Patna: राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के अपर समाहर्ता स्तर, उपसचिव स्तर एवं मूल कोटि के 87 पदाधिकारियों का तबादला किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
इसे भी पढ़ें: पंचायत की योजनाओं पर लगी रोक हटी, रंग लाया मुखिया मिथिलेश कुमार राय का प्रयास
इसे भी पढ़ें: सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव बने सुरेन्द्र कुमार सिंह
इनमे सारण के मढ़ौरा के अनुमंडल पदाधिकारी का तबादला कर दिया गया है. अब योगेंद्र कुमार नए अनुमंडल पदाधिकारी होगें. वही निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी को विशेष कार्य पदाधिकारी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पद पर स्थानांतरित किया गया.
वही अपर अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर अनिता सिन्हा का तबादला अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर नालंदा के पद पर किया गया है.
इसे भी पढ़ें: भटकी हुई युवती को आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन को सौंपा