आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक दर्जन घायल, महिला की हुई मौत
मशरक: मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को ले हुई मारपीट की घटना करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
घटना की सूचना पाकर मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए.वही प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया.
छपरा जाने के क्रम में गंभीर रूप से घायल एक महिला की गौरा के समीप जाने के क्रम में मौत हो गयी. मृतका विमल देवी बताई जा रही है.