Chhapra: दिघवारा रेलवे स्टेशन में सघन चेकिंग के दौरान राजकीय रेल पुलिस ने दिनांक-17.08.2024 को एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जो पुलिस को देख कर भाग रहा था। राजकीय रेल पुलिस ने उसे पकड़कर पूछ-ताछ की तो उसने बताया कि वह अपने अन्य साथी के साथ मिलकर सदभावना एक्सप्रेस से ट्राॅली बैग चोरी कर ले जा रहा था।

तकनीति अनुसंधान तथा छापामारी के क्रम में फरार तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सोनपुर रेल थाना कांड सं0-116/24 दिनांक-17.08.2024 धारा-303(2)/317(2) बी0एन0एस0 दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

पूछ-ताछ के दौरान सभी के द्वारा यह भी बताया गया कि दिनांक-10.08.2024 को सदभावना एक्सप्रेस से एक ट्राॅली बैग चोरी किया था, जिसमें ज्वेलरी तथा नगद रूपया था। इस संबंध में सोनपुर रेल थाना कांड सं0-113/24 दिनांक-11.08.2024 धारा-303(2) बी0एन0एस0 दर्ज है। उक्त ज्वेलरी तथा नगद रूपया के बारे में पूछने पर बताया कि राजीव कुमार, उम्र-32 वर्ष, पे0 जयप्रकाश साह, सा0 हरौली चैक, थाना काजीपुर, जिला वैशाली, जो सोनार का कार्य करता है हाजीपुर में ज्वेलरी की दुकान पर जेवरात बेचे थे, जिसे सुनार ने गला दिया जिसकी एवज में 3,07,000/-रुपया मिला था। उक्त सुनार को गिरफ्तार किया गया व इसकी निशानदेेही पर ज्वेलरी की दुकान से गलाया हुआ 45 ग्राम सोना विधिवत जब्त किया गया।

अभियुक्त के ठिकाने तलाशी के क्रम में संदिग्ध अवस्था में एक मोटर साईकिल बिना कागजात का पाया गया, जो चोरी का प्रतित हो रहा था, जिसे विधिवत जब्त किया गया। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1. सुनील कुमार, उम्र-19 वर्ष, पे0 मिथिलेश पासवान, सा0 ढेंगुआ, थाना फतुहा, जिला पटना।
2. संतोष कुमार उर्फ श्रवण, उम्र-40 वर्ष, पे0 रामप्रवेश राय, सा0 बीर ओरियारा महादेव स्थान, थाना धनरूआ, जिला पटना।
3. निरज कुमार, उम्र-34 वर्ष, पे0 शत्रुधन राय, सा0 सहजादपुर जितवारपुर, वार्ड सं0-01, थाना सदर, जिला वैशाली
4. राजीव कुमार, उम्र-32 वर्ष, पे0 जयप्रकाश साह, सा0 हरौली चैक, थाना काजीपुर, जिला वैशाली

अभियुक्त के पास से बरामद सामान की विवरणीः-
1. मोबाईल-05,
2. ट्राॅली बैग-01,
3. पिट्ठु बैग-02,
4. जुता-03 जोडी,
5. पेचकस-02,
6. अन्य मशरफी कपडा।

दिनांक-10.08.2024 तथा अन्य तिथि को चोरी गये बरामद समानों की विवरणी
1. ठोस सोना-45 ग्राम (किमत करीब-3,50,000/-रुपया)
2. मोटर साईकिल-01

पटना, 16 जून (हि.स.)। भीषण गर्मी झेल रहे बिहार के लोगों को अभी और चार दिन उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ेगी, क्योंकि मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार में मॉनसून के प्रवेश करने की आधिकारिक घोषणा 20 जून को की है।अगले दो-तीन दिनों तक दक्षिण बिहार के लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलना होगा लेकिन उत्तर बिहार में गर्मी से आंशिक तौर पर राहत मिलेगी।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 जून को मॉनसून उत्तर-पूर्वी भाग से बिहार में प्रवेश करेगा। इसके एक दिन पहले यानी 19 जून की शाम से बादल छाये रहने की संभावना है। 20 जून से बिहार के अधिकतर हिस्सों में गरज, चमक व तेज हवा के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होगी। बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट आने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

हालांकि दो दिनों से शाम में चलने वाली तेज हवाओं में शीतलता से मॉनसून के आगमन का संकेत मिल रहा है। सूबे में मॉनसून का प्रवेश किशनगंज और पूर्णिया के रास्ते होता है। यहां पिछले दो दिनों से मध्यम स्तर की बारिश हो रही है।

दो वकीलों की हत्या के विरोध में बुधवार को अधिवक्ताओं ने खुद को न्यायालय कार्य से किया अलग  

Chhapra: बुधवार की सुबह छपरा में दो अधिवक्ताओं की हत्या के बाद छपरा न्यायालय के अधिवक्ता का आक्रोश दिखा. शहर के सदर अस्पताल से लेकर थाना चौक तक अधिवक्ता प्रदर्शन कर इस घटना में शामिल लोगों पर अविलंब कार्यवाई और मुआवजे की मांग कर रहे थे.

हालांकि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है और शेष की गिरफ्तारी के लिए कार्य किया जा रहा है. विधि मंडल के अध्यक्ष और सचिव ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में बातचीत की साथ ही इस घटना को अपने स्तर से त्वरित निष्पादन की बात कही.

उधर विधि मंडल के महामंत्री अमरेन्द्र कुमार ने जिला और सत्र न्यायाधीश को आवेदन देते हुए इस घटना से शोकाकुल होकर बुधवार को न्यायालय कार्य से अलग रहने की बात कही है.

महामंत्री ने अपने आवेदन में कहा है कि बुधवार की सुबह न्यायालय आने के क्रम में छपरा विधि मंडल के अधिवक्ता राम अयोध्या प्रसाद यादव एवं उनके पुत्र अधिवक्ता सुनील कुमार को अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई है जिनका शव अभी भी सदर अस्पताल छपरा में रखा हुआ है.

जिसके कारण दोनों अधिवक्ताओ के सम्मान में आज बुधवार दिनांक 12/6/24 को पूर्ण कार्य दिवस से अधिवक्तागण अपने को न्यायालीय कार्य से अलग रखेंगे.

उन्होंने आग्रह किया है कि अधिवक्ता के अनुपस्थिति या पैरवी के अभाव में कोई विपरीत आदेश न पारित किया जाय.

सुबह सुबह छपरा में दो वकीलों की गोलीमार कर ह”त्या, दो गिरफ्तार

Chhapra: बुधवार की सुबह शहर से सटे मुफ़स्सिल थन क्षेत्र के मेथवलिया के समीप दो लोगों की गोलीमार हत्या से सनसनी फ़ैल गई. दोनों मृतक पेशे से वकालत करते थे और सुबह सुबह वह कचहरी जा रहे थे. मृतकों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव निवासी राम अयोध्या प्रसाद और सुनील यादव के रूप में हुई है जो पिता पुत्र बताए जा रहे है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि बुधवार की सुबह दोनों पिता पुत्र बाइक से कचहरी जा रहे थे इसी बीच दुदही पुल के समीप गोलीमार दी गई. आनन फानन में दोनों को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद से लोग आक्रोशित है और अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे है. पूरे अस्पताल परिसर में अधिवक्ताओं ने पहुंचकर अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

छपरा विधिमंडल अध्यक्ष गंगोत्री प्रसाद ने कहा कि आए दिन अधिवक्ताओं के साथ मारपीट होती रहती है, जिससे वह असहज हो गए है आज दो अधिवक्ताओं की हत्या दुखद है. उन्होंने अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

घटना को लेकर एसडीपीओ राजकिशोर सिंह ने बताया कि हत्या का कारण जांच के दौरान जमीनी विवाद बताया जा रहा है और यह पहले से विवाद चल रहा था. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

एसपी ने कहा- स्पीडी ट्रायल चलाकर दिलाई जाएगी सजा

छपरा में कोर्ट जाते समय अधिवक्ता पिता पुत्र की हत्या के मामले में सारण के एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि हत्या आपसी विवाद में हुई है। इस कांड में नामजद दो लोगों को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलवाई जाएगी।

 

अधिवक्ता पिता-पुत्र की हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से खुद को किया अलग

बुधवार की सुबह छपरा में दो अधिवक्ताओं की हत्या के बाद छपरा न्यायालय के अधिवक्ता का आक्रोश दिखा. शहर के सदर अस्पताल से लेकर थाना चौक तक अधिवक्ता प्रदर्शन कर इस घटना में शामिल लोगों पर अविलंब कार्यवाई और मुआवजे की मांग कर रहे थे.

हालांकि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है और शेष की गिरफ्तारी के लिए कार्य किया जा रहा है. विधि मंडल के अध्यक्ष और सचिव ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में बातचीत की साथ ही इस घटना को अपने स्तर से त्वरित निष्पादन की बात कही.

उधर विधि मंडल के महामंत्री अमरेन्द्र कुमार ने जिला और सत्र न्यायाधीश को आवेदन देते हुए इस घटना से शोकाकुल होकर बुधवार को न्यायालय कार्य से अलग रहने की बात कही है.

महामंत्री ने अपने आवेदन में कहा है कि बुधवार की सुबह न्यायालय आने के क्रम में छपरा विधि मंडल के अधिवक्ता राम अयोध्या प्रसाद यादव एवं उनके पुत्र अधिवक्ता सुनील कुमार को अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई है जिनका शव अभी भी सदर अस्पताल छपरा में रखा हुआ है.

जिसके कारण दोनों अधिवक्ताओ के सम्मान में आज बुधवार दिनांक 12/6/24 को पूर्ण कार्य दिवस से अधिवक्तागण अपने को न्यायालीय कार्य से अलग रखेंगे.

उन्होंने आग्रह किया है कि अधिवक्ता के अनुपस्थिति या पैरवी के अभाव में कोई विपरीत आदेश न पारित किया जाय.

चुनावी रंजिश में युवक की हत्या: तनाव के बाद स्थिति सामान्य, दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद

Chhapra: लोकसभा चुनाव के दौरान दो समूहों में हुई झड़प के बाद मंगलवार की सुबह एक युवक को गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. वही इस गोलीबारी में दो अन्य घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन दोनों घायलों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

घटना के बाद से माहौल में तनाव की स्थिति देखी गई जिस पर त्वरित करवाई करते हुए सारण पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में ला दिया.

वह एहतियात के तौर पर अगले 30 मई तक सारण में इंटरनेट की सेवा बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

इस मामले में बताया जा रहा है कि सोमवार 20 मई को सारण लोकसभा क्षेत्र के लिए हुए चुनाव के दौरान भिखारी ठाकुर चौक के समीप एक मतदान केंद्र पर दो समूहों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद प्रशासन ने हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत करा दिया था.

मंगलवार को सुबह-सुबह भिखारी ठाकुर चौक के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वही दो अन्य घायल है.

इस मामले के संज्ञान में आते हैं प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई कर पूरे भिखारी ठाकुर चौक को पुलिस छावनी में बदल दिया. इस मामले की तहकीकात करते हुए कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है, जिसमें लोगों के गिरफ्तारी की बात भी सामने आ रही है.

इस घटना में मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा सुबह पढ़ने जा रहा था इसी बीच भिखारी ठाकुर चौक के समीप हुई गोलीबारी में उसे गोली लग गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई. उनका कहना है कि यह चुनाव से संबंधित नहीं है.

वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगल ने बताया कि भिखारी ठाकुर चौक पर सुबह में हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई है. इसके बाद से पूरी स्थिति नियंत्रण में है. आसपास के क्षेत्र में पुलिस वालों की तैनाती की गई है और मामला पूरी तरह से शांत है.

सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि दो पक्षों में झड़प के मामले के बाद प्रशासन ने हस्तक्षेप कर पूरी तरह से मामले को शांत कर दिया गया था, लेकिन मंगलवार को गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत हो गई है. जिसपर प्रशासनिक कार्यवाई के बाद से स्थिति नियंत्रण में है.

आसपास के लोगों से बातचीत कर मामले को पूरी तरह शांत किया जा चुका है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

श्री समीर ने बताया कि एहतिहात के तौर पर इस मामले को भ्रामक बनाकर तूल ना दिया जाए इसके लिए आगामी 23 में तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगाने के लिए गृह विभाग को पत्र भेजा गया था जिस पर आदेश प्राप्त हो चुका है.

उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और पूरे जिले में शांति व्यवस्था कायम है.

नई दिल्ली, 04 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन वाले बिहार को लालटेन युग में रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस के शासन मॉडल के कारण बिहार में जंगल राज और नक्सलवाद चरम पर रहा है, जिससे दशकों तक राज्य का विकास रुका रहा।

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के जमुई में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “जमुई का मूड बिहार में एनडीए के पक्ष में सभी 40 सीटों के साथ अब की बार 400 पार को प्रतिबिंबित करता है।” उन्होंने बिहार के कल्याण और इसके विकास के लिए समर्पित स्वर्गीय राम विलास पासवान के योगदान के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान को अपना छोटा भाई बताते हुए मोदी ने कहा, “मुझे संतोष है कि रामविलास के विचार को मेरे छोटे भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं।”

बिहार के लोगों को होने वाले घोर अभाव पर बोलते हुए, मोदी ने कहा कि बिहार की 5-6 से अधिक पीढ़ियों को इंडी गठबंधन के तहत घोर अभाव और अविकसितता का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन ने कभी भी बिहार के लोगों की क्षमता और प्रतिभा को सशक्त नहीं बनाया। मोदी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में, बिहार ने सभी स्तरों पर सुधार देखा है और इसे जारी रखने के लिए, बिहार के लोगों को अपने समृद्ध भविष्य को ध्यान में रखते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में हमें वोट देना चाहिए। उन्होंने कहा, “आपको विकसित बिहार और विकसित भारत के लिए एन.डी.ए. को वोट देना चाहिए।”

बिहार और भारत दोनों की भविष्य की संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में जो हुआ वो तो ट्रेलर है, अभी तो बहुत कुछ करना है। अभी तो हमें देश को, बिहार को बहुत आगे लेकर जाना है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर परोक्ष हमला करते हुए मोदी ने कहा कि जो लोग पहले एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे थे, वे अब मोदी के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “आज देश के सारे भ्रष्टाचारी, जो हमेशा एक दूसरे से लड़ते थे, अब मिलकर मोदी के खिलाफ हो गए हैं। मैं कहता हूं- भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं- भ्रष्टाचारी बचाओ।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोग राम मंदिर के विरोध के पीछे राजद-कांग्रेस के इरादों को कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा कि यही कांग्रेस-राजद बिहार के आदिवासियों और दलितों सहित वंचितों के अधिकारों के खिलाफ है। मोदी ने कहा कि एन.डी.ए. बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और विश्वास व्यक्त किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार सर्वसम्मति से भाजपा को वोट देगा।

नई दिल्ली, 4 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनावों के बीच कांग्रेस को एक और झटका लगा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे गौरव वल्लभ ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। गुरुवार को भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और संजय मयूख की मौजूदगी में गौरव वल्लभ और बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा और महागठबंधन के प्रत्याशी रहे उपेन्द्र प्रसाद को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस मौके पर गौरव वल्लभ ने कहा, “अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस पार्टी के स्टैंड से मैं क्षुब्ध हूं। मैं जन्म से हिंदू और कर्म से शिक्षक हूं। पार्टी के इस रुख ने मुझे हमेशा असहज किया, परेशान किया। पार्टी और गठबंधन से जुड़े कई लोग सनातन के विरोध में बोलते हैं और पार्टी का उस पर चुप रहना, उसे मौन स्वीकृति देने जैसा है। इन दिनों पार्टी गलत दिशा में आगे बढ़ रही है। जहां एक ओर हम जाति आधारित जनगणना की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर संपूर्ण हिंदू समाज के विरोधी नजर आ रहे हैं, यह कार्यशैली जनता के बीच पार्टी को एक खास धर्म विशेष के ही हिमायती होने का भ्रामक संदेश दे रही है। यह कांग्रेस के मूलभूत सिद्धांतों के खिलाफ है।”

उल्लेखनीय है कि गौरव वल्लभ ने गुरुवार सुबह कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी दिशाहीन हो गई है। अयोध्या के राम मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा पर कांग्रेस के रुख को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई।

पटना, 04 अप्रैल (हि.स.)। बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सात चरण में होगा। इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है। बिहार में सभी चरणों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित गृहमंत्री अमित शाह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कम से कम 13 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी आज जमुई में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। उनकी दूसरी जनसभा सात अप्रैल को नवादा लोकसभा क्षेत्र में होगी। नवादा में भाजपा के विवेक ठाकुर राजग के उम्मीदवार हैं। यहां भी पहले चरण में ही चुनाव होना है। प्रधानमंत्री की अगली जनसभा गया और भागलपुर में 16 अप्रैल को होगी। 17 अप्रैल को पहले चरण का प्रचार शाम पांच बजे थम जाएगा। पहले चरण की औरंगाबाद लोकसभा सीट के लिए हो रहे चुनाव के प्रचार में छह अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार आयेंगे। औरंगाबाद में उनकी सभा होगी।

पहले चरण की चार सीटें गया, नवादा,औरंगाबाद और जमुई हैं । दूसरे चरण में किशनगंज,कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में 26 अप्रैल को मतदान होगा। तीसरे चरण में सात मई को झंझारपुर, सुपौल,अरिरया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान होगा। चौथे चरण में 13 मई को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, और मुंगेर में मतदान होगा। पांचवें चरण में 20 मई को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण औ हाजीपुर में वोट डाले जाएंगे।

छठे चरण में 25 मई को वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज तथा सातवें और अंतिम चरण में नालंदा, पटना साहेब, पाटलिपुत्र, आरा, सासाराम, काराकाट औ जहानाबाद में एक जून को मतदान होगा।

 

file photo

शिक्षकों के होली की छुट्टी पर ग्रहण, 25 से 30 मार्च तक होगा प्रशिक्षण

Bihar:  आईएएस केके पाठक के रहने तक शिक्षा विभाग विवादों में ही रहेगा, यह साफ हो गया है। अब राज्यकर्मी स्कूल शिक्षकों को होली की छुट्टी नहीं देने का उपाय किया गया है। 25 से 30 मार्च के दरम्यान राज्य के 19 हजार शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए चिट्ठी जारी की गई है।

राज्यकर्मी स्कूल शिक्षकों के लिए रक्षा बंधन और दुर्गा पूजा के बाद अब होली की छुट्टी पर भी ग्रहण लगता दिख रहा है। केके पाठक ने राज्यकर्मी स्कूल शिक्षकों को होली की छुट्टी नहीं देने का निर्णय लिया है। क्यों कि शिक्षा विभाग ने 19 हजार शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए चिट्ठी जारी किया है, जिसके अनुसार उन्हें 25 से 30 मार्च तक ट्रेनिंग लेना अनिवार्य किया गया है।

जानिए क्या लिखा है शिक्षकों के लिए जारी किये गये पत्र में

बिहार के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सीटीई, डायड, पीटीईसी एवं बाईट के प्राचार्यों को बिहार सरकार के राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने पत्र जारी किया है जिसमें लिखा है कि 25 मार्च 2024 से 30 मार्च 2024 तक होने वाले 6 दिवसीय आवासीय FLN प्रशिक्षण के लिए कक्षा 1 से 5 तक के वैसे शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति करना है, जिन्होंने पूर्व में कक्षा 1- 2 एवं कक्षा 3 से 5 तक प्रशिक्षण नहीं लिया हो। अगर उस कोटि के शिक्षक उपलब्ध नहीं हो पाए तो इस स्थिति में 3 जुलाई 2023 से बुनियाद-1 के प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को भी भेजा जा सकता है।

जानिए क्या है समय

उस पत्र में आगे लिखा है कि प्रशिक्षु प्रशिक्षण की पूर्व संध्या यानी 24 मार्च 2024 को निर्धारित किए गए प्रशिक्षण संस्थान में योगदान करें। प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन 24 मार्च 2020 की सुबह 5:00 से प्रारंभ हो जाएगा। 25 मार्च 2024 की सुबह 5:30 बजे से 6:30 बजे तक योगा यानी पीटी होगा। इसके बाद प्रशिक्षण 8:30 बजे से शुरू होकर शाम के 7:30 बजे तक चलेगा।

ड्रेस भी किया गया निर्धारित

प्रतिभागी शिक्षकों को प्रशिक्षण के दौरान परिधान भी निर्धारित किये गये हैं। पुरुष शिक्षक फॉर्मल ड्रेस यानी पैंट शर्ट एवं टाई में रहेंगे, जबकि शिक्षिका सलवार, कुर्ता और साड़ी में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। साथ ही पीटी एवं योगा सत्र के दौरान सफ़ेद  या ब्लू पेंट एवं शर्ट में रहेंगे। साथ ही यह भी लिखा है कि इसे इसे अति आवश्यक समझें।

सोशल मीडिया पर लोग देने लगे प्रतिक्रिया 

शिक्षा विभाग के द्वारा जारी किये पत्र के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। लोगों का कहना है कि शिक्षा विभाग की डोलडंप नीति की वजह से शिक्षक छुट्टियों पर कोई प्लानिंग नही बना पा रहे हैं। अपने परिवार के पास जाने के लिए रिजर्वेशन करवाने के बाद उसे कैंसिल करवाना पड़ रहा है।

शिक्षिकाओं के लिए खतरा बढ़ने की आशंका

सोशल मीडिया पर की जाने वाली प्रतिक्रियाओं में महिला शिक्षिकाओं के संबंध में कहा जा रहा है कि सुदूर देहाती क्षेत्रों में दूसरे जिले की महिलाओं की पोस्टिंग बड़े पैमाने पर की गई है। होली में उनके साथ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग कुछ भी घटना कर सकते हैं। राजधानी पटना में जब महिलाओं के चेन छीन लिए जाते हैं तो सुदूर गांवों में परदेसी महिलाओं के साथ क्या होगा? पहले छुट्टी रद्द करो, उसके बाद राजनीतिक पार्टियां और शिक्षा विभाग के अफसरों एवं शिक्षा मंत्री को फोन करेंगे और तब छुट्टी में संशोधन होगा, यह लगातार दिख रहा है। जब शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दे दिया गया तो बिहार के राज्यकर्मियों की तरह शिक्षकों को छुट्टियां क्यों नहीं दी जा रहीं?

महापुरुषों की जयंती पर राजकीय छुट्टी के बाद भी शिक्षकों को ड्यूटी  

शिक्षा विभाग उन तमाम महापुरुषों आदि की जयंती आदि के अवकाश को भी छुट्टियों में गिनता है, जबकि इस अवसर पर स्कूल खुले रहते हैं और शिक्षकों को स्कूल जाना पड़ता है। बिहार दिवस के दिन भी स्कूलों में कहने को तो छुट्टी है लेकिन उस दिन कई स्कूल बच्चों के बीच पेटिंग आदि का कार्यक्रम कराने की प्लानिंग बना रहे हैं।

विभाग की हो रही छवि खराब

छुट्टियों पर काफी किच-किच कर विभाग की छवि बन रही कि वह स्कूल में खूब पढ़ाई कराना चाहता है और शिक्षक पढ़ाने से भागते हैं। शिक्षकों की छवि खराब हो रही है इससे उनमें काफी निराशा ही नहीं हो रही बल्कि शिक्षक मानसिक प्रताड़ना के भी शिकार हो रहे हैं।

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज मंदिर के पास गैस पाइप लाइन लीकेज से आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई।

बेहद सघन और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में लगी आग देखते ही देखते बढ़ने लगे। स्थानीय लोग आग बुझाने के प्रयास में जुटे पर काबू होता नही देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे तीन फायर टेंडर ने आग काबू पाया।

इस घटना में एक फुटपाथी दुकानदार सुनील साह घायल हो गए हैं।

वाराणसी: रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु छपरा जं. का यार्ड रिमाडलिंग कार्य किया जा रहा है। छपरा यार्ड रिमाडलिंग का कार्य यार्ड की क्षमता वृद्वि हेतु किया जा रहा है, जिसके पूर्ण हो जाने पर लाइन क्षमता में वृद्धि होगी।

परिणामस्वरूप पहले से अधिक गाड़ियों को प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा और लम्बी दूरी की गाड़ियों के यात्रियों को प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्म उपलब्ध होंगे तथा यात्रियों की सुविधा के लिये कुल आठ अदद प्लेटफार्म उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे और अधिक यात्री गाड़ियों का संचलन करना संभव हो सकेगा।

छपरा जंक्शन का गुड्स यार्ड, जो अब तक नॉन इंटरलॉक था और मैनुअली गाड़ियों को संचालित किया जाता था, वह इंटरलॉक हो जायेगा जिससे अधिक गुड्स गाड़ियों को अपेक्षाकृत कम समय में रिसीव एवं डिस्पैच किया जा सकेगा। परिणामस्वरूप मालगाड़ियों के संचलन समय में कमी आयेगी। यात्री गाड़ियों का संचालन और अधिक सुचारू हो जायेगा तथा ट्रेन परिचालन सम्बद्ध होगा जिससे समयपालन में सुधार होगा।

गौतम स्थान और छपरा कचहरी की तरफ से आने वाली यात्री गाड़ियों को प्लेटफार्मों के अभाव में आउटर पर रोकने आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे यात्रियों के समय की बचत के साथ बहुत सुविधा होगी। परिणामस्वरूप यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिलेगी।

 

कोहरा शुरू होने के पूर्व ही रेलवे ने कर ली तैयारी, इन ट्रेनों को किया निरस्त

Chhapra: सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गाँव के दो लोगों को आँख से कम दिखाई देने की शिकायत के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने दोनों व्यक्तियों को पटना रेफर कर दिया है।  परिजनों का कहना है कि दोनों लोगों ने देसी शराब का सेवन किया था। जिसके बाद तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से सदर अस्पताल भेजा गया।    

सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बताया कि बीमार व्यक्ति आखों से कम दिखाई पड़ने की शिकायत कर रहे हैं। इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।   

बीमार व्यक्तियों में सत्येन्द्र राय उर्फ प्याजु, पिता-अदालत राय और ढोरा गिरी, पे०-स्व० ब्रम्हा गिरी शामिल हैं। बिमार व्यक्ति बैकुण्ठपुर में राज मिस्त्री का कार्य करते है। इनके परिजन द्वारा स्वास्थ्य खराब होने पर उनके परिजनों द्वारा ईलाज हेतु मंगलवार (22.11.2023) को पी०एच०सी० मशरख ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों के द्वारा ईलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया।

सारण पुलिस ने बताया कि इन दो के अलावा लखनपुर व आसपास के गाँव में किसी और के बिमार होने की सूचना नही है। घटना के संबंध में जॉच करने हेतु एक जॉच दल का गठन किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट व जॉच दल की रिपोर्ट के उपरांत घटना के संबंध में स्थिति स्पष्ट होगी।