Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा द्वारा आयोजित अंतर्महाविद्यालयीन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत राजेंद्र महाविद्यालय में आयोजित हो रही बैडमिंटन प्रतियोगिता का आज द्वितीय दिवस भी रोमांचक आयोजन हुआ।
आज के खेल में पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की।छपरा, सीवान व गोपालगंज में संचालित विभिन्न महाविद्यालयों में से 11 टीमें सम्मिलित हुईं। इन टीमों के मध्य लगभग 30 मैच खेले गए।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राम जयपाल कॉलेज, छपरा से शुभंकर कश्यप एवं अमन कुमार रहे। वहीं द्वितीय स्थान राजेंद्र कॉलेज, छपरा के सर्वेश सौरभ, अब्दुल्ला खान, सचिन कुमार और प्रभाकर को प्राप्त हुआ। विदित है कि इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति ने किया था। कल पहला मैच वाई एन कॉलेज दिघवारा और राजेंद्र कॉलेज के बीच हुआ था। सारी प्रतियोगिताएं अत्यंत सौहार्द्रपूर्ण एवं उत्साहमय वातावरण में संपन्न हुईं।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार क्रीडा प्रभारी डॉ. अब्दु रशीद के. ने खिलाड़ियों का उचित मार्गदर्शन करते हुए नियमानुसार सभी प्रतियोगिताएं संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। वहीं विभिन्न दायित्वों पर तैनात प्राध्यापकों ने अपनी-अपनी भूमिका सक्रिय रूप से निभाई। उल्लेखनीय है कि खेलों के इसी क्रम में कल महिला वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।