Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकमा आगमन के खिलाफ माकपा ने 18 जनवरी को प्रदर्शन करने की घोषणा की है. उक्त बातें माकपा नेता डा सत्येन्द्र यादव ने मांझी प्रखंड के शीतलपुर बाजार पर आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में बुधवार को कही.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के निश्चय समीक्षा यात्रा के खिलाफ माकपा की ओर से प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार एवं सरकार की नाकामयाबी छिपाने के लिए नीतीश कुमार बिहार का दौरा कर रहे हैं. विकास कार्य पिछले दो वर्षो से मुख्यमंत्री की हठधर्मिता के कारण बाधित है.

उन्होंने कहा कि बालू की आपूर्ति पर रोक ने लाखो लोगों की जीविका बर्बाद कर दिया है. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के समक्ष रोजी- रोटी का संकट पैदा हो गया है. राज्य में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है. सरकार केरोसिन तेल के लिए आवंटित अनुदान की राशि को अन्य मद मे खर्च कर लोगो को केरोसिन तेल से वंचित कर दिया है. ऐसी परिस्थिति में समीक्षा यात्रा का कोई मकसद नही है.

उन्होंने कहा कि हर हाल मे इनके आगमन की पूर्व संध्या पर जिले के सभी प्रखण्ड मुख्यालय पर नीतिश कुमार का पुतला दहन किया जाएगा. सरकार के विरुद्ध मे प्रदर्शन कर अर्थी जलाई जाएगी और 18 जनवरी को सुबह शीतलपुर बाजार से हजारों लोग पैदल मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन के लिए एकमा प्रस्थान करेंगे.

बैठक को पार्टी नेता बटेशवर कुशवाह, दिनेश पंडित, कन्हैया मांझी, बिस्मिल्लाह खान, किसान नेता प्रह्लाद राम, रमेश यादव, युवा नेता कमलेश यादव, रंजन यादव तथा किसान सभा के राज्य प्रभारी अरूण कुमार ने सम्बोधित किया.

 

Chhapra (Santosh kumar Banty): सारण के विकास को लेकर नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार नई योजना लागू करने जा रही है. जिससे न सिर्फ देश के मानचित्र पर सारण का नाम स्थापित होगा बल्कि विकास के नए मार्ग भी प्रशस्त होंगे.

दिल्ली में हुई बैठक का अनुसार केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जलमार्ग-एक (एनडब्ल्यू-1) के हल्दिया-वाराणसी खंड में नौवहन के विस्तार के लिए 5,369 करोड़ रुपए की जल विकास परियोजना (जेपीएमपी) को शुक्रवार को मंजूरी दे दी है. यह परियोजना उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में पड़ती है.

इन जिलों को मिलेगा लाभ

इसके तहत आने वाले प्रमुख जिलों में वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, बक्सर, छपरा, वैशाली, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, साहिबगंज, मुर्शिदाबाद, पाकुर, हुगली और कोलकाता शामिल हैं.

पोत परिवहन मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) की बैठक में जल मार्ग विकास परियोजना के क्रियान्वयन को मंजूरी दी गई.

2023 तक पूरी होगी परियोजना

इसके तहत राष्ट्रीय जलमार्ग-एक पर क्षमता विस्तार किया जाएगा. इस पर 5,369.18 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इसके लिए विश्व बैंक की ओर से तकनीकी और निवेश सहयोग मिलेगा. इस परियोजना के मार्च 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. इससे परिवहन का वैकल्पिक तरीका उपलब्ध होगा जो पर्यावरणानुकूल और लागत दक्ष होगा. इस परियोजना से देश में लॉजिस्टिक्‍स की लागत को नीचे लाने में मदद मिलेगी. सरकार ने कहा है कि इससे बुनियादी ढांचा विकास मसलन मल्टी माडल और इंटर मॉडल टर्मिनल, रोल ऑन-रोल ऑफ (रो-रो) सुविधा, फेरी सेवाओं तथा नौवहन को प्रोत्साहन मिलेगा.

1.50 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

बयान में कहा गया है कि एनडब्ल्यू-1 के विकास एवं परिचालन से 46,000 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों का सृजन होगा. इसके अलावा जहाज निर्माण उद्योग में 84,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

5369 करोड़ की आएगी लागत

परियोजना के फाइनेंस पर सरकार ने कहा कि इसमें आईबीआरडी ऋण का हिस्सा 2,512 करोड़ रुपए (37.5 करोड़ डॉलर) और भारत सरकार के सहयोग के कोष का हिस्सा 2,556 करोड़ रुपए (38 करोड़ डॉलर) होगा. इसे बजटीय आवंटन तथा बांड निर्गम से प्राप्त राशि के जरिए जुटाया जाएगा. सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी 301 करोड़ रुपए (4.5 करोड़ डॉलर) होगी.

परियोजना के तहत फेयरवे विकास, वाराणसी, साहिबगंज और हल्दिया में मल्टी मॉडल टर्मिनल के अलावा कालूघाट और गाजीपुर में इंटर माडल टर्मिनल और फरक्का में नए नौवहन लॉक का निर्माण शामिल है.

Chhapra: तेज पछुआ हवा ने ठंड बढ़ा दी है. बर्फीली हवा के चलने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. हवा चलने से कनकनी बढ़ी है और तापमान में काफी गिरावट आई हैं.

शुक्रवार को दोपहर थोड़ी धूप हुई पर तेज पछुआ हवा के आगे बेअसर थी. मौसम के मार से सभी परेशान है. शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग परेशां है और जनजीवन प्रभावित हुआ है. शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा छा जा रहा है. पिछले कई दिनों से चल रही बर्फीली हवा से ठिठुरन व गलन से बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.

ठण्ड से बचने के लोगों ने किये उपाय
ठण्ड से राहत के लिए लोग आग का सहारा ले रहे है. जिसे लेकर लकड़ी और कोयला की मांग बढ़ गयी है. सड़क किनारे अलाव जला कर लोग तापते नजर आ रहे है. लोग जैसे भी हो ठण्ड से राहत पाने के उपाय कर रहे है.

बिजली के हीटर की बढ़ी मांग
शीतलहर के प्रभाव को कम करने के लिए लोग बिजली के हीटर का प्रयोग कर रहे है. जिससे बाज़ार में हीटर की मांग बढ़ी है.

रिक्शा चालकों और सड़क पर गुजरा करने वाले परेशान
ठण्ड से बचाव के लिए संपन्न लोग तरह तरह के उपाय कर रहे है. वही सड़क पर गुजरा करने वाले और रिक्शा चालकों के लिए ठण्ड आफत साबित हो रही है. दिन जैसे तैसे कट जा रही है. जबकि रात में सभी को अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

चौक चौराहों पर आलव की व्यवस्था
प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था विभिन्न चौक चौराहों पर की गयी है. हालांकि ये व्यवस्था पूर्ण रूप से प्रभावी नहीं दिख रहे है.

Chhapra: आर एस ए के कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर पालिका चौक पर जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ हरिकेश सिंह का पुतला दहन किया गया. मालूम हो कि गुरुवार को स्नातक सत्र 13-16 का परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि पर रोक लगाने के खिलाफ पुतला दहन किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय ने कहा कि विश्वविद्यालय समस्या के समाधान के लिए कार्य नहीं कर रहा है बल्कि समस्या को और उल जाने के लिए कार्य कर रहा है.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन जब राज्य सरकार को पत्र भेजता है कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सीट से अधिक नामांकित छात्र है. जिनका पंजीयन हम लोगों ने कर लिया है. उनका परीक्षा लेने के लिए आदेश मांगा जाता है तब राज्य सरकार बोलती है कि आप विषय वार कितनी सीट बढ़ोतरी है. उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए विश्वविद्यालय प्रशासन यही फेल कर जाती है. विश्वविद्यालय प्रशासन के पास कोई डाटा ही नहीं है कि राज्य सरकार से निर्धारित सीट से कितने अधिक नामांकित छात्र हैं.

विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू ने कहा कि कुलपति जब आए थे तो उन्होंने कहा था कि कि विश्वविद्यालय में अनेक शोध संस्थान खुलेंगे जबकि शोध संस्थान तो भूल ही जाइए जो पहले से ही जो इमारत है उसको बर्बाद करने के लिए इमानदारी से प्रयास कर रहे है. इस विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता चरम पर है. विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द फार्म भरने की घोषणा करें साथ ही साथ स्पेशल सिंडिकेट और सीनेट की बैठक बुलाकर स्नातक सत्र 15 -16, 16- 17 ,17 -18 को जीरो सेशन करते हुए फार्म भरने की घोषणा जल्द से जल्द करें. स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर का फार्म भरने का डेट तुरंत घोषित की जाए एवं प्री पीएचडी कोर्स वर्क नामांकन लेने की तिथि की घोषणा की जाए अन्यथा संगठन मजबूरी में सारे पदाधिकारियों को ताला में बंद करेगा. कार्यक्रम में प्रमुख रुप से परमजीत कुमार सिंह, परमेंद्र सिंह, सुधांशु ठाकुर, चुनमुन रजक, विवेक, रवि, सिद्धांत, अमित, पुनीत समेत अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Chhapra: भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने जिस विद्यालय में पढ़कर शिक्षा ग्रहण की उस विद्यालय को आज लोग जिला स्कूल के नाम से कम शिक्षा विभाग के दफ्तर के नाम से ज्यादा जानते है. विद्यालय का पता विद्यार्थियों के नामांकन के लिए कम विभागीय पत्र को भेजने के लिए ज्यादा होता है.

जिला स्कूल में दो विद्यालय संचालित किए जाते है. एक वह विद्यालय जहां डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने शिक्षा ग्रहण की थी वही वर्षों पूर्व इसी परिसर में जिला स्कूल नवस्थापित की स्थापना की गई. जिला स्कूल में अब वर्ग 9 से 10 एवं 11 और 12 वी कक्षा तक की पढ़ाई की होती है.

वही जिला स्कूल नवस्थापित विद्यालय सिर्फ कक्षा 10 तक ही संचालित होता है. दोनों विद्यालय में करीब 1200 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते है. वही शिक्षकों की संख्या जिला स्कूल के माध्यमिक में 2 और उच्चतर मध्यमिक में 15 से अधिक है साथ ही 4 चपरासी भी कार्यरत है. नवस्थापित विद्यालय में माध्यमिक के 07 शिक्षक है जबकि उच्चतर माध्यमिक में शिक्षक नही रहने के कारण मान्यता मिलने के बावजूद भी छात्रों का नामांकन नही लिया जाता है. 

जिला स्कूल में भवनों की संख्या पर्याप्त है. देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने जिन वर्ग कक्षों में शिक्षा प्राप्त की थी आज उन कमरों के अलावे दो दर्जन से अधिक कमरे दोनों ही विद्यालयों के नाम पर है. लेकिन अफ़सोस की उन दो दर्जन कमरों में से महज एक 12 कमरों में ही छात्र शिक्षा ग्रहण करते है अन्य चार पांच कमरों में विद्यालय का कार्यालय चलता है. वही शेष सभी कमरों में शिक्षा विभाग द्वारा अतिक्रमण है.

जिला स्कूल में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के अलावे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा योजना, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आरएमएसए एवं साक्षरता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन का कार्यालय है. जहां पदाधिकारियों के व्यक्तिगत कक्ष के अलावे दो से तीन कमरे कार्यालय के काम के लिए अतिक्रमण में है. विद्यालय परिषर में पूरे दिन शिक्षकों और आमजन की भीड़ जमा रहती है जिससे छात्रों को पठन पाठन में ज्यादा कठिनाई होती है.

विगत दिनों चली थी गोली

जिला स्कूल परिसर में किसी व्यक्तिगत कारणों से विगत दिनों गोली चलने की वारदात हुई थी. जिससे छात्रों में भय का माहौल व्याप्त है. आये दिन कार्यालय परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन वाद विवाद होना आम बात है. जिससे विद्यालय का शैक्षणिक माहौल पूरी तरह से बिगड़ चुका है.

शिक्षा विभाग के सचिव ने भेजा है पत्र

सूबे के उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक अवरोध की समाप्ति को लेकर शिक्षा विभाग के सचिव रोबर्ट एल चोंगथू द्वारा दिनांक 7 नवंबर 17 को पत्र निर्गत करते हुए सभी जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया था.

जारी पत्र में छात्रों के भविष्य को लेकर विद्यालयी कार्यो में हो रहे अवरोध और कानून व्यवस्था की समस्या को लेकर सभी उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया था.

वर्षों से है महिला पुलिस बल का अतिक्रमण

जिला स्कूल के कमरों में शिक्षा विभाग के अतिक्रमण के साथ साथ पुलिस बलों का भी अतिक्रमण है.विगत करीब दो वर्षों से बिहार महिला पुलिस बल की दर्जनों पुलिस यही रहती है. दो कमरों में एक पूरा बटालियन रहता है.

क्या कहते है प्रधानाध्यापक

जिला स्कूल और जिला स्कूल नवस्थापित विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने बताया कि देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने जहाँ शिक्षा ग्रहण की उस विद्यालय का प्राचार्य बनना मेरे लिए गौरव की बात है.

जिला स्कूल की गरिमा के प्रति प्रशासन से लेकर शिक्षक तक को सचेत होने की जरूरत है. विद्यालय के अतिक्रमण को लेकर वह काफी निराश है.

अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कई बार विभागीय पदाधिकारी को पत्र भेजा गया लेकिन कोई सार्थक पहल नही हुई ही. उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से उन्होंने विद्यालय का प्रभार ग्रहण किया है तब से वह विद्यालय की उन्नाति के लिये प्रयासरत है.

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा जिले में बढ़ रही बाइक चोरी की घटना को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर 3 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जबकि 5 बाइक भी बरामद किया है.

भगवान बाजार थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि भगवान बाजार थाना की पैंथर पार्टी के द्वारा एक बाइक चोर नैनी पच्छिम टोला के विजय कुमार को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर छापेमारी कर नैनी गाँव के ही 3 अन्य लोगों संतोष राय, सरोज राय, चन्द्रमोहन गिरि को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में कुल पांच बाइक बरामद किए गये. उन्होंने बताया कि बाइक चोर गिरोह हाजीपुर, उत्तरप्रदेश के बलिया आदि शहरों से बाइक चुरा कर यहाँ लाते थे और बेच देते थे. वहीं यहाँ से बाइक चुरा अन्य जिले में बेचा करते थे.

प्रेस वार्ता करते पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय                                                                                           Photo: Aman Kumar

छापेमारी टीम में भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, एसबी सिंह, पुअनि संतोष कुमार रजक, सिपाही भगवन सिंह, प्रणव कुमार गुप्ता आदि शामिल थे.

चोरी के समान खरीदने से बचे
सारण के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने आम लोगों से अपील की है कि चोरी के सामानों को खरीदने से बचे. उन्होंने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि कम कीमत में मिलने पर लीग चोरी के समान को खरीद लेते है. ऐसे में पकड़े जाने पर भारतीय दंड विधान संहिता के सुसंगत धाराओं के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Chhapra (Santosh kumar Banti ): समाज की सेवा सबसे बड़ा धर्म है और सच्चे मन से की गई सेवा का प्रतिफल स्वयं मिल जाता है.


सेवा कार्यो के लिए सारण की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई है.वर्ष 2016-17 के लिए सारण की धरती के लाल रंजीत कुमार को राष्ट्रपति भवन में आगामी 25 सितम्बर को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार के लिए रंजीत के नाम के चयन पर एनएसएस से जुड़े सभी छात्र-छात्राएं हर्षित हैं. सभी स्वयंसेवकों ने इस सम्मान की घोषणा के साथ ही रंजीत को शुभकामनाएं दी.

लगातार यह पांचवा वर्ष होगा जब जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2017 की घोषणा किए जाने के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के जगदम कॉलेज इकाई के स्वयंसेवक रंजीत कुमार से छपरा टुडे डॉट कॉम के संतोष कुमार बंटी ने बातचीत की.

शहर से 7 किलोमीटर दूर सदर प्रखंड के मेंहियां गांव निवासी रामबाबू प्रसाद और सरिता देवी के पुत्र रंजीत अवार्ड के लिए चयन के बाद काफी उत्साहित हैं.

रंजीत बताते हैं कि बचपन से ही उनके अंदर समाज की सेवा करने की ललक थी. दूसरों को समाज की सेवा करते देख मन की जागृत भावना के कारण ही वह राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े.

प्रारंभिक स्तर पर गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेंहियां में पांचवी, फिर मध्य विद्यालय महमदा से आठवीं की शिक्षा लेने के बाद वह दसवीं की पढ़ाई के लिए लक्ष्मी नारायण ब्राम्हण उच्च विद्यालय छपरा और 12वीं की पढ़ाई के लिए वर्ष 2012 में विश्वेश्वर सेमिनरी के छात्र बने.

दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद उनका सपना था कि वह जगदम महाविद्यालय के छात्र बने. महाविद्यालय में किए जाने वाले शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों के कारण उनका आकर्षण इस महाविद्यालय के प्रति प्रारंभ से था. वर्ष 2012 में इंटर परीक्षा पास करने के बाद जगदम महाविद्यालय में गणित प्रतिष्ठा विषय में स्नातक छात्र बनने के साथ ही उनकी कल्पना ने मूर्त रूप पाया और इसी के साथ शुरू हुआ समाज सेवा का कार्य.

एनएसएस स्वयंसेवक बनने के लिए 2012 में आयोजित परीक्षा में रंजीत ने दूसरा स्थान हासिल किया. तब से अब तक वह एनएसएस के सक्रिय सदस्य के रूप में जाने जाते हैं.

तीन भाई बहन में सबसे बड़े रंजीत का समाज सेवा में सराहनीय योगदान रहा है.

दहेज प्रथा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता और पोलियो के साथ जनमानस के लिए जरूरी साक्षरता कार्यक्रम एवं उनके क्रियान्वयन में उनका योगदान सराहनीय है.

रंजीत गांव के ही बस्ती में ‘फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया’ से जुड़कर छात्रों के बीच निःशुल्क शिक्षा का दान करते हैं. जिससे कि वह समाज की दिशा और दशा दोनों बदल सके. ‘एक घंटा देह को और एक घंटा देश को’ इसी लक्ष्य के साथ एक स्वच्छ, शिक्षित समाज की स्थापना करना ही रंजीत का लक्ष्य है.

आईजी एनएसएस अवॉर्ड की घोषणा पर एनएसएस के पूर्व समन्वयक सेवानिवृत डॉक्टर विद्यावाचस्पति त्रिपाठी ने रंजीत को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं.

इसके अलावा जेपी विश्वविद्यालय के आईजी अवार्ड विनर प्रवीण कुमार, रितु राज, मंटू कुमार यादव, प्रीति कुमारी, स्वयसेवक मंकेश्वर पंडित और प्रिंस कुमार ने भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

बताते चलें कि आगामी 25 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े देश के 30 स्वयंसेवकों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया जाएगा.

पुरस्कार को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय की ओर से 4 स्वयंसेवकों का चयन किया गया था जिसमें से राज्य कार्यालय द्वारा दो स्वयंसेवक का चयन कर दिल्ली कार्यालय भेजा गया था. जहां से अंतिम रूप से बिहार में कुल 2 स्वयंसेवक का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है.

जिसमें पटना के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के छात्र नीरज कुमार और जयप्रकाश विश्वविद्यालय के जगदम महाविद्यालय के छात्र रंजीत कुमार शामिल हैं.

इसके पूर्व जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक

मोहम्मद जहांगीर को 2008 में,

प्रवीण कुमार को 2013 में,

ऋतुराज को 2014 में,

मंटू कुमार यादव को 2015 में और

प्रीति कुमारी को 2016 में सम्मानित किया जा चुका है.

www.chhapratoday.com की ओर से NSS स्वयंसेवक रंजीत कुमार को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयन पर हार्दिक बधाई.

Chhapra: नवसाक्षरों को साक्षर बनाने के लिए रविवार को जिले के सभी पंचायतों में बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन किया गया.

20 प्रखंडों के करीब 323 लोक शिक्षा केन्द्र पर महापरीक्षा में भाग लिया.

महापरीक्षा को लेकर जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा अनुश्रवण टीम का गठन किया गया था, जिनके द्वारा कई परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया.

छपरा: शहर के प्रशासनिक कार्यालयों की चहारदीवारी अब लोगों को संदेश देने का काम करेंगी. जिला प्रशासन की ओर से इन चहारदीवारियों पर सरकार द्वारा चलाई जा रही सात निश्चय की जानकारी दी जा रही है.

जिससे आम जनता उसके प्रति आकर्षित होकर उसका लाभ ले सकें. शहर के नगरपालिका चौक से लेकर थाना चौक और डाक बंगला रोड की प्रशासनिक चहारदीवारियों चित्रों को बनाया जा रहा हैं.

सूबे की सरकार द्वारा आम जनता की सहूलियत को लेकर सात निश्चय की शुरुआत की गई. जिसमे हर घर नल का जल, पक्की गली और नाली, आर्थिक हल युवाओं को बल सहित 7 निश्चय को दिखाया गया है.

छपरा: छपरा सिवान रेलखंड पर बीती रात हुई गोदान एक्सप्रेस में लूटकांड के 24 घंटे के पहले ही जीआरपी पुलिस ने करवाई कर दी है.

पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 में से 2 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूट के समान को भी बरामद किया है.

इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि मुम्बई से छपरा आने वाली गोदान एक्सप्रेस बीती रात करीब 11 बजे दाउदपुर स्टेशन पर खड़ी थी.

उसी बीच मौका पाकर कुछ अपराधी ने ट्रेन की S4 बोगी के यात्रियों से लूटपाट करने लगे.करीब 3 यात्रियों से मोबाइल सहित नकदी की लूटपाट की गयी है.

जिसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूटकांड में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से चाकू भी बरामद किया गया है.

इसके अलावे उनके पास से 6 हजार नकदी भी बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि अन्य दो की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

छपरा: संगठन के विकास को लेकर सोमवार को जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ने राज्य सभा सांसद रामचंद्र प्रसाद से पटना आवास पर मुलाकात की.

श्री राजू ने जिले में आयोजित पार्टी की गतिविधियों से सांसद को अवगत कराया.उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कार्यकर्ता तनमन से पार्टी के प्रति समर्पित है.

उन्होंने सांसद से कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने का आह्वान किया जिससे कि वह और सक्रिय होकर कार्य करें.

सांसद रामचंद्र प्रसाद ने श्री राजू को जिलास्तरीय कार्यकर्ता अधिवेशन के लिए आश्वासन दिया. जिससे कि पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का मनोबल बढ़े.

उन्होंने कहा कि अधिवेशन में राज्य से लेकर जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे.

श्री राजू ने बताया कि राज्य कमिटी द्वारा आगामी नवम्बर- दिसम्बर में अधिवेशन आयोजन पर विचार विमर्श किया जा रहा है.

इसके पूर्व सांसद ने जिले में आई बाढ़ और उसपर जिला प्रशासन की ओर से की जा रही राहत सामग्री वितरण की भी जानकारी ली.

छपरा/डोरीगंज: पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की बैठक डोरीगंज के मुसेपुर पंचायत स्थित बीएनएसएस मंदिर स्कूल में आयोजित की गई.

बैठक में सभी पत्रकारों ने एक स्वर में पत्रकार सुरक्षा को ले कानून बनाकर लागू करने की सरकार से मांग की. वरिष्ठ पत्रकार डा. विद्याभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन पत्रकार के हित मे कार्य कर रही है और इसका एक ही उद्देश्य है पत्रकार की सुरक्षा और सम्मान दिलाना. उन्होंने कहा कि आपसी विवादास्पद या अनावश्यक पोस्ट पत्रकार एकता की तोड़ती है.

पत्रकार जाकिर अली ने कहा कि पत्रकार साथियों को एकजुट रहने कि जरुरत है. पत्रकार साथी कलम को दोस्त बनाये कभी भी उसे दुश्मन नहीं बनाये. पत्रकार राजू सिंह ने कहा कि पत्रकार साथियों को आपसी कटुता को भुलानी होगी. लहलादपुर के पत्रकार मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि साथी पत्रकार किसी भी मामले में आपसी कटुता को उजागर नहीं होने दे.

जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिये सरकार पर दबाव बनाने के लिये दो अक्टूबर को छतीसगढ़ के विलासपुर में राष्ट्रीय सम्मेलन है. इस सम्मेलन कि सफलता के लिये पत्रकारों से भाग लेने का अनुरोध किया.

इसे भी पढ़े: युवाओं में बढ़ा फोटोग्राफी का क्रेज़, पार्क, सरोवर, ब्रिज बना पहली पसंद

इसे भी पढ़े: कुछ ऐसा दिखेगा तेलपा स्टैंड में बन रहा भव्य पंडाल

धनंजय सिंह तोमर ने कहा कि पत्रकार चाहे किसी भी संगठन से हो लेकिन मौका मिलने पर एकजुटता दिखानी होगी. अनुशासन समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि एकता में बल है.

इसे भी पढ़ेस्वच्छता के संकल्प से साथ निकली जागरूकता रैली

मौके पर राकेश सिंह, डा. वसंत सिंह, संतोष कुमार बंटी, कबीर अहमद, हेमंत शर्मा, संजीव कुमार शर्मा, सुरभित दत्त, संजय कुमार ओझा, मुकुंद कुमार, संजीव कुमार, मनोरंजन पाठक, बिपिन मिश्रा, मनोकामना सिंह, राहुल कुमार व अन्य कई पत्रकार मौजूद रहे.

मुखिया मुन्ना कुमार, मुखिया रंजू कुमारी, धर्मेंद्र सिंह, अनिल कुमार महतो,  राजेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे.
सभी पत्रकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.  संचालन सत्येन्द्र सिंह और धन्यवाद ज्ञापन महासचिव श्रीराम तिवारी ने किया.