Chhapra: अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव का ख्याल आते ही गोवा या अन्य बड़े शहरों का ख्याल आता है. ऐसे आयोजन छपरा जैसे शहर में होना सपने के सामान था पर अब यह सपना साकार हो चुका है. विगत 3 और 4 सिसम्बर को छपरा में पहली बार एक अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह का आयोजन हुआ. यह आयोजन स्थानीय सांस्कृतिक संस्था मयूर कला केंद्र, रेडियो मयूर व फ्रेमज़ोमेनिया प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया.

महोत्सव के दो दिनों में 8 देशों की कुल 40 फ़िल्में प्रदर्शित की गईं. जिनमें 35 प्रतियोगिता के लिए व 5 स्पेशल स्क्रीनिंग्स के लिए रखी गईं थी.

यह पहला ऐसा मौका था जब बिहार के किसी छोटे से शहर में एक भव्य अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह के दौरान कई सत्र भी आयोजित किये गए.

समारोह में मुख्य अतिथि व ब्रांड एम्बेसडर मशहूर सिने अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा थे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा ही सिनेमा और कला के भविष्य हैं. समाज में जो मानसिक विकास की कमी है वो सिर्फ सिनेमा से दूर किया जा सकता है और छपरा से ये पहल बेहद ज़रूरी थी. हमारा सपना यहाँ पूरा हुआ है जो मैं वर्षों से देख रहा था.

 

फेस्टिवल डायरेक्टर अभिषेक अरुण ने कहा कि ये आयोजन मेरे लिए एक सपना था और आज ये पूरा हो रहा है. हम लोग बाहर जाते थे दूसरे फ़िल्म समारोह में तो सोचते थे कि काश हमारे यहाँ भी ऐसा कार्यक्रम होता. तीन साल से प्लानिंग चल रही थी और आज ये सफलता पूर्वक हो गया.

 

ईस्राइल से आये हुए निर्देशक एरिक मोरान और नावेल ने कहा कि ये अपने आप मे एक शानदार और अनूठा फेस्टिवल है जो कि छपरा में हुआ है. बिहार में हम पहली बार आये हैं और हमें यहाँ बहुत अच्छा लग रहा है. सिनेमा ही एक माध्यम है जो दूरियों को घटा कर एक दूसरे की सस्कृति से रूबरू करवाता है.

महोत्सव के दौरान पुरस्कार वितरण हुआ जिसमें निम्नलिखित केटेगरी में अवार्ड्स दिए गए.

बेस्ट शार्ट फिक्शन इंटरनेशनल – द ओपेक(सिंगापुर)

बेस्ट शार्ट फिक्शन नेशनल – कुक्ली(ओड़िशा),तरंग (मुंबई)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री इंटरनेशनल- एजुकेशन ऑन बोट(बांग्लादेश)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री नेशनल – इन थंडर लाइटनिंग एंड रेन (कोच्ची)

बेस्ट डॉक्युमेन्ट्री नेशनल -झरिया ( झारखण्ड)

स्पेशल ज्यूरी अवार्ड – बघवा (छत्तीसगढ़)

सिफ्फ़ बोर्ड अवार्ड – अरोरा बोरिएलिस (कोलकाता)

सारण जिला मुख्यालय छपरा में पहली बार आयोजित यह कार्यक्रम निश्चित ही भविष्य की राह दिखा गया. साथ ही ऐसे आयोजन को अपने शहर में कराने वाले आयोजकों को भी नई ऊर्जा दे गया. सारण के लोगों अपने आप में खास और अनन्य इस महोत्सव का भरपूर आनंद लिया.

saran-international-film-festival-chhapra

A valid URL was not provided.

परसा: थाना क्षेत्र के बहलोलपुर की स्कूली छात्रा को तेज गति से आ रही स्कूली बस ने टक्कर मार दी. वही ग्रामीणों के सहयोग से उसे निजी क्लीनिक में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जंहा चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

मृत छात्रा परसा प्रखंड के बलिगांव पंचायत स्थित बहलोलपुर गांव निवासी अशोक शर्मा की 14 वर्षीय पुत्री नित्या बताई जाती है.

शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुई स्कूली बस को जब्त कर लिया है. जबकी चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद से इलाके में मातम का माहौल हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता से लेते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इधर घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Chhapra: समाज सेवा में अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा के द्वारा लगातार रक्तदान जैसे सेवा कार्यों से प्रेरित होकर दो युवाओं ने आगे आकर सदर अस्पताल ब्लड बैंक में जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया.

से भी पढ़ें: बंगाल और उड़ीसा में सोना लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो कुख्यात छपरा से गिरफ्तार

अध्यक्ष लियो अमरनाथ एवं लियो सचिव आलोक गुप्ता ने बताया कि लियो क्लब छपरा के द्वारा प्रतिदिन रक्तदान लियो सदस्यों के सहयोग से जरूरतमंद मरीजों के लिये की जाती है. यह बहुत हीं खुशी की बात है कि लियो क्लब के सामाजिक सेवा कार्यों से प्रेरित हो कर अन्य युवा भी स्वंय रक्तदान करने हेतू आगे आ रहें हैं जो कि समाजहित हेतू एक बहुत ही बेहतर संदेश है.

से भी पढ़ें: संसद की कैंटीन में अब नहीं मिलेगा सब्सिडी वाला खाना, बचेंगे सालाना 17 करोड़ रुपये

इस मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष अमरनाथ, लियो पिन्टू गुप्ता, लियो सूरज, लियो जयंत लियो चंदन आदि मौजूद थे. उक्त जानकारी लियो क्लब के सचिव लियो आलोक गुप्ता ने दी.

से भी पढ़ें: कबड्डी: मेजबान सारण ने गया की टीम को हरा सेमीफाइनल में बनायीं जगह

 

leo club, blood donation, saran, chhapra,

Chhapra: 46वीं बिहार राज्य बालक कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री सह विधान पार्षद संजय पासवान ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया. अपने संबोधन में संजय पासवान ने कहा कि खेल व्यक्ति के शरीर और मन को सशक्त करता है. उन्होंने कहा कि कबड्डी से खिलाडियों में टीम भावना का विकास होता है जिससे उनमे आत्मबल बढ़ता है.

इस मौके पर विधान पार्षद ई सचिदानंद राय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और सन्त जलेश्वर विद्यालय के महत्व और इतिहास पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य बेटियों को सशक्त बनाना है जिसके लिए उन्होंने अपने विद्यालय में बेटियों की शिक्षा को निःशुल्क रखा है. उन्होंने कहा कि वे अपने विद्यालय के जरिये लगातार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे है.

इस अवसर पर समिति के सचिव डॉ देव् कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, बिहार रेफरी बोर्ड के चेयरमैन आनंद शंकर तिवारी, राकेश कुमार सिंह, सभापति बैठा, पंकज कश्यप, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह मौजूद रहे.

गया की टीम को हरा मेजबान सारण सेमीफाइनल में
लीग मैच में पटना 43 ने औरंगाबाद 18 को 25 अंको से, कटिहार 20 ने सीतामढ़ी 13 को 7 अंको से, बेगूसराय 29 ने भोजपुर 14 को 15 अंको से, गया 33 ने पूर्णिया 24 को 9 अंको से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली टीमें पटना बनाम वैशाली, बेगूसराय बनाम भोजपुर, कटिहार बनाम सुपौल, सारण बनाम गया खेला गया. जिसमें सारण ने गया को परास्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

Chhapra: 4 से 6 दिसंबर तक बनियापुर के संत जलेश्वर एकेडमी, लौंवा में आयोजित होने वाले 46 वी. बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है. 
 अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने बताया प्रतियोगिता में 38 जिलों की टीमें भाग ले रही है. टीमों के सुविधा के लिए आयोजन समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है और सभी टीमों को छपरा से बनियापुर ले जाने की व्यवस्था की गई है.
आयोजन सचिव डॉ देव कुमार सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप की सफलता के लिए राष्ट्रीय स्तर के 20 निर्णायक एवं  राज्य स्तर के 20 निर्णायक आये है. जिनमें प्रो कबड्डी के बेस्ट रेफरी का अवार्ड  जीत चुके राणा रंजीत सिंह भी शामिल है. आयोजन उपाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी टीमों और निर्णायकों को छपरा जंक्शन पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम और रोटरी क्लब छपरा की टीम के संयुक्त तत्वाधान में स्वागत किया तथा खिलाड़ियों के अल्पाहार एवं उनके प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था रखी गयी है. 
आज के हुए मुकाबले में सारण की टीम ने मुजफ्फरपुर को हराया, वहीं पटना की टीम ने समस्तीपुर को पराजित किया. सिवान की टीम और मूंगे की टीम में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला एक पॉइंट से सीवान की टीम ने बाजी मारा. वही गया ने खगड़िया को हराया, भागलपुर में मधुबनी को हराया, लखीसराय ने कटिहार को हराया, वैशाली ने नालंदा को हराया, बक्सर ने जहानाबाद को हराया और सीतामढ़ी में मधेपुरा को हराया.
JUNIOR KABADDI SARAN BIHAR BANIYAPUR

Chhapra: Rotaract Club of Saran City के सदस्य ने डोनर कार्ड के माध्यम से सदर अस्पताल के ब्लड बैंक से गड़खा थाना के अनोनी ग्राम निवासी प्रसूता रीता देवी को A+ एक यूनिट रक्त की व्यवस्था करके उनकी मदद की.
इस दौरान Rotaract Club of Saran City के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया की रीता देवी खून की कमी से जूझ रही थी उनके परिजनों ने हमारे रोट्रैक्ट डिस्ट्रिक्ट 3250 के जोन-1 के जेडआरएस   निकुंज कुमार से संपर्क साधा और अपने रोगी के विषय में बताया. तब तत्काल ही डोनर कार्ड के माध्यम से रीता देवी को रक्त अधिकोष से ब्लड की व्यवस्था कारवाई गई.
उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है. हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है. इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है. उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं. इसलिए सभी व्यक्तियों को वर्ष मे कम से कम 2 बार रक्तदान जरूर करना चाहिए.
इस दौरान जेडआरएस रोट्रैक्टर निकुंज कुमार, सचिव सैनिक कुमार, अरुण राय, नंदकिशोर राय उपस्थित थे.
blood donation, rotaract club, saran,

Chhapra: परिवार नियोजन में महिलाओं के साथ पुरुषों की सहभागिता भी जरुरी है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई स्तर पर सार्थक प्रयास भी किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक राज्य के सभी जिलों में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा. ‘पुरुषों की अब है बारी, परिवार नियोजन में भागीदारी’ इस बार के पुरुष नसबंदी पखवाड़े की थीम होगी. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इस आयोजन के विषय में विस्तार से दिशा निर्देश दिया है.

दो चरणों में मनेगा पखवाड़ा :

पत्र के माध्यम से बताया गया कि यह पखवाड़ा दो चरणों में होगा. 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक पहला चरण होगा, जिसमें लाभार्थियों को परिवार नियोजन पर जानकारी दी जाएगी. 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक दूसरा चरण चलेगा जिसमें विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों को पुरुष नसबंदी सेवा प्रदान की जाएगी.

नसबंदी शिविर का होगा आयोजन :

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के सफ़ल संचालन के उद्देश्य से पखवाड़ा के दौरान सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पर स्थायी सेवा एवं जिला अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल के साथ फर्स्ट रेफरल यूनिट पर न्यूनतम एक नसबंदी शिविर के आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं. पुरुष नसबंदी के लिए जिले में सर्जन की अनुपलब्धता होने पर संबंधित मेडिकल कॉलेजों से समन्वय स्थापित करते हुए सर्जन की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाएगी.

एनजीओ एवं अवकाश प्राप्त चिकित्सक भी करेंगे सहयोग:

 पखवाड़ा के दौरान अवकाश प्राप्त एनएसवी के सर्जन, एक्रिडेटेड निजी नर्सिंग होम एवं पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत एक्रिडेटेड एनजीओ या चिकित्सक का भी नियमित सहयोग लिया जाएगा. 

जागरूकता पर होगा ज़ोर: सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि  21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक समुदाय में लोगों को परिवार नियोजन पर जागरूक किया जाएगा. इसके लिए आरोग्य दिवस का उपयोग करते हुए पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के संबंध में आम लोगों को जानकारी दी जाएगी. परिवार नियोजन परामर्श केंद्र, मैटरनिटी वार्ड एवं टीकाकेंद्र केन्द्रों जैसे अन्य अन्य स्थलों पर परामर्शदाता, स्टाफ नर्स एवं एएनएम द्वारा लाभार्थियों को परिवार नियोजन पर जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर कंडोम बॉक्स एवं डिस्पले ट्रे को सुनिश्चित करते हुए आवश्यक गर्भनिरोधक की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाएगी.

सारथी वैन से प्रचार-प्रसार:

इस दौरान सारथी वैन के जरिए भी समुदाय स्तर पर लोगों को परिवार नियोजन पर जागरूक किया जाएगा। प्रत्येक दिन वैन 10 स्थलों पर घूमकर परिवार नियोजन का संदेश देने का काम करेगी. इसके लिए प्रत्येक दिन का रूट प्लान भी किया जाएगा.

न्यूनतम एक पुरुष नसबंदी होगा अनिवार्य :

इस पखवाड़े के दौरान प्रत्येक स्वास्थ्य उप केंद्र पर कार्यरत एएनएम एवं प्रत्येक आशा फैसिलिटेटर को एक-एक पुरुष नसबंदी करवाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही इस पखवाड़ा के दौरान परिवार नियोजन के अन्य सेवाएं जैसे महिला नसबंदी, कॉपर टी एवं नवीन गर्भनिरोधक अंतरा सुई पर भी विशेष बल दिया जाएगा.

health-family-planning-saran

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने संसदीय क्षेत्र महाराजगंज से राज्य की राजधानी पटना तक सीधे जोड़ने जोड़ने के लिए DMU ट्रेन चलाने की मांग की है.

सांसद ने सदन में मांग उठाते हुए कहा कि महाराजगंज को पटना प्रतिदिन हजारों लोग सफ़र करते है. सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस रेल खंड पर रोजाना व्यवसायियों, छात्रों, नौकरी पेशा लोग सफ़र करते है. जिन्हें इसके शुरू होने से सहूलियत होगी.

उन्होंने कहा कि सारण प्रमंडल से लाखों लोग रोज राजधानी पटना आते जाते है. नई ट्रेन चलने से समय की भी बचत होगी. उन्होंने कहा कि हर दिन हमारे संसदीय क्षेत्र के महराजगंज, भगवानपुर, बसन्तपुर एवम मशरक के हज़ारों लोग प्रतिदिन पटना जाते हैं. ऐसे लोगों को विशेष लाभ होगा.

उन्होंने अनुरोध किया कि जनहित में महराजगंज, मशरक, छपरा कचहरी होते हुए पटना जंक्शन तक नई डीएमयू ट्रेन चलवाई जाय. जिसको लेकर सदन के माध्यम से रेल मंत्रालय से महाराजगंज से पटना DMU ट्रेन चलाने की मांग की है.


saran, maharajganj, siwan, chhapra, dmu train,

Chhapra: छपरा के नगर थाना से महज चंद क़दमों की दूरी पर बेख़ौफ़ अपराधियों ने बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे पेट्रोल पंप के मालिक से कैश लूट के प्रयास में विफल होने पर गोली मार दी. घटना पंकज सिनेमा एसबीआई बैंक के पास की है.

बताया जा रहा है कि प्रसाद पेट्रोल पंप के मालिक कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. तभी अपाचे बाइक से आये घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उन पर हमला किया और कैश छिनने का प्रयास किया. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग की जिससे पेट्रोल पंप के मालिक को सीने में गोली लग गई. वहीं आसपास अफरा-तफरी मची तो लोगों ने अपराधियों को घेर लिया और दौड़ा के पकड़ लिया.

घटना में घायल पेट्रोल पम्प का मालिक, गोपेश्वर नगर निवासी 32 वर्षीय अमित कुमार को आसपास के लोग सदर अस्पताल ले गए. जहां से चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर ईलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों को अपने गिरफ्त में ले लिया. इसके तुरंत बाद सारण के डीआईजी, डीएसपी समेत तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. DIG ने बताया कि दो अपराधियों को पकड़ा गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. घटना में प्रयुक्त बाइक का भी सत्यापन कराया जा रहा है. जल्द ही उद्भेदन किया जायेगा.     

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधी अपाचे बाइक से आए थे. जैसे ही अमित में बैंक में प्रवेश करते उससे पहले ही अपराधी बाहर उनसे कैश छीनने लगे. उनके द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. तभी आसपास के लोगों तत्परता दिखाते हुए दो अपराधियों को पकड़ लिया और कैश भी सुरक्षित बैंक में रख दिया.

इसके बाद आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की पिटाई भी की और उनके बाइक को आग के हवाले कर दिया. हालांकि पुलिस बाइक को जांच के लिए थाने ले गई.

पहले भी लूट के दौरान हुए थे घायल
यह पहली घटना नहीं है जब प्रसाद पेट्रोल पंप के मालिक के साथ लूट की घटना को अंजाम देने की कोशशि की गई है. इससे पहले भी उनके साथ लूट का प्रयास किया गया था. लेकिन उस बार भी अपराधी लूट में असफल रहे थे. उस घटना में भी अमित घायल हुए थे.

इस घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गयी. शहर के व्यस्ततम और नगर थाना से चंद क़दमों की दूरी पर अपराधियों ने जिस तरह इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की है उससे साफ़ होता है कि पुलिस का खौफ उनमे नहीं है.

VIDEO

 

Rivilganj: कार्तिक पूर्णिमा के दिन रिविलगंज के गंगा, सरयू नदी में स्नान का अलग ही महत्व है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महर्षि गौतम और श्रृंगी की भूमि पर प्रत्येक वर्ष मेला लगता है. दिन प्रतिदिन मेले की ख्याति जरूर बढ़ी है साथ ही साथ इससे जुड़े तथ्यों के आधार पर लोगो की भीड़ भी बढ़ी है. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस मेले का स्वरूप नही बदला.

प्रतिवर्ष उद्घाटन के दौरान जिला प्रशासन और राजनीतिक वक्ताओं द्वारा विकास को लेकर लाख दावे किए जाते है लेकिन बावजूद इसके यह मेला अब सिमटता जा रहा है.

गोदना-सेमरिया मेलें में दिखती है सामाजिक सांस्कृतिक झलक 
यहाँ आने वाले लोग और सामाजिक सांस्कृतिक की झलक गोदना-सेमरिया मेलें में ही देखने को मिलती है. मोक्ष दायिनी गंगा एवं मानस नंदिनी सरयू नदी के पावन पवित्र संगम तट पर अवस्थित नगर पंचायत रिविलगंज का इतिहास काफी पुराना है. इस क्षेत्र का वर्णन धार्मिक ग्रंथो में विद्यमान है.

रिविलगंज मुगलकाल एवं ब्रिटिश काल में प्रमुख व्यवसायिक केंद्र के रूप में चर्चित था. गोदना सेमरिया के नाम से प्रसिद्ध इस मेले के संदर्भ में अनेकों दंत कथा एवं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार न्याय शास्त्र के प्रणेता महर्षि गौतम ऋषि की पत्नी आहिल्या का उद्धार मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम द्वारा जनकपुर जाने के क्रम में किया गया था. उसी दिन से यहाँ से जाने के साथ ही कार्तिक पूर्णिमा के दिन से मेला लगता है.

स्थानीय बुजुर्ग बताते है कि यहां भगवान श्रीराम ने अपने चरण रज से आहिल्य्या का उद्धार किया था. जिसके कारण यहां की महत्ता आज भी बरकरार है. यह क्षेत्र हनुमान जी के ननिहाल से भी जाना जाता है. इसके अलावे भगवान श्री राम समेत तीनों भाईयो के अवतार से जुड़ी हुई है. राम चरित मानस में इसकी चर्चा है कि सरयू नदी के घाट पर ही वेदज्ञ महर्षि ऋषि राज श्रृंगी ऋषि ने पुत्रेश्टियज्ञ कराया था इस को लेकर भी यह मेला लगता है.

जिसके कारण लाखो श्रद्धालु मोक्ष की प्राप्ति हेतु पवित्र स्नान कर दान पुण्य एवं पूजा अर्चना करते है. कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पूर्व श्रद्धालु आकर यहाँ कल्पवास करते है तथा अगले दिन नदी में स्नान करते है.

जिला प्रशासन द्वारा नगर पंचायत के सौजन्य से यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रात्रि विश्राम, शौचालय, रौशनी की व्यवस्था की जाती है. लेकिन धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार ना होने से इसके प्रति लोगो का आकर्षण कम है.

A valid URL was not provided.

kartik purnima, rivilganj, saran, mela,

File Photo

Chhapra: सोनपुर मेला सेवा शिविर के लिए भारत स्काउट और गाइड सारण के स्वयंसेवकों की टीम रविवार को रवाना हुई.

टीम में 150 स्काउट और 35 गाइड शामिल है. वही सोनपुर से 80 गाइड और 20 स्काउट भी इस सेवा शिविर में सम्मिलित हो रहे हैं.

छपरा कचहरी स्टेशन पर जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन और रोटरी के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया.

सभी स्काउट और गाइड सोनपुर में गंगा स्नान में होने वाले भीड़ को नियंत्रित करेगे. गंगा स्नान के दिन काली घाट और हरिहर नाथ मंदिर में सभी स्काउट और गाइड भीड़ नियंत्रण का कार्य करेंगे.

A valid URL was not provided.

Chhapra: छठ पर्व में शामिल होने अपने ससुराल गए शाखा प्रबंधक के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने बंद घर मे लाखो रुपये के सामानों की चोरी की.

घटना को लेकर बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के राहत रोड निवासी डुमरा हरदिया ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत ओम प्रकाश कुमार छठ में अपने ससुराल गोपालगंज गए थे. इस बीच बंद घर पाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

इस संबंध में शाखा प्रबंधक ने बताया कि रविवार को वह अपने घर छठ के बाद वापस आये तो दरवाजा खोलने के बाद पूरा समान बिखड़ा पड़ा था. उन्हें सदमा लगा. अंदर सभी कमरों में सामान बिखरे थे. शादी की रस्म के लिए रखे गए गहने, कपड़े भी गायब है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी.

उन्होंने बताया कि चोरों ने घर मे रखे करीब 3 से 4 लाख रुपये के पैतृक गहने, करीब लाख रुपये नगद और एलईडी टीवी के साथ अन्य समानो की चोरी हुई है.

शाखा प्रबंधक ने बताया कि इसी माह की 5 तारीख को उनकी बेटी की सासाराम में सगाई की रश्म थी. जिसको लेकर खरीददारी की गई थी. चोरों ने घर मे रखे सभी समानों की चोरी कर ली है. उन्होंने बताया कि विगत 30 अक्टूबर को वह अपने घर चले गए और घर पूर्णतः बंद था.

उधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार चोरों को मालूम था कि घर मे शादी के लिए समानो की खरीददारी हुई है और घर के सभी लोग नही है. इसी बीच चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

VIDEO