रोमांच की पराकाष्ठा पर होगा फुटबॉल का महामुकाबला, यूरो कप में दिग्गजों पर रहेगी नजर

रोमांच की पराकाष्ठा पर होगा फुटबॉल का महामुकाबला, यूरो कप में दिग्गजों पर रहेगी नजर

पेरिस: जोश, जुनून और रोमांच के बीच फुटबॉल का ‘मिनी वर्ल्ड कप’ कहे जाने वाले यूरो कप का उद्घाटन शुक्रवार 10 जून से फ़्रांस में होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता का पहला मुकाबला मेजबान फ्रांस और और रोमानिया के बीच राजधानी पेरिस के ‘डि फ़्रांस’ नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

एक महीने तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं.सभी मुकाबले फ़्रांस के 10 अलग-अलग शहरों में आयोजित किये जाएंगे. मेजबान फ्रांस के अलावा इंग्लैंड, जर्मनी, गत विजेता स्पेन , पुर्तगाल और इटली को इस चैंपियनशिप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, वहीं चेक गणराज्य, बेल्जियम और हंगरी जैसी टीमें टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करने के लिए तैयार हैं.

पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और इंग्लैंड के दिग्गज स्ट्राइकर वेन रुनी यूरो कप प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण होंगे. फ़्रांस, जर्मनी इटली और स्पेन के कई बेहतरीन खिलाड़ी इस महामुकाबले में धूम मचाने को तैयार है.

यूरो कप चैंपियनशिप को लेकर दुनिया भर के फुटबाल प्रेमियों में अभी से ही उत्साह देखा जा रहा है. रोमांच से लबरेज इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 जुलाई को खेला जाएगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें