Chhapra: तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बगही से अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल सेट बरामद किया गया है.

नगर थाना में प्रेस वार्ता कर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि तरैया थाना क्षेत्र से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए अभिषेक ठाकुर कई अन्य व्यक्तियों के साथ योजना बना रहे थे. इस दौरान एसआईटी एवं तरैया थाना द्वारा छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में अन्य संलिप्त अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सुदामा यादव पहले भी जेल जा चुका है. सुदामा यादव के विरुद्ध तरैया थाना और पानापुर थाना क्षेत्र में कई अपराधिक मामले दर्ज है.

Chhapra: शनिवार को मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण कोहरे ने कहर बरसाया. जिले के विभिन्न सड़क मार्गों पर घने कोहरे के दौरान हुई सड़क दुर्घटनाओं में वाहन चालकों ने अपनी जान गवा दी. वहीं कई चालक एवं यात्री अस्पताल में भर्ती है.

 

कोहरे के कारण हुए इन हादसों का मुख्य कारण वाहनों पर फौग लाइट ना जलना एवं रिफ्लेक्टर स्टीकर का ना होना है. सड़क परिवहन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी वाहनों पर अनिवार्य रूप से रिफ्लेक्टिंग स्टीकर लगाना है. विभाग द्वारा सभी स्तर के वाहनों को लेकर स्टीकर लगाने के लिए एक स्लैब भी बनाया है. जिसके अनुसार बड़ी एवं छोटी वाहनों पर निर्धारित लंबाई एवं स्थान के अनुसार स्टीकर लगाना है.

साथ ही वाहनों में लगे हेड लैंप एवं बैक लाइट भी ठीक होने चाहिए. मुख्य मार्गो पर वाहनों को खड़ा करने के दौरान रात्रि में तथा कोहरे के समय में पार्किंग लाइट जलाना और सड़कों पर चलते समय फौग लाइट का प्रयोग करना है. लेकिन वाहन चालकों की इस अनिवार्यता पर ध्यान नही देने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में शनिवार को अचानक इजाफा हो गया.

घने कोहरे के बावजूद सड़कों पर चल रहे बड़े एवं छोटे वाहनों में ना तो लाइट जल रही थी और ना ही सभी वाहनों पर नियमित एवं कारगर रूप से रिफ्लेक्टिंग स्टीकर लगा था.

लंबी दूरी के वाहनों एवं छोटी चार पहिया वाहनों को छोड़ दें तो स्थानीय एवं छोटी दूरी में चलने वाले वाहन के चालक वाहन चलाना ही जानते हैं. नियमों का अनुपालन मात्र सूचना तक ही सीमित है. जिससे दुर्घटनाओं में इज़ाफा हुआ है.

Chhapra(Aman Kumar): वर्ष 2018 को सारण के लिए यहाँ की बेटियों ने काफी खास बना दिया. 2018 में सारण की बेटियां ने शिक्षा से लेकर समाज सेवा, खेल समेत हर क्षेत्र में देश भर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इन बेटियों ने राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सारण को गौरवान्वित ही नहीं किया बल्कि समाज की सोच को भी बदलने का कार्य किया है.

आज हम सारण की उन 5 बेटियों के बारे में बता रहे हैं. जिन्होंने 2018 में सारण के लिए एक मिसाल पेश की.

सविता महतो

देश मे 100 प्रभावशाली महिलाओं में सविता को मिला स्थान
सारण की सविता ने वह कर दिखाया जो एक आम इंसान के लिए करना काफी मुश्किल है. जिले के पानापुर में जन्मी सविता महतो को 2018 में देश की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में 10वां स्थान मिला था. सविता ने पानापुर से साइकिल की सवारी करते हुए महिला सुरक्षा और बेटी बचाओ का प्रचार प्रसार करने के लिए पूरे देश में साइकिल यात्रा पर निकली थी. उन्होंने अपनी इस यात्रा में महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाव आदि के संदेश दिए. ज़िले के पानापुर निवासी चौहान महतो की पुत्री सविता ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उन्होंने देश के 29 राज्यों में 12, 500 किलोमीटर का सफर तय किया था. जिसके बाद उन्हें वोमेन इनोवेटर नाम की संस्था ने देश की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में शामिल किया था.

रौशनी बनी डेनमार्क की राजदूत

रौशनी

2018 में सारण के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित हुई. मढौरा प्रखण्ड की आटा गांव निवासी रौशनी को इसी वर्ष 11 अक्टूबर को इंटरनेशनल डे ऑफ गर्ल चाइल्ड के दिन एक दिन के लिए डेनमार्क का राजदूत बनाया गया था. रौशनी काफी सालो से सारण में समाजिक कार्यों के लिए जानी जाती रही हैं. उन्होंने छपरा में गर्ल और चाइल्ड एजुकेशन को लेकर कई सराहनीय कार्य किये हैं. रौशनी को पूरे भारत में उन 16 लड़कियों में स्थान मिला जिन्हें 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर नयी दिल्ली अलग अलग देशों का राजदूत बनाया गया. एक बेटी के इस मुकाम पर पहुँचने से पूरा सारण गौरवान्वित महसूस कर रहा है. वे पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी है. इसके तहत वे फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया, राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ प्लान इंडिया की भी सक्रिय कार्यकर्ता हैं. जिसमें वो जिले भर में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में अपना योगदान देती हैं. 

बिहार फुटबॉल टीम की गोलकीपर बनी संध्या

संध्या कुमारी

बेटियों ने अपनी मेहनत और लगन ने भी साल 2018 को सारण के किए बेहद खास बनाया है. शहर के साढ़ा मुहल्ले की रहने वाली संध्या कुमारी तमाम मुश्किलों को पार करती हुई इसी वर्ष बिहार के फुटबॉल टीम की गोलकीपर बनकर एक नया मुकाम हासिल किया. एक से छोटे शहर में जहां फुटबॉल जैसे खेल को कैरियर बनाने के बारे में सोंचना दूर की बात है, वहां संध्या का संघर्ष उन्हें बिहार का गोल कीपर बना गया. संध्या शुरुआत में सहेलियों के साथ फुटबाल खेला करती थी. धीरे धीरे वक्त बीत तो सफलता भी मिली. संध्या के पिता ललन मांझी पिता ललन मांझी एक राजमिस्त्री हैं. दो वक्त की रोटी, अच्छे कपड़े और शिक्षा जैसी जरूरतों के बीच सफलता जैसे शब्द इस परिवार से कोसो दूर थे. लेकिन संध्या ने इन सब मुश्किलों हालात का सामना करते हुए खेल में बिहार की बेटियों के लिए प्रेरणा बन गयी हैं.

सामाजिक कार्यों में रचना हैं अव्वल

रचना पर्वत

जब बात बेटियों की हो रही है तो छपरा की रचना पर्वत का भी नाम आता है. रचना पर्वत पूरे जिले में रक्त वीरांगना के रूप में जानी जाती हैं. समाज सेवा से जुड़कर इन्होंने अब तक कई लोगों को लिए रक्तदान कर उनकी की जान बचाई है. समाज सेवा के क्षेत्र में इन्हें अचीवर्स अवार्ड भी मिल चुका है. रचना FFI से जुड़के फ्री एजुकेशन, नारी सशक्तिकरण पर भी काफी सालों से कार्य कर रही हैं. रचना का यह प्रयास समाज में बदलाव ला रहा है. रचना के रक्तदान से प्रेरित होकर सारण की लड़कियों ने भी इस रक्तदान मुहिम से खुद को जोड़ लिया. जिले में कहीं भी किसी को आपातकाल में रक्त की आवश्यकता होती है. शहर के नगर पालिका चौक निवासी रामानंद पर्वत के 24 वर्षीय पुत्री रचना पूर्व में राष्ट्रीय स्तर की वेटलिफ्टर खिलाड़ी रही हैं. उन्होंने 7 बार बिहार में बेस्ट वेटलिफ्टर का खिताब जीता है.

 

2 सालों से बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रहीं सुनीता

सुनीता कुमारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि बेटियां होंगी तभी समाज बनेगा, कहावत भी है कि एक बेटी को साक्षर करना पूरे समाज को साक्षर करने जैसा है. सारण जिले के मढौरा प्रखंड के सिसवा रसूलपुर गांव में सुनीता पिछले 2 सालों से गरीब बस्ती में निशुल्क शिक्षा देते आ रही हैं. वह गरीब बस्ती के बच्चों को हर रोज 2 घण्टे पढ़ाती हैं. जिसमें सुनीता के पास पहली से सातवीं कक्षा के बच्चे और बच्चियों को पढ़ाती हैं. हर दिन सुनीता के पास पढ़ने के लिए 50 बच्चे आते हैं. 20 वर्षीय सुनीता के इस प्रयास से लोगों ने भी काफी सराहा. कल तक जो बच्चे पैसों से आभाव में पढ़ नहीं पाते थे वो बच्चे आज सुनीता के यहां आकर निशुल्क शिक्षा ग्रहण करते हैं. सुनीता स्नातक पार्ट वन की छात्रा भी हैं. इसके अलावें वो वहीं गांव के एक प्राइवेट स्कूल में भी पढ़ाती हैं. स्कूल से छुट्टी होने के बाद जो समय को मिलता है वह गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए समय निकालती है.

Chhapra:भारत बंद के अंतर्गत मशरक प्रखंड में कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ताओं ने मिलकर मशरक में बन्दी को सफल बनाया. पार्टी द्वारा पेट्रोल, डीजल, के बढ़ते दाम, महंगाई, राफेल घोटालेके सिलसिले में भारत बंद का ऐलान किया गया था. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ सहित ए बन्दी को सफल बनाया.

मशरक में बंद का नेतृत्व कांग्रेस के जिलाउपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया. मशरक प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, लालबाबू सिंह, नंदलाल तिवारी, मदन कुमार, प्रमोद ठाकुर, NSUI के नगर अध्यक्ष सलमान अख्तर, पानापुर NSUI के प्रखंड अध्यक्ष रोहित कुमार महतो, तरैया NSUI के प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार राम, NSUI के सदस्य नितेश सिंह,मदन सिंह, जीउत कुमार,अभिषेक कुमार इत्यादि लोगो ने मशरक में बन्दी को सफल बनाया.

Chhapra: जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव में छेड़खानी को लेकर हुए विवाद में चार लोगों को चाकू मार दिया गया. चाकूबाजी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए.

घटना को लेकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रविवार को दो पक्षो के बीच छेड़खानी को लेकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान ही दूसरे पक्ष ने चाकू से वार किया जिसमे अजय महतो, अनिल महतो तथा दो अन्य लोग घायल हो गए. आनन फानन में परिजनों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा में भर्ती कराया. जहाँ डॉक्टर ने अजय महतो को मृत घोषित कर दिया. वही अनिल महतो तथा अन्य घायलों का उपचार एकमा पीएचसी में किया जा रहा है.

रसूलुपर थानाध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि एक चाकू लगने के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है. वही अन्य घायल है. उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की जानकारी ली जा रही है.

नई दिल्‍ली: हम सब के प्‍यारे नटखट नंदलाल, राधा के श्‍याम और भक्‍तों के भगवान श्रीकृष्‍ण के जन्‍मदिन की तैयारियां पूरे देश में चल रही हैं. इस बार श्रीकृष्‍ण की 5245वीं जयंती है. मान्‍यता है कि भगवान श्रीकृष्‍ण का जन्‍म भाद्रपद यानी कि भादो माह की कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी को हुआ था. हालांकि इस बार कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी की तारीख को लेकर लोगों में काफी असमंजस में हैं. इस बार जन्‍माष्‍टमी दो दिन पड़ रही है क्‍योंकि यह त्‍योहार 2 सितंबर और सितंबर दोनों ही दिन मनाया जाएगा. वहीं, वैष्‍णव कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी 3 सितंबर को है. अब सवाल उठता है कि व्रत किस दिन रखें? जवाब है 2 सितंबर यानी कि पहले दिन वाली जन्माष्टमी (Janmashtami) मंदिरों और ब्राह्मणों के घर पर मनाई जाती है. 3 सितंबर यानी कि दूसरे दिन वाली जन्माष्टमी वैष्णव सम्प्रदाय के लोग मनाते हैं.

जन्‍माष्‍टमी की तिथि और शुभ मुहूर्त
इस बार अष्टमी 2 सितंबर की रात 08:47 पर लगेगी और 3 तारीख की शाम 07:20 पर खत्म हो जाएगी.
अष्‍टमी तिथि प्रारंभ: 2 सितंबर 2018 को रात 08 बजकर 47 मिनट.
अष्‍टमी तिथि समाप्‍त: 3 सितंबर 2018 को शाम 07 बजकर 20 मिनट.

रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ: 2 सितंबर की रात 8 बजकर 48 मिनट.
रोहिणी नक्षत्र समाप्‍त: 3 सितंबर की रात 8 बजकर 5 मिनट.

निशीथ काल पूजन का समय: 2 सितंबर 2018 को रात 11 बजकर 57 मिनट से रात 12 बजकर 48 मिनट तक.

व्रत का पारण: 3 सितंबर की रात 8 बजकर 05 मिनट के बाद.

वैष्‍णव कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी 3 सितंबर को है और व्रत का पारण अगले दिन यानी कि 4 सितंबर को सूर्योदय से पहले 6:13 पर होगा.

Chhapra: शहर के सांढ़ा खेमाजी टोला स्थित बालिका गृह से एक 17 वर्षीय किशोरी के गायब होने का मामला सामने आया हैं. किशोरी के गायब होने की जानकारी गृह संचालक को उस समय लगी जब नास्ते के लिए सभी बच्चियों बुलाया गया और गिनती करने पर एक बच्ची कम पायी गयी.

गौरतलब है कि विगत 6 अगस्त को कल्याण समिति गोपालगंज द्वारा भटकी हुई 17 वर्षीय किशोरी को छपरा स्थित बालिका गृह में रखने के लिए लाया गया था. जो 14 दिनों के भीतर गायब भी हो गई.

इस से पहले भी छपरा स्थित बालिका गृह से विगत 18 जुलाई को एक किशोरी गायब हो गई थी. जिसको लेकर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज किया गया था. इसके बाद भी गृह के संचालक द्वारा बच्चियों के सुरक्षा के प्रति सचेत नहीं है.

इस मामले में बालिका गृह के संचालक अरविंद कुमार सिंह ने मुफस्सिल थाने में धारा 363 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Chhapra: सारण के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय की पहल पर दिवंगत थानाध्यक्ष के परिजन को सारण में तैनात पुलिसकर्मियों ने निजी स्तर पर मदद की है. पुलिसकर्मियों ने अपने एक दिन से लेकर 10 दिन के वेतन को इकट्ठा कर परिजनों की सहायता की है.

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने इस राशि के चेक को दिवंगत थानाध्यक्ष अमित कुमार की पत्नी निशि को सुपुर्द किया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 20 जून को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए भेल्दी के थानाध्यक्ष अमित कुमार को अनियंत्रित बस में ठोकर मार दिया था. जिससे उनकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद सारण पुलिस बहुत मर्माहित है. सारण पुलिस कर्मियों ने स्वेच्छा से 1 से 10 दिन का वेतन अमित कुमार के परिजनों को देने का सोचा और 11 लाख 14 हज़ार 2 सौ 99 रुपये का चेक सारण पुलिस के द्वारा शहीद अमित कुमार के परिजनों को दिया गया.

उन्होंने बताया कि 2009 बैच के 23 सब इंस्पेक्टर ने 10 दिन का वेतन दिया है. वही 113 सब इंस्पेक्टर, 16 ASI, 13 इंस्पेक्टर, 2 सूबेदार, एक क्लार्क, 2 सिपाही ने एक-एक दिन का वेतन दिया है.

बताते चलें कि 30 जून की रात्रि में ड्यूटी के दौरान अनियंत्रित बस ने भेल्दी थाना अध्यक्ष अमित कुमार को ठोकर मार दी थी. जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी.

VIDEO

Chhapra: जिले में बढ़ते अपराधिक घटनाओं को देखते हुए सारण पुलिस एक्शन में दिख रही है. पुलिस ने अपराधियों के धड़-पकड़ तेज़ कर दी है. गुरुवार को सारण पुलिस ने स्पेशल अभियान चलाकर कुल 59 अपराधियों को धर दबोचा है. यह जानकारी सारण एसपी हर किशोर राय ने दी.

पुलिस कप्तान ने बताया कि इस अभियान के तहत अपराधिक घटनाओं में संलिप्त 44 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 15 वारंटियों को भी पुलिस ने दबोच लिया है. इन वारंटियो में 4 पर हत्या और 1 पर डकैती जुर्म में गिरफ्तार करने के लिए वारंट निकाले गये थे.

उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से 1 कट्टा और 2 गोली भी बरामद किया गया है. अपराधियों के बढ़ते मंसूबे के बाद सारण पुलिस द्वारा चलाये गये इस अभियान में बड़ी संख्या में अपराधी गिरफ्तार हुए हैं.

इसके अलावें सारण पुलिस ने एक अवैध रूप से बालू लदे नाव को जब्त किया है. साथ ही दो बालू लदे ट्रक के साथ 32 लीटर अंग्रेजी शराब भी बरामद हुई है. जिसे पुलिस ने सीज कर लिया है.

Chhapra/Patna: कबड्डी के सारण टीम के दो खिलाड़ियों का चयन बिहार जूनियर टीम में हुआ है. सारण के दो खिलाडी सौरभ और विकास बिहार के जूनियर टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए है.

अब ये जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम के ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा बनेंगे.

विगत दिनों खेले गए बिहार स्टेट जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप से सारण की टीम बाहर चुकी है. पटना में खेले गये नॉकआउट मुकाबले में खगड़िया ने सारण को हराकर इस टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस तरह सारण का स्टेट चैंपियन बनने का सपना इस साल टूट गया. इस प्रतियोगिता की जोनल विजेता रही सारण को क्वाटर फाइनल में मुकाबले में खगड़िया ने 36-27 से हराया.

मुकाबले के बाद सारण के सौरभ कुमार सिंह को बेस्ट रेडर और विकास कुमार यादव को बेस्ट डिफेंडर का ख़िताब मिला था. 

 

डोरीगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के पश्चिमी बलुआ गाँव में एक युवती के साथ कथित छेड़खानी करने का मामला प्रकाश मे आया है. इस संबंध मे डोरीगंज थाने में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्राथमिकी में कहा गया है कि गुरुवार की रात वो अपनी माँ के साथ अपने दूसरे घर मे सोने के लिए जा रही थी. इसी दौरान की रास्ते मे गाँव के ही राजेन्द्र कुमार, विजेन्द्र कुमार, चन्दन कुमार एवं राजा कुमार द्वारा चाकू का भय दिखाकर उन्हें घेर लिया गया. जिसके बाद वो लोग उनके साथ छेड़खानी करने लगे. हल्ला मचाने पर जब आसपास के लोग जुटे तो वे छेड़खानी करने वाले लोग वहाँ से फरार हो गए. इस मामले पर थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Manjhi:मांझी प्रखंड प्रमुख भागमनी देवी तथा उप प्रमुख राकेश राय के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. प्रखंड कार्यालय परिसर में अविश्वास प्रस्ताव तथा मत विभाजन के लिए बैठक जैसे शुरू हुई. प्रखंड प्रमुख भागगमणि देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में घण्टो तक पंचायत समिति के सदस्यों का आने का इंतजार होते रहा. लेकिन बैठक में कोई भी पंचायत समिति सदस्य नहीं पहुंचा. पंचायत समिति के किसी भी अन्य सदस्य के इस बैठक में नहीं पहुँचने से प्रमुख अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हो सका. जिसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ मिथलेश बिहारी वर्मा व पर्यवेक्षक सदर डीसीएलआर संजय कुमार ने बैठक के समापन की धोषणा कर दी.

बीडीओ ने बताया कि 36 पंचायत समिति सदस्यों वाली इस सदन में 19 सदस्यों का आना अनिवार्य था, लेकिन बैठक में सिर्फ प्रखंड प्रमुख तथा उप प्रमुख ही उपस्थित रहे. जिसके कारण अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया. इस जीत के बाद प्रखंड प्रमुख भागमनी देवी तथा उप प्रमुख राकेश राय ने कहा कि यह जीत सभी पंचायत समिति सदस्यों की जीत है.

दूसरी तरफ पूर्व मंत्री रविन्द्र नाथ मिश्रा के नेतृत्व में ताजपुर भाग एक के पंचायत समिति सदस्य ने बीडीओ को एक ज्ञापन देकर प्रमुख तथा उप प्रमुख पर धन-बल तथा बाहुबल का प्रयोग कर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 34 समिति सदस्य प्रमुख तथा उप प्रमुख के विरोध में है. दोनो ने मिलकर कुछ पंचायत समिति सदस्य को बंधक बना लिया. जिस कारण वे सदन में नही पहुच सके. उन्होंने बैठक को अवैध घोषित कराने की मांग की है.

इस सम्बंध में बीडीओ से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पंचायती अधिनियम के तहत कार्यवाई की गयी है. नियम संगत बैठक की कार्यवाही पर्यवेक्षक की देखरेख में की गयी है. प्रमुख तथा उप प्रमुख दोनो ने कहा कि कुछ विरोधियों ने साजिश कर मुझे बदनाम करना चाहते है.किसी समिति सदस्य को बंधक नही बनाया गया था.

यहा देखे विडियो: