Chhapra/Patna: रसूलपुर थान्तार्गत तिहरे हत्याकांड के आरोपी को त्वरित सजा दिलवाने में सहयोग हेतु पुलिस अधीक्षक सारण एवं सहयोगी सदस्यों को पुलिस महानिदेशक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सारण जिले के रसुलपुर थानान्तर्गत धानाडीह गांव में धारदार हथियार से तीन व्यक्तियों की हुई हत्या के सम्बन्ध में दर्ज रसुलपुर थाना कांड सं0-133/24 दिनांक-17.07.24 धारा-103(1)/109(1)/329(4)/3(5) बी०एन०एस० में ससमय गिरफ्तारी, अनुसंधान एवं माननीय न्यायालय में स्पीडी ट्रायल का संचालन कराकर घटना के 50वें दिन ही दोनो दोषी अभियुक्तों को सजा करवाई गई, जो लागू होने के बाद गंभीर शीर्ष में बी०एन०एस० एक्ट के तहत राज्य में प्रथम गंभीर सजा है।
पुलिस महानिदेशक, बिहार, आलोक राज के द्वारा सजा दिलवाने में सहयोग करने वाले सभी पुलिस पदाधिकारियों, फॉरेंसिक एवं अभियोजन टीम को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।