ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने इन ट्रेनों में लगाए अतिरिक्त कोच

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ियों के रेक संरचना में अतिक्ति कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।

– छपरा से 10 जून, 2022 से चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।

– मथुरा से 10 जून, 2022 से चलने वाली 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।

– छपरा से 11 जून, 2022 से चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।

– दिल्ली से 12 जून, 2022 से चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।

– लखनऊ जं. से 15 जून, 2022 सेे चलने वाली 15011 लखनऊ जं.-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।
– चंडीगढ़ से 16 जून, 2022 सेे चलने वाली 15012 चंडीगढ़- लखनऊ जं. एक्सप्रेस में साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।

0Shares
Prev 1 of 237 Next
Prev 1 of 237 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें