लोकसभा चुनाव: सारण से लालू प्रसाद यादव ने किया नामांकन

लोकसभा चुनाव: सारण से लालू प्रसाद यादव ने किया नामांकन

Chhapra: सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. नामांकन के पहले दिन खाता खुल गया. इस सीट से नामांकन के पहले दिन निर्दलीय प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अरुण कुमार के समक्ष एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया.

मढ़ौरा थानाक्षेत्र के जादो रहीमपुर निवासी लालू प्रसाद यादव ने सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया.

इनकी खासियत है कि ये पंचायत से लेकर राष्ट्रपति तक के चुनाव लड़ चुके है. उन्होंने बताया कि समाजसेवा से जुड़े है और समाज की बेहतरी के लिए चुनाव लड़ना चाहते है ताकि समाज के लिए कुछ कर सके.

इन चुनावों में किया है नामांकन

2001 में वार्ड पंचायत चुनाव से राजनीतिक जीवन की शुरुआत करते वाले लालू प्रसाद यादव 2006 और 2009 तक वार्ड पंचायत का चुनाव लड़ा.

इसके बाद 2014 में लोकसभा चुनाव, फिर 2015 में मढौरा विधानसभा से चुनाव लड़े.

वहीं 2016 में सारण निर्वाचन क्षेत्र से MLC पद के लिए भी दांव आजमा चुके हैं.

साथ ही साथ 2017 मे इन्होंने दिल्ली जाकर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में भी नामांकन किया था.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें