छपरा के इस गाँव की बेटी मिताली शर्मा झारखंड में बनेगी ऑफिसर

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र के भटवालिया ग्राम के मुकेश शर्मा की पुत्री मिताली शर्मा झारखंड सरकार में ऑफिसर बनेगी. उसने झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा2021 में108वां स्थान प्राप्त किया है.वह झारखंड कॉपरेटिव सर्विस मे पदाधिकारी बनेगी .मिताली के पिताजी मुकेश शर्मा हजारीबाग में एक अस्पताल में प्राइवेट काम करते हैं .मिताली अपने परिवार के साथ अभी हजारीबाग मे ही रहती है.उसकी स्नातक तक की शिक्षा झारखंड हजारीबाग से हुई है. वह बचपन से ही सिविल सेवा मे जाने का सपना संजोए रही है.वह परिवार की सबसे बड़ी लड़की है .उसकी एक और बहन और दो छोटे भाई हैं .उसने अपनी तैयारी स्नातक प्रथम वर्ष से ही शुरू कर दी थी. मिताली चाणक्य आईएएस एकेडमी से कोचिंग भी कर रही थी.

वहां वह यूपीएस सी की तैयारी कर रही थी .वह इस सफलता के बावजूद यूपीएससी क्रैक करने के प्रति दृढसंकल्प है. उसकी सफलता पर भटवलिया मे पड़ोसियों में खुशी की लहर दौड़ गई .भटवालिया में उसके पड़ोसी दशरथ शर्मा ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि हमारी बेटी ने परिश्रम से गांव का नाम रौशन किया है. बहुत खुशी है.भटवलिया निवासी और सिलीगुड़ी में एयरफोर्स मे पदाधिकारी के पद पर पोस्टेड चंदन शर्मा ने फोन पर बताया कि मिताली कठिन परिश्रम करने वाली लड़की है.उसकी सफलता से हम सभी गौरवान्वित हैं .उसने गांव की प्रतिष्ठा को काफी बढ़ाया है. उसकी सफलता पर बधाई देने वालो मे प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुबोध शर्मा, पवन तिवारी, रामबाबू यादव,कामाख्या नारायण यादव ,जयशंकर गुप्ता, राहुल कुमार सिंह राकेश कुमार, बंटी साह, मुन्ना लाल पंडित भी शामिल हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें