Chhapra: छात्र राजद ने अविनाश कुमार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय का अध्यक्ष मनोनीत किया है। बिहार प्रदेश छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार ने इसे लेकर पत्र जारी किया है। 

छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार ने कहा कि अविनाश कुमार की सक्रियता, कार्यकुशलता व पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए इन्हें जिम्मेवारी दी गई है। आशा है कि अपने कुशल नेतृत्व में पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। पार्टी हित में काम करेंगे । संगठन के मजबूती व गतिशील बनाने के लिए सहयोग अपेक्षित है।

अविनाश कुमार ने कहा कि मुझे पद नहीं जवाबदेही दी गई है, गरीब छात्र-छात्राओं का आवाज बन कर कार्य करूंगा। राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय, पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय, विधायक रामानुज प्रसाद यादव, छोटेलाल राय, सुरेन्द्र राम, विधायक श्रीकांत यादव ने उनके मनोनयन पर बधाई दी है।

 

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय समेत बिहार के 5 विश्वविद्यालयों में नए कुलसचिव की नियुक्ति राजभवन के द्वारा की गई है। इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ रणजीत कुमार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय का कुलसचिव नियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही डॉ अजय कुमार पंडित को  ललित नारायण मिश्रा विश्वविद्यालय, दरभंगा, समीर कुमार शर्मा को मगध विश्वविद्यालय, बोध गया, कर्नल (सेवानिवृत) बिनोय कुमार ठाकुर को मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर और डॉ संजय कुमार को भीम राव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर का कुलसचिव नियुक्त किया गया है।       

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० फारूक अली ने गुरुवार को पी एन महाविद्यालय, परसा का औचक निरीक्षण किया.

कुलपति के निरीक्षण के दौरान प्राचार्य सहित सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ हरिश्चंद्र ने बताया कि कुलपति शाम चार बजे पीएन महाविद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. कुलपति यह देखकर हैरान रह गए कि महाविद्यालय में न तो प्राचार्य उपस्थित हैं और न ही अन्य कोई शिक्षक या शिक्षकेतर कर्मी.

कुलपति ने कहा कि सभी कमरों मे ताला बन्द था और सब में पंखा चल रहा था और लाइटें जल रही थी. कुलपति ने इस लापरवाही को बेहद गंभीरता से लिया है. उन्होंने शुक्रवार को महाविद्यालय के प्राचार्य और एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी को तलब किया है. कुलपति के औचक निरीक्षण के दौरान केवल 2 छात्र मिले जो अंडर 19 फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर के खिलाङी हैं. वे लोग प्रैक्टिस करते महाविद्यालय में मिले.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए 51000 रुपये का दान किया है. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक विजय सिंह, जिला कार्यवाह सरोज सिंह, विद्यार्थी परिषद की पूर्व अध्यक्ष डॉ पूनम सिंह समेत अभियान से जुड़े सदस्य उपस्थित थे.

अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रतिकुलपति ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि में भव्य मंदिर बने इसके लिए उनके मन में भी भाव है जो शब्दों में बताया नही जा सकता. श्रीराम मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता देकर अपने को धन्य मानता हूं.

वही डॉ पूनम सिंह ने कहा कि निधि संग्रह के लिए विश्वविद्यालय के पदाधिकारी और कर्मचारियों से संपर्क किया गया. सभी ने बढ़-चढ़ कर समर्पण किया है.

Chhapra: जय प्रकाश विश्व विद्यालय में छठे दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर है. विश्व विद्यालय द्वारा स्नातकोत्तर के विभिन्न विषयों में उच्च अंक पाने वाले 17 छात्रों की सूची स्वर्ण पदक के लिए जारी की है.

जेपीवीवी के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों की सूची जारी करते हुए 11 जनवरी 2021 के दोपहर 1: 00 तक छात्रों से दावा आपत्ति की मांग की गई है. जिससे कि छात्रों के समस्याओं का निराकरण किया जा सकें.

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति के अनुशंसा पर विवि के कुलानुशासक प्रो.कपिलदेव सिंह को लोक सूचना पदाधिकारी बनाया गया है. इस आशय से संबंधित कुलसचिव द्वारा पत्र निर्गत कर दिया गया है.

ज्ञात हो कि प्रो. सिंह के पूर्व इस पद पर विवि के दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. हरिश्चन्द्र कार्यरत थे. जिन्होंने हाल ही में इस पद से मुक्त करने का आग्रह विवि प्रशासन से किया था जिसके तहत कुलानुशासक प्रो.सिंह को यह जिम्मेवारी दी गई है. पत्र मिलते ही प्रो सिंह ने शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाल लिए. इस आशय की जानकारी विवि के पीआरओ ने दी.

Chhapra: राजेन्द्र महाविद्यालय परिसर स्थित विश्वविद्यालय के कई स्नातकोत्तर विभागों का कुलपति ने किया औचक निरीक्षण.

सर्वप्रथम इतिहास विभाग पहुँचकर उन्होंने देखा कि सिर्फ एक अतिथि शिक्षक मौजूद हैं और शेष की कोई सूचना नहीं. कुलपति ने उपस्थिति पंजिका को भी देखा जिसमें डॉ सुधीर कुमार की 19 तथा 20 अक्टूबर को, डॉ कन्हैया कुमार की 16, 19 एवं 20 अक्टूबर को एवं डॉ मो. रजा की 20 अक्टूबर को उपस्थिति दर्ज नहीं हुई थी.

अर्थशास्त्र विभाग में प्रो. शंकर शाह को छोड़कर सभी उपस्थित मिले और पूछने पर पता चला कि उनके अवकाश हेतु आवेदन कुलपति कार्यालय भेजा जा चुका है. वाणिज्य विभाग में डॉ खुर्शीद आलम और डॉ राजेश कुमार आकस्मिक अवकाश पर थे लेकिन उनके आवेदन उपलब्ध नहीं मिले. उनके अतिरिक्त सभी शिक्षक उपस्थित रहे.

उर्दू विभाग में सभी उपस्थित मिले और विभागाध्यक्ष प्रो. ए एम हाशमी राजेन्द्र महाविद्यालय में पर्यवेक्षक बनाये गए थे. गणित तथा संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष और सभी शिक्षक उपस्थित मिले. राजनीतिशास्त्र विभाग तथा अंग्रेजी विभाग में ताला टँगा मिला. राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो अनिल कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. उदय शंकर ओझा, डीएसडब्ल्यू एवं मानविकी संकाय प्रमुख प्रो. गजेंद्र कुमार विश्वविद्यालय में पदाधिकारी के रूप में उपस्थित थे.

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के नियम-परिनियम-अधिनियम के अनुसार कार्य नहीं तो वेतन नहीं का अक्षरशः पालन किया जाएगा. जो लोग भी अनुपस्थित पाए गए उनसे कुलसचिव के द्वारा कारण पृक्षा करते हुए उस अवधि का वेतन भुगतान नहीं किया जाएगा. जानकारी पीआरओ डॉ दिनेश पाल ने दी.

Chhapra: कुलपति ने कहा कि अच्छी शुरुआत आधी कामयाबी होती है और यह हमारी बहुत ही अच्छी है। विद्यार्थियों के लिए सी.बी.सी.एस. (चोवाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) बहुत हितकर साबित होगा। उन्होंने कहा कि हम सकारात्मक व सृजनात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। यह व्यवस्था बहुत ही लचीला और छात्र- केंद्रित है जिससे कि विद्यार्थियों में निरंतरता तथा समयबद्धता का विकास होगा। विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, प्राचार्यों एवं शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कुलपति ने दुष्यंत कुमार की ‘ कौन कहता है कि आसमाँ में सुराख नहीं हो सकता/एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों।’ पंक्ति के साथ बोलकर अपनी वाणी को विराम दिया। कुलपति प्रो. फारूक अली कार्यशाला के उदघाटनकर्ता के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।

दिनांक 18 अक्टूबर, 2020 (रविवार) को जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा की ओर से सीनेट हॉल में 10:30 बजे पूर्वाह्न में आगामी सत्र में सी.बी.सी.एस. लागू करने के लिए कार्यशाला (वर्कशॉप) का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय को गति प्रदान करने के लिए कुलपति बहुत सक्रियता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। लगभग हर दिन कोई न कोई बैठक, कार्यक्रम या कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। कार्यशाला में बी.एन. एम.यू से आये संसाधक डॉ डॉ एम. आई. रहमान, शैक्षणिक निदेशक तथा डॉ अशोक कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी एवं विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, प्राचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारी गण का स्वागत करते हुए कुलसचिव सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन श्रीकृष्ण ने कार्यशाला के विषय-वस्तु पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रति-कुलपति प्रो ए. के. झा ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि मैं आशा करता हूँ कि कुलपति के नेतृत्व में हम विश्वविद्यालय का बहुमुखी करने में सफल होंगे। डीएसडब्ल्यू प्रो. उदय शंकर ओझा द्वारा संचालित कार्यशाला में उपस्थित सभी प्राचार्य, स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष, विश्वविद्यालय के समस्यत पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को मधेपुरा से आये दोनों संसाधकों ने पी.पी.टी. के माध्यम से सी.बी.सी.एस. को लागू करने की प्रक्रिया एवं उसके लाभ को विस्तार से समझाया। मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो गजेंद्र कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Chhapra: जय प्रकाश विश्व विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेवकों ने पोलियो ड्राप पिलाया. स्वयंसेवकों ने थाना चौक, नगरपालिका चौक, सलेमपुर चौक पर पोलियो ड्राप पिलाने का कार्य किया.

इस दौरान जेपीएम की ममता, राजेन्द्र कॉलेज से मिसा भारती, जगदम महाविद्यालय से कुमारी अनीशा, संजू, अभिषेक ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.

एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर हरीश चंद ने और अधिक से अधिक लोगों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए एनएसएस वॉलंटियर को तैयार रहने को कहा. कुलपति प्रो फारूक अली ने स्वयंसेवकों के कार्यों की प्रशंसा की. प्रतिकुलपति प्रो लक्ष्मी नारायण सिंह एवम् कुलसचिव श्री कृष्णा ने स्वयंसेवकों को इस कार्य के लिए साधुवाद दिया. विश्व विद्यालय के DSW प्रो यूएस ओझा ने भी सबका मनोबल बढ़ाया.

A valid URL was not provided.

Chhapra: कुलपति प्रो. फारूक अली ने जगदम महाविद्यालय में आयोजित बीएड परीक्षा का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने परीक्षार्थियों से रूबरू होते हुए प्रश्न पत्र का अवलोकन किया और साथ ही परीक्षा केंद्र सम्बंधित फीडबैक लेकर उचित व्यवस्था हेतु प्राचार्य को जरूरी निर्देश भी दिया. परीक्षा केंद्र को सेनेटाइज कर सूचना चस्पा किया गया है कि मास्क का प्रयोग करें, हाथ सेनेटाइज करें, सामाजिक दूरी रखें एवं अपना पेयजल लेकर आएं.

परिणामस्वरूप परीक्षार्थी और कक्ष निरीक्षक द्वारा कोविड-19 रोकथाम सम्बंधित दिशानिर्देश व नियम का पालन किया गया. ज्ञातव्य हो कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के छपरा शहर स्थित दो अंगीभूत महाविद्यालय राजेन्द्र महाविद्यालय तथा जगदम महाविद्यालय को बीएड परीक्षा केंद्र बनाया गया है. निरीक्षण के दौरान कुलपति के साथ जगदम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो के. के. बैठा, पीआरओ प्रो हरिश्चंद्र एवं सहायक पीआरओ डॉ दिनेश पाल भी उपस्थित रहे.

Chhapra: विश्वविद्यालय में लम्बित पड़े कार्यों को गति प्रदान करने के लिए बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में विश्वविद्यालय की बुनियादी संरचनाओं को मजबूत करने के लिए कुलपति प्रो फारूक अली की अध्यक्षता में कुलपति कक्ष में निर्माणाधीन (आधे-अधूरे) भवन को पूर्ण करने हेतु संवेदकगण के साथ बैठक आयोजित किया गया.

 

कुलपति ने संवेदकों संग संवाद करते हुए निर्देश दिया कि आप लोग विश्वविद्यालय के काम को अपना काम समझते हुए समयबद्ध होकर पूरा करें, क्योंकि जनवरी 2021 से सभी स्नातकोत्तर विभाग को राजेन्द्र महाविद्यालय परिसर से लाकर विश्वविद्यालय परिसर में संचालित कराना है. आगे सतर्क करते हुए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में विश्वास तथा सत्य पर आधारित विधिसम्मत कार्य होना चाहिए.

बैठक में वित्त सलाहकार राकेश कुमार मेहता, वित्त पदाधिकारी प्रो. वसन्त कुमार, कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्रीकृष्ण, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ दिनेश पाल एवं इंजीनियर प्रमोद कुमार के साथ संवेदक विजय नारायण सिंह, बजरंगी सिंह, सुशील कुमार सिंह, प्रकाश कुमार सिंह उपस्थित रहे. जानकारी पी. आर. ओ. प्रो हरिश्चंद्र ने दी. 

Chhapra: बीएड परीक्षा की तैयारी को लेकर कुलपति प्रो. फ़ारुक़ अली की अध्यक्षता में कुलपति प्रकोष्ठ में बैठक आयोजित की गई.

बैठक में कुलपति ने राजेन्द्र महाविद्यालय तथा जगदम महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्र अधीक्षक क्रमशः प्रो प्रमेन्द्र रंजन सिंह तथा प्रो कृष्ण कुमार बैठा एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो अनिल कुमार सिंह के साथ परीक्षा की तैयारी का फीडबैक लिया.

कुलपति ने समीक्षा करते हुए केंद्र अधीक्षकों को निर्देशित किया कि कोविड-19 रोकथाम सम्बंधित दिशा-निर्देश का ख्याल रखते हुए परीक्षा केंद्र को सेनेटाइज किया जाए और विद्यार्थियों को उचित दूरी पर बैठने का व्यवस्था किया जाए. सभी विद्यार्थी तथा परीक्षा निरीक्षक के लिए मास्क पहना अनिवार्य होगा. एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विनय कुमार सिंह तथा सहायक पीआरओ डॉ दिनेश पाल भी उपस्थित रहे.