Chhapra: अमनौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर चिमनी भट्ठा के समीप सीएसपी के पैसा लूट करने की योजना बनाते 6 अपराध कर्मियों को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सारण पुलिस के हत्थे चढ़े अपराध कर्मियों के पास से अवैध अग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस, लूटी गई मोबाइल और बाइक बरामद किया गया है.


शुक्रवार को पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो ऑनलाइन सामान ऑर्डर किया करता था और जब सामान डिलीवरी के लिए डिलीवरी ब्वॉय सामान लेकर पहुंचता था तो सुनसान इलाके में ले जाकर लूटपाट किया करता था. डिलीवरी ब्वॉय से 2 अप्रैल को मुफस्सिल थाना अंतर्गत मोबाइल एवं पैसा लूटा गया था. इन घटनाओं के बाद सारण पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, जिसमे सफलता हासिल हुई है. पुलिस कप्तान ने बताया कि अपराधी राजा कुमार, अंकित कुमार, प्रदीप, धीरज कुमार, रतन कुमार, चंदन कुमार शामिल है.

उन्होंने बताया कि अपराधी राजा कुमार के पास से एक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस तथा फ्लिपकार्ट डिलेवरी बॉय से लूटी गई मोबाइल बरामद की गई है. वहीं धीरज उर्फ टमाटर के पास से एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस, फ्लिपकार्ट डिलेवरी बॉय से लूटा हुआ मोबाइल एवं मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. अपराधी अंकित कुमार के पास से एक लूटा हुआ मोबाइल प्रदीप के पास से एक मोबाइल एक चाकू और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. वहीं रतन कुमार और चंदन कुमार के पास से एक एक मोबाइल बरामद किया गया है.

पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि अपराध कर्मियों के विरुद्ध सारण के कई थानों में कई अपराधिक मामले एवं आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.

छापेमारी टीम में अमनौर थाना अध्यक्ष विकास कुमार, एसआईटी मिथिलेश कुमार, अमनौर थाना के सशस्त्र बल के सिपाही एवं एसआईटी सारण की सिपाही और टेक्निकल सेल के सुमन कुमार ने इस घटना के उद्भेदन में अहम भूमिका निभाई है.


Chhapra: सारण के एक युवक ने नैनो गाड़ी को ही हेलीकॉप्टर बना दिया है. हालांकि ये उड़ नहीं सकता है. यह गाड़ी पूरी तरह हेलीकॉप्टर जैसा नज़र आ रहा है. जब यह सड़क पर निकल रहा तो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन जा रहा. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट जा रही है.


बनियापुर प्रखंड के सिमरी गांव के 24 वर्षीय मिथिलेश प्रसाद और उनके भाई पाइप फिटिंग का काम करते-करते नैनो गाड़ी को हेलीकॉप्टर का लुक दे डाला. ये गाड़ी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

मिथिलेश ने बताया कि इसे बनाने के लिए उन्होंने सेकेंड हैंड नैनो खरीदा. फिर घर पर ही पिछले 7 माह से इस गाड़ी को हेलीकॉप्टर लुक देने का काम कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बॉडी और उसमें मोटर फिर पीछे का शेप बनाकर उसमे लाइट आदि लगाया. जिससे यह देखने मे बिल्कुल हेलीकॉप्टर ही लग रहा है. लेकिन वास्तव में ये उड़ नही सकता. इसे बनाने में मिथिलेश ने 7 लाख रुपये खर्च किये है.

भले ही यह उड़ नहीं सकता लेकिन मिथिलेश की इस क्रिएटिविटी की हर कोई सराहना कर रहा है.

Chhapra: छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी के बीच तिहरीकरण का कार्य किया जाएगा. इसके लिए इन दोनों स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा. शुक्रवार को छपरा जंक्शन के निरीक्षण के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे में जीएम राजीव अग्रवाल ने बताया कि छपरा जं के फुट ओवर ब्रिज के एक्सटेंशन एवं पार्सल हेतु पाथ वे बनाने का निर्देश दिया.

बाईपास लाइन के कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश:

उन्होंने छपरा कचहरी एवं छपरा जं के मध्य तीसरी रनिंग लाइन को शीघ्र बिछाने का निर्देश दिया. साथ ही साथ उन्होंने छपरा ग्रामीण एवं खैरा के बीच निर्माणाधीन बाई पास लाइन तीव्रता से बिछाने का निर्देश दिया.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मांझी में निर्माणधिन  पुल का निरीक्षण 

इसके उपरांत महाप्रबंधक श्री अग्रवाल अधिकारियों समेत अपने निरीक्षण यान से मांझी पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छपरा बलिया रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने निर्माणधीन पुल का भी गहन निरीक्षण किया. दुपरांत फेफना-इंदारा खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरक्षण करने हेतु रवाना हो गए.

Chhapra: सारण संसदीय सीट पर मतदान लगभग शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस सीट पर मुख्य मुकाबला सारण के मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी और महागठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय के बीच है. इस सीट से 12 प्रत्याशी मैदान में है. अब प्रत्याशियों की किश्मत EVM में बंद है. परिणाम 23 मई को आयेंगे.

58 प्रतिशत हुआ मतदान
सारण संसदीय क्षेत्र चुनाव में 58.14 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा 63.6 प्रतिशत मतदान सोनपुर में हुआ. वही सबसे कम 53.55 प्रतिशत मतदान गरखा विधानसभा क्षेत्र में हुआ. इनमें सोनपुर- 63.6%, परसा- 62%, अमनौर- 57% मढ़ौरा- 56.8%, छपरा- 55.9% और गरखा- 53.55% मतदान हुआ. जो पिछली बार की तुलना में अधिक है.

सारण में ऐसे बढ़ा मतदान का प्रतिशत

6 बजे तक 58.14 प्रतिशत
5 बजे तक 51 प्रतिशत
4 बजे तक 47 प्रतिशत
3 बजे तक 46 प्रतिशत
2 बजे तक 44 प्रतिशत
1 बजे तक 36 प्रतिशत
12 बजे तक 29 प्रतिशत
11 बजे तक 21 प्रतिशत
10 बजे तक 17 प्रतिशत
9 बजे तक 13 प्रतिशत

16 लाख मतदाताओं ने किया मतदान
इस सीट पर कुल 16 लाख 61 हजार 620 मतदाताओं ने 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में कैद कर दिया. मतदान के लिए 1711 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

EVM तोड़ा, बूथ पर झड़प
चुनाव के दौरान सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के महदलिचक बूथ संख्या 131 पर युवक ने वोट करने के बाद EVM को पटक दिया जिससे EVM टूट गया. पुलिस ने EVM तोड़ने के आरोप में विजय हजरा नाम व्यक्ति को तुरत गिरफ्तार कर लिया.

वही दरियापुर में मतदान केंद्र पर राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. कुछ गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. घटना दरियापुर के बूथ संख्या 207 पर घटी. बताया जा रहा है कि राजद और बीजेपी समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद मारपीट हुई. इस दौरान कई वाहनों को भी निशाना बनाया गया है. हंगामे के बाद थोड़ी देर तक मतदान बाधित रहा हालांकि बाद में मतदान शुरू हो गया. इस घटना की जानकारी के बाद सोनपुर के डीएसपी और एसडीओ भी मौके पर पहुंचे और मतदाताओं स्थिति को नियंत्रित किया.

इसे भी पढ़े: सोनपुर में व्यक्ति ने तोड़ा EVM, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मतदान करने के लिए दिखा युवाओं और महिलाओं और बुजुर्गों में उत्साह
मतदान करने के लिए एक ओर जहाँ पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाता उत्साह में थे वही बुजुर्गों ने भी बढ़ चढ़ कर वोट डाला. मतदान केन्द्रों और बुजुर्गों ने लोगों से वोट करने के लिए घरों से बाहर निकलने की अपील भी की.

उत्साह जीता गर्मी हारा
मतदान करने के लिए लोग सुबह से ही बूथों पर पहुँचकर कतार में लग गए थे. दोपहर के साथ ही तपती गर्मी बढ़ी इसके बावजूद वोटरों का उत्सान नहीं डिगा और वोटरों ने जमकर वोट किया.

रूडी ने अमनौर और चन्द्रिका ने परसा में किया मतदान 
भाजपा के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने अमनौर में मतदान किया. जबकि पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय ने अपने परिवार संग परसा में मतदान किया.

इसे भी पढ़ें: मां और बेटी संग राजीव प्रताप रूडी ने डाला वोट

दिव्यांग मतदाताओं को मिली खास सुविधा
मतदान करने पहुँचाने वाले दिव्यांग मतदाताओं के लिए बूथों पर व्यवस्था की गयी थी. दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर मुहैया कराया गया था. जिससे दिव्यांग मतदाताओं को राहत हुई.

जिलाधिकारी ने आदर्श बूथ पर किया मतदान
सारण के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आंबेडकर स्मृति भवन में बनाये गए बूथ पर अपना मतदान किया. इस दौरान जिलाधिकारी कतार में खड़े हुए और आम मतदाता के रूप में अपना वोट डाला.

छपरा में आदर्श बूथ पर लोगों के लिए कूलर, पंखा व पानी की सुविधा उपलब्ध, DM बोले उत्सव का है माहौल

इनकी किश्मत EVM में बंद
1. राजीव प्रताप रूडी – भाजपा

2. चन्द्रिका राय – राष्ट्रीय जनता दल

3. शिवजी राम – बहुजन समाज पार्टी

4. इश्तेयाक अहमद – युवा क्रांतिकारी पार्टी

5. जुनैद खान – भारतीय इंसान पार्टी

6. धर्मवीर कुमार – बिहार लोक निर्माण दल

7. भीषम कुमार राय – पूर्वांचल महापंचायत पार्टी

8. राजकिशोर प्रसाद – वंचित समाज पार्टी

9. प्रभात कुमार गिरि – निर्दलीय

10. राजकुमार राय (यादव) – निर्दलीय

11. लालू प्रसाद यादव – निर्दलीय

12. शिव ब्रत सिंह – निर्दलीय

Chhapra: छपरा टुडे डॉट कॉम ने लोकतंत्र के महापर्व के पांचवे चरण में सारण संसदीय सीट की हर जानकारी आप तक पहुंचाई. हमारे पाठकों ने भी हमारी विश्वसनीय ख़बरों को लेकर हम पर अपना विश्वास जताया. मतदान के दौरान लोगों ने जमकर वोटिंग की और हमें अपनी सेल्फी भेजी है. हमने आपकी वोट सेल्फी को अपने फेसबुक के साथ साथ YouTube चैनल पर जगह दी है.

यहाँ देखें VIDEO

Chhapra: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मुसहरी और चनचौड़ा के बीच बुधवार को बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया. हादसे में करीब दो दर्जन गंभीर रूप में घायल हो गए. घायलों को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ चिकित्सकों ने सभी का ईलाज किया.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस में शादी समारोह में शामिल होकर पानापुर लौट रहे लोग सवार थे. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चनचौड़ा के पास एक बाइक को बचाने के दौरान बस पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गयी.

घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में बस से टक्कर के कारण बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत की खबर है. 

दुर्घटना के बाद छपरा मशरक मुख्य मार्ग पर कई घंटों तक जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुँच घायलों को अस्पताल भेजा. वही जेसीबी की मदद से बस को हटाया. सदर एसडीएम और एसडीपीओ ने अस्पताल पहुँच कर घायलों का हाल जाना.

Chhapra: मौसम चुनावी है, ऐसे में प्रत्याशी वोटरों से जनसंपर्क करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते है. लगातार जन संपर्क के माध्यम से लोगों से जुड़ने का कोई मौका गंवाना नहीं चाहते.[

सारण के मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी भी कुछ ऐसा ही करते दिख रहे है. सांसद कभी चाट के ठेले से चाट खाते दिख रहे है तो कभी ककड़ी खाते. जनसंपर्क के दौरान सांसद के इस अंदाज की चर्चा लोग खूब कर रहे है. ताजा वीडियो में राजीव प्रताप रूडी रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन के पास करने का इन्तजार कर रहे है, इस दौरान वहां ककड़ी बेच रहे व्यक्ति से ककड़ी खरीदकर खा रहे है और साथ में चल रहे लोगो को खिला भी रहे है. ककड़ी वाले से दिन भर में होने वाली बिक्री के सम्बन्ध में बातचीत के साथ काफिला फिर अगले पड़ाव के लिए निकल पड़ता है.

भाजपा के प्रत्याशी के इस अंदाज को एक ओर जहाँ लोग पसंद कर रहे है वही कुछ लोग इसे चुनावी भी करार दे रहे है.

 

छपरा: शहर के थाना चौक पे शुक्रवार को एक लावारिस बैग मिलने के बाद वहां थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे के आसपास लोगों ने थाना चौक के समीप फुटपाथ पर एक लाल रंग का बैग पड़ा देखा. देखते देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. हालांकि कोई बैग के समीप जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था.

लोगों की भीड़ जमा देख वहां ट्रैफिक पुलिस के हवलदार पहुंचे और लोगों को वहां से हटाया. इसके बाद पुलिस बैग को उठाकर नगर थाना में ले गयी. वहां बैग खोलकर देखा गया तो उसमें सिर्फ कपड़े और छपरा जंक्शन का प्लेटफार्म टिकट मिला है. हालांकि वह बैग किसका था इसका पता नहीं चल सका है. साथ ही बैग वहां कैसे आया यह भी पता नहीं चल सका है.

पुलिस ने बताया कि बैग से कुछ भी ऐसा सन्दिग्ध समान नहीं मिला है. ऐसा प्रतीत होता है कि यह बैग किसी रेल यात्री का है. जिसे किसी चोर ने चुरायी होगी. जिसके बाद ही इसे लावारिस हालत में फेंक दिया गया है.

Chhapra: सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. नामांकन के पहले दिन खाता खुल गया. पहले दिन निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया. सारण संसदीय सीट के लिए नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अरुण कुमार के समक्ष हुआ.

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
नामांकन प्रक्रिया के शुरू होने को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए थे. नामांकन स्थल के आसपास बेरिकेटिंग की गई थी. इस दौरान प्रत्याशी और उसके प्रस्तावक, समर्थकों को मिलाकर 5 लोगों को अंदर आने की अनुमति दी गयी थी. नामांकन के लिए पहुंचने वाले प्रत्याशियों की वीडियोग्राफी कराई गई.

इसे भी पढ़े: छपरा में नामांकन एक्सप्रेस के पहले दिन ही सड़क की यातायात व्यवस्था हुई बेपटरी

इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव: सारण से लालू प्रसाद यादव ने किया नामांकन

नामांकन के पहले दिन मढ़ौरा के जादो सलीमपुर निवासी लालू प्रसाद यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया. उन्होंने एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया.

नामांकन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होकर 18 अप्रैल तक चलेगी. स्क्रूटनी 20 अप्रैल को होगी, उम्मीदवार 22 अप्रैल तक नाम वापस ले सकेंगे. मतदान 6 मई को होगा. परिणाम 23 मई को आएंगे.

Chhapra: चैती छठ नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. छठ पूजा को लेकर घाटों के निर्माण में जुटें समितियों के लिए नदी घाटों के नजदीक पानी नहीं होने से परेशनी हो रही है. छठ घाटों का निर्माण कृत्रिम तरिके से किया जा रहा है. इसके लिए जेसीबी की सहायता से रेत इकठ्ठा कर घाटों का निर्माण स्थानीय लोगों के द्वारा कराया जा रहा है.\

शहर के सभी नदी घाटों का बमुश्किल यही हाल है. व्रतियों को परेशानी ना हो इसके लिए समितियों के द्वारा अपने स्तर से तैयारियां करायी जा रही है. छठ पूजा में नदी घाटों के आलावे लोग छतों और तालाबों के किनारे भी पूजा करते है.

छपरा शहर के पूर्वी भाग स्थित नदी घाटों में छठ पूजा के लिए चल रही तैयारियों का हमारे संवाददाता कबीर ने जायजा लिया.

देखिये यह रिपोर्ट

Chhapra: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सारण लोकसभा सीट से लड़ने वाले प्रमुख दलों के पहले उम्मीदवार का नाम सामने आ गया है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा सारण लोकसभा सीट से राजीव प्रताप रूडी पर फिर से अपना भरोसा जताया है. हालांकि इस लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार के नाम की घोषणा फिलहाल नही हो पाई है. जिससे जनता उहापोह की स्थिति में हैं.

इसे भी पढ़े: सारण से राजीव प्रताप रूडी और महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को मिला टिकट

उधर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा भले हो चुका हो लेकिन नामो की घोषणा के बाद ही चुनावी रंग चढ़ेगा.

सारण लोकसभा सीट पर हमेशा से काटे की टक्कर देखी जाती रही है. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के बीच ही इस सीट को लेकर दावेदारी रहती है.  विगत वर्ष के लोकसभा चुनाव पर नज़र डालें तो सारण लोकसभा सीट कभी राजद तो कभी बीजेपी की हिस्से में रही है. 

इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने की सीट बंटवारे की घोषणा, यहां देखें 

कब किनके हिस्से में आया सारण लोकसभा क्षेत्र

1991 में जनता दल से लालबाबू राय

1996 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

1998 में राजद से हीरा लाल राय

1999 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

2004 में राजद से लालू प्रसाद यादव

2009 में राजद से लालू प्रसाद यादव

2014 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

 

Chhapra: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए देश के वीर जांबाज सैनिकों को सारण के युवाओं ने श्रद्धांजलि दी.   

शहर के नगर निगम के मैदान से कैंडल मार्च निकाला गया, जो नगरपालिका चौक, मौना चौक, साहिबगंज चौक, थाना चौक, दरोगा राय चौक होते हुए छपरा जंक्शन स्थित सौ फ़ीट ऊंचे तिरंगे के नीचे पहुंचा, जहां दो मिनट का मौन रखा गया और राष्ट्रगान गाया गया.

युवाओं ने सौ फीट ऊंचे झंडे के नीचे बने स्थल पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी. युवाओं ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे लगाए और कहा कि पाकिस्तान ने पीठ पर वार किया है. हमारे देश के जवान इस कायरता पूर्ण हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे.

जिसने देखा वह साथ हो चला

 पुलवामा में आतंकवादी हमले के विरोध में निकाले गए मार्च को आम लोगों का भरपूर समर्थन मिला. जिसने भी देखा वह इस मार्च में शामिल होता चला गया. सभी सरकार से पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. 

यहाँ देखें VIDEO 

वन्दे मातरम् और शहीद अमर रहे के लगे नारे

मार्च के दौरान युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दा बाद के नारे लगाये. इस दौरान शहीद अमर रहे, बन्दे मातरम के नारे लगते रहे.