया है. इन ग्राफिक्स में GOOGLE के L को एफ्फिल टॉवर के शेप में दिखाया गया है. जो यह बताता है कि इस टूनामेंट की शुरुआत फ्रांस में होगी.

टूनामेंट का पहला मैच फ्रांस और रोमानिया के बीच खेला जायेगा. एक महीने तक चलने वाला यह टूनामेंट 10 जुलाई को समाप्त होगा.

काबुल: अफगानिस्तान में एक एनजीओ में काम कर रही भारतीय महिला का अपहरण कर लिया गया है. सूत्रों के अनुसार भारतीय महिला का अपहरण अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से किया गया है. महिला का नाम मिस डिसूजा बताया जा रहा है.

कोलकाता में रह रहे मिस डिसूजा के परिवार से भारत सरकार संपर्क में है. मिस डिसूजा को जल्द से जल्द सुरक्षित रिहा करवा लेने की अफगानिस्तान पूरी तरह से कोशिश की जा रही है.

छपरा: रमज़ान शुरू होते ही शहर के बाज़ारों में रौनक बढ़ गयी है, दुकाने सज गयी हैं. छपरा के खनुआ बाज़ार पर सुबह और शाम खरीददारी को लेकर काफी भीड़ देखी जा रही है.

रोजेदार सेहरी और इफ्तार के खरीददारी के लिए बाज़ार में देखे जा रहे है. जिससे बाजार में रौनक बढ़ गयी है. रमजान के दौरान इफ्तार और सेहरी के लिए जरूरी सामानों की इन दिनों खरीदारी हो रही है. नान रोटी, रुहफ्ज़ा, लच्छा आदि की बिक्री बढ़ गयी है.

हम आप तक पहुंचा रहे है छपरा के बाज़ार नें सामानों के भाव.

1. लच्छा- 60-100 रूपये प्रति किलो

2. रुमाली सेवई (सादा)- 70 रूपये प्रति किलो

3. रुमाली सेवई (भुना)- 80 रूपये प्रति किलो

4. पिनखाजूड़- 250-300 रूपये प्रति किलो

5. मुरब्बा- 80 रूपये प्रति किलो

6. नान रोटी- 12-20 रूपये प्रति पीस

7. बखरखानी- 35-40 रूपये प्रति पीस

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी प्रदेश में राजनाथ सिंह को आगे करने की तैयारी में है.

मौजूदा गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेदाग छवि और लंबे राजनीतिक अनुभव को देखते हुए पार्टी ऐसा निर्णय ले सकती है. पार्टी उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव के प्रचार समिति की कमान सौंप सकती है.

सूत्रों की माने तो इसकी तैयारी हो चुकी है. इलाहाबाद में होने वाली कार्यकारिणी की बैठक में इस पर अलग से चर्चा की संभावना है.

पानापुर: थाना क्षेत्र के रसौली चौहान टोला में गुरुवार को वर्तमान मुखिया नेमा सिंह व पूर्व मुखिया कल्पनाथ सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गये. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया के समर्थकों में पंचायत चुनाव में वोट देने को लेकर बकझक शुरू हुई. विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गई.

जिसमें वर्तमान मुखिया नेमा सिंह के समर्थक रजनीश कुमार ओझा, लालबाबू सिंह, नितेश कुमार सिंह, ललन सिंह जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पानापुर में चल रहा है. वहीं चुनावी विवाद में पूर्व मुखिया कल्पनाथ सिंह के समर्थक रीतू राज कुमार, शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह व प्रभुनाथ सिंह जख्मी हो गये. रीतू राज कुमार की स्थिति गंभीर होने के कारण मशरक पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के छपरा रेफर कर दिया गया. वहीं दो अन्य लोगों का इलाज मशरक पीएचसी में चल रहा है.

छपरा: शहर में इन दिनों सड़क निर्माण अनोखे तरीके से किया जा रहा है. देखने वाले ये समझ नहीं पा रहे कि ये कोई नई तकनीक है या विभागीय लापरवाही का नतीजा. जी हाँ सुनने में तो अटपटा सा लगता है पर घटना सोलह आने सच है.

छपरा नगर थाने से लेकर एलआईसी कार्यालय तक के बीच अधूरे रह गए सड़क चौड़ीकरण के कार्य को निपटाने का कार्य चल रहा है. इस सड़क के किनारे बने नाले जाम हैं जिस वजह से दोनों तरह बारिश का पानी जमा हो गया है. गुरुवार की शाम सड़क निर्माण विभाग जब अपने कर्मचरियों के साथ अधूरे रह गए चौड़ीकरण कार्य को पूरा करने के लिए वहाँ पहुंचा तो वहाँ भारी मात्रा में जलजमाव था. विभाग ने जलजमाव को हटाना भी गवारा नहीं समझा और निर्माण कर्मियों को पानी पर ही पिच डालने का निर्देश दे दिया गया.

जहाँ ये चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है उसके ठीक सामने आला पुलिस पदाधिकारियों का आवास है. प्रशासनिक अधिकारियों के नाक के नीचे हो रहा इस प्रकार का निर्माण विभाग द्वारा की जा रही खानापूर्ति को प्रदर्शित करता है.

विदित हो कि बीते 11 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक दिवसीय दौरे से पूर्व आनन-फानन में बिना किसी प्लानिंग के इस सड़क का चौड़ीकरण कार्य किया जिसका नतीजा हुआ कि हल्की बारिश में ही सड़क के दोनों बगल जलजमाव हो गया. स्थिति ऐसी है की मुख्यमंत्री के दौरे को एक महीने पूरे होने जा रहे हैं बावजूद इसके अभी भी जलजमाव की समस्या यथावत है.

सड़क निर्माण में की जा रही लापरवाही पर प्रशासन अपनी चुप्पी साधे हुए है. इन सब के बीच फिलहाल पानी पर सड़क निर्माण का अनोखा नजारा शहरवासियों को देखने को मिल रहा है.

छपरा: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में पूर्ण प्रसव जांच कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. निर्मल कुमार ने किया.

इस राष्ट्रीय योजना के माध्यम से स्वास्थ्य संस्थानों पर हर महीने की 9 तारीख को महिलाओं के पूर्ण प्रसव जांच की व्यवस्था रहेगी. 

कार्यक्रम में सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शम्भू नाथ सिंह, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की पदाधिकारी पिंकी कुमारी , सदर अस्पताल की महिला चिकित्सक तथा कई महिलाओं की उपस्थिति रही.

पटना: बिहार में इस बार मानसून 18 जून तक पंहुचने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में प्रवेश कर गया है. यह तमिलनाडु, कर्नाटक तथा दक्षिण बंगाल की खाड़ी के शेष हिस्सों में आगे बढ़ रहा है.

बिहार समेत पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में औसत से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश सामान्य के मुकाबले 108 प्रतिशत रहेगी जबकि पूर्वोत्तर में 94 प्रतिशत बारिश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

आरा: बिहार में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है.गुरुवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने आरा नगर निगम के डिप्टी मेयर बसंत सिंह को दिनदहाड़े गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है.

घटना के सन्दर्भ में आरा के पुलिस अधीक्षक छत्रनील सिंह ने बताया कि घायल बसंत सिंह को पटना रेफर कर दिया गया है. फिलहाल डिप्टी मेयर खतरे से बाहर है. अपराधियों ने डिप्टी मेयर को कमर के नीचे गोली मारी है.

प्रथमदृष्टया मामला आरा बस स्टैंड में जगह के आवंटन के लिए हुए विवाद से जुड़ा बताया जा रहा. आरा पुलिस इस घटना पर नजर बनाए हुए है और इसकी जांच की जा रही है.

पेरिस: जोश, जुनून और रोमांच के बीच फुटबॉल का ‘मिनी वर्ल्ड कप’ कहे जाने वाले यूरो कप का उद्घाटन शुक्रवार 10 जून से फ़्रांस में होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता का पहला मुकाबला मेजबान फ्रांस और और रोमानिया के बीच राजधानी पेरिस के ‘डि फ़्रांस’ नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

एक महीने तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं.सभी मुकाबले फ़्रांस के 10 अलग-अलग शहरों में आयोजित किये जाएंगे. मेजबान फ्रांस के अलावा इंग्लैंड, जर्मनी, गत विजेता स्पेन , पुर्तगाल और इटली को इस चैंपियनशिप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, वहीं चेक गणराज्य, बेल्जियम और हंगरी जैसी टीमें टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करने के लिए तैयार हैं.

पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और इंग्लैंड के दिग्गज स्ट्राइकर वेन रुनी यूरो कप प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण होंगे. फ़्रांस, जर्मनी इटली और स्पेन के कई बेहतरीन खिलाड़ी इस महामुकाबले में धूम मचाने को तैयार है.

यूरो कप चैंपियनशिप को लेकर दुनिया भर के फुटबाल प्रेमियों में अभी से ही उत्साह देखा जा रहा है. रोमांच से लबरेज इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 जुलाई को खेला जाएगा.

छपरा: सारण पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. इस बाबत सभी पुलिस पदाधिकारियों को जल्द से जल्द क्षेत्र के अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का दिशानिर्देश जारी कर दिया गया है.

उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे पुरस्कृत

सारण जिले में अपराध को नियंत्रित करने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को टास्क दे दिया गया है. जो भी पदाधिकारी अपने क्षेत्र में पांच कांडों का त्वरित निष्पादन करेंगे उन्हें रिवार्ड दिया जाएगा.