मुखिया समर्थकों और विरोधियों में झड़प, कई घायल

मुखिया समर्थकों और विरोधियों में झड़प, कई घायल

पानापुर: थाना क्षेत्र के रसौली चौहान टोला में गुरुवार को वर्तमान मुखिया नेमा सिंह व पूर्व मुखिया कल्पनाथ सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गये. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया के समर्थकों में पंचायत चुनाव में वोट देने को लेकर बकझक शुरू हुई. विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गई.

जिसमें वर्तमान मुखिया नेमा सिंह के समर्थक रजनीश कुमार ओझा, लालबाबू सिंह, नितेश कुमार सिंह, ललन सिंह जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पानापुर में चल रहा है. वहीं चुनावी विवाद में पूर्व मुखिया कल्पनाथ सिंह के समर्थक रीतू राज कुमार, शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह व प्रभुनाथ सिंह जख्मी हो गये. रीतू राज कुमार की स्थिति गंभीर होने के कारण मशरक पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के छपरा रेफर कर दिया गया. वहीं दो अन्य लोगों का इलाज मशरक पीएचसी में चल रहा है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें