छपरा: शहर में राम नवमी के अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा निकाली गयी.

शहर के पंकज सिनेमा हाल के पास से प्रारंभ इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए सभी इस अपने कैमरे में कैद कर रहे थे. जवान हो या बूढा, पुरुष हो या महिला बस सबके मोबाइल फोन में श्री राम ही दिख रहे थे. फोटो खीचने के साथ ही उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करना सभी के जरुरी काम लग रहा था.

इसे भी पढ़े: रामनवमी: Chhapra Today के कैमरे में कैद शोभा यात्रा की अद्भुत तस्वीरें… 

इसे भी पढ़े: श्रीराम संग सेल्फी लेने की मची रही होड़

इसे भी पढ़े: लियो क्लब ने शोभा यात्रा का फूलों से किया स्वागत, स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

इसे भी पढ़े: रोटरी ने स्टॉल लगा श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

छपरा: स्थानीय राम कृष्ण अद्भुतानंद आश्रम में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया.

आश्रम के सचिव अतिदेवानन्द जी महाराज ने कहा कि सारण की पावन धरती पर जन्म लेने वाले लाटू महाराज (स्वामी अद्भुतानंद) के नाम पर इस आश्रम की स्थापना हुई है. रामनवमी के पावन दिन इसकी स्थापना हुई थी. उन्होंने लाटू महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी स्वामी रामकृष्ण परमहंस से मुलाकात और फिर उनके शिष्य बनने के बारे में सभी को बताया. उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने लाटू महाराज को अद्भुतानंद नाम दिया था. स्वामी जी ने अद्भुतानंद महाराज को ‘miracle of god’ बताया था.

स्वामी अद्भुतानंद ने काशी में अपने अंतिम समय में अपने सेवकों से बताया था कि वे सारण जिले के रहने वाले थे.

उन्होंने आश्रम के स्थापना में जुड़े सभी लोगों का आभार प्रकट किया. आश्रम में वर्तमान समय में चल रही चिकित्सा, शिक्षा और सेवा के पहलुओं से उन्होंने लोगों को अवगत कराया.

आश्रम के स्थापना पर प्रकाश डालते हुए प्रो डॉ एच के वर्मा ने बताया कि प्रो केदार नाथ लाभ के अथक प्रयास और स्वामी आत्मानंद जी महाराज और स्वामी रंगनाथनंद जी के सहयोग से आश्रम की स्थापना हो सकी.

इससे पहले आश्रम में आये श्रीमान स्वागतम…गीत से आश्रम में शिक्षा ग्रहण कर रही बच्चियों ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया. बच्चियों ने आश्रम के सचिव अतिदेवनंद जी महाराज, प्रो एच के वर्मा, विमलेश त्रिपाठी, प्रो उषा वर्मा को पुष्प गुच्छ देखा सम्मानित किया.

इस अवसर पर अशोक कुमार, सुरेश कुमार सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

रामनवमी के दिन हुई थी स्थापना

रामकृष्ण अद्भुतानंद आश्रम छपरा की स्थापना रामनवमी के दिन 1993 में हुई थी. जिसे बाद में रामकृष्ण मिशन ने टेकओवर कर लिया था.

छपरा: रामनवमी के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब द्वारा स्टॉल लगाकर श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा में शामिल लोगों को पानी और शर्बत पिलाया गया.

लियो अध्यक्ष कुंवर जयसवालने बताया की संस्था के द्वारा श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया गया और शोभा यात्रा का स्वागत लियो के सदस्यों द्वारा फूल से किया गया.

इस शिविर में सचिव साकेत श्रीवास्तव, अमर नाथ, अली अहमद, समर आनंद, विक्की गुप्ता, आभास कुमार, सुमित कुमार, आशुतोष, पीआरओ कबीर आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

छपरा: रोटरी सारण के द्वारा रामनवमी के अवसर पर शिविर लगा कर श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा में शामिल लोगों को पानी और शर्बत पिलाया गया और मुरब्बा तथा बिस्कुट खिलाया गया.

शिविर में छपरा टुडे डॉट कॉम संवाददाता से बात करते हुए रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया लगभग शिविर के माध्यम से लगभग हजार श्रद्धालुओं को शर्बत पिलाया गया तथा मुरब्बा तथा बिस्कुट खिलाया गया.

वही छपरा के विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता के नेतृत्व में साहेबगंज से थानाचौक तक झाड़ू लगा कर सफाई अभियान चलाया गया.

इस शिविर में रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल,चन्द्र कान्त द्विवेदी, गोविन्द अग्रवाल, राजेश फैशन, विजय चौधरी, रतनलाल, राजकुमार गुप्ता, बासुकी, अशोक कुमार, अजय प्रसाद, राजु अग्रवाल, राजेश गोल्ड, राकेश कुमार, महेश कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, निकुंज कुमार, अभिषेक कुमार आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

 छपरा: राम नवमी के अवसर पर मंगलवार को श्रधालुओं की भीड़ मंदिरों में दर्शन करने पहुंची. रामनवमी के साथ साथ श्रद्धालु चैत नवरात्र की नवमी में माँ दुर्गा की भी आराधना के लिए मंदिरों में भक्त पहुंचे थे. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटनी शुरु हो गयी थी.  

शहर के कोट देवी, धर्मनाथ मंदिर, मारूति मानस मंदिर समेत तमाम मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन और पूजन करने के लिए जुटें. वही दूसरी ओर रामनवमी पर प्रत्येक साल निकलने वाला श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा शहर भ्रमण के लिए निकलेगी.

तरैया: थाना क्षेत्र के तरैया गाँव से शादी की नीयत से एक युवती का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस सम्बन्ध मे युवती सुमन कुमारी की माँ सुनैना देवी ने थाने में छः लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमे कहा गया है कि सुबह वह अपने पुत्री के साथ टहल रही थी. तभी एक बोलेरो गाड़ी आयी जिस पर सवार लोग उसकी पुत्री को जबरन उठाकर लेकर भाग गये.
गाड़ी पर सवार पानापुर थाना के सहबाजपुर निवासी सुरेन्द्र प्रसाद के पुत्र अजय प्रसाद पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमे उसके पिता सुरेन्द्र प्रसाद,बहन खुश्बू कुमारी, अरुण प्रसाद, मुकेश प्रसाद एवम सुनीता देवी को भी आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का है.

छपरा: जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ने कहा कि समता मूलक समाज की स्थापना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय के प्रति घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है.

अल्ताफ़ आलम राजू स्थानीय पार्टी कार्यालय में आयोजित जदयू सदस्यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यालय के दिशा निर्देश के अनुसार पार्टी के सिद्धांतों से आम जनता को अवगत कराना जरूरी है इसके लिये ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने की जरूरत हैं.

गहन सदस्यता अभियान चलाकर ही पार्टी के सिद्धांत, मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यो और विभिन्न योजनाओं से उन्हें लाभान्वित कराया जा सकता हैं.

बैठक में सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष के अलावे संतोष महतो, चंद्र भूषण पंडित, मो फिरोज, इकबाल अहमद, राजीव राम, चंदेश्वर भारती मौजूद थे.

तरैया: थाना क्षेत्र के तरैया गाँव मे जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में चाचा ने भतीजा को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल अनवर हुसैन के पुत्र मो.शमीम का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया.

घायल ने इस सम्बंध में एक शिकायत प्रतिवेदन थाने में दिया है. जिसमे चाचा पर कुदाल से मारकर घायल कर देने का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है.

गरखा: रहमपुर गाँव में आयोजित विनोद कुमार उर्फ खलीफा क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सूर्या क्रिकेट क्लब ने राजपूत क्रिकेट क्लब को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजपूत क्रिकेट क्लब की टीम ने 75 रनों का लक्ष्य सूर्या क्रिकेट क्लब के सामने रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सूर्या क्रिकेट क्लब के भी अन्तराल पर विकेट गिरते रहे. अंत में एक गेंद में चार रन की दरकार थी लेकिन छक्का मार कर सूर्या क्रिकेट क्लब की टीम ने एक विकेट से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया. मैच जीतने के बाद गाजे बाजे के साथ खिलाडियों को पुरे गाँव में घुमाया गया.

टूर्नामेंट के इस फाइनल मुकबले का उद्घाटन जेडीयू प्रखण्ड अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ गड़खा पन्नालाल मांझी ने बल्लेबाजी और इटवा मुखिया आशीष कुमार ने गेंदबाजी कर किया. मैन ऑफ द मैच श्रीप्रकाश को सैमसंग मोबाइल पूर्व जिला पार्षद बचूं प्रसाद बीरू ने दिया. मेडल पंचायत समिति दिलीप कुमत शाह और अशोक मांझी ने दिया
खिलाड़ियों को दिया. इस अवसर पर अनिल शाह, धनंजय शाह, राजू शर्मा, सुनील कुमार, केशव प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

मुंबई: जानी-मानी हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका किशोरी अमोनकर का 84 वर्ष के आयु में सोमवार की देर रात निधन हो गया. अमोनकर का जन्म 10 अप्रैल 1932 को यहां हुआ था. अमोनकर हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की अग्रणी गायिकाओं में से एक थीं और वह जयपुर घराने से ताल्लुक रखती थीं.

उन्हें मुख्य रुप से खयाल गायकी के लिए जाना जाता था लेकिन उन्होंने ठुमरी, भजन और भक्ति गीत और फिल्मी गाने भी गाए. जानी-मानी संगीतकार होने के अलावा अमोनकर एक लोकप्रिय वक्ता भी थीं. उन्होंने समूचे भारत की यात्रा करके व्याख्यान दिया. उन्होंने संगीत में रस सिद्धांत पर सबसे प्रमुख व्याख्यान दिया.

कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें 1987 में पद्म भूषण और 2002 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. 2010 में वह संगीत नाटक अकादमी की फेलो बनीं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें शास्त्रीय संगीत का दिग्गज बताया.

छपरा: स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए छात्रों को जागरूक किया जायेगा. जिससे की छात्र इसका लाभ ले सकें.

छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से आगामी 7 अप्रैल को DRCC भवन में जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,  उच्च उच्चतर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, CRCC, KRP, IGNOU, NIOS, MANU के समन्वयक की कार्यशाला आयोजित की जायेगी. जिसके बाद वह छात्रों को इसके लाभ की जानकारी दे सकेंगे.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र निर्गत करते हुए कहा है कि 12 वीं उतीर्ण छात्र छात्राओं को आगे पढ़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सरकार ने लागू की.

विभिन्न बैंक के साथ समन्वय स्थापित कर सरकार ने छात्रों को ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जिससे की वह आगे की पढाई पूरी कर सकें.

लेकिन इस योजना के प्रचार प्रसार में कमी को लेकर लक्ष्य के अनुरूप छात्रों से आवेदन प्राप्त नही हो रहा है जिसके लिए छात्रों को जागरूक करना आवश्यक हैं.

छपरा: बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित हेमन ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में सारण और दरभंगा की टीम आमने सामने होगी. सेमीफाइनल मैच शहर के राजेंद्र स्टेडियम में 4 अप्रैल और 5 अप्रैल को खेल जायेगा.

इस आयोजन के सम्बन्ध में आयोजन समिति की बैठक जनक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक के सेमीफाइनल को भव्य तरीके से कराने पर चर्चा हुई. इस अवार पर सचिव रणजीत कुमार सिंह, अध्यक्ष जनक सिंह, संजय सिंह, सारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार सिंह, विभूति नारायण शर्मा, राजेश फैशन, कैसर अनवर आदि उपस्थित थे.