(सुरभित दत्त)

छठ पूजा की परंपरा दूर देश रहने वाले लोगों को उनके घर की ओर खींचती है. सालों भर अपने घर से दूर रह जीवन यापन करने वाले लोग छठ पर्व के अवसर पर घर जरूर आते है. छठ पूजा अपनी संस्कृति और परम्पराओं से परिचय कराती है. नई पीढ़ी को परंपरा से अवगत कराती है.

छठ पर्व पर रिश्तों को जोड़ने का एक मौका होता है जब घर का हर सदस्य, पड़ोसी सभी द्वेष मिटा कर एक साथ घाट पर पूजा करने पहुंचते है और एक दूसरे की मदद भी करते है. दूर-देश और विदेश में रहने वाले लोग भी अपने गांव देहात तक पहुंचते है और आस्था के महापर्व छठ में सम्मिलित होते है. कई महीनों से छुट्टी मिलने का इंतज़ार कर रहे लोग छुट्टी मिलते ही अपनी मिटटी से जुड़े इस महान पर्व में शामिल होने पहुंचते है.

छठ पूजा के चार दिनों तक चलने वाले अनुष्ठान की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. जिसके पूर्व लोग तैयारियों में जुटे जाते है.
आम हो या खास सभी छठपूजा में घर पहुंच कर चार दिवसीय इस अनुष्ठान में सम्मिलित होना चाहते है. शहर से लेकर गांव तक पूजा की रौनक देखते ही बनती है. बाज़ारों में सजे फल के दुकानों से लेकर सुप और दउरा तक. संध्या अर्घ्य और फिर प्रातःकाल में भगवान भास्कर को अर्घ्य समर्पित किया जाता है. तब जाकर यह पर्व संपन्न होता है.  

महापर्व छठ: अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य संपन्न

बदलते दौर में छठ पूजा ने भी व्यापक रूप ले लिया है. गांव और शहर के नदी, पोखर के घाटों पर होने वाला छठ पूजा अब महानगरों तक पहुंच चुका है. वैसे लोग जो छठ पूजा में घर नही आ सकते वे जहां है वही पूजा कर रहे है. छठ पूजा की महिमा को जानने के बाद अन्य राज्यों के लोग भी छठ पूजा करने लगे है. दिल्ली हो या अमेरिका का टेक्सास हर जगह बिहार के लोग है और वे सभी छठ के महत्व को समझते हुए पूजा करने में व्यस्त होते है.


आधुनिक दौर में छठ पर्व की महत्ता विधमान है. आज भी लोग छठ पूजा को सभी त्योहारों से उपर मानते है. इस पूजा में साक्षात भगवान् भास्कर की पूजा की जाती है. नदियों घाटों पर अर्घ्य देने के लिए शाम और फिर सुबह में लोग पहुंचते है. इसे लेकर साफ़ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाता है. सभी लोग साफ़ सफाई में मदद करते है, चाहे वह किसी भी धर्म के हो.

छठ पूजा अपनी संस्कृति से जोड़े रखने और उसका महत्त्व बताने का एक महान पर्व है. तो आइये हम सब भी जुड़े अपनी संस्कृति से और छठ के इस महान पर्व में शामिल हो.

||जय छठी मैया||

Chhapra: शहर के बीचो बीच बने राजेंद्र सरोवर की सफाई को लेकर नगर निगम की मेयर प्रिया देवी निगम के कर्मचारियों पर ही भड़क गई.छठ पर्व को लेकर चलाये जा रहे सफाई कार्य मे मेयर प्रिया देवी सरोवर की सफाई को लेकर असंतुष्ट दिखी.

सरोवर निरीक्षण के लिए पहुंची मेयर प्रिया देवी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ आ रहा है. शहर के सभी छठ घाट एवं राजेन्द्र सरोवर की सफाई को लेकर उनके द्वारा पूर्व में ही नगर निगम के बड़ा बाबू को निर्देश दिया गया था. जिस पर उनके द्वारा सफाई कार्य प्रारंभ होने की बात कही गई थी.

लेकिन स्थल निरीक्षण के बाद ऐसा नहीं लगता है कि इस जगह की सफाई भी हुई है. उन्होंने कहा कि यह कार्य में लापरवाही को दर्शाता है इसको लेकर उसे कारण पूछा जाएगा. उन्होंने राजेंद्र सरोवर की सफाई को लेकर लोगों को आश्वस्त किया कि नगर निगम का मुख्य कार्य सफाई ही है.

जिस प्रकार दशहरा और दीपावली में शहर को साफ और स्वच्छ बनाया गया था. ठीक उसी प्रकार युद्ध स्तर पर राजेन्द्र सरोवर की सफाई कराई जाएगी. मेयर प्रिया देवी ने बताया कि छपरा नगर निगम को स्वच्छ बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है और इसमें किसी तरह की पदाधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही को वह बर्दाश्त नहीं करेंगी.

Chhapra/Patna: सीबीएसई द्वारा आयोजित हिंदी महोत्सव प्रतियोगिता में सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सफलता हासिल की है.

अंतर विद्यालयी प्रतियोगिताओं में लगभग 1500 स्कूल की टीमों ने भाग लिया. सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल विद्यालय के छात्रा प्रिया रॉय ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया एवं अनुप्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वही निबंध लेखन प्रतियोगिता में आरोही ने तृतीय स्थान प्राप्त विद्यालय के साथ साथ सारण का भी नाम रौशन किया है.

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी के कर कमलों के द्वारा प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया.

गौरतलब है कि छपरा की ओर से मात्र सीपीएस के प्रतिभागियों में प्रतियोगिता में भाग लिया और परचम लहराया.

इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.निदेशक हरेन्द्र सिंह ने विद्यालय के छात्रों को विजयी प्रतिभागियों से प्रेरणा लेने की बात कही। स्वागत में विद्यालय के प्राचार्य और प्रबंधक विकास कुमार आदि मौजूद थे.

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा जिले में बढ़ रही बाइक चोरी की घटना को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर 3 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जबकि 5 बाइक भी बरामद किया है.

भगवान बाजार थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि भगवान बाजार थाना की पैंथर पार्टी के द्वारा एक बाइक चोर नैनी पच्छिम टोला के विजय कुमार को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर छापेमारी कर नैनी गाँव के ही 3 अन्य लोगों संतोष राय, सरोज राय, चन्द्रमोहन गिरि को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में कुल पांच बाइक बरामद किए गये. उन्होंने बताया कि बाइक चोर गिरोह हाजीपुर, उत्तरप्रदेश के बलिया आदि शहरों से बाइक चुरा कर यहाँ लाते थे और बेच देते थे. वहीं यहाँ से बाइक चुरा अन्य जिले में बेचा करते थे.

प्रेस वार्ता करते पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय                                                                                           Photo: Aman Kumar

छापेमारी टीम में भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, एसबी सिंह, पुअनि संतोष कुमार रजक, सिपाही भगवन सिंह, प्रणव कुमार गुप्ता आदि शामिल थे.

चोरी के समान खरीदने से बचे
सारण के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने आम लोगों से अपील की है कि चोरी के सामानों को खरीदने से बचे. उन्होंने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि कम कीमत में मिलने पर लीग चोरी के समान को खरीद लेते है. ऐसे में पकड़े जाने पर भारतीय दंड विधान संहिता के सुसंगत धाराओं के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Chhapra: नवसाक्षरों को साक्षर बनाने के लिए रविवार को जिले के सभी पंचायतों में बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन किया गया.

20 प्रखंडों के करीब 323 लोक शिक्षा केन्द्र पर महापरीक्षा में भाग लिया.

महापरीक्षा को लेकर जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा अनुश्रवण टीम का गठन किया गया था, जिनके द्वारा कई परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया.

छपरा: शहर के प्रशासनिक कार्यालयों की चहारदीवारी अब लोगों को संदेश देने का काम करेंगी. जिला प्रशासन की ओर से इन चहारदीवारियों पर सरकार द्वारा चलाई जा रही सात निश्चय की जानकारी दी जा रही है.

जिससे आम जनता उसके प्रति आकर्षित होकर उसका लाभ ले सकें. शहर के नगरपालिका चौक से लेकर थाना चौक और डाक बंगला रोड की प्रशासनिक चहारदीवारियों चित्रों को बनाया जा रहा हैं.

सूबे की सरकार द्वारा आम जनता की सहूलियत को लेकर सात निश्चय की शुरुआत की गई. जिसमे हर घर नल का जल, पक्की गली और नाली, आर्थिक हल युवाओं को बल सहित 7 निश्चय को दिखाया गया है.

छपरा: छपरा सिवान रेलखंड पर बीती रात हुई गोदान एक्सप्रेस में लूटकांड के 24 घंटे के पहले ही जीआरपी पुलिस ने करवाई कर दी है.

पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 में से 2 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूट के समान को भी बरामद किया है.

इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि मुम्बई से छपरा आने वाली गोदान एक्सप्रेस बीती रात करीब 11 बजे दाउदपुर स्टेशन पर खड़ी थी.

उसी बीच मौका पाकर कुछ अपराधी ने ट्रेन की S4 बोगी के यात्रियों से लूटपाट करने लगे.करीब 3 यात्रियों से मोबाइल सहित नकदी की लूटपाट की गयी है.

जिसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूटकांड में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से चाकू भी बरामद किया गया है.

इसके अलावे उनके पास से 6 हजार नकदी भी बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि अन्य दो की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

छपरा: संगठन के विकास को लेकर सोमवार को जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ने राज्य सभा सांसद रामचंद्र प्रसाद से पटना आवास पर मुलाकात की.

श्री राजू ने जिले में आयोजित पार्टी की गतिविधियों से सांसद को अवगत कराया.उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कार्यकर्ता तनमन से पार्टी के प्रति समर्पित है.

उन्होंने सांसद से कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने का आह्वान किया जिससे कि वह और सक्रिय होकर कार्य करें.

सांसद रामचंद्र प्रसाद ने श्री राजू को जिलास्तरीय कार्यकर्ता अधिवेशन के लिए आश्वासन दिया. जिससे कि पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का मनोबल बढ़े.

उन्होंने कहा कि अधिवेशन में राज्य से लेकर जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे.

श्री राजू ने बताया कि राज्य कमिटी द्वारा आगामी नवम्बर- दिसम्बर में अधिवेशन आयोजन पर विचार विमर्श किया जा रहा है.

इसके पूर्व सांसद ने जिले में आई बाढ़ और उसपर जिला प्रशासन की ओर से की जा रही राहत सामग्री वितरण की भी जानकारी ली.

छपरा: शहर के लोगों को जागरूक करने और स्वच्छता का सन्देश देने की मुहीम ‘स्वच्छ छपरा अभियान’ के तहत रविवार को जन जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली शहर के गुदरी बाजार स्थित शाह बनवारी लाल सरोवर के प्रांगण से शुरू हुई.

इसे भी पढ़े: युवाओं में बढ़ा फोटोग्राफी का क्रेज़, पार्क, सरोवर, ब्रिज बना पहली पसंद

शहर को स्वच्छ बनाने के इस जनजागरण अभियान में बड़ी संख्या में बच्चों, युवा और वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया. रैली में महिलाओं ने भी मुहल्लेवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संचार किया. रैली के दौरान लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया.

इसे भी पढ़े: जागरूकता रैली के जरिये एसपी ने किया शहरवासियों से स्वच्छता का आह्वान

इसे भी पढ़े: कुछ ऐसा दिखेगा तेलपा स्टैंड में बन रहा भव्य पंडाल

इस अवसर पर कश्मीरा सिंह, प्रीति पांडेय, हेमा देवी, सीमा देवी, बबिता सिंह, उषा देवी, जयराम सिंह, डॉ. सुनील प्रसाद, मनन्जय कुअँर, साकेत सौरभ, अली अहमद आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.

छपरा: समान काम के लिए समान वेतन और सेवा शर्त प्रकाशन की मांग को लेकर बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की सारण इकाई द्वारा धरना दिया गया.

स्थानीय नगरपालिका चौक पर आयोजित इस धरने में जिले के सभी प्रखंडों से हजारों शिक्षक ने भाग लिया.

धरने को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण ने सरकार से शिक्षकों की समस्या का जल्द से जल्द निवारण करने की मांग की.

वही विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है लेकिन वर्तमान समय मे शिक्षकों को अपने हक के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि शिक्षकों के वेतन भुगतान की मांग को लेकर उनके द्वारा भी शिक्षा पदाधिकारियों से बात की गई है और आगे भी वह शिक्षकों के हमेशा साथ रहेंगे.

वही जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षकों के बहला फुसला रही है. विगत कई वर्षों से सेवा शर्त का निर्माण किया जा रहा है लेकिन अब तक सेवा शर्त का प्रकाशन नही हुआ है.

शिक्षक नेता ने कहा कि सरकार अगर शिक्षकों का काम नही करती है तो वह इस्तीफ़ा दें.

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद सुप्रिमों ने तो उनको छोड़ दिया लेकिन शिक्षक समाज मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं के समाधान किये बिना नही छोड़ेगा.

धरने के दौरान ही रास्ते से गुजर रहे सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा को भी शिक्षकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

धरने पर बैठे शिक्षक मंत्री के वाहन के आगे ही बैठ गए जिसपर मंत्री ने उनको पास बुलाया और उनकी मांगों को सुना.

धरने के बाद शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.जिसमे सरकार से सेवाशर्त प्रकाशन और सामान कार्य के लिए सामान वेतन की मांग की.

धरने को मुख्य रूप से संबोधित करते हुए मुकेश कुमार, विकास कुमार, सुलेखा कुमारी ने सरकार का शिक्षकों के प्रति सोच को बदलने की मांग की.

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर शहर से लेकर पंचायत तक के साक्षरता केंद्रों से प्रभातफेरी का आयोजन किया गया.

जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा स्थानीय जिला स्कूल से रैली निकाली गई. जिसको जिला शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया.

वही प्रखंड और पंचायत के लोक शिक्षा केंद्रों से प्रभातफेरी निकाली गई और साक्षरता झंडोतोलन किया गया.

इस अवसर पर कई लोक शिक्षा केंद्रों पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे नवसाक्षरों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.

अमनौर: भाजपा जदयू गठबंधन को अभी एक माह पूरा भी नही कि अमनौर विधानसभा के भाजपा विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा व पूर्व विधायक जदयू नेता कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू के बीच तकरार की खबर आई है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के तत्वधान में आयोजित  रसूलपुर मढौरा पॉवर ग्रिड के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान दोनों नेताओं के बीच कहा सुनी हुई है. जिसपर जदयू नेता ने इस बात का खंडन किया है वही भाजपा विधायक द्वारा मढौरा थाना में एक लिखित शिकायत दिया गया है.

 

इस बात की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है.

उधर सोमवार को अशोका कॉम्प्लेक्स अमनौर में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई.

जिसमें दोनों पार्टी से सैकड़ो कार्यकर्त्ता शामिल हुए साथ ही भाजपा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष भी उपस्थित हुए.

बैठक के पश्चात पूर्व विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने एक प्रेसवार्ता कर लगाये गए आरोपो को बेबुनियाद व निराधार बताया.

उन्होंने कहा कि दो वर्षों से वे विधायक है. इसके पहले नही धमकाया गया अब जब गठबंधन होने के बाद इस तरह का कार्य अशोभनीय है.

उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद से जनता ने उनको विजयी बनाया है.उसके बाद कि हमारी सक्रियता देख कर मेरे छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.

हम जनता के साथ साथ उन्हें भी बहुत इज्जत करते हैं.इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा, जिला पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सिंह, संजीव सिंह, उधो पाण्डेय, सुरेश पांडेय, श्याम नारायण पाण्डेय, केदार महतो, ललन कुशवाहा, पप्पू ओझा समेत सैकड़ो कार्यकर्त्ता शामिल थे.

इधर अमनौर विधायक शत्रुध्न तिवारी ने कहा कि बाबा कभी झूठ नही बोलते है. हम हमेशा गरीब गुरबा के साथ सहयोग करने वाले है. जो उनके द्वारा हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया वह सब लोगो ने देखा है.

समय पर इसका जबाब उन्हें जनता देगी.जनता के बीच मेरी लोकप्रियता देख घबरा गए है. जनता सब जानती है और समय पर वह जवाब देगी.