छपरा: बाईपास में NH-19 से जुड़ेगा NH-85, शहर में ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

छपरा: बाईपास में NH-19 से जुड़ेगा NH-85, शहर में ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

Chhapra: सोनपुर से छपरा होकर यूपी जाने वाली गाड़ियां अब छपरा शहर में बिना प्रवेश किये उत्तर प्रदेश जाएंगी. इसके लिए छपरा बाईपास में मेथवलिया गाँव के पास NH-19 को NH-85 से जोड़ा जाएगा. इन दोंनो राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने के लिए 7 किमी सड़क का निर्माण कराया जायेगा.

छपरा शहर को ट्रैफिक जाम से मिलेगा राहत

इस सड़क के बनने से छपरा शहर में अतिरिक्त गाड़ियों से लगने वाले जाम से छुटकारा भी मिलेगा. इसके अलावें यातयात सुगम होने के साथ यूपी जाने वालों के लिए समय की भी बचत होगी.

चार माह में तैयार हो जायेगा छपरा बाईपास

इसके लिए चार माह मे छपरा बाईपास को तैयार कर लिया जाएगा. छपरा बाईपास के चौदह किलोमीटर मे से दस किलोमीटर मे कार्य पूर्ण हो चुका है.

सारण प्रमंडल आयुक्त ने की समीक्षा बैठक

गौरतलब है कि सारण प्रमंडल आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने शनिवार को पदाधिकारियों के साथ पथ निर्माण योजनओं की समीक्षा के क्रम मे पथ निर्माण के अधिक्षण अभियन्ता ने बताया कि सोनपुर के तरफ से आने वाली गाड़ियाँ जो मांझी होते हुए उत्तर प्रदेश जाती हैं. इनके यातायात को सुगम बनाने के लिए छपरा बाईपास में मेथवलिया गाँव के पास NH-19 को NH-85 से जोड़ा जाएगा.

पंचपत्रा होते हुए मझनपुरा जाएंगी गाड़ियां

जिसपर 1.2 किलोमीटर के बाद एन.एच-85 पर स्थित पंचपतरा गाँव से नया एलाइन्मेंट शुरु होगा. जो शेखपुरा,सरौधा, जिंगनागंज, तिवारीटोला, सिमरिया, गोरियाटोली, भदपा होते हुए मांझी पुल के तीन किलोमीटर बाद मझनपुरा में NH-19 पर पुनः मिलेगा.

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें