Chhapra:  सारण के न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरीसी को’द सुपर रियल सुपर हीरोज 2022 मिला है. ये अवार्ड फॉरएवर स्टार इंडिया अवार्ड (sia) द्वारा सामाजिक कार्यो की वजह से दिया गया है.

अवार्ड पाकर मो सुल्तान हुसैन इदरीसी ने कहा कि ये अवार्ड अपने माता पिता के साथ न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के सभी साथियों को समर्पित है. हमेशा अपने संगठन और साथियों के सहयोग से मैंने कठिन कार्यो को भी मुमकिन किया है और जनता तक फायदा पहुँचाया हूं निःशुल्क शिविर के माध्यम से हमेसा जनता तक योजनाओं लेकर जा कर इसका लाभ पहचाने का काम किया. मालूम हो कि छपरा के लिए श्री इदरीसी का नाम अनजान नही है अपने कार्यो और आंदोलन बेबाक आवाज के वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाले इदरीसी पे समाजिक कार्यो के वजह से कई मुकदमे भी हुये है.

 

मुंबई: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म निर्माता प्रेम राय अपने होम प्रोडक्शन हाउस से फिल्मों के निर्माण के साथ साथ अपनी म्यूजिक कंपनी से एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने भी लेकर आ रहे हैं। उनकी म्यूजिक कंपनी बॉस म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर सुमित सिंह चन्द्रवंशी और शिल्पी राज का गाया हुआ आर्केस्ट्रा प्रोग्राम सांग “मुखिया जी के छत पर” रिलीज किया गया है।

गाने के वीडियो में सिंगर एक्टर सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने शानदार डांस के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस किया है, साथ ही एक्ट्रेस कोमल सिंह ने भी अपने डांस मूमेंट और कातिल अदाओं का जादू चलाया है। गाने का बोल जबरदस्त और लाजवाब है। श्रेयश फिल्म्स प्रा.लि. प्रस्तुत बॉस म्यूजिक भोजपुरी से रिलीज हुए इस गीत के निर्माता प्रेम राय है, जबकि अदाकारी सुमित सिंह चन्द्रवंशी और कोमल सिंह ने की है। वहीं इस गीत लिखा है सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने, जबकि संगीत दिया है संगीतकार कन्हैय्या सिंह ने। वीडियो डायरेक्टर गुंजन सिंह कश्यप, कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं। कार्यकारी निर्माता धर्मेंद्र तिवारी और संदीप शिरोले, एडिटर धर्मेंद्र प्रजापति, सहायक संपादक रमेश कुमार हैं। डिजिटल पार्टनर ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन, डिजिटल हेड गुंजन सिंह कश्यप का है। प्रोजेक्ट मैनेजर निहाल और लोकल प्रोडक्शन जुबैर शाह हैं।

Chhapra: छपरा सिविल कोर्ट ने तत्कालीन राजस्व कर्मचारी सदर अंचल कार्यालय सैफुलाह रहमानी और तत्कालीन अंचल अधिकारी पंकज कुमार पर अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट के तहत दर्ज मामले में वारंट जारी कर दिया है।

शिकायत कर्ता हिमालय राज के द्वारा बताया गया कि मामले में जांचोपरांत न्याय के लिए अर्जी लगाई गई थी और दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई थी। जिसपर कोर्ट द्वारा सुनवाई करते हुए घटना को सही पाया गया है और अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट के तहत दर्ज वारंट जारी कर दिया है।

विगत दो वर्षो से कोर्ट में लंबित मामले की सुनवाई 19 अप्रैल को की गई। वही सभी पहलुओं पर विचार करते हुए न्यायालय द्वारा 26 मई 2022 को दोषियों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है।

अब देखना ये है की दोनो कर्मी जिनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है वे दोनो अभी सरकारी कर्मी है और अलग अलग क्षेत्रों में कार्यरत है।

• स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार का हो रहा है प्रयास
• एक केंद्र में मिलेगी 35 प्रकार की जांच की सुविधा
• पहले सिर्फ ओपीडी टाइम में मिलती थी सेवा


Chhapra:  जिले में स्वास्थ्य की गुणवत्ता में सुधार को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। इस दिशा में विभिन्न स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। छपरा सदर अस्पताल में भी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में लगातार बढोतरी की जा रही है। सदर अस्पताल के ओपीडी में मॉडल लैब बनाया गया है। जहां पर 24 घंटे मरीजों को जांच की सुविधा मिल सकेगी। इस लैब में 35 प्रकार के जांच की सुविधा मिलेगी। ओपीडी और इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को काफी सहुलियत होगी। डीएनडीआई संस्था के सहयोग से मॉडल लैब व सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनाया गया है। सदर अस्पताल में इलाज कराने वाले आने वाले मरीजों को जरूरत के अनुसार चिकित्सक ब्लड जांच सहित कई तरह की जांच कराने को कहते हैं। इसके साथ ही सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों की भी ब्लड जांच सहित अन्य जांच कराने की जरूरत पड़ती है। हालांकि सदर अस्पताल में ब्लड जांच सहित अन्य जांच की सुविधा है।


डीएनडीआई के सहयोग से बना लैब
सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस न केवल कालाजार के लिए अच्छा होगा, बल्कि अस्पताल में इस परियोजना के तहत लैब अपग्रेडेशन से अन्य मरीजों और डॉक्टरों को भी मदद मिलेगी। डीएनडीआई जिला अस्पताल, सारण में सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करके राज्य में कालाजार उन्मूलन का समर्थन कर रहा है।


आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा लैब
सदर अस्पताल के ओपीडी में बने मॉडल लैब को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इसके लिए आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इस लैब में करीब 10 लाख रुपये की लागत से ऑटो एनिलाइजर मशीन की स्थापना की जायेगी। इस केंद्र में मरीजों को अब कंप्यूटराइज्ड जांच रिपोर्ट उपलब्ध करायी जायेगी। पहले पर्ची पर लिखकर रिपोर्ट दी जाती थी।


इमरजेंसी मामलों में होगी सुविधा 

अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल स्थित लैब के 24 घंटे संचालन होने से सबसे ज्यादा फायदा किसी भी तरह की इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को मिल सकेगा। पूर्व में रात्रि समय इमरजेंसी में आये मरीज की जांच नही हो पाने से चिकित्सकों को भी इलाज करने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। बता दे कि सदर अस्पताल स्थित लैब में पहले से तीन लैब टेक्नीशियन ही उपलब्ध थे। जिससे यहां सुबह आठ बजे से दो बजे तक व दो बजे से रात्रि आठ बजे तक दो शिफ्ट में ही कार्य हो पाता था। अब यह सेवा 24 घंटे मिलेगी।

ये जांच की सुविधा होगी उपलब्ध
• कालाजार
• डेंगू
• खून जांच
• सुगर जांच
• सीबीसी जांच
• एलएफटी जांच
• केएफजी
• फाइलेरिया
• मलेरिया
• सिरम
• टायफाइड
• समेत 35 प्रकार का जांच

Chhapra : जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा समाहरणालय अवस्थित कार्यालय कक्ष में जनता का दरबार कार्यक्रम आयोजित किया गया। “जनता का दरबार” कार्यक्रम में कुल 85 आवेदन कर्ताओं के समस्याओं का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।


पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज के ’’जनता के दरबार’’ कार्यक्रम में अन्य मामलों के साथ-साथ बाढ़ जैसे आपदा में किये गये कार्य के बकाया भुगतान से संबंधित जन सुनवाई जिलाधिकारी के द्वारा की गयी। जिलाधिकारी के द्वारा विगत वर्षो के आनुग्रहिक राहत (जी0आर0) अनुग्रह अनुदान, नाव मालिकों, नाविकों, राहत शिविर एवं सामुदायिक रसोई केन्द्रों के संचालन से संबंधित बकाया एवं आपूर्तिकर्त्ताओं को भुगतेय बकाया राशि से संबंधित मामलों की भी सुनवाई की गयी। इससे संबंधित कुल-15 मामलों में अधिकतर मामला सामुदायिक किचेन का था जिसमें जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अंचलाधिकारी को इस संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। अनुग्रह अनुदान के मामलें में भी अंचलाधिकारी से प्रतिवेदन की मांग की गयी। ताकि अविलम्ब भुगतान की कार्रवाई की जा सके। सामूहिक दुर्घटना से संबंधित अनुग्रह अनुदान के एक मामलें में चिकित्सकीय सत्यापन की अद्यतन स्थिति की जानकारी देने को कहा गया। जिलाधिकारी के द्वारा जाँचोंपरांत बकाया राशि का नियमपूर्वक भुगतान करने का निर्देश दिया गया
इसके अलावे प्रत्येक शुक्रवार को नियमित रुप से आयोजित हाने वाले जनता दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, पर्चा वितरण ,परिवहन, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, नगर निगम, भू अर्जन, अतिक्रमण, आईसीडीएस ,पेंशन आदि विषय से संबंधित कुल-70 आवेदन का शीघ्र निष्पादन हेतु जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपस्थित पदाधिकारियों को जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट निदेश दिया गया कि आवेदन कर्ता के समस्याओं का निष्पादन अविलंब सुनिश्चित किया जाय। इस कार्य मे शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई किये जाने की चेतावनी भी दी गयी।

कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को अपने पैतृक गांव कानपुर देहात के परौंख पहुंचे। हेलीकॉप्टर से जैसे ही अपनी धरती पर उतरे तो सबसे पहले अपनी माटी को नमन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले के साथ कुल देवी मंदिर पथरी देवी के लिए निकल गये। पथरी देवी मंदिर में उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ पूजा-अर्चना की और वहां से मिलन केंद्र एवं अंबेडकर पार्क का भ्रमण करने चले गये।

रामनाथ कोविंद 25 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार 27 जनवरी 2021 को अपने पैतृक गांव परौंख पहुंचे थे। इस बार यह दूसरा अवसर है जब वह राष्ट्रपति के तौर पर परौंख आए हैं। हेलीकॉप्टर से उतरते ही अपनी माटी को नमन करते हुए इसको माथे से लगाया। राष्ट्रपति को देख लोग खुशी से लबरेज दिखाई दिये और राष्ट्रपति ने भी उनका जोरदार अभिवादन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी, राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सभी का काफिला पथरी देवी मंदिर के लिए निकल गया। राष्ट्रपति कोविंद ने पथरी देवी मंदिर में प्रधानमंत्री के साथ पूजा-अर्चना की। पुजारी ने विधि विधान से मंत्रोच्चार के बीच पूजन कराया। मंदिर के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। वह जब भी वह गांव आते हैं तो पथरी देवी मंदिर में जरूर पूजा-अर्चना करते हैं। राष्ट्रपति अपने पैतृक गांव में करीब ढाई घंटे रहेंगे।

राष्ट्रपति के दो दिवसीय दौरे में पहले दिन उनके पैतृक गांव परौंख में कार्यक्रम है और दूसरे दिन कानपुर नगर में दो कार्यक्रम हैं। परौंख के कार्यक्रम खत्म होने के बाद राष्ट्रपति का हेलीकाप्टर छावनी स्थित सिविल एयरोड्रम में उतरेगा। इसके लिए यहां तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। यहां से राष्ट्रपति का काफिला सड़क मार्ग से होकर सर्किट हाउस पहुंचेगा। राष्ट्रपति कोविंद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और चार जून को मर्चेंट चेंबर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद राष्ट्रपति का काफिला एयरफोर्स स्टेशन चकेरी पहुंचेगा, जहां से वह सेना के विशेष विमान से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।

सुपरस्टार अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म मानुषी छिल्लर के लिए बहुत खास है, क्योकि यह फिल्म उनकी बॉलीवुड डेब्यू है। शुक्रवार को फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के रिलीज होते ही मानुषी छिल्लर बप्पा का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची। इसकी जानकारी खुद मानुषी छिल्लर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए दी है।

फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ एक ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज के किरदार में हैX। जबकि अभिनेत्री मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता के किरदार निभा रही है । वहीं फिल्म के अहम किरदारों में संजय दत्त ‘काका कन्ह’ के किरदार में , सोनू सूद राजकवि चंद बरदाई और आशुतोष राणा जयचंद के किरदार में है। आदित्य चोपड़ा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी किया है।

फर्जी एडीएम के खिलाफ चार्जशीट किया दाखिल

मुजफ्फरपुर: जिले के सदर थाना क्षेत्र के शांति विहार कॉलोनी से पकड़े गए फर्जी एडीएम आकाश कुमार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने फर्जी एडीएम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. टाउन DSP रामनरेश पासवान के पर्यवेक्षण रिपोर्ट के आलोक में केस के आईओ विनोद कुमार आकाश के खिलाफ जांच कर रहे है. इसके आलावा जमीन संबंधित गड़बड़ी की जांच कई बिंदु पर करने को डीएसपी ने आईओ को निर्देशित किया है.

बताया जा रहा है कि सदर थाने के दारोगा मणिभूषण की शिकायत पर पटना के अनिशाबाद निवासी आकाश कुमार को शांति विहार कॉलोनी से पकड़ा था. वह शांति विहार कॉलोनी स्थित ससुराल में फर्जी एडीएम बनकर रह रहा था.पुलिस को उसके पास से कई दस्तावेज मिले थे. जो नकली थे. साथ ही एडीएम के नाम से बना नेमप्लेट भी पुलिस ने बरामद किया था. एक प्लास्टिक का पिस्टल भी मिला था. पकड़े जाने से पहले ससुराल पक्ष से 40 लाख की पटना स्थित जमीन भी बेचवा दिया था. साथ ही लाखों रुपये कैश उनलोगों से विभिन्न मद में ठगी कि घटना को अंजाम दिया था. पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है.

सदर थाने की छानबीन के दौरान जानकारी मिली थी कि आकाश के साथ उसके रैकेट मैं और भी कई लोग शामिल है. लेकिन, पूरी जांच आकाश के आसपास ही घूमती रही. पुलिस उसके अन्य साथियों की छानबीन कर रही है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी जांच जारी है.

 

बेतिया: नौ इंच जमीन के विवाद मे युवक की गयी जान

बेतिया : बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के तेलहुआ ब्रह्म टोला में शुक्रवार सुबह सुबह नौ इंच जमीन के लिए एक युवक की हत्या पड़ोसियों द्वारा किए जाने का मामला प्रकाश मे आया है. मृतक की पहचान 18 साल के रामाशीष कुमार के रूप में की गई है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह 8 बजे पड़ोसियों ने रामआशीष के सिर पर फरसा से मारकर जान ले ली. इतना ही नहीं, मृतक के पिता शोभी यादव, चाचा मैदान यादव, चाची मीरा देवी को भी मारकर घायल कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक उपेंद्न नाथ वर्मा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रामाशीष की जीएमसीएच पहुंचने के दौरान ही मौत हो गई.

राहुल गांधी को पूछताछ के लिए ईडी ने 12 जून को बुलाया

8 वर्ष पूर्ण होने पर BJP किसान मोर्चा द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

घटना की सूचना पाकर अस्पताल के पुलिस चौकी प्रभारी श्यामकिशोर यादव घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे गए. घटना में संलिप्त आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी. मृतक के चाचा मैदान यादव ने बताया कि उनके पड़ोसी शिवनाथ यादव और रामनाथ यादव अपना मकान बना चुके हैं. कुछ दिनों से वे लोग दावा कर रहे थे कि उनकी दीवार के बाद नौ इंच जमीन है. इसको लेकर लगातार विवाद होते रहता था.

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ॠण योजना के चयनित आवेदकों का साक्षात्कार इन तिथियों को

छपरा: घर के बाहर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या

शुक्रवार सुबह 6 बजे शिवनाथ और अन्य को गाली देने लगे. विरोध करने पर वे मारपीट पर उतारू हो गए। इस घटना में मदन यादव और उनकी पत्नी मीरा देवी घायल हो गई. काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. उस वक्त मदन यादव के बड़े भाई और मृतक रामाशीष के पिता शोभी यादव दूध बांटने गए थे. 8 बजे घर लौटने के बाद घटना की जानकारी मिली. इसी बीच आरोपी आ धमके और शोभी यादव के साथ मारपीट शुरू कर दी. A valid URL was not provided.

राहुल गांधी को पूछताछ के लिए ईडी ने 12 जून को बुलाया

Desk: नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए नया समन जारी किया है।उन्हें अब 12 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले जारी किए गए समन में उन्हें 2 जून को ही बुलाया गया था, लेकिन वह विदेश दौरे पर होने के चलते पेश नहीं हुए थे। राहुल गांधी के अलावा उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी समन जारी किया गया है। उन्हें केंद्रीय एजेंसी ने 8 तारीख को दिल्ली स्थिति दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया है। सोनिया गांधी फिलहाल कोरोना संक्रमित हैं, लेकिन कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि वह भी 8 जून को पेशी के लिए तैयार हैं।

8 वर्ष पूर्ण होने पर BJP किसान मोर्चा द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ॠण योजना के चयनित आवेदकों का साक्षात्कार इन तिथियों को

राहुल गांधी ने ईडी को लिखा था कि वह विदेश दौरे पर हैं। इसलिए उन्हें पेशी के लिए नई तारीख दी जाए। उनकी लिखित मांग के बाद यह नई तारीख दी गई है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी 5 जून को भारत लौट सकते हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन जारी किए जाने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। समन के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस के सीनियर नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि हम डराने और धमकाने की कार्रवाई के आगे झुकने वाले नहीं हैं।

ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बनकर घुसे छह अपराधी ने हथियार का भय दिखाकर दो करोड़ के आभूषण लूटकर हुए फरार

महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन का सात जून को होगा उद्घाटन

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि ईडी ने 2015 में इस मामले को बंद कर दिया था, लेकिन केंद्र सरकार ने उन अधिकारियों को हटा दिया और नए अफसरों को लाकर केस खुलवाया गया है। यही नहीं उनका कहना था कि इस मामले में मनी लॉन्ड्रिग के तहत ईडी जांच कर रही है, जिसका कोई आधार नहीं है। सिंघवी का कहना था कि इस केस में संपत्ति या फिर पैसे का कोई ट्रांसफर नहीं हुआ है। ऐसे में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच का कोई आधार ही नहीं बनता।

A valid URL was not provided.

 

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री के कार्यकाल 8 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश द्वारा 31 मई से 14 जून तक चलने वाले कार्यक्रम के तहत आज किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबलू मिश्रा के नेतृत्व में महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों की स्वच्छता अभियान के तहत म्युनिसिपल चौक स्थित भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की प्रतिमा एवं उसके आसपास सफाई अभियान चलाकर सफाई किया गया।

तत्पश्चात उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मंत्री भाजपा सत्यानंद सिंह, जिला महामंत्री किसान मोर्चा अर्द्धेन्दु शेखर, जिला मंत्री किसान मोर्चा बलवंत सिंह, जिला प्रवक्ता किसान मोर्चा अशोक कुमार, भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पिछड़ा मोर्चा चरणदास, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष पप्पू चौहान, वार्ड पार्षद मुकेश कुमार उर्फ चौधरी बाबा, नगर अध्यक्ष सुशील कुमार, किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष जीतू कुमार के साथ-साथ नगर भाजपा एवं किसान मोर्चा नगर के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए।

Chhapra: नेहरू युवा केन्द्र,सारण, छपरा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया एवं लेखापाल सत्यनारायण प्रसाद यादव के आदेशानुसार प्रखण्ड दरियापुर, परसा, गरखा में विश्व साईकल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अतिथि में स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, NNM प्रखण्ड परियोजना सहायक कुमारी रेखा उपस्तिथ थे। वही NYV अमित कुमार ठाकुर,कुमारी अनामिका, अंजली कुमारी, मनोज कुमार,राकेश कुमार के द्वारा लगभग 3-4 किलो मीटर तक ग्रामीणों एवं छात्रों के साथ अपने अपने क्षेत्र में विश्व साईकल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें गौतम कुमार, अमर, मुस्कान, चंचल, निशा, शिल्पी, विनीता नीरज सहित दर्जनों उपस्तिथ थे।