एक माह के अंदर पूरा करें बिसनपुरा आरओबी के पहुंच पथ का निर्माण कार्य: जिलाधिकारी
Chhapra: छपरा-हाजीपुर फोर लेन NH-19 के अंतर्गत निर्माणाधीन बिसनपुरा ROB पहुंच पथ एवं छपरा-आरा पुल का जिलाधिकारी नीलेश रामचंद्र देवरे और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संयुक्त यूपी से स्थलीय निरीक्षण किया.
जिलाधिकारी ने इस दौरान डोरीगंज-छपरा पथ अंतर्गत आये दिन लगने वाले जाम के कारणों की सदर एसडीओ और अन्य पदाधिकारियों से जानकारी ली. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए.
जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक, NHAI को एक माह के अंदर ROB पहुंच पथ का निर्माण पूरा करने का आदेश दिया है. ताकि भारी वाहनों का परिचालन उक्त पथ से कराया जा सके तथा आमजनों को जाम से मुक्ति मिल सके.
बता दें कि छपरा-पटना एनएच-19 का निर्माण कार्य विगत 10 वर्षों से चल रहा है. अब भी कार्य अधूरा है. जिसके कारण छपरा से डोरीगंज आने जाने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.