Chhapra: शहर के सांढ़ा खेमाजी टोला स्थित बालिका गृह से एक 17 वर्षीय किशोरी के गायब होने का मामला सामने आया हैं. किशोरी के गायब होने की जानकारी गृह संचालक को उस समय लगी जब नास्ते के लिए सभी बच्चियों बुलाया गया और गिनती करने पर एक बच्ची कम पायी गयी.
गौरतलब है कि विगत 6 अगस्त को कल्याण समिति गोपालगंज द्वारा भटकी हुई 17 वर्षीय किशोरी को छपरा स्थित बालिका गृह में रखने के लिए लाया गया था. जो 14 दिनों के भीतर गायब भी हो गई.
इस से पहले भी छपरा स्थित बालिका गृह से विगत 18 जुलाई को एक किशोरी गायब हो गई थी. जिसको लेकर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज किया गया था. इसके बाद भी गृह के संचालक द्वारा बच्चियों के सुरक्षा के प्रति सचेत नहीं है.
इस मामले में बालिका गृह के संचालक अरविंद कुमार सिंह ने मुफस्सिल थाने में धारा 363 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है.