Chhapra: सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर गाँव में दिनांक-04 सितंबर 2024 को नीरू कुमारी, पति- सोनू कुमार राय की एक माह की पुत्री सिमरन कुमारी लापता हो गई थी। जिस संबंध में तरैया थाना कांड सं0-360/24 दिनांक-05.09.24, धारा-137 (2)/140 (3) बी०एन०एस० दर्ज कर गुमशुदा की तलाश में तरैया पुलिस टीम जुटी थी। इसी क्रम में दिनांक 5 सितंबर 2024 को ही गुमशुदा बच्ची का शव उसी के घर में रखे चावल के ड्रम से बरामद किया गया।
पुलिस ने इस कांड के अनुसंधान एवं जाँच के क्रम में पाया कि गुमशुदा बच्ची की हत्या उसकी माँ के द्वारा ही किया गया। घटना के बाद उसके शव को चावल के ड्रम में रख दिया गया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त से पूछ-ताछ के क्रम में बच्ची की माँ के द्वारा यह बतलाया गया कि बच्ची का जन्म सात माह में ही हो गया था और बच्ची हमेशा बीमार रहती थी, जिससे वह काफी परेशान हो गई थी। जिसके बाद उसने अपनी बच्ची की हत्या कर दी। इस संदर्भ में अभियुक्त नीरू कुमारी, पति- सोनू कुमार राय, ग्राम माधोपुर, थाना- तरैया, जिला- सारण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।