Chhapra: छपरा-हाजीपुर फोर लेन NH-19 के अंतर्गत निर्माणाधीन बिसनपुरा ROB पहुंच पथ एवं छपरा-आरा पुल का जिलाधिकारी नीलेश रामचंद्र देवरे और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संयुक्त यूपी से स्थलीय निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने इस दौरान डोरीगंज-छपरा पथ अंतर्गत आये दिन लगने वाले जाम के कारणों की सदर एसडीओ और अन्य पदाधिकारियों से जानकारी ली. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए.

जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक, NHAI को एक माह के अंदर ROB पहुंच पथ का निर्माण पूरा करने का आदेश दिया है. ताकि भारी वाहनों का परिचालन उक्त पथ से कराया जा सके तथा आमजनों को जाम से मुक्ति मिल सके.

बता दें कि छपरा-पटना एनएच-19 का निर्माण कार्य विगत 10 वर्षों से चल रहा है. अब भी कार्य अधूरा है. जिसके कारण छपरा से डोरीगंज आने जाने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

Chhapra: पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतीश देवड़ा बाजार स्थित बीते कई महीनों से हो रही चोरी की घटना को लेकर परेशान आक्रोशित दुकानदारों ने मुख्य सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सड़क जाम करने से घंटों यातायात बाधित रहा बीती रात सतजोड़ा बाजार स्थित दुकान का शटर तोड़कर डेढ़ लाख की चोरी कर ली.

आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम करने के बाद प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों को पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए जाम को हटाया.

• टीकाकरण अभियान से पहले मॉक ड्रिल का होगा आयोजन
• टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
• अभियान से पहले पदाधिकारी करेंगे प्रेस ब्रीफिंग

Chhapra:  सारण जिले में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण का अभियान शुरू होगा । इसको लेकर विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर सभी जिलाधिकारी व सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के नियंत्रण के लिए 16 जनवरी से प्रारंभ किए जाने वाले टीकाकरण के लिए पूरे राज्य में 300 सत्र स्थलों का निर्धारण किया गया है। वहीं सारण जिले में 9 सत्र स्थल चयनित किए गए हैं। जहां पर कोविड-19 का टीकाकरण शुरू किया जाएगा। टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर जिला स्तर पर कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है । टीकाकरण अभियान शुभारंभ के दौरान वेबकास्ट भी किया जाएगा। टीकाकरण अभियान शुरू होने से पूर्व मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया जाएगा ताकि तैयारियों की आकलन किया जा सके।

इन जगहों पर होगा टीकाकरण

• सदर अस्पताल ,छपरा
•प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दरियापुर
•सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा
•सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गरखा
•सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मसरख •सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनपुर •समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा
•प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मकेर
•अमृत हॉस्पिटल, सारण (निजी)

चुनाव बूथ की तर्ज पर होगा स्थल का चयन
पत्र के माध्यम से यह निर्देश दिया गया है कि सत्र स्थल का निर्धारण निर्वाचन बूथ के अनुसार ही किया जाए। सत्र स्थल पर कम से कम 3 कक्ष हों हो, पहला कक्ष लाभार्थियों को टीका लेने के लिए वेटिंग एरिया, दूसरा कक्ष टीकाकरण के लिए एवं तीसरा कक्ष टीकाकरण के पश्चात 30 मिनट तक लाभार्थी की के निगरानी के लिए। ऑब्जर्वेशन रूम में पर्याप्त संख्या में बेड एवं कुर्सी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी।

प्रत्येक सत्र पर 100 कर्मियों को ही किया जाएगा वैक्सीनेशन

पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि 100 लाभार्थियों की संख्या पर एक दल का गठन होगा। प्रत्येक सत्र पर 100 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण दल के सदस्यों की पहचान के लिए अनिवार्य रूप से पहचान पत्र लगाना आवश्यक है। टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की सूची सत्र स्थलों पर कोविन पोर्टल के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की सूची तैयार रखी खा जाए तथा टीकाकरण के लिए लाभार्थियों के रूप में सभी स्तर के लाभार्थी यथा र्थ स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य पदाधिकारियों आदि को सामान्य रूप से सम्मिलित किया जाए तथा चयनित सत्र स्थलों पर 16 जनवरी को टीकाकरण के लिए नामित सभी लाभार्थियों की सूची टीकाकरण सत्र स्थल पर 2 दिन पहले अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी या जाए।

लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश

राज्य स्वास्थ समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने निर्देश दिया है कि कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित आवश्यक लॉजिस्टिक 14 जनवरी तक सत्र स्थल पर उपलब्ध करा दिया जाए तथा कोविड-19 का टीका संबंध कोल्ड चेन पॉइंट पर 15 जनवरी तक मानक तापक्रम को बनाए रखते हुए संधारित किया जाए। सत्र स्थलों पर प्रचार प्रसार हेतु बैनर पोस्टर का प्रदर्शन एवं साज-सज्जा सामग्रियों का समुचित प्रबंध अनिवार्य रूप से किया जाए। टीकाकरण केंद्र पर समुचित मात्रा में हैंड सैनिटाइजर सेनीटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था रखी जाए। ताकि लाभार्थियों एवं कर्मियों के द्वारा हैंड सैनिटाइजर सेनीटाइजर का उपयोग किया जा सके। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए साफ- सफाई का पूर्ण रूप ध्यान देते हुए पूर्व में निर्गत प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए।

बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था

सभी टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण के उपरान्त जनित जैव चिकित्सा अपशिष्टों के प्रबंधन(बायो वेस्ट मैनेजमेंट) के लिए हेतु कलर कोडेड बैग्स पर्याप्त मात्र में उपलब्ध रहेगी। इन सभी थैलियों को टीकाकरण केन्द्रों से निकटतम शीत श्रृंखला स्थल (कोल्ड चेन पॉइंट) तक लाया जायेगा। वहां से सम्बंधित जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार केंद्र के माध्यम से उठाव कर उनका निष्पादन किया जायेगा।

24 घंटे क्रियाशील रहेगा नियंत्रण कक्ष

कोविड19 को लेकर पूर्व में जिला एवं प्रखंड स्तर पर 24 घंटे क्रियाशील नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसमें रोस्टर वार चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों को तीन पारियों में प्रतिनियुक्त करते हुए से क्रियाशील रखा जाए। कोविड-19 टीकाकरण के लिए सभी चयनित सत्र स्थलों का जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया जाना अनिवार्य है। इसके लिए वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति आवश्यक रूप से की जाएगी।

कोविड-19 वैक्सीन है सभी के लिए सुरक्षित

कोविड का टीका सभी प्रमाणित वैक्सीन पूरी प्रक्रिया के गुजरने का बाद ही स्वीकृत की गयी है और पूर्णतया सुरक्षित है। चरणवार तरीके से इसे सभी को उपलब्ध कराने की सरकार की योजना है । टीकाकरण के पश्चात लाभार्थी को किसी प्रकार की परेशानी के प्रबंध के लिए छासत्र स्थल पर एनाफलीसिस किट कीट एवं एईएफआई किट कीट की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी तथा इसके लिए संबंध टीका कर्मी चिकित्सा को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

अभियान के एक दिन पहले पदाधिकारी करेंगे मीडिया ब्रीफिंग

कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने से 1 दिन पहले जिला स्तर के पदाधिकारी के द्वारा अनिवार्य रूप से टीकाकरण की तैयारियों से संबंधित प्रेस ब्रीफिंग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी तैयारियों पर मीडिया कर्मियों को जानकारी दी जाएगी।

प्रत्येक 100 लाभार्थी पर होगा टीम का गठन

• सुरक्षाकर्मी (वैक्सीनेशन पदाधिकारी-1): भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए
• सत्यापनकर्ता (वैक्सीनेशन पदाधिकारी-2): लाभार्थियों को सत्यापित करना चुनाव बूथ अनुसार
• टीकाकर्मी (वैक्सीनेटर पदाधिकारी-1): लाभार्थी का टीकाकरण करना
• सहयोगकर्मी/ उत्प्रेरक(वैक्सीनेशन पदाधिकारी-3) टीकाकर्मी को सहयोग देना, टीकाकरण के पश्चात् 30 मिनट तक लाभार्थी का अवलोकन करना
• सहयोगकर्मी/ उत्प्रेरक(वैक्सीनेशन पदाधिकारी-4) टीकाकर्मी को सहयोग देना, टीकाकरण के पश्चात् 30 मिनट तक लाभार्थी का अवलोकन करना

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारुक अली ने सभी पदाधिकारियों डीएसडब्ल्यू, प्रॉक्टर, सीसीडीसी, कुलसचिव तथा अन्य सभी पदाधिकारियों, सभी डीन, हेड तथा प्राचार्यों को GPS से युक्त मोबाइल देने का आदेश पारित किया है.

उपरोक्त सभी को प्रत्येक समय मोबाइल को ऑन रखना होगा. जी पी एस से युक्त मोबाइल फोन से प्रत्येक की लोकेशन को मॉनिटर किया जा सकेगा.

इस कार्य हेतु कुलपति ने कुलसचिव को अधिकृत भी कर दिया है. विदित हो कि अभी विश्वविद्यालय में कई विभाग विश्वविद्यालय से दूर हैं और उन्हें ठीक से मॉनिटर करने में कठिनाई होती है. वैसे कुलपति ने सभी विभागों को शीघ्र ही विश्वविद्यालय परिसर में लाने की योजना बनाई है. दीक्षांत समारोह के बाद शीघरातिशीघ्र ये कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा.

Chhapra: बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन छपरा शाखा की आम सभा होटल राजस्थान में आयोजित की गई. बैठक में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चुनाव किया गया.

मार्गदर्शक गौरी शंकर पोद्दार, श्याम सुंदर गोयनका, संरक्षक संत कुमार कानोडिया, सत्यनारायण शर्मा, अध्यक्ष हरी कृष्ण चाँदगोठिया, उपाध्यक्ष सुनील कुमार माहेश्वरी, विजय कुमार अग्रवाल (सिंघानिया) सचिव विजय कुमार चौधरी, संगठन मंत्री सह प्रवक्ता श्याम बिहारी अग्रवाल, संयुक्त सचिव सतीश अग्रवाल, अरुण पुरोहित, कोषाध्यक्ष गोविंद कुमार लाठ, संयुक्त कोषाध्यक्ष बालकिशन जालान, संयुक्त संगठन मंत्री दिलीप पोद्दार, सदस्यता विस्तार मंत्री अमित बजाज, सदस्यता विस्तार संयुक्त मंत्री विशाल जगनानी,परिणय सूत्र प्रभारी मंत्री भगवती प्रसाद जगाती, परिणय सूत्र प्रभारी संयुक्त मंत्री संदीप कुमार मिश्रा रोजगार मंत्री गोविंद अग्रवाल, रोजगार संयुक्त मंत्री गोविंद बजाज चिकित्सा प्रभारी मंत्री राजेश शर्मा चिकित्सा प्रभारी संयुक्त मंत्री ज्ञानेन्द्र जैन तथा मदन मोहन माहेश्वरी, पवन कुमार अग्रवाल, विनोद चाँदगोठिया, गोविन्द चाँदगोठिया, कौशल किशोर जालान, मनोज चाँदगोठिया, सुशील पोद्दार, मुरारी खेतान, गोपाल गोयनका, जयंत सरावगी, शंकर शर्मा, संजय कुमार अग्रवाल, अमर केजरीवाल, विनोद कुमार शर्मा, विकास चांदगोठिया, अखिलेश बजाज गौरव चाँदगोठिया आदि को कार्यकारिणी का सदस्य चयनित किया गया.

नव निर्वाचित अध्यक्ष हरी कृष्ण चाँदगोठिया ने 30 जनवरी शनिवार को अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत साई मन्दिर में खिचड़ी वितरण करने की घोषणा की. बैठक की अध्यक्षता भगवती प्रसाद जगाती ने की. संचालन प्रह्लाद कुमार सोनी तथा धन्यवाद ज्ञापन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया.

Chhapra: सारण जिला मुख्यालय छपरा के पश्चिमी छोर पर राष्ट्रीय राजमार्ग 331 पर करिंगा गाँव में डच मकबरा अवस्थित है. ऐतिहासिक रिकॉर्ड के अनुसार, यह स्थान 1770 तक डच के नियंत्रण में था. यह स्थान यूरोपीय व्यापारियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. उस अवधि के दौरान डच गवर्नर जैकवॉर्न का कब्रिस्तान यहाँ बनाया गया था जो आज भी खंडहर के रूप में मौजूद है.

जिले में आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व के कई अन्य स्थान हैं जो कई घोषणाओं के बावजूद उपेक्षित बने हुए हैं. अब सारण के नए जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद देवरे ने एक बार फिर से अपनी ओर से इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने के प्रयास किये है.

जिलाधिकारी ने इस पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्व के स्थान का दौरा किया और वस्तुस्थिति को जाना. अपनी ओर से पहल करते हुए जिलाधिकारी ने नीदरलैंड के राजदूत, विदेश मंत्रालय को इस धरोहर के बारे में अवगत कराया है. जिससे की उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके और इसको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर जिले में पर्यटन का विकास हो सके.

जिलाधिकारी ने अपने ट्वीटर के माध्यम से सभी तक जानकारी पहुंचाई है और इस दिशा में अपनी ओर से जरुरी प्रयास करने का भरोसा दिया है.

इस स्थान के पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए राज्य के पर्यटन विभाग ने तत्कालीन जिलाधिकारी दीपक आनंद के प्रस्ताव को चार वर्ष पूर्व मंजूरी दी थी. परन्तु किन्ही कारणों से यह कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है.

आपको बता दें कि सारण के नए जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद देवरे पदभार ग्रहण के बाद से लगातार जिले के ऐतिहासिक पौराणिक और अन्य स्थलों का निरीक्षण कर रहें है. जिलाधिकारी की पहल से क्षेत्र के लोगों में विकास की आशा जगी है.

Chhapra: सारण की सड़कों पर ओवरलोड ट्रकों के परिचालन ने जिले की लगभग मुख्य सड़कें की हालत बिगाड़ कर रख दी है. जिले से होकर गुजरने वाली तमाम मुख्य सड़कों पर धड़ल्ले से ओवरलोडेड ट्रकों का परिचालन हो रहा है, जिसके बाद इन सड़कों की स्थिति बेहद खराब हो गई है. NH-19 से लेकर ज़िले से होकर गुजरने वाले अन्य स्टेट हाईवे भी ओवरलोडेड ट्रकों के परिचालन के कारण जर्जर हो गए है. इन सड़को की दुर्दशा ज्यादातर ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों के परिचालन से हुआ है. जिला प्रशासन भी जिले में ओवरलोडेड ट्रेकों के परिचालन पर रोक लगाने में नाकामयाब रहा है. हर रोज हजारों की संख्या में ओवरलोडेड ट्रक सारण की सड़कों पर धड़ल्ले से चल रहे हैं और दिन-ब-दिन सड़कों की हालत बदत्तर होती जा रही है. जिसका खमियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

NH-19 पर हुए बड़े बड़े गड्ढे

ओवर लोडेड बालू लोडेड ट्रकों पर कार्रवाई नहीं होने के कारण NH-19 की हालत सबसे बदतर हो गई है. आलम यह है कि बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से छोटी गाड़ियों के लिए चलने लायक नहीं बचा है. हर रोज इन गड्ढो में ट्रक फंस जा रहे जिससे कई किलोमीटर तक लम्बा जाम लगा रह रहा है. यही नहीं ब्रह्मपुर से लेकर विष्णुपुरा तक सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिसमें हर रोज ट्रकों के फंसने से लंबा जाम लग जा रहा है. इस वजह से आम आदमी को भी परेशानी हो रही है. यहां समस्या सालों से है लेकिन अब तक प्रशासन इसे दुरुस्त करने में सफल नही रहा. ओवरलोड ट्रकों के चलने से सड़कें बदतर हो गई आम लोगों के लिए इन सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो गया है.

एकमा-मांझी, भेल्दी-दिघवारा समेत कई सड़क हुए जर्जर

यही हाल छपरा- बायपास, एकमा मांझी रोड, दिघवारा-भेल्दी sh-90 आदि सड़कों का है इन सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं. हालांकि प्रशासन द्वारा बार-बार गड्ढों की भराई कराई जा रही है लेकिन गड्ढे भरते ही ओवरलोड ट्रकों का परिचालन होने से है स्थिति और खराब हो जा रही है. छपरा सिवान रोड भी कई जगहों पर गड्ढे होने लगे हैं यदि ओवरलोड ट्रकों का परिचालन प्रशासन ने नहीं रोका तो सारण जिले में सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाएगा. पूरे जिले में ओवरलोड ट्रकों ने आतंक मचा रखा है जिससे कई जगह जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जा रही है.

गड्ढो की भराई का लगातार हो रहा काम

मरम्मती कार्य में भी बाधा बने ओवरलोड ट्रक

भारी वाहनों के चलने से सड़कों की भरायी कार्य में बहुत सारी बाधा आ रही है. सड़कों पर जाम लगा रहा है जिससे सड़कों को भरने का काम भी संवेदक के लिए बहुत मुश्किल हो रही है. ठेकेदार ने कई बार सड़को के गड्ढो को भरने का काम किया लेकिन यह ट्रकों के कारण फिर से बड़े बड़े गड्ढे बन गए. ओवरलोड ट्रकों के परिचालन रोकने व कार्रवाई को लेकर प्रशासन सुस्त नजर आ रहा है

ट्रकों के कारण हर रोज दिन भर लग रहा भयंकर जाम

स्थिति यह है कि डोरीगंज से लेकर बरहमपुर तक हजारों ओवरलोडेड ट्रक नजर आ रहे हैं. जिस पर किसी भी प्रकार से कार्रवाई नहीं हो रही है, जिलाधिकारी द्वारा हर महीने सड़कों की भरने के लिए निर्देश दिया जा रहा है. इन गड्ढों को भरने के लिए प्रशासन द्वारा भारी भरकम रकम खर्च किया जा रहा है, भारी भरकम रकम खर्च किए जाने के बाद गड्ढे भरे तो जा रहे हैं, लेकिन ओवरलोड ट्रकों के परिचालन के कारण सड़कों पर फिर बड़े-बड़े गड्ढे बन जा रहे हैं. जिससे जनता के पैसे की खूब बर्बादी हो रही है.

गड्ढो की भरायी के नाम पर पैसों की बर्बादी

फिलहाल nh19 पर कई बार गड्ढों को भरा जा चुका है. लेकिन हर बार ट्रकों के कारण फिर से गड्ढे हो जा रहे हैं. इसके बावजूद फिर से NH-19 और छपरा बाईपास समेत कई जगहों पर गड्ढों को भरने का कार्य शुरू हो गया है. ओवरलोड ट्रकों के बड़े-बड़े गड्ढों में फंस जाने से हर रोज nh-19 के साथ छपरा बाईपास शहर से निकलने के लिए भी लोग जूझ रहे. आलम यह हो गया है कि ट्रकों की लाइन लगने से लोगों को पटना जाने में काफी समस्या हो रही है.

Dighwara: शुक्रवार की अहले सुबह छपरा-हाजीपुर NH 19 पर दिघवारा थाना क्षेत्र के उन्हचक गांव के समीप दो वाहनों की आपसी टक्कर में एक वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया. वहीं एक चालक व दो खलासी भी आंशिक रूप से चोटिल हुए. घटना के बाद एक चालक व दो खलासी घटनास्थल पर ही दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को छोड़कर भागने में सफल रहा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से के परखचे उड़ गए.

मिली जानकारी के मुताबिक सब्जी लादकर एक ट्रक छपरा बाजार समिति की ओर जा रही थी तभी उन्हचक गांव के समीप उक्त ट्रक की सामने से आ रही डंपर से टक्कर हो गयी. इस घटना में एक चालक घायल हो गया.


वहीं घटना के बाद दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों के सड़क पर खड़े रहने के कारण छपरा हाजीपुर सड़क मार्ग पर लगभग सात घंटे तक वाहनों के परिचालन पर असर पड़ा और वाहन रेंगते नजर आए. पुलिस व स्थानीय लोगों की तत्परता से किसी तरह वाहनों को कई घंटों तक वनवे कराकर पास कराया गया.

बाद में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार व मुखिया प्रतिनिधि कौशल सिंह समेत कई स्थानीय लोगों के सहयोग से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया तब जाकर दोपहर एक बजे के बाद वाहनों का परिचालन पूर्ववत शुरू हो सका. लगभग सात घंटे तक वाहनों के परिचालन में हुए व्यवधान का असर यह हुआ कि कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें देखी गयी और जगह जगह विकराल जाम की स्थिति देखने को मिली.

गर्मी के बीच यात्रियों को पसीने से लथपथ देखा गया. हर कोई आगे बढ़ने की होड़ में दिखा जिससे कई जगहों पर जाम की स्थिति भयावह बनती दिखी. पट्टीपुल से लेकर सिताबगंज तक कई जगहों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गयी और वाहनों पर सवार यात्री जाम खुलने के लिए प्रतीक्षारत देखे गए.पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जप्त कर लिया है.प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी.

Saran: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं एवं जिलास्तरीय पदाधिकारियों की टीम के साथ एनएच-19 के छपरा सेक्शन के लेफ्ट आउट पोर्सन का नेवाजी टोला चौक से लेकर विष्णुपरा तक का भ्रमण किया गया.

DM के निर्देश के बाद भी नहीं भर गए थे गड्ढे

भ्रमण के क्रम में पाया गया कि पूर्व में दिये गये निर्देश के बावजूद विष्णुपुरा सहित कई खण्डों में अवस्थित गड्ढ़ों को अभी तक नही भरा गया है. जिसके कारण प्रतिदिन ट्रकों में खराबी आ रही है और भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है. इस पथ पर फ्लैंक भी अच्छी अवस्था में नही है. काफी अधिक संख्या में ट्रकों के इस पथ पर हीं खड़े रहने के कारण आरा-छपरा खंड पर आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है.

एक सफ्ताह में नेवाजी टोला से  विष्णुपरा तक भरें गड्ढे

DM के द्वारा एक सप्ताह के अंदर नेवाजी टोला चौक से लेकर विष्णुपरा तक के पथ के सभी छोटे-बड़े गड्ढ़ों को भरकर उक्त पथ की आवश्यक मरम्मति कार्य संपन्न कराते हुए अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, छपरा को दिया ताकि इस पथ पर यातायात व्यवस्था का संचालन सुगमतापूर्वक कराया जा सके.

गोल्डेनगंज स्टेशन के समीप भी मरम्मती का आदेश

जिलाधिकारी के द्वारा गड़खा-गोल्डेनगंज  पथ का भी भ्रमण किया गया. भ्रमण के क्रम में पाया गया कि गोल्डेनगंज स्टेशन के समीप ढाला के आसपास पथ की स्थिति अत्यंत जर्जर है और प्रतिदिन ट्रकों की गुल्ले टुटने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. यहाँ स्थानीय लोगों के द्वारा जिलाधिकारी से इस पथ के एक वर्ष पूर्व में ही बनने तथा पुनः खराब होने के शिकायत की गयी. जिसपर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अभियंता को पत्र लिखकर एक सप्ताह के अंदर इस पथ की मरम्मति का कार्य पूर्ण का निर्देश दिया गया.[ditty_news_ticker id=”144″]

Chhapra: शहर के श्यामचक चौक के करीब एनएच 19 पर शनिवार सुबह सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए. सीवान से आ रही बस अनियंत्रित होकर सडक किनारे एक घर में जा घुसी जिससे बस में बैठे आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच बस को हटाया और सड़क पर यातायात को सुचारू करवाया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना करीब 6 बजे हुई जब सीवान से पटना जा रही शर्मा ट्रांसपोर्ट की बस अनियंत्रित होकर सड़क के दाहिने ओर मथुरा साह के घर में जा घुसी. जिससे दुकान की दीवाल को क्षति पहुंची है. वही इस दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक बस यात्री घायल हो गए. घायलों में सभी यात्री सीवान के है.

घायलों में सिवान के आंदर निवासी रमेश चौधरी, गया घाट निवासी सलमान, सकला देवी, एमएच नगर सिवान की शाहजहां खातून, बेबी खातून, हसनपुरा सिवान की मुशर्रफ परवीन, आंदर सिवान की गीता देवी, एमएच नगर निवासी नेहा कुमारी, एमच नगर के नवीन कुमार घायल हैं.

पुलिस ने मौके पर पहुंच बस को हटाया और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. बताया जा रहा है कि बस की स्टेयरिंग फेल होने से हादसा हुआ है. पुलिस जाँच में जुटी है.  

Chhapra: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने छपरा-हाजीपुर रोड, छपरा बाईपास और छपरा गरखा रोड में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या हल करने को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं. बुधवार को श्री रूडी ने सारण समाहरणालय में बैठक कर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से छपरा-हाजीपुर मुख्य पथ पर लगे वाले जाम की समस्या से जल्द से जल्द निपटाने की बात कही. इसके अलावे उन्होंने छपरा बाईपास डोरीगंज रोड व छपरा गरखा रोड पर लगने वाले भीषण जाम से निपटने के लिए प्रशासन को कई निर्देश दिए.

जिसपर ज़िलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जल्द से जल्द इस समस्या से निपटने को लेकर विकल्प ढूंढने की बात कही. गौरतलब है कि आए दिन इन सड़कों पर भीषण जाम लगा रहता है. जिस से पटना जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आलम तो यह है कि स्कूल बस से स्कूल जा रहे बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं. घंटों जाम में गाड़ियां रेंगती नज़र आ रही है. हर दिन डोरीगंज से कई कई किलोमीटर तक दोंनो तरफ से ट्रकों से की लाइन लगी रह रही है. इसके अलावा सारण को आरा से जोड़ने वाला वीर कुंवर सिंह सेतु पर भी लम्बा जाम लग रहा.

इस समस्या को देखते हुए सारण सांसद ने जाम से छुटकारा दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, डीडीसी रौशन कुशवाहा सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: सोनपुर से छपरा होकर यूपी जाने वाली गाड़ियां अब छपरा शहर में बिना प्रवेश किये उत्तर प्रदेश जाएंगी. इसके लिए छपरा बाईपास में मेथवलिया गाँव के पास NH-19 को NH-85 से जोड़ा जाएगा. इन दोंनो राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने के लिए 7 किमी सड़क का निर्माण कराया जायेगा.

छपरा शहर को ट्रैफिक जाम से मिलेगा राहत

इस सड़क के बनने से छपरा शहर में अतिरिक्त गाड़ियों से लगने वाले जाम से छुटकारा भी मिलेगा. इसके अलावें यातयात सुगम होने के साथ यूपी जाने वालों के लिए समय की भी बचत होगी.

चार माह में तैयार हो जायेगा छपरा बाईपास

इसके लिए चार माह मे छपरा बाईपास को तैयार कर लिया जाएगा. छपरा बाईपास के चौदह किलोमीटर मे से दस किलोमीटर मे कार्य पूर्ण हो चुका है.

सारण प्रमंडल आयुक्त ने की समीक्षा बैठक

गौरतलब है कि सारण प्रमंडल आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने शनिवार को पदाधिकारियों के साथ पथ निर्माण योजनओं की समीक्षा के क्रम मे पथ निर्माण के अधिक्षण अभियन्ता ने बताया कि सोनपुर के तरफ से आने वाली गाड़ियाँ जो मांझी होते हुए उत्तर प्रदेश जाती हैं. इनके यातायात को सुगम बनाने के लिए छपरा बाईपास में मेथवलिया गाँव के पास NH-19 को NH-85 से जोड़ा जाएगा.

पंचपत्रा होते हुए मझनपुरा जाएंगी गाड़ियां

जिसपर 1.2 किलोमीटर के बाद एन.एच-85 पर स्थित पंचपतरा गाँव से नया एलाइन्मेंट शुरु होगा. जो शेखपुरा,सरौधा, जिंगनागंज, तिवारीटोला, सिमरिया, गोरियाटोली, भदपा होते हुए मांझी पुल के तीन किलोमीटर बाद मझनपुरा में NH-19 पर पुनः मिलेगा.