छपरा में रेलवे ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वाले की हुई गिरफ्तारी

छपरा में रेलवे ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वाले की हुई गिरफ्तारी

Chhapra: प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर के उपयोग से अवैध ई टिकट दलाली करने के मामले में एक व्यक्ति को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय ने बताया कि महम्मदपुर छपरा स्थित दीक्षा फोटो स्टेट & कॉमन सर्विस सेंटर नामक दुकान पर छापा मारकर उक्त दुकान के संचालक नितेश तिवारी को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

उक्त दुकानदार को फेक नाम पत्ते से आईआरसीटीसी की कुल 17 फर्जी पर्सनल आईडी तैयार कर तथा उसपर रेलवे का ई टिकट बनाकर अवैध रूप से बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पकड़े गए उपरोक्त अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा फर्जी नाम पत्ते से आईआरसीटीसी की पर्सनल यूजर आईडी बनाकर उस पर जरूरमंद व्यक्तियों से रेलवे ई टिकटों का आर्डर प्राप्त कर तथा बनाकर ग्राहकों को ₹500 से 1000 रुपये प्रति टिकट लाभ प्राप्त कर बेचा जाता है. उपरोक्त सभी IRCTC आईडी, मोबाइल व लैपटॉप को चेक करने पर कुल 22 अदद सामान्य/तत्काल रेलवे ई टिकट कीमती 29562.42/- रुपये प्राप्त हुआ.

इस दौरान दुकान से अभियुक्त द्वारा रेलवे ई टिकट बनाने में प्रयुक्त 01 अदद लैपटॉप तथा 01 अदद प्रिंटर, नगद 2580/- रुपये, 02 अदद मोबाइल. आदि को जब्त किया गया.

उन्होंने बताया कि उपरोक्त अभियुक्त द्वारा करीब 03 वर्षों से इस अनाधिकृत व गैरकानूनी कार्य में संलिप्त होना स्वीकार किया गया. इनके द्वारा प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर डेल्टा व NGET करीब 3000 रुपये में ऑनलाइन खरीद कर उसके उपयोग से तत्काल ई टिकट बनाया जाता है, जिसका पेमेंट ऑनलाइन ही UPI के माध्यम से किया जाता है. मामले में उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध रेसुब पोस्ट छपरापर मुकदमा पंजीकृत किया गया.

रेल सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय, हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार शाह, बन्धु, कॉन्स्टेबल आबिद अली, राकेश कुमार प्रजापति, निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक संजय कुमार राय, स.उ.नि. मिथलेश शुक्ला, हेड कान्स. रवि प्रकाश शुक्ल, कान्स प्रताप सिंह सभी अपराध आसूचना शाखा/छपरा द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें