Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० फारूक अली ने गुरुवार को पी एन महाविद्यालय, परसा का औचक निरीक्षण किया.
कुलपति के निरीक्षण के दौरान प्राचार्य सहित सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ हरिश्चंद्र ने बताया कि कुलपति शाम चार बजे पीएन महाविद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. कुलपति यह देखकर हैरान रह गए कि महाविद्यालय में न तो प्राचार्य उपस्थित हैं और न ही अन्य कोई शिक्षक या शिक्षकेतर कर्मी.
कुलपति ने कहा कि सभी कमरों मे ताला बन्द था और सब में पंखा चल रहा था और लाइटें जल रही थी. कुलपति ने इस लापरवाही को बेहद गंभीरता से लिया है. उन्होंने शुक्रवार को महाविद्यालय के प्राचार्य और एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी को तलब किया है. कुलपति के औचक निरीक्षण के दौरान केवल 2 छात्र मिले जो अंडर 19 फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर के खिलाङी हैं. वे लोग प्रैक्टिस करते महाविद्यालय में मिले.