मशरक: मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को ले हुई मारपीट की घटना करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

घटना की सूचना पाकर मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए.वही प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया.

छपरा जाने के क्रम में गंभीर रूप से घायल एक महिला की गौरा के समीप जाने के क्रम में मौत हो गयी. मृतका विमल देवी बताई जा रही है.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सारण पुलिस चौकस है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी के साथ सक्रिय रूप से जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसमे पुलिस को सफलता हाथ लगी है.

जिले में पुलिस ने अभियान चलाकर शराब कारोबारियो समेत विभिन्न मामलों में फरार 38 व्यक्तियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान वाहन जांच के क्रम में 2 लाख 25 हजार रुपये भी जब्त किये गए है.

पुलिस अधीक्षक धूरत शायली सावलाराम ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे जिले में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान शराब कारोबारियो समेत 38 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें जेल भेज दिया गया. उनके खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी का वारंट तथा कुर्की वारंट निर्गत था एवं हाल के दिनों में दर्ज किए गए कई मामलों में वांटेड अपराधी भी शामिल है.

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में पुलिस ने 459 लीटर देसी शराब तथा 20 लीटर स्प्रिट बरामद की है. साथ ही शराब कारोबारियों के दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए 38 लोगों में शराब कारोबारी तथा मिनी गन फैक्ट्री के संचालक भी शामिल है. उन्होंने बताया कि जिले में सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और शराब कारोबारियों फरार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

एसपी ने बताया कि भेल्दी थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान छपरा मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे पर भेल्दी थाना के सामने से 1,19,900 रुपए एक मोटरसाइकिल की डिक्की से बरामद किया. जबकि बनियापुर थाना की पुलिस ने 1 लाख 5 हजार रुपए बरामद की है. रुपए लेकर जा रहे व्यक्तियों के द्वारा रुपए से संबंधित वांछित कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है. ऐसी आशंका है कि चुनाव में उपयोग के लिए रुपए ले जाया जा रहा था, हालांकि फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दे दी गई है.

उन्होंने बताया कि वाहन जांच अभियान के दौरान जिले में 93 दोपहिया वाहनों को पकङा गया जिनसे जुर्माना के रूप में 94000 रूपये की राशि की वसूली की गई.

Chhapra: छपरा जंक्शन के पश्चिम फुट ओवर ब्रिज के समीप अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया. इसकी जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि पश्चिम फुटओवर ब्रिज के 25 मीटर उत्तर की ओर पोखरा में एक अज्ञात महिला मिला है. प्रथम दृश्या से यह हत्या का मामला प्रतीत होता है.

महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष बतायी जा रही है. शव का हाथ रस्सी से बंधा हुआ था. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि कहीं हत्या कर छुपाने की नियत से पोखरा में फेंक दिया गया है. इस संबंध में रेल थाना छपरा कांड संख्या 77/ 2020 दिनांक 5:10. 2020 धारा 302/ 201 / 34 भा0द0वी0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है तथा शव के पहचान हेतु  सारण जिला के सभी स्थानीय थाना तथा पड़ोसी जिला के स्थानीय थाना में वितंतु के माध्यम से सूचना प्रसारित किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि शव  को देखने से ऐसा लगता है कि शव को दो-तीन दिन पहले से ही हत्या कर  पोखरा में फेंका गया है. पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई है.

Chhapra: भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के संस्कृत स्कूल के पास होमियोपैथी चिकित्सक के घर में पुलिस के वेश में डकैती कांड का सारण पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटी गयी रकम में से तीन हज़ार रुपये भी बरामद किये गए है.

भगवान बाज़ार थाना में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के पीएन सिंह कॉलेज के पास से शुक्रवार की सुबह 3 अपराधकर्मियों को अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. इनसे पूछताछ में थाना क्षेत्र में 10/11 जुलाई की रात संस्कृत स्कूल के पास होमियोपैथी चिकित्सक के घर हुई डकैती में संलिप्तता को स्वीकार किया. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर डकैती में प्रयुक्त वर्दी तथा लूट के हिस्से का तीन हज़ार रूपया बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में दाउदपुर थाना क्षेत्र के सोहराम नट को एक कट्टा दो गोली, लूट के तीन हज़ार रुपये, प्रयुक्त पुलिस वर्दी एवं मोबाइल बरामद किया है. जबकि भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के रतनपुरा निवासी रवि कुमार को एक कट्टा दो गोली और गुदरी राय चौक निवासी पप्पू कुमार को एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सोहराम नट पर दाउदपुर और भगवान बाजार थाना में पूर्व से मामले दर्ज है. वही रवि कुमार पर तरैया और भगवान बाज़ार में मामला दर्ज है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में पुलिस निरीक्षक सह भगवान बाज़ार थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा, पु अ नि विकास कुमार, संतोष कुमार और भगवान बाज़ार थाना की टाइगर मोबाइल की टीम शामिल है.

क्या था मामला
10/11 जुलाई की रात रतनपुरा संस्कृत स्कूल के पास होमियोपैथी चिकित्सक के के बोस के घर डकैती की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था. इस डकैती को बड़े ही शातिर तरीके से पुलिस की वर्दी में खुद को पुलिस बताकर घर खोलवाकर अंजाम दिया गया था. जिसके बाद चिकित्सक ने मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.     

इसे भी पढ़ें: छपरा में पुलिस की वर्दी में चिकित्सक के घर घुसे डकैत, बन्दूक की नोंक पर की डकैती

Chhapra: सुशासन की सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधी बेख़ौफ़ अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है और पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लग रही है.

ताजा मामला है छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा संस्कृत स्कूल के पास का जहाँ शुक्रवार देर रात अपराधियों ने पुलिस की वर्दी  में एक होमियोपैथी चिकित्सक के घर घुसकर बन्दूक की नोक पर लाखों के आभूषण और कीमती सामान की डकैती कर सभी को घर में बंद कर आराम से फरार हो गए. घटना की सूचना पर भगवान बाजार पुलिस देर रात मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार संस्कृत स्कूल के पास डॉ के के बोस के आवास पर करीब 11 से 12 बजे रात के आस पास अपराधियों ने डकैती की घटना को बेहद शातिर तरीके से अंजाम दिया. पीड़ित डॉ के के बोस ने बताया कि चार से पांच की संख्या में अपराधी पहुंचे जिनमे से एक ने वर्दी पहनी थी और अपने को भगवान बाज़ार थाना का बताया और कहा कि घर में अवैध हथियार है, तलाशी लेनी है. 

जिसके बाद उनके द्वारा ताला खोला गया और सभी अपराधी घर में प्रवेश कर गए. जिसके बाद अपराधियों ने उनको पिस्टल की नोक पर ले लिया और घर वालों को रूम में बंद कर डकैती की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि घर में रखे आभूषण, नकद और कुछ जरुरी कागजात, 3 मोबाइल वे अपने साथ ले गए और दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. जिसके बाद उनके द्वारा शोर मचाये जाने पर स्थानीय लोगों ने दरवाजा खोला.

 इस डकैती में कितने के आभूषण लूटे गए है इसका आकलन किया जा रहा है. पुलिस ने मौके से एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है. साथ ही आस पास के सीसीटीवी कैमरा की जाँच की जा रही है. इस सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा भगवान बाज़ार थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गयी है. समाचार अपडेट होने तक प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी.

Baniyapur: बनियापुर में किराना व्यापारी को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के कुछ भी बाजार की है जहां देर रात दुकान बंद करके नगर मिला रहे किराना व्यवसाई को बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. मृतक प्रभुनाथ गुप्ता का 35 वर्षीय पुत्र शिवनाथ गुप्ता बताया जा रहा है.गल्ला व्यवसायी के सीने व सिर में गोली लगी है.

घटना को लेकर पड़ोस के दुकानदारों ने बताया की मृतक दिनभर गल्ले की दुकान पर बैठा था. रोज की भांति उसने पूरे दिन क्रय विक्रय किया था. घर और दुकान आसपास ही होने के कारण वह देर तक दुकान पर ही बैठता था. बीती रात लगभग साढ़े नौ बजे एक ही बाइक पर सवार होकर तीन की संख्या में अपराधी आये थे. उस वक्त गल्ला व्यवसाई अपनी दुकान बंद कर रहा था. अपराधी उसके दुकान में घुस गए फिर गोली चलने की आवाज आई.

वहीं दुकान के गल्ले में रखे कुछ रुपये यत्र तत्र फैले पाए गए है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने गल्ला व्यवसाई से रुपये लूटने की नियत से ही वहां आये थे. जिसका विरोध गल्ला व्यवसाई द्वारा किया गया होगा. फिर अपराधियो ने गोली मार हत्या कर दी.


घटना की सूचना पर एसडीपीओ अजय कुमार,सदर पुलिस इंसपेक्टर,थानाघ्यक्ष राजीव रंजन सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पंहूंच मामले की तहकीकात मे जुट गए हैं.

लगभग दस बजे रात को अचानक गोली चलने की आवाज से बाजार के लोग सहम गये. व्यवसायी के चिखने चिल्लाने पर घर के लोग बाहर निकले थे.  घायल को रक्त रंजित होकर जमीन पर गिरे देख आनन फानन में परिजन उसे सदर अस्पताल छपरा ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया.

घटना के बाद पूरा बाजार बंद है. लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है.पूरे बाजार में पुलिस गश्त कर रही है. शव को दुकान के सामने रख लोगों ने आक्रोश जाहिर किया.इधर व्यवसायी के मौत के बाद पुरा परिवार सदमें में है.

Chhapra: सारण पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने लूट व हत्या के मामले में फरार चल रहे 51 हजार के इनामी राशि वाले कुख्यात समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सारण के एसपी हर किशोर राय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 2-3 जुलाई की रात 1:00 बजे तरैया थाना के मंझेपुर नहर रोड से दो अपराधियों को 143 किलो गांजा एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. इसमें पकड़ा गया अपराधी हरिराम तरैया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जो कि बेहद कुख्यात अपराधी है. इस पर ₹51000 का इनाम भी था.

गिरफ्तार हरिराम इसी साल नगरा में 11 फरवरी को सीएसपी लूट, 13 फरवरी को फौजी के साथ लूट एवं हत्या के मामले में फरार था. इसकी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से पुलिस प्रयास कर रही थी और गिरफ्तारी के साथ ही इन सभी कांडों का खुलासा हो गया है. इन घटनाओं में संलिप्त अन्य अपराधियों की भी छापेमारी की जा रही है.

वहीं गिरफ्तार दूसरा अपराधी धीरंजन कुमार जो पानापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, वह कई लूट कांडों में फरार चल रहा. हरिराम के पास से 80 किलो गांजा,एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल औरे धीरंजन कुमार के पास से 61 किलो गांजा, एक मोटरसाइकिल तथा एक मोबाइल बरामद किया गया है. हरिराम का अपराधिक इतिहास काफी पुराना है. इसके खिलाफ सारण जिले के अलग-अलग थानों में 13 से अधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें तरैया, इसुआपुर, पानापुर, मढौरा, नगर थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं.

वही धीरंजन कुमार के खिलाफ पानापुर और अमनौर में मामले दर्ज हैं. इन अपराधियों की गिरफ्तारी में तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पानापुर थानाध्यक्ष के डी यादव व् दोनों थानों की पुलिस शामिल थी.

Chhapra: मुफस्सिल थाना पुलिस ने बिन टोलियां के समीप अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, मोबाइल के साथ दुपहिया वाहन भी जप्त किया गया है. पकड़े गए अपराधियों की पुलिस को कई मामलों में तलाश थी.

मुफ्फसिल थाना में इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि 2 जुलाई को दोपहर 2:30 बजे बिंद टोलिया के समीप अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में उमा नगर के आनंद शंकर, मेहियां के राकेश कुमार सिंह एवं टाड़ी अमन कुमार शामिल है.

पुलिस ने आनंद शंकर के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल के साथ अपाची मोटरसाइकिल तथा राकेश कुमार सिंह के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक पल्सर बाइक बरामद की गई है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि तीनों अपराधी पूर्व के कई मामलों में शामिल हैं और जेल भी जा चुके है. एसपी श्री राय ने बताया की पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने स्वीकार की है, जिसमें मुख्य रूप से भेल्दी में गोली मारकर मोटरसाइकिल लूट की घटना शामिल है.

तीनों अपराधी गरखा थाना क्षेत्र के स्थित बैंक ऑफ इंडिया के स्टाफ से पैसा लूटने की योजना बना रहे थे. पुलिस के अनुसार आनंद शंकर जिले के विभिन्न थानों में 8 मामले दर्ज हैं. वही राकेश कुमार सिंह 6 मामले एवं अमन कुमार दो मामला दर्ज है. पुलिस ने इन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस ली है.

Saran/Ekma: सारण में बेखौफ अपराधियों ने SBI के सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला एकमा थाना क्षेत्र के माने मठिया का है. जहां एकमा बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहे सीएसपी संचालक को बाइक सवार अपराधियों ने हाइवे पर गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.


आनन-फानन में आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सीएसपी संचालक दाउदपुर का रहने वाला था और दाउदपुर के ही बाजार में SBI का सीएसपी चलाता था.

मिली जानकारी के अनुसार जब वह बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहा था तभी बाइक सवार कुछ अपराधियों ने उसका पीछा किया और उसे गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

मृतक 35 वर्षीय मुकेश कुमार गुप्ता बताया जा रहा है. वह दाउदपुर का ही रहने वाला था.दिनदहाड़े हुई हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. दिनदहाड़े हुई हत्या से लोग सकते में आ गए हैं. अपराधियों के द्वारा लूटे गए बैग में 6 लाख रुपये की राशि होने की बात कही जा रही है.

Chhapra: सारण पुलिस ने मांझी थाना क्षेत्र से सीएसपी लूट की योजना बनाते हुए अवैध आग्नेयास्त्र के साथ 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में से तीन का आपराधिक इतिहास है.

एसपी हर किशोर राय ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार दोपहर मांझी थाना क्षेत्र के मोबारकपुर कन्या विद्यालय के समीप सीएसपी लूट की योजना बनाते हुए मुबारकपुर थाना मांझी निवासी कुख्यात अपराधी प्रणय कुमार उर्फ़ नौटंकी, अप्पू साह, अभिराज कुमार सिंह, गद्दर सिंह, राजन सिंह, अभिषेक सिंह और मलखाचक, दिघवारा निवासी बमभोला सिंह उर्फ़ संजीत कुमार को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस सन्दर्भ में मांझी थाना में कांड संख्या 106/20 के तहत धारा 399, 402, भाo दo विo एवं 25/26/35 आर्म्स एक्ट को दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि प्रणय कुमार उर्फ़ नौटंकी के पास से एक स्वचालित देसी पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद की गयी है. वही अप्पू साह के पास इ एक देसी कट्टा, पाँच जिन्दा कारतूस, एक खोखा एवं एक मोबाइल. जबकि बमभोला सिंह उर्फ़ संजीत कुमार के पास से एक चाकू बरामद किये गए है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रणय कुमार उर्फ़ नौटंकी पर मांझी और अमनौर थाना क्षेत्र में हत्या और लूट के मामले दर्ज है. वही अप्पू कुमार साह पर अमनौर थाना और बमभोला सिंह पर दिघवारा थाना में मामला दर्ज है.

उन्होंने बताया कि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में मांझी, दाउदपुर और रसूलपुर थाना के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई में इन्हें गिरफ्तार किया है.

A valid URL was not provided.

Chhapra: जलालपुर थाना क्षेत्र के धरान गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. जिसका इलाज छपरा सदर अस्पताल में जारी है. घायल युवक रसूलपुर थाना के बेनौत गांव निवासी धनंजय सिंह बताया जाता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति जनता बाजार थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव में पोस्ट मास्टर के पद पर तैनात है. जिसके बाद वह गुरुवार को देर संध्या ड्यूटी से छपरा अपने घर पर आ रहा था कि तभी जलालपुर के समीप अज्ञात अपराधियों ने ओवरटेक करके व्यक्ति को रोकना चाहा. जब तक व्यक्ति कुछ समझ पाता की अपराधियों ने उन पर गोली चला दी तथा बैग लेकर फरार हो गए.

उधर जलालपुर गस्ती कर रही पुलिस की गाड़ी ने युवक को घायल अवस्था मे पड़े होने के बाद सदर अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई.

Chhapra: सारण पुलिस ने लूट कांड में भेल्दी थाना क्षेत्र से एक अपराधी को लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है.

सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी लूट के दो मामलों में फरार चल रहा था. उसके पास से एक देसी लोडेड कट्टा और एक मोबाइल बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सोनपुर थानाक्षेत्र के जहागीरपुर का कुमार गौरव है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.