पानापुर: थाना क्षेत्र के रसौली चौहान टोला में गुरुवार को वर्तमान मुखिया नेमा सिंह व पूर्व मुखिया कल्पनाथ सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गये. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया के समर्थकों में पंचायत चुनाव में वोट देने को लेकर बकझक शुरू हुई. विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गई.
जिसमें वर्तमान मुखिया नेमा सिंह के समर्थक रजनीश कुमार ओझा, लालबाबू सिंह, नितेश कुमार सिंह, ललन सिंह जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पानापुर में चल रहा है. वहीं चुनावी विवाद में पूर्व मुखिया कल्पनाथ सिंह के समर्थक रीतू राज कुमार, शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह व प्रभुनाथ सिंह जख्मी हो गये. रीतू राज कुमार की स्थिति गंभीर होने के कारण मशरक पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के छपरा रेफर कर दिया गया. वहीं दो अन्य लोगों का इलाज मशरक पीएचसी में चल रहा है.