छपरा में Lockdown को गंभीरता से नहीं ले लोग, वाहनों को थाने ले जा रही पुलिस

छपरा में Lockdown को गंभीरता से नहीं ले लोग, वाहनों को थाने ले जा रही पुलिस

Chhapra: छपरा में Lockdown को लोग सीरियसली नहीं ले रहे हैं. लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर गाड़ियां दौड़ती नजर आ रही हैं और लोग भी काफी नजर आ रहे हैं. बाजारों में कई दुकान है खुली हुई नजर आई. वहीं सड़कों पर आम दिनों की तरह लोगों की भीड़ नजर आ रही है. यही नहीं निजी अस्पतालों में भी सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं किया जा रहा है.

छपरा में लॉक डाउन का उल्लंघन होने के बाद प्रशासन कदम उठा रहा है, लेकिन लॉक डाउन को पूरी तरह लागू करने में सफल नहीं रहा है.

पूरे बिहार में 31 मार्च का तक लॉक डाउन है. लेकिन लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं. लोगों को सोशल डिस्टेन्स मेंटेन करने को कहा गया है और घर में ही रहने को कहा गया है लेकिन छपरा में लोग इसका खुलयाम उल्लंघन कर रहे हैं और सड़कों पर नज़र आ रहे है.

हालांकि काफी देर बाद पुलिस हरकत में आई और शहर में घूम घूम कर कई दुकानों को बंद कराया. वही नगर थाना चौक के पास वाहनों को रोककर वापस जाने को कहा गया. इस दौरान कई वाहनों को पकड़कर थाने में ले जाया गया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें