इसुआपुर: इसुआपुर महावीरी झंडा मेले के दौरान बड़ा हादसा हो गया जिसमे दर्जनों लोग घायल हो गए. आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनका उपचार किया गया.
इस संबंध में बताया जा रहा है कि इसुआपुर में महावीरी झंडा मेले में बाबा लाल दास के मठिया की समीप बने पुरसौली के अखाड़ा स्टेज पर डांसर काजल राज का प्रोग्राम था. जिसे देखने की लिए हजारों की भीड़ जुटी थी.
लोग डांसर को देखने के लिए व्याकुल थे. इस दौरान लोग आसपास को छतों, के साथ पेड़ों पर भी चढ़े थे. इस बीच सैकड़ो लोग पास में बने करकट के छत पर भी चढ़ गए. इसी बीच अधिक आदमियों के चढ़ने से छत गिर गया. जिसमे कई लोग उसकी चपेट में आकर घायल हो गए.
घायलों की संख्या दर्जनों में है जिन्हे हाथ और पैर में गंभीर चोटे लगी है. जिनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.