Chhapra:भारत बंद के अंतर्गत मशरक प्रखंड में कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ताओं ने मिलकर मशरक में बन्दी को सफल बनाया. पार्टी द्वारा पेट्रोल, डीजल, के बढ़ते दाम, महंगाई, राफेल घोटालेके सिलसिले में भारत बंद का ऐलान किया गया था. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ सहित ए बन्दी को सफल बनाया.
मशरक में बंद का नेतृत्व कांग्रेस के जिलाउपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया. मशरक प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, लालबाबू सिंह, नंदलाल तिवारी, मदन कुमार, प्रमोद ठाकुर, NSUI के नगर अध्यक्ष सलमान अख्तर, पानापुर NSUI के प्रखंड अध्यक्ष रोहित कुमार महतो, तरैया NSUI के प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार राम, NSUI के सदस्य नितेश सिंह,मदन सिंह, जीउत कुमार,अभिषेक कुमार इत्यादि लोगो ने मशरक में बन्दी को सफल बनाया.