Chhapra : जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि मुख्य सचिव, मुख्य सचिवालय, बिहार, पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष-2020-21 एवं 2021-22 के लिए योग्य अल्पसंख्यकों में ऋण की राशि ससमय वितरित करने के निमित्त आवेदकों का स्थल जाँच कार्य दिनांक 15.06.2022 तक कर लिया जाना है। उन्होंने कहा कि चयनित योग्य आवेदकों का जिला चयन समिति द्वारा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण,सारण के सभागार में दिनांक 24-06-2022 से 30-06-2022 तक साक्षात्कार का कार्य पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया है ।


जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिलान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31.03.2022 निर्धारित थी। जिसमें कुल 510 आवेदन प्राप्त हुये थे। जिनका स्थलीय जांच पूरी हो चुकी है। आवेदकों के साक्षात्कार हेतु अध्यक्ष, जिला स्तरीय चयन समिति, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना-सह-उप विकास आयुक्त, सारण की अध्यक्षता में प्रखंडवार तिथि निर्धारित कर दी गयी है।
दिनांक 24-06-2022 को सदर, 25-06-2022 को गड़खा, माँझी, बनियापुर, एकमा, जलालपुर 27-06-2022 को परसा, नगरा, रिविलगंज, मकेर, लहलादपुर, 28-06-2022 को मढ़ौरा, तरैया, पानापुर, इसुआपुर, अमनौर, मशरख, 29-06-2022 को सोनपुर, दरियापुर, दिघवारा एवं 30 जून 2022 को सारण जिलान्तर्गत सभी प्रखंडों के छूटे हुए आवेदकों का साक्षात्कार होगा । साक्षात्कार हेतु निर्धारित तिथि को 10:30 बजे पूर्वाहन से आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम में आवेदक का आवेदन में संलग्न किए गए सभी प्रमाण-पत्रों आदि की मूल प्रति, बैंक पासबुक के साथ स्वयं भाग लिया जाना
अनिवार्य है ।

Chhapra : दाऊदपुर थाना क्षेत्र के पीलूई गांव स्थित तालाब के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने 100 की पहचान पीलूई गांव निवासी मुकेश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार के रूप में हुई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि युवक की हत्या मामले में परिजनों का बयान अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

वैशाली: अपराधियों ने गुरुवार को महुआ बाजार के पातेपुर रोड स्थित श्रीकृष्णा ज्वेलर्स से करीब दो करोड़ रुपये के आभूषण व 20 लाख कैश लूट लिया. इस दौरान अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी व कर्मियों के साथ मारपीट भी की. वे अपने साथ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क भी ले गये. जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 1:15 बजे श्री कृष्णा ज्वेलर्स में दो महिलाएं मंगलसूत्र खरीद रही थी. उसी दौरान मास्क पहने छह-आठ अपराधी ग्राहक बन कर दुकान में घुसे और दुकानदार, उनके कर्मियों व ग्राहकों को पिस्टल के बल पर बंधक बना लिया.

अपराधियों ने संचालक के पॉकेट से लॉकर की चाबी छीन ली और लॉकर खोल कर करीब 20 लाख रुपये और दो करोड़ रुपये के आभूषण लूट लिये. अपराधियों ने ज्वेलरी व कैश बैग में भरने के बाद व्यवसायी गोपाल साह और कर्मी टुनटुन सिंह व विनोद कुमार सिंह को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया और उनके पैर-हाथ बांधकर भाग निकले. अपराधियों ने करीब आधा घंटा तक लूटपाट की. एसपी मनीष ने कहा कि लूट की रकम अभी स्पष्ट नहीं है. जांच की जा रही है.

पूछताछ में सभी अपराधियों ने बताया कि ये फिलहाल ग्रामीण बैंक को लूटने का प्लान बना रहे थे. यही नहीं इसके अलावा राजीव नगर थाना क्षेत्र के एक बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी गिरोह के निशाने पर थे. एसएसपी ने बताया कि सारण में एक गुड़ व्यवसायी एवं पश्चिम बंगाल के एक डॉक्टर के घर पर डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर चुके थे. ये सारी घटनाएं जून में ही अंजाम देने वाले थे.

पटना: महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर सात जून से आवागमन शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही नितिन गडकरी विभिन्न जिलों की अन्य 12 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. गुरुवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन व विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित ने गांधी सेतु के पूर्वी लेन का निरीक्षण किया. गांधी सेतु का पूर्वी लेन चालू होने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन सुगम होगा. साथ ही जाम से राहत मिलेगी.

पटना: बिहार के सरकारी अस्पतालों में जल्द 702 डेंटल हाइजीनिस्ट की नियुक्ति होगी. बिहार सरकार ने हाल ही में इन पदों के सृजन की स्वीकृति दी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि डेंटल हाइजीनिस्ट की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग को जल्द पत्र भेजा जायेगा.

पहली बार हो रही नियुक्ति

यह पहला अवसर है, जब राज्य के सरकारी अस्पतालों में डेंटल हाइजीनिस्टों की नियुक्ति की जा रही है. इसके लिए डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीनिस्ट की डिग्री अनिवार्य है. इनकी नियुक्ति 36 जिला अस्पतालों, 61 अनुमंडलीय अस्पतालों, 71 रेफरल अस्पतालों और 534 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्ति की जायेगी.

डेंटिस्ट्री काफी आकर्षक पेशा है, लेकिन इन दिनों इस फील्ड में अन्य सहायक करियर के अवसर भी पैदा हुए हैं. उनमें से एक है डेंटल हाइजीनिस्ट. डेंटल हाइजीनिस्ट यानी वह इंसान जो आपके दांत को साफ-सुथरा और सेहतमंद रखने के बारे में बताता है. हाल के दिनों में डेंटल हाइजीनिस्ट की मांग काफी बढ़ी है. दरअसल लोग अपने शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने पर ध्यान दे रहे हैं. ऑरल यानी मौखिक स्वास्थ्य भी इसका ही एक हिस्सा है. आने वाले वर्षों में डेंटल हाइजीनिस्ट की काफी मांग हो सकती है.

डेंटल हाइजीनिस्ट को डेंटिस्ट के अधीन काम करना होता है. एक डेंटल हाइजीनिस्ट आमतौर पर किसी मरीज के मुंह की जांच करता है और पता लगाता है कि कोई बीमारी तो नहीं है. वे मरीजों के दांतों की सफाई भी करता हैं. वे दांतों पर लगे हुए प्लाक या पीली-पीली दिखने वाली गंदगी को हटाते हैं. प्लाक को हटाने से दांत में बैक्टीरिया का प्रसार रुक जाता है. वे दांतों की स्केलिंग, सफाई और सफेद करने का काम भी करते हैं. वे मरीजों को काउंसलिंग सर्विस भी करते हैं और उनको बताते हैं कि अपने दांतों या मौखिक स्वास्थ्य का सही से रखरखाव कैसे करें.

Chhapra: छोटा तेलपा, लाला टोली में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इस सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन हुआ. स्थानीय पुनितेश्वर पुनीत ने बताया कि  श्री हनुमत् प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन के लिए कार्यक्रम बनाया गया है.

जिसके अनुसार 7 जून 2022 (मंगलवार) को जल यात्रा, प्रायश्चितकर्म, कर्मकुटी पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश आदि कार्यक्रम होगा. वहीँ  8  जून को 2022 (बुधवार) को पंचांग पूजन, वेदी पूजन, जलाधिवास, आरती, पुष्पांजलि, आदि 9 जून 2022 ( गुरुवार) को पंचांग पूजन, वेदी पुजन,अन्नाधिवास,अरणीमंथन, आरती,पुष्पांजलि आदि, 10 जून 2022 (शुक्रवार) को
पंचांग पूजन, वेदी पूजन, सनपन, नगर परिक्रमा, पुस्पाधिवास, वस्त्राधिवास, श्याधिवास, न्यास संस्कार, आरती पुष्पांजलि आदि कार्यक्रम होगा.

वहीँ 11 जून 2022 (शनिवार) को पंचांग पूजन, वेदी पूजन, प्राण – प्रतिष्ठा, हवन, पूर्णाहुति, आरती,पुष्पांजलि, सृंगार एवम भंडारा का आयोजन किया जायेगा. यज्ञ कर्ता आचार्य हरेराम शास्त्री होंगे.

मशरक पुलिस ने छापेमारी कर 18 टीन नकली रिफाइन किया जब्त

Mashrakh: मशरक पुलिस ने छापेमारी कर 18 टीन नकली रिफाइन बरामद किया है. पुलिस को नकली रिफाइन बाजार में बेचने को शिकायत पर पुलिस ने जांचोपरांत गुरुवार को मशरक थाना पुलिस के सहयोग से राजापट्टी गोला में छापा मारा. इस दौरान भारी मात्रा में नकली खाद्य तेल बरामद किए हैं.

मामले में अडानी कंपनी के प्रतिनिधि विभोर मानक दिल्ली निवासी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वे वर्तमान में अडानी प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं.

उन्हें सूचना मिली कि राजापट्टी गोला में नकली फारच्यून ऑयल का नकली उत्पाद बेचा जा रहा है. जिस मशरक थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई तो दुकानदार फरार हो गया.

दुकानदार डुमरसन गांव निवासी नन्दन कुमार पिता नागेन्द्र साह हैं. मौके पर दुकान की तलाशी में तलाशी के दौरान फारच्यून ऑयल का रिफाइंड तेल का 15 लीटर का 18 टीन जो 270 लीटर हैं, जप्त कर लिया गया.

मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस के सहयोग से राजापट्टी गोला में किराने दुकान में छापेमारी की थी जिसमें नकली फारच्यून ऑयल का रिफाइंड तेल बरामद किया गया.

मामले में दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वही थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में नकली फारच्यून रिफाइंड तेल पर हुई कार्रवाई से बाजार में असली उत्पाद के जैसे नकली उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई.

CHHAPRA: पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने कम्प्यूटर के सीपीयू के अंदर अंग्रेजी शराब ले कर आते हुए एक निजी स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, शिक्षक की बाइक के सीट के नीचे से भी भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार शिक्षक थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव निवासी श्री भगवान सिंह का पुत्र जयराम कुमार बताया जाता है जो कि महम्मदपुर गांव में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के नाम से निजी विद्यालय चलाता था.

बताया जाता है कि उक्त शिक्षक द्वारा मोटरसाइकिल के अंदर विशेष जगह बनाकर एवं कंप्यूटर के सीपीयू में भरकर हमेशा ही यूपी से शराब लाया जाता था. इस बात की भनक पुलिस को लग चुकी थी. पानापुर पुलिस कई बार उसे रंगे हाथों पकड़ने का प्रयास कर चुकी थी लेकिन हर बार वह धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो जाता था.इस बार फिर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि वह शराब लाने के लिए यूपी गया हुआ है .तभी से पुलिस उसके फिराक में थी और गुरुवार को जैसे ही वह शराब से भरी मोटरसाइकिल और कंप्यूटर का सीपीयू लेकर अपने विद्यालय पहुंचा, पुलिस ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

शिक्षक के पास से पुलिस ने कंप्यूटर के सीपीयू से एवं उसके मोटरसाइकिल के सीट के नीचे से एट पीएम ब्रांड का कुल 172 पैकेट फ्रूटी पैक शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज शिक्षक को जेल भेजा जा रहा है.

आरा मे अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली

आरा: गुरुवार की सुबह सुबह अपराधियों ने दिनदहाड़े आरा मे हत्या की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. घटना आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड मे घटी है. सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात अपराधियों ने जेल रोड के एक व्यवसायी को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां मारी. चार गोलियां लगने से जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल रिफर किया गया जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे पटना रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

दिनदहाड़े हुई हत्या की इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक बाइक से पहुंचे अपराधियों ने व्यवसायी पर उस समय ताबड़तोड़ फायरिंग की जब वो अपनी दुकान खोलने पहुंचा ही था. मृतक व्यवसायी का जेल रोड में इलेक्ट्रॉनिक अप्लाएंसेज और पंखे की दुकान है. मृतक की पहचान प्रफुल्ल चंद्र जैन के पुत्र सलील जैन के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मामले की जानकारी ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है. हत्या की इस वारदात को किन कारणों से अंजाम दिया गया है इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

दाउदपुर पिलुई गांव स्थित पोखरा के समीप 21 वर्षीय युवक का शव बरामद

दाउदपुर: थाना क्षेत्र के पिलुई गांव स्थित पोखरा के समीप 21 वर्षीय युवक शव बरामद किया गया है. शव पूरी तरह से लहूलुहान अवस्था मे पाया गया. घटना की जानकारी गुरुवार की अहले सुबह मिली जब ग्रामीण पोखरा पर टहलने पहुंचे तो देखा कि युवक का शव लहूलुहान स्थिति में पड़ा मिला. जिसकी पहचान पिलुई गांव निवासी मुकेश सिंह के पुत्र नितेश कुमार उर्फ पुट्टू के रूप में हुई है.

मृतक की माँ मीरा देवी ने बिलखते हुए बताया कि रात में नितेश कुमार  खाना खाकर घर के बाहर बिस्तर पर सो रहा था. इसी बीच घर के नम्बर पर 12 बजकर 7 मिनट पर फोन आया कि नितेश कहाँ है, तो उसकी माँ ने बताया कि बाहर सो रहा है. जब वह बाहर देखने गई तो वह बिस्तर पर नही था. उसके बाद नितेश की माँ ने उसके मोबाइल नम्बर पर अनेकों बार फोन किया. मगर रिंग होता रहा और नितेश की ओर से फोन का कोई जवाब नही मिला.

उसके बाद घर के लोग परेशान होकर खोजबीन करने लगे. इसी बीच गुरुवार की अहले सुबह करीब 5 बजे लोग पोखरा पर टहलने पहुंचे तो देखा कि नितेश कुमार का शव लहूलुहान होकर पड़ा हुआ था. उसके बाद यह बात पूरे गांव में फैल गई और घटना-स्थल पर देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की सूचना मिलते हीं दाउदपुर पुलिस घटना-स्थल पर पहुंच गई और लोगों से पूछताछ कर शव को अपने कब्जे में लेकर थाने लायी। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.A valid URL was not provided.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीजीपी ने प्रमंडल के पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक

Chhapra: सूबे के मुख्यमंत्री के छपरा आगमन को लेकर बिहार के डीजीपी एस के सिंघल छपरा पहुंचे. प्रमंडलीय स्तर पर छपरा मे आयोजित किए जाने वाले मुख्यमंत्री के जनता दरबार को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. सारण समाहरनालय सभागार मे तीनों जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ डीजीपी एस के सिंघल ने प्रमंडल मे विधि व्यवस्था, आपराधिक कांडो का अनुसंधान , सहित अपराध नियंत्रण से जुड़े मामलों की समीक्षा की. बैठक मे एडीजी संजय सिंह, एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार,  डीआईजी सारण पी कन्नन, सारण एसपी संतोष कुमार, सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, गोपालगंज एसपी आनंद कुमार सहित तीनो जिला के तमाम एडीपीओ, इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस अधिकारी पदाधिकारी मौजूद रहे.

A valid URL was not provided.

बैठक के पूर्व सारण एसपी संतोष कुमार ने डीजीपी एस के सिंह को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. वही जिला बल के जवानो ने सलामी दी. जिसके बाद बैठक की कार्यवाही शुरू हुई.

आरा मे अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली

दाउदपुर पिलुई गांव स्थित पोखरा के समीप 21 वर्षीय युवक का शव बरामद

भारतीय कोस्ट गार्ड ने पाकिस्तानी बोट को पकड़ा, 7 गिरफ्तार

गुजरात: भारतीय कोस्ट गार्ड ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है. भारतीय जल सीमा से पाकिस्तानी नाव के साथ 7 क्रू मेम्बर्स को भी पकड़ा है. मामला गुजरात के द्वारिका का है. जहां गुजरात एटीएस की इंटेलिजेंस के इनपुट आधार पर भारतीय कोस्ट गार्ड ने ये कार्रवाई की है. नाव को पकड़ने के बाद कल रात को ओखा लाया गया है. बुधवार विभिन्न एजेंसियां बोट का निरीक्षण करेंगी और क्रू मेम्बर्स के साथ पूछताछ की जाएगी.

इससे पहले भी गुजरात एटीएस और भारतीय कोस्ट गार्ड ने कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा था जिसमें 280 करोड़ रुपये की हेरोइन को जब्त किया गया था. ये लोग मछुआरों की बोट की आड़ में ड्रग्स की स्मगलिंग का काम कर रहे थे. A valid URL was not provided.